Contents
- 1 (How to apply for Ration Card Rajasthan Online)
- 2 राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार
- 3 खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान राशनकार्ड के लिए पात्रता
- 4 राजस्थान राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में लगने वाले दस्तावेज
- 5 नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन राजस्थान
- 6 चरण 1 :- सर्वप्रथम राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड करें
- 7 चरण 2 :- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करें
- 8 चरण 3 :- आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें
- 9 चरण 5 :- ई-मित्र या सीएससी सेंटर/ राशन कार्ड कार्यालय में फॉर्म को जमा करें.
- 10 चरण 6 :- सत्यापन प्रक्रिया तथा रजिस्ट्रेशन/आवेदन नंबर प्राप्त करें
- 11 राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
- 12 राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान।Correction In Ration Card
- 13 राजस्थान जिलों की सूचि – राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन
- 14 निष्कर्ष :- (Rajasthan Ration Card Online Apply)
(How to apply for Ration Card Rajasthan Online)
राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान l Ration Card Sanshodhan Online Rajasthan l राजस्थान नया राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई| राजस्थान राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन l राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई l राशन कार्ड नई या संशोधन फॉर्म डाउनलोड करे l
नई राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन राजस्थान 2023 How to apply for Ration Card Rajasthan Online:- दोस्तों, जैसा की आप सभी लोग जानते है की राशन कार्ड की मदद से राशन वितरण केन्द्रों से रियायती दरों पर राशन (गेंहू, चावल, चीनी इत्यादी) प्राप्त किया जाता है. साथ ही राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो कि कई सारे घरेलू कार्यों के लिए प्रयोग भी होता है. अतः राज्य सरकारें राशन कार्ड से सम्बंधित समस्यावों का निवारण व जानकारीयों को डिजिटल माध्यम के द्वारा साझा कर रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने भी नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन (राजस्थान), नई राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म (राजस्थान), राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान, राशन कार्ड संशोधन फॉर्म आदि प्रक्रियावों के लिए आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया है.
इस पोस्ट में राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारियों जैसे की नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Rajasthan Ration Card Online Apply), राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया में लगने वाले दस्तावेज, पात्रता, राजस्थान राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन कैसे करें, इत्यादी को साझा किया गया है. अतः जानकारियों को पूर्ण रूप से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा |
पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें | बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें |
Ration card Rajasthan online apply 2023 | Rajasthan ration card online apply|राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन Rajasthan | नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राजस्थान
विषय | राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई राजस्थान (Ration Card Online Apply Rajasthan) |
सरकार | राजस्थान सरकार |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
लाभार्थी | राजस्थान के मूल निवासी |
उद्देश्य | रियायती दरों पर गरीबों को राशन उपलब्ध कराना |
आधिकारिक वेबसाइट | food.raj.nic.in |
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार
Types of Ration Card Rajasthan:- राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राज्य के निवासियों की आर्थिक स्थिति के आधार पर चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है l राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार निम्नलिखित है l
1.एपीएल राशन कार्ड (Above Poverty Line) :- APL राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो की राज्य सरकार द्वारा तय किये गए ग़रीबी रेखा के ऊपर आते है. एपीएल राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी किसी भी राशन वितरण केंद्र से रियायती दरों पर 15 किलो तक राशन प्राप्त कर सकते हैं.
2.बीपीएल राशन कार्ड (Below Poverty Line) :- BPL राशन कार्ड उन परिवारों को मुहैया कराया जाता है जो की ग़रीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करते है. बीपीएल राशन कार्ड धारकों अपने आय का स्त्रोत दिखाना होता है जिसमे की उनकी वार्षिक आय 10,000 रूपये से कम हो. BPL राशन कार्ड धारक राशन वितरण दुकानों से 25 किलो तक का राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है.
3. स्टेट बीपीएल राशन कार्ड (State Below Poverty Line) :- स्टेट बीपीएल राशन कार्ड का कवर पृष्ठ आधा हरा रंग का होता है जबकि आधा भाग(त्रिकोणात्मक) सफ़ेद रंग का होता है. ये राशन कार्ड नगरपालिका या ग्राम सभा द्वारा चिन्हित व्यक्तियों को ही प्रदान किया जाता है. ऐसे राशन कार्ड धारकों को राशन के अतिरिक्त कुछ जरुरी वस्तुएं भी प्रदान की जाती है.
4. अन्त्योदय राशन कार्ड (AAY Card) :- अन्त्योदय राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो की अत्यंत गरीब है जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है. AAY कार्ड धारको को राज्य सरकार द्वारा 35 किलो तक राशन मुहैया कराया जाता है जिसमे की गेंहू 2 रूपये प्रति किलो तथा चावल 3 रूपये प्रति किलो दिया जाता है.
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान राशनकार्ड के लिए पात्रता
Eligibility for Rajasthan Ration Card Online Apply:- राजस्थान राशन ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन के दौरान सरकार द्वारा जारी किये गए पात्रता मापदंडो का होना अति आवश्यक है. अतः राजस्थान राशन कार्ड हेतु आवेदन के लिए नीचे दिए गए सभी मापदंडो को पूरा करते है तो ही नई राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
- जो भी नागरिक राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है वो राज्य का स्थायी निवासी हो.
- आवेदक कर्ता के पास किसी दुसरे राज्य का राशन कार्ड न हो.
- APL, BPL, AAY राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिक सरकार द्वारा तय किये गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत आते हों.
- जो भी घर का मुखिया हो या जिसके नाम पर राशन कार्ड बनाया जा रहा हो उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो.
- परिवार के किसी भी सदस्य का नाम दो राशन कार्ड में न हो. ( अगर एक सदस्य का नाम दुसरे राशन कार्ड में जुडवाना है तो पहले से जुड़े दुसरे राशन कार्ड में से नाम को कटवाना होगा.)
- अगर परिवार में किसी की उम्र 18 वर्ष से कम है तो उनका नाम राशन कार्ड में जोड़ा जा सकता है किन्तु उनके नाम पर राशन कार्ड जारी नहीं किया जा सकता.
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन check कैसे करें
राजस्थान राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में लगने वाले दस्तावेज
राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान कैसे करें Rajasthan Ration Card Online/Offline Apply करते है तो नीचे दिए गए जरुरी दस्तावेजों को अपने साथ जरुर रखें.
- आवेदक तथा आवेदक के परिवार का राशन कार्ड
- अगर पहले से राशन कार्ड बना हुआ है और नया राशन कार्ड बनवाना या नवीनीकरण कराना चाहते है तो पुराना राशन कार्ड साथ रखे.
- पते का कोई भी एक दस्तावेज ( जैसे की वोटर कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि)
- घर के मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सही तरीके से भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- बैंक पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति (जिसमे की IFSC कोड, बैंक डिटेल हो)
- आय सम्बंधित जानकारी हेतु आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र तथा पहचान हेतु पैन कार्ड
नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन राजस्थान
नई राशन कार्ड अप्लाई राजस्थान (Ration Card Online Apply Rajasthan) :- नया राशन कार्ड बनवाने के लिए राजस्थान के नागरिक दो तरीको से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं. पहला तरीका जो की एक ऑफलाइन तरीका है, जिसमे आपको राजस्थान राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. फिर उसको आप अपने नजदीकी राशन कार्ड कार्यालय में जाकर जमा कर सकते है.
दूसरा तरीका है ऑनलाइन तरीका जिसमें आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते है. अतः ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके नीचे बताये गए उन्हें क्रमशः पालन करें.
नए राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन (राजस्थान) करने की प्रक्रिया
नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राजस्थान:- नई राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान को डाउनलोड कर के अथवा ई मित्र केंद्र से प्राप्त करके ही राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन Rajasthan के लिए कर सकते है. अतः नीचे बताये गए राजस्थान राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करें.
चरण 1 :- सर्वप्रथम राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड करें
➢ सबसे पहले आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आप food.raj.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते.
➢ इसके अतिरिक्त अगर आप फॉर्म को ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड नहीं कर सकते है तो किसी भी नजदीकी ई-मित्र अथवा राशन वितरण केंद्र से फॉर्म को ले सकते है.
चरण 2 :- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करें
➢ राजस्थान राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद उसमे APL श्रेणी राशन कार्ड फॉर्म तथा BPL, AAY एवं स्टेट BPL श्रेणी का चुनाव करना होगा.
चरण 3 :- आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें
➢ राशन कार्ड के प्रकार को चयनित करने के बाद उसमे पूछे गए सभी जानकारियों को बहुत ही सावधानी तरीके से भरें.
चरण 4 :- दस्तावेजों को राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें.
➢ फॉर्म को विधिवत तरीके से भरने के बाद उसमे दिए गए दिशा-निर्देशो के अनुसार जरुरी दस्तावेजों को जोड़ दें. ध्यान रहे जो भी दस्तावेज संलग्न कर रहे है उसकी छायाप्रति स्पष्ट हो ताकि सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आये.
चरण 5 :- ई-मित्र या सीएससी सेंटर/ राशन कार्ड कार्यालय में फॉर्म को जमा करें.
➢ फॉर्म को भरकर तथा उसके साथ जरुरी दस्तावेजों को जोड़कर आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी ई-मित्र या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म को जमा करना होगा.
चरण 6 :- सत्यापन प्रक्रिया तथा रजिस्ट्रेशन/आवेदन नंबर प्राप्त करें
➢ अंतिम प्रक्रिया में आप जो आवेदन फॉर्म को जमा करेंगे वो राशन कार्ड कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, जिससे की आप अपने राशन कार्ड की स्थिति (स्टेटस) को ऑनलाइन चेक कर सकते है. अतः राशन कार्ड के रजिस्ट्रेशन संख्या को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे.
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
(RAJASTHAN Rashan card online apply)
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन राजस्थान:- अगर कोई भी राज्य का नागरिक घर बैठे Rajasthan ration card online apply करना चाहता है, तो आधिकारिक वेबसाइट ई-मित्र पोर्टल के जरिये आवेदन कर सकता है. अतः ऑनलाइन राशन कार्ड बनाना है तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
➢ राशन कार्ड ऑनलाइन राजस्थान लिए आपको सर्वप्रथम ई-मित्र के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. ई-मित्र के आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा जो की आपको राजस्थान एसएसओ sso.rajasthan.gov.in के पोर्टल पर ले जायेगा.
➢ राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर आपको पहले अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद आपको login करना होगा. जैसा की नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
➣ एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आपको पुनः ई-मित्र के पोर्टल के होम पेज पर आ जाना है. ई-मित्र के पोर्टल आने के बाद होम Utility का एक विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
➣ क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको NEW RATION CARD APPLY टाइप कर के सबमिट करना होगा. उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ऑनलाइन ही भरकर सबमिट करना होगा.
नोट:- दोस्तों, राशन कार्ड के ऑनलाइन application फॉर्म को भरना थोडा जटिल प्रक्रिया है. फॉर्म को बिना गलती किये सही तरीके से भरे
राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
Ration Card Application Status checking process
Ration card status Rajasthan:- राजस्थान राशन कार्ड अप्लाई करने के बाद कार्ड की स्थिति (स्टेटस ) ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते हैं. अतः नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करें.
➢ सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाना होगा. अब आपको होम पेज पर आपको राशन कार्ड का एक विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
➢ क्लिक करने के बाद आपको Ration Card Application Status का एक विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें. जैसा की उपरोक्त चित्र में देख सकते हैं.
➣ क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको दो आप्शन दिखाई देगा. पहला Ration Card Number तथा दूसरा Form Number जैसा की नीचे दिए चित्र में देख सकते है.
➣ आप दोनों विकल्प में से किसी भी विकल्प को चुन सकते है. फिर आपको राशन कार्ड नम्बर या फॉर्म नम्बर को डालकर Check Status पर क्लिक कर के राशन कार्ड की स्थिति को चेक कर सकते है.
राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान।Correction In Ration Card
Ration card correction online rajasthan:- अक्सर राशन कार्ड में संशोधन की जरुरत पड़ती है जैसे नए सदस्य का नाम जोड़ना या काटना हो, पते में बदलाव करना हो. अतः Rajasthan Ration Card Online Sanshodhn करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करे.
➣ सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाना होगा. वहा से राशन कार्ड में संशोधन हेतु फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है.
➣ अब फॉर्म का प्रिंटआउट निकलकर उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों को भरें. भरने के बाद उसमे पूछे गए सभी जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करें.
➢ आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेजों को अटैच करने के बाद अपने क्षेत्र के नजदीकी ई-मित्र या सीएससी सेंटर पर जाकर जमा कर दे.
➢ जमा करने के बाद आपको एक राजस्थान राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. इस नंबर की मदद से आप अपने कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर पाएंगे.
इस प्रकार प्रत्येक नागरिक राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन (राजस्थान) तरीकों द्वारा कर सकते हैं. Rajasthan ration card online Sanshodhan आवेदक ऑफलाइन तरीकों से भी फॉर्म को भरकर कर आवेदन सकते हैं.
राजस्थान जिलों की सूचि – राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन
Ajmer (अजमेर) | Jalor (जालौर) |
Alwar (अलवर) | Jhalawar (झालावाड़) |
Banswara (बांसवाड़ा) | Jhunjhunu (झुंझुनू) |
Baran (बारां) | Jodhpur (जोधपुर) |
Barmer (बाड़मेर) | Karauli (करौली) |
Bharatpur (भरतपुर) | Kota (कोटा) |
Bhilwara (भीलवाड़ा) | Nagaur (नागौर) |
Bikaner (बीकानेर) | Pali (पाली) |
Bundi (बूंदी) | Pratapgarh (प्रतापगढ़) |
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) | Rajsamand (राजसमंद) |
Churu (चुरु) | Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर) |
Dausa (दौसा) | Sikar (सीकर) |
Dholpur (धौलपुर) | Sirohi (सिरोही) |
Dungarpur (डूंगरपुर) | Shri Ganga Nagar (श्री गंगा नगर) |
Hanumangarh (हनुमानगढ़) | Tonk (टोंक) |
Jaipur (जयपुर) | Udaipur (उदयपुर) |
Jaisalmer (जैसलमेर) |
निष्कर्ष :- (Rajasthan Ration Card Online Apply)
नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राजस्थान:- दोस्तों, ऊपर के आर्टिकल में राजस्थान राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बताया गया है. साथ ही राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन (राजस्थान) प्रक्रिया को भी बताया है. राजस्थान नए राशन कार्ड या राशन कार्ड संशोधन कैसे करें उसकी पूरी लिंक भी दिया हुआ है.
Ration card correction form Rajasthan तथा राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल कर भर कर जमा करना होगा. जिसे चरणबद्ध तरीके से बताया गया है.अगर राशन कार्ड से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या हो रही तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
टैग्स:- new ration card online application, Rajasthan Ration Card Apply Online, rashan card me name jodna rajasthan, नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन, राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान, राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करें