अपने नाम से आधार कार्ड निकालें/ सर्च करें 2023 Name se Aadhar Card Online Kaise Nikale

ऑनलाइन नाम से आधार कार्ड निकालें 2023 Name se Aadhar Card Kaise Nikale:- दोस्तों, आधार कार्ड काफी अहम् दस्तावेज है जिससे कि हमारी पहचान होती है। साथ ही आधार कार्ड का उपयोग बहुत सारी योजनावों का लाभ लेने, पेंशन लेने अथवा अन्य दस्तावेज बनाने के काम में प्रयोग होता है।

ऐसे में यदि आपका आधार कार्ड खो जाता है या आधार कार्ड पर अंकित नाम मिट जाता है तो आपको उसी नाम व आधार कार्ड नंबर का नया आधार चाहिए होता है। हालाँकि नया आधार कार्ड निकलवाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि नाम से, आधार नंबर से, Enrolment ID, फिंगर प्रिंट स्कैन से इत्यादि।

किन्तु दोस्तों, आज के इस पोस्ट में केवल यह साझा करेंगे कि नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले (Name se Aadhar Card Kaise Nikale). आधार कार्ड को नाम से निकालने की पूरी चरणबद्ध प्रक्रिया को साझा करेंगे। अतः पोस्ट में बताया गए सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैसे निकालें आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें 
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएंऑनलाइन ट्रैफिक ई चालान स्टेटस कैसे चेक करें

Name se Aadhar Card Kaise Nikale/search kare Online 2023

Naam se Aadhar Card Kaise Nikale:- यदि आपके आधार कार्ड पर आपका नाम, जन्मतिथि व आधार नंबर मिट गया है अथवा आपका आधार कार्ड खो गया है तो नया आधार कार्ड निकलवा सकते हैं। गाँव क्षेत्र में अभी भी लोगों ऑनलाइन नाम से आधार कार्ड निकालने की प्रक्रिया पता नहीं है।

अतः इसके लिए उनको नजदीकी सीएससी सेंटर में जाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें पैसे और समय दोनो व्यय करना पड़ता है। लेकिन अब घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन अपना आधार कार्ड अपने नाम से निकाल सकते हैं।

नागरिकों को name se aadhaar card निकालने के लिए अपने फोन के किसी भी ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे आधार कार्ड नाम से ऑनलाइन निकालने का उसका पीडीएफ अपने फोन में जरूर सेव कर लें। ताकि आपको आधिकारिक पोर्टल UIDAI से बार–बार ना निकालना पड़े।

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ऑनलाइन

हाइलाइट्स : नाम से आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे निकालें या देखें 2023

पोस्ट का नाम Name se aadhar card kaise nikale
विभागUnique Identification Authority Of India
उद्देश्यआधार कार्ड निकालें घर बैठे अपने नाम से
लाभार्थी देश के नागरिक
आधिकारिक वेब पोर्टलUIDAI

ऑनलाइन आधार कार्ड निकालें नाम से – संक्षेप में

स्टेप 1:- सर्वप्रथम UIDAI के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 2:– अब पोर्टल पर Get Aadhaar के विकल्प में जाना होगा।

स्टेप 3:- इसके बाद नागरिकों को Retrieve Lost UID के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4:- अब इसके बाद आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर का विकल्प चुनें।

स्टेप 5:- अपना आधार कार्ड खोजने हेतु नाम, मोबाइल नंबर भरें।

स्टेप 6:- अब इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर OTP वेरिफाई करें।

स्टेप 7:- अब अपना आधार कार्ड खोजें या देखें अपने नाम से

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें या बदलें

नाम से अपना आधार कार्ड कैसे खोजें।

Online name se aadhar card kaise nikale:- नागरिक अपना आधार कार्ड नाम से तभी निकाल सकते हैं जब आवेदक का आधार कार्ड आवेदक के मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी से लिंक हो। अन्यथा आप अन्य विकल्प जैसे फिंगर स्कैन, रेटीना स्कैन से भी निकलवा सकते हैं।

कैसे खोजें आधार कार्ड नाम से – डिटेल प्रक्रिया

प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम UIDAI आधिकारिक पोर्टल पर जायें।

नागरिकों को अपने नाम से आधार कार्ड खोजने या निकालने के लिए UIDAI आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। नागरिक आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर व टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रक्रिया 2:- Get Aadhaar के विकल्प को चुनें।

UIDAI आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर नागरिकों को GET AADHAR के विकल्प में जाना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

name-se-aadhar-card-kaise-nikale-online
Name-se-aadhar-card-kaise-nikale-online

प्रक्रिया 3:- अब Retrieve Lost UID के विकल्प को चुनें।

अब नागरिकों को नाम से आधार कार्ड खोजने के लिए get aadhar के विकल्प में लिखे Retrieve Lost UID के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि उपर दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

प्रक्रिया 4:- अब अपना नाम, मोबाइल डिटेल भरें।

अब नागरिकों को नए पेज अपना नाम भरना होगा। ध्यान रहे नाम को भरते समय स्पेलिंग में कोई गलती न हो। अर्थात जो नाम आपके आधार कार्ड पर अंकित है वही नाम इस पेज पर भरें।

अपना नाम भरने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को भरें। इसके अलावा यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक न हो तो अपना जीमेल आईडी को भी डाल सकते हैं। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में डेस्क सकते हैं।

name-se-aadhar-card-kaise-khoje
name-se-aadhar-card-kaise-khoje

इसके बाद कैप्चा कोड को भरना होगा जैसा कि ऊपर चित्र में देख सकते हैं। कैप्चा कोड को भरने के बाद Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 5:- अपना आधार कार्ड देखें ऑनलाइन

Send OTP के आप्शन पर क्लिक करने के बाद नागरिकों को अपना मोबाइल नंबर पर आये OTP को वेरीफाई करना होगा। वेरीफाई करने के बाद नागरिक अपना आधार कार्ड देख सकते हैं।

इस प्रकार ऊपर दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करके के बहुत आसानी से अपना आधार कार्ड नाम से निकलवा सकते हैं। यदि नाम से आधार कार्ड निकालना है तो अपने नजदीकी CSC सेंटर भी जा सकते हैं।

एमएसएमई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Aadhar Download by Name:- सिर्फ नाम से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है इसकी प्रक्रिया तो ऊपर बताया गया है। साथ ही नागरिकों को आधार कार्ड को डाउनलोड करना होगा। अतः नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 1:- सर्वप्रथम UIDAI के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 2:– अब इसके बाद पोर्टल पर Get Aadhaar के विकल्प में जायें।

स्टेप 3:- इसके बाद नागरिक Retrieve Lost or Forgotten EID / UID के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4:- अब इसके बाद नागरिक आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर का विकल्प चुनें।

स्टेप 5:- अपना आधार कार्ड खोजने हेतु नाम, मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड भरें।

स्टेप 6:- अब इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर OTP वेरिफाई करें।

स्टेप 7:- अब अपना आधार कार्ड नाम से देखें व डाउनलोड करें।

स्टेप 8:- अब अपने आधार कार्ड का प्रिंट निकलवा लें।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम देखेंआईटीबीपी वेतन पर्ची/पे स्लिप डाउनलोड कैसे करें
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें राशन कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन

सारांश – Name se Aadhar Card Kaise Nikale/khoje

आधार कार्ड निकाले नाम से :- दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में नाम से आधार कार्ड को खोजने के प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है। साथ ही आधार कार्ड अपने नाम से निकालने के बाद डाउनलोड कैसे करें इसकी भी प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है। यदि किसी नागरिक को नाम से आधार कार्ड निकालने में दिक्कत हो रहा है तो टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

FAQ- Aadhar Card Nikale Name se

1. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – Unique Identification Authority Of India (UIDAI)

2. नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें?

UIDAI आधिकारिक वेबसाइट पर जायें >> GET AADHAR विकल्प में जायें >> Retrieve Lost or Forgotten EID / UID विकल्प पर क्लिक करें >> अपना नाम व मोबाइल नंबर को भरें >> अपना आधार कार्ड देखें >> आधार कार्ड डाउनलोड करें।

3. बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले?

बिना आधार कार्ड नंबर से अपना आधार कार्ड नंबर निकालना है तो अपने नाम व एनरोलमेंट आईडी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment