Table of Contents
SSO ID राजस्थान एसएसओ आईडी लॉग इन एवं रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
Rajasthan SSO ID Login & Registration 2022:- प्यारे दोस्तों, जैसा की आप लोगो को पता ही है, की भारत डिजिटलिकरण प्रक्रिया को अब हर क्षेत्र तेजी से क्रियान्वित कर रहा है. ऐसे में देश के सभी नागरिक डिजिटल भारत मिशन के जरिये समय की बचत और लाभ दोनों प्राप्त कर रहे हैं. डिजिटलिकरण प्रक्रिया राजस्थान में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. अतः राज्य के नागरिकों के लिए राजस्थान सरकार ने एकल साईन ऑन (Rajasthan single sign on) पोर्टल को लांच किया है. संक्षेप में इसको SSO ID का प्रयोग किया जाता है.
एसएसओ आईडी क्या है? What is SSO ID Rajasthan Portal?
राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन एवं लॉग इन :- दोस्तों, जैसा की हम सब जानते है की देश में कोई न कोई सरकारी योजना, सरकारी नौकरी, भर्तियाँ, छात्रवृति, रोजगार अपडेट, विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए आवेदन फॉर्म आदि चीज़े आती रहती है. अतः इन सभी योजनावों का लाभ लेने हेतु अलग अलग पोर्टल पर जाना पड़ता है. राजस्थान सरकार ने इन सभी योजनावों के लिए एकल साईन ऑन (Rajasthan single sign on) पोर्टल लांच किया है. यानि राज्य का हर नागरिक राजएसएसओ पोर्टल (RajSSO Portal) का प्रयोग कर के राज्य द्वारा पारित सरकारी योजनावों, नौकरी, छात्रवृति, रोजगार आदि का सुचना प्राप्त कर सकता है.
राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने से मिलने वाले लाभ
(Benefits of SSO ID Portal):- एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाले लगभग सभी योजनावों का लाभ लिया जा सकता है. अतः राजस्थान के जो भी नागरिक राजस्थान एकल साईन ऑन (SSO ID) के लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है तो उसके निम्लिखित लाभ मिलेंगे.
➣ SSO पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर 150 से ज्यादा ऑनलाइन एप्लीकेशन एप्प को संलग्न किया गया है. SSO ID के रजिस्ट्रेशन कर आप घर बैठे ऑनलाइन लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के दौरान लगने वाले दस्तावेज
(Documents required for Rajasthan SSO ID Registration)
Rajasthan SSO ID Portal पर रजिस्ट्रेशन हेतु निचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज लगेंगे.
➢ राजस्थान के आम नागरिकों (Citizen) के लिए
- जन आधार कार्ड नम्बर
- भामाशाह आई कार्ड
- फेसबुक यूजर आई और पासवर्ड
- गूगल जीमेल अकाउंट
➢ राजस्थान के किसी नागरिक पास छोटे मोटे उद्योग होने की स्थिति में
- उद्योग आधार कार्ड नम्बर
- BRN नंबर
➢ राजस्थान को कोई नागरिक सरकारी कर्मचारी है उस स्थिति में
- SIPF ID एस.आई.पी.एफ़. आईडी
राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया?
SSO ID Registration online:- ऑनलाइन एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।
➢ सर्वप्रथम आवेदक को राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक वेबसाइट (sso.rajasthan.gov.in) को अपने किसी इ ब्राउज़र में खोलना होगा. फिर उसमे SSO rajasthan portal का होम पेज दिखायी देगा. अब होम पेज पर ही अपने भाषा को चयन करना होगा.


➣ अब इस पेज के तीन विकल्प सिटीजन, उद्योग और सरकारी कर्मचारी में से कोई भी अपने अनुसार विकल्प का चयन करना होगा. इन तीनो विकल्पो में रजिस्ट्रेशन हेतु आपसे जनआधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, फेसबुक, गूगल, उद्योग आधार कार्ड नम्बर, BRN नंबर तथा एस.आई.पी.एफ़. आईडी का डिटेल माँगा जायेगा.
राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें?
➢ Rajasthan SSO ID पोर्टल पर लॉगिन हेतु आपको फिर से आधिकारिक वेबसाइट के होम पर जाना होगा. होम पेज पर अब आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

चरण 2:- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें.
➢ लॉग इन पर क्लिक करने के बाद SSOID (यूजर आईडी) तथा पासवर्ड को डालना होगा. उसके बाद आपको कैप्चा को भरकर लॉग इन पर क्लिक कर देना होगा.
चरण 3:- अपने योजनावों का विकल्प चुने.
➣ क्लिक करने के बाद राजस्थान एकल लॉग इन का डैशबोर्ड खुलकर सामने आ जायेगा. इसमे की आपको अपने राज्य से जुडी हर योजनावों, छात्रवृति, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिल भुगतान आदि चीजों का एप्लीकेशन मिल जायेगा.

➣ अब इसमे आप अपने आवश्यकता अनुसार योजनावों को सेलेक्ट कर के उनका लाभ ले सकते हैं.
इस प्रकार कोई भी राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने के बाद आम नागरिक ऑनलाइन Rajasthan SSO ID Login कर सकते है.
E-Dharti ऑनलाइन जमाबंदी राजस्थान
राजस्थान एसएसओ आईडी की कुछ प्रमुख सेवाओं की सूची
(List of main services available on RajSSO ID Portal)
- इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
- विश्वविद्यालय में प्रवेश (University Admission)
- उन्नतिराज (Unnatiraj)
- शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
- कारीगर पंजीकरण
- भामाशाह
- ई-सखी
- उपस्थिति MIS
- बिल भुगतान सत्यापन (Bill payment verification)
- EMAIL REQUEST
- ई-Tulaman
- जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
- ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
- ऋण माफी
- एलएसजी ऑनलाइन सेवाएं
- मदरसे
- मैनपावर प्रबंधन पोर्टल
- मैट्रोलोजी
- Hospital Empanelment
- ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
- विद्युत निरीक्षक विभाग (Electrical Inspectorate Department)
- व्यवसाय पंजीकरण
- परिवर्तन के लिए चुनौती,
- CHMS
- DCEAPP
- बालक
- उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
- IFMS-RajSSP
- एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
- eHealth Record
- आईटीआई एपीपी
- जन आधार
- JANKALYAN
- JANSOOCHNA ADMIN
- नौकरी मेला
- श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
- स्थानीय स्व-सरकार (एलएसजी)
FAQ ( SSO ID राजस्थान पोर्टल हेतु लॉग इन व रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ प्रश्न)
हेल्पलाइन नंबर – 0141-5153-222/5123-717
ईमेल आईडी – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
SSO ID राजस्थान पोर्टल पर login होने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा. उसके बाद आप यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालकर login करना होगा.
एसएसओ आईडी खोलने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद login कर के SSOID पोर्टल पर सभी एप्लीकेशन मिल जायेंगे.
अगर आप राजस्थान सरकार द्वारा पारित योजनावों का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना ही होगा.
मोबाइल से SSO ID बनाने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में sso.rajasthan.gov.in खोलना होगा. उसके बाद आपके सामने होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन कर के सभी राज्य के सुविधाए देख सकते हैं.
फुल फॉर्म(SSO)-: Single Sign-on
SSO पोर्टल पर आईडी बनाकर सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, शिक्षा, रोजगार, भारती, छात्रवृति, विश्वविध्यालय के आवेदन पत्र, बिल भुगतान आदि सेवायों का लाभ ले सकते हैं.
Raj SSO ID राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गयी एक पोर्टल है. इसपर राजस्थान नागरिक एकल यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर राज्य के सभी योजनावों का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको दुसरे वेबसाइट पर जाकर अलग यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं बनाना पड़ेगा. साथ ही सरककर द्वारा जारी किये जाना वाला सभी अपडेट एक ही स्थान पर प्राप्त होता रहेगा.