खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा?

बैंक से खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा :- देश में जो भी नागरिक कृषि क्षेत्र में अपना योगदान देकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें यदि किसी कारणवश लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है तो वह अपने जमीन को गिरवी रखकर खेती की जमीन पर लोन ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे बहुत से किसान हैं जिन्हें कृषि उपयोग हेतु बैंक से लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है किन्तु उन्हें अपने खेती की जमीन पर लोन लेने की प्रक्रिया पता नहीं है। यदि किसान के पास अपनी जमीन, प्रापर्टी या प्लाट है तो उस पर सरकारी या गैर-सरकारी बैंकों से लोन ले सकते हैं।

अतः दोस्तों, आज के इस पोस्ट के जरिये यही बताने वाले हैं कि किसान अपने खेती की जमीन पर लोन कैसे लें? अपने जमीन पर बैंकों से लोन लेने के लिए नागरिक की आवश्यक पात्रता, लगने वाले दस्तावेज क्या होंगे इसको डिटेल में साझा किया गया है।

इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा जमीन पर लोन लेने के लिए लगने वाला ब्याज़ दर, अधिकतम लोन एवं कितने अवधि के लिए देय होगा इसकी भी डिटेल को बताया है। अतः पोस्ट में बताये गए सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

खेती की जमीन पर लोन कैसे मिलेगा 2024

किसानों को खेती करने के लिए बीज, उर्वरक, सिंचाई, ट्रेक्टर, मजदूर आदि की जरुरत पड़ती रहती है। यदि किसी कारणवश कोई प्राकृतिक आपदा आ जाती है तो फसलों का नुकसान हो जाता है। ऐसे स्थितियों में किसानों को खेती करने के लिए सामान की आवश्यकता या फिर प्राकृतिक आपदा से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है।

यदि किसानों के पास पैसों के आभाव के कारण आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं तो सरकारी या गैर-सरकारी बैंकों से खेती की जमीन पर लोन ले सकते हैं।

खेत या जमीन पर लोन या ऋण लेने के लिए किसानों को इसकी जानकारी होना आवश्यक है। किसानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा भी बैंकों द्वारा लिए गए लोन पर सब्सिडी भी मिलता है।

अतः जिन भी किसानों को अपने जमीन पर लोन लेना है वो अपने नजदीकी सभी बैंकों में जाकर लोन से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज / डाक्यूमेंट्स

देश के किसानों को अपने खेती की जमींन पर लोन प्राप्त करने के लिए बैंकों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज या कागजों की जरुरत पड़ेगी। निचे दिए गए दस्तावेजों को देखें।

  • नागरिक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लोन लेने के लिए आवेदन पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  • जमीन का रजिस्ट्री एवं दस्तावेज
  • बैंक डिटेल की जानकारी
  • निवास प्रमाण पत्र

खेती की जमीन पर लोन के लिए पात्रता या मापदंड

नागरिकों या किसानों को 1, 2 या 5 बीघा जमीन पर लोन लेने के लिए बैंकों द्वारा कुछ पात्रताएं जारी किया गया है जिसे फॉलो करना अनिवार्य है। अलग-अलग बैंकों द्वारा ज़मीन पर दिए जाने वाले लोन के लिए मापदंड थोडा बहुत अलग हो सकता है।

  • किसानों को अपने कृषि कार्य हेतु लोन लेने के लिए उम्र 24 से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • किसानों के पास जमीन के सभी कागजात का होना जरुरी है।
  • नागरिकों का बैंक हिस्ट्री या क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। अर्थात बैंक में किसी प्रकार का बकाया लोन ना हो।
  • खेत की जमीन पर लोन तभी मिलेगा जब खेत संबंधी कोई विवाद ना हो।
  • Bank द्वारा लोन आप की जमीन के क्षेत्रफल के आधार पर ही राशि प्रदान की जाएगी।
  • बैंकों द्वारा खेती की जमीन पर लिया गया लोन कृषि संबंधित कार्यों के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा अर्थात पारित किया गया लोन किसी अन्य स्वरोजगार या बिजनेस के लिए प्रयोग में नहीं ला सकते हैं

जमीन पर लोन लेने के लिए ब्याज दर

किसानों द्वारा खेत को गिरवी रख कर लिए गए लोन पर विभिन्न बैंक द्वारा अलग-अलग वार्षिक ब्याज दर लगाया गया है। खेत की जमीन पर लिया गया लोन का ब्याज दर लोन (होम लोन, पर्सनल लोन) अन्य की तुलना में कम होता है।

अगर बैंकों से अपने जमीन के लिए लोन लेते हैं तो नागरिक को दिये जाने वाले लोन पर ब्याज़ दर इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके कितने समयावधि के लिए लोन ले रहे है। लगभग बैंकों द्वारा लगया जाने वाला न्यूनतम ब्याज़ दर 7%(अधिक भी हो) होता है। किसान क्रेडिट के तहत लोन लेते हैं तो छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों की हितों के बात करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनायें चलायी जाती हैं जिसके तहत सब्सिडी का लाभ भी ले सकते हैं।

अर्थात किसान Kheti Par Loan न्यूनतम ब्याज़ दर पर ले सकते हैं। किसानों को अपने जमीन पर लोन लेने के लिए अपने क्षेत्र के सभी बैंकों में जाकर अपने खेत का क्षेत्रफल (बीघा) बताकर ब्याज़ दर का पता लगा सकते हैं।

खेती की जमीन पर लोन कैसे ले

jamin-par-loan-kaise-le

जिन भी कृषि क्षेत्र में कार्यरत किसानों को अपने खेती की जमीन पर बैंकों से लोन लेने की प्रक्रिया पता नहीं हैं वो निचे बताये गए सभी प्रक्रियावों को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

  • किसानों को जमीं पर लोन लेने के लिए सर्वप्रथम अपने क्षेत्र के सभी बैंकों में जाकर लोन की प्रक्रिया को पूछ लें।
  • बैंकों द्वारा जमीन पर दिए जाने वाले सभी लोन की की जानकारी को पूछ लें। जैसे कि लोन पर लगने वाले ब्याज दर, समय अवधि, आवश्यक दस्तावेज, लोन की राशि इत्यादी।
  • बैंक कर्मचारी से इस बात की भी पुष्टि कर लें कि जमीन को गिरवी रखकर लिए जाने वाले लोन पर किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं।
  • अब बैंक कर्मचारी द्वारा लोन हेतु दिए गए आवेदन फॉर्म को भरें।
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद बैंक द्वारा बताए गए, सभी जरूरी दस्तावेजों की छाया प्रति को संलग्न बैंक में जमा कर देना।
  • जमीन पर लोन हेतु भरे गए फॉर्म के आधार पर बैंक कर्मचारी द्वारा आपके डिटेल की जाँच की जाएगी कि जिस जमीन का ब्यौरा आपने दिया है वो आपके नाम पर है या नहीं।
  • यदि आपके द्वारा दिए गए सभी डिटेल सही है तभी Jamin par loan पारित किया जायेगा।
  • ध्यान रहे बैंक द्वारा जमीन या खेत पर दिए गए लोन में समय लग सकता है।

खेती की जमीन पर लोन का भुगतान करने की समय अवधि

जो भी किसान बैंकों द्वारा खेती करने के लिए लोन लेते हैं उन्हें एक निश्चित समय अन्तराल में चुकाना होता है। बैंक द्वारा दिए गए लोन के चुकाने की समयावधि इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका प्रोफाइल कैसा है। बैंकों द्वारा लोन चुकाने हेतु दिए जाने वाला औसतन समय अन्तराल 1 वर्ष से 20 वर्ष तक होता है।

यदि किसान बैंक द्वारा दिए गए समय से पूर्व बैंक लोन को चूका देते हैं तो ब्याज़ दर में कुछ छूट भी मिल जाती है।

ध्यान दे जब भी बैंक पर दिए जाने वाले लोन की जानकारी लें तो ब्याज़ दर में मिलने वाले सभी नियमों एवं शर्तों को अवश्य जान लें।

सारांश-

दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में अपने खेती की जमीन पर लोन लेने की प्रक्रिया को साझा किया है। जैसे कि भूमि पर लिया गया लोन कितना होगा, ब्याज़ दर क्या होगी, कितने समय के लिए ले सकते हैं, किस प्रकार का छूट मिल सकता है। ये सभी जानकारियों को साझा किया है।

इसके अलावा बैंक माध्यम से जमीन पर लोन लेने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना है एवं लोन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए ये भी डिटेल में बताया है। मैं आशा करता हूँ बताया गया सभी प्रक्रिया समझ में आ गयी है।

पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रता पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक 
बकरी पालन के लिए लोन आवेदन कैसे करेंबैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment