[2024] आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें या बदलें ?

Aadhar Card me Date of Birth Change / Update:- दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, परंतु कई बार आधार कार्ड में कुछ चीजें गलत हो जाती है जैसे – पता, नाम या जन्मतिथि। तो इसीलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए लोक मित्र केंद्र एक बढ़िया विकल्प है, पर यदि आप लोक मित्र केंद्र नहीं जाना चाहते तो आप घर बैठे भी कुछ तरीकों से आधार कार्ड में जन्मतिथि बदल सकते हैं। आइए लेख शुरू करते हैं और जानते हैं कि आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले?

Contents

आधार कार्ड क्या है एवं जन्मतिथि कैसे सुधारे? Aadhar Card Date of Birth Change

आधार कार्ड पहचान पत्र है, जिसे UIDAI के द्वारा जारी किया गया है। यह 12 अंकों की unique संख्या होती है। आज के समय में नवजात शिशु से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सबके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार कार्ड सरकारी योजनाओं, वित्तीय संस्थानों और पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। इसीलिए यह अनिवार्य है कि आधार कार्ड पर आपका डाटा सही हो।

Aadhar Card me Date of Birth Change ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम द्वारा किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम में UIDAI पोर्टल पर जाकर आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार हेतु फॉर्म भरना होगा। यदि आपको ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आपके आधार कार्ड में संशोधन करना है तो किसी नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। Aadhar me Date of Birth Change या Update करने के लिए पुराना आधार कार्ड अपने पास अवश्य रखें।

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें?

किसी कारण से यदि आपकी आधार कार्ड की जन्मतिथि में error है तो आप इसे घर बैठे आसानी से बदल सकते हैं। आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए नीचे दिए गए आसान steps को फॉलो करें :-

Aadhar card me date of birth kaise change kare – Process

स्टेप 1:- सबसे पहले की UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।

ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप इत्यादि की मदद से UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर visit करें। इसके लिए आप अपने फोन से https://uidai.govt.in/ सर्च करके आसानी से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

स्टेप 2:- अब My Aadhar के विकल्प पर जाएं।

Home page में आने के बाद आपको menu में my aadhar का विकल्प दिखाई देगा। My aadhar पर क्लिक करें। अब आपको आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए इसके अंतर्गत Update your Aadhar के नीचे update demographics data & check status का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को Select कर ले।

aadhaar-card-me-janmtithi-kaise-badale

स्टेप 3:- जन्मतिथि बदलने हेतु OTP की मदद से लॉगिन करें।

Update demographics data & check status मे अपना आधार नंबर दर्ज करें और दिए गए captcha को भी दर्ज करें। इसके नीचे आपको Send OTP का विकल्प दिखाई देगा। जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को verify करने के लिए अगले बॉक्स में OTP दर्ज कर दे और login के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4:- date of birth का विकल्प को चुनें।

अब यूआईडीएआई Login हो जाने के बाद आधार में जन्मतिथि अपडेट / चेंज करने के लिए आपके सामने जो page खुलेगा उस पर आपको आधार से संबंधित बहुत सारी services देखने को मिलेगी। इसमें से आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आपको name/gender/date of birth & address update के विकल्प पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज में update aadhar online का विकल्प show होगा। इस विकल्प पर click कर दें। आपके सामने फिर से एक page खुलेगा, इसमें Proceed to update aadhar पर क्लिक करें।

स्टेप 5:- Date of birth आधार data field को चुने

अब आधार कार्ड में date of birth बदलने के लिए data field में date of birth का विकल्प select करें। जन्मतिथि के प्रमाण के लिए आपको जरूरी documents भी upload करने होंगे। Documents upload हो जाने के बाद सबसे नीचे दिखाई दे रहे तो Proceed to update aadhar आधार के बटन पर क्लिक कर दे।

स्टेप 6:- अनुरोध submit कर आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलें

अब आपको Make Payment के विकल्प पर क्लिक करना है और जन्मतिथि परिवर्तन के लिए ₹50 का पेमेंट करना है। यह पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या UPI इत्यादि के माध्यम से भी कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद slip को डाउनलोड कर ले।

आपको आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से अनुरोध संख्या Send कर दी जाती है। इस अनुरोध संख्या के माध्यम से आप आधार कार्ड में किए गए बदलाव को track कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा होने में 90 दिन का समय लगता है। हालांकि यह 2 से 3 दिन में पूरा हो जाता है। जन्मतिथि आधार कार्ड में अपडेट हो जाने के बाद आप अपने आधार कार्ड के Updated version को डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड में जन्मतिथि / dob बदलने के लिए जरूरी document

Aadhar card date of birth change documents:- आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज / डॉक्यूमेंट की सूची इस प्रकार है जो कि आप प्रयोग कर सकते हैं:-

  • पासपोर्ट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा फोटो पहचान पत्र
  • जन्मतिथि वाला फोटो पहचान पत्र जो शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया है
  • ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड
  • ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम 2019 किसी भी मान्यता प्राप्त govt board द्वारा जारी की गई marksheet
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • केंद्र या राज्य पेंशन भुगतान आदेश
  • मेडिक्लेम कार्ड
  • विदेशी पासपोर्ट के साथ वैद्य दीर्घकालिक विजा

आधार नामांकन केंद्र की मदद से आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले

1.Aadhar Card Me Date of Birth Change हेतु सबसे पहले uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आसपास के नामांकन केंद्र का पता लगाएं।

2. पहचान और जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के साथ-साथ अन्य जरूरी दस्तावेज collect कर ले।

3. नामांकन केंद्र पर जाकर date of birth में correction करने के लिए form भरे।

4. जन्मतिथि के प्रमाण के साथ form submit करवा दें।

5. इस बात की पुष्टि करने के लिए कि दस्तावेज वास्तविक है आपको अपने fingerprint और अपनी photo देनी होगी।

6. 90 दिन के भीतर आपको आपका नया आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के बाद आपके पते पर भेज दिया जाता है।

M-Aadhaar App से आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले?

M-Aadhaar की सहायता से आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

>> आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ सुधारने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में M-Aadhaar एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।

>> इसके बाद अपना आधार नंबर और Captcha दर्ज कर के आगे बढे।

>> आपका जो mobile नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक है उस पर ओटीपी आएगा। इस OTP को दर्ज करें।

>> अब आपके सामने M- Aadhaar मे dashboard दिखाई देगा। इसमें All Services के विकल्प पर क्लिक करें।

>> आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार करने के लिए Correction in aadhar card का विकल्प को चुने। जिसके बाद aadhar card date of birth change form खुलकर आ जायेगा।

>> भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्राप्त जन्म तिथि प्रमाण पत्र के दस्तावेज को scan करके अपलोड करें।

>> आखिर में review पर जाकर आप अपने द्वारा भरी गई (आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए) जानकारी की जांच कर ले।

>> आधार में जन्मतिथि को update करने के लिए ₹50 का भुगतान ऑनलाइन करें।

>> पेमेंट होने पर आपको एक receipt मिलेगी इसे डाउनलोड कर ले।

>> आपके द्वारा आधार कार्ड में जन्म तिथि में सुधार होने के बाद aadhar आपको आपके पते पर भेज दिया जाता है।

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदली है या नहीं, कैसे पता करें?

यदि आपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए apply किया है और आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि बदली है या नहीं इस बात का पता नीचे दिए दिए गए तरीकों से कर सकते हैं:-

>> आधार कार्ड में जन्मतिथि बदली है या नहीं, यह चेक करने के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर जाएं और अपना नंबर दर्ज करके otp प्रदान करके अपने आधार कार्ड की detail की जांच कर सकते हैं।

>> आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट से अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड करके जांच कर सकते हैं कि इसमें जन्मतिथि बदली है या नहीं।

>> UIDAI के कस्टमर केयर नंबर 1947 पर संपर्क करके अपने जन्म तिथि में बदलाव की स्थिति के बारे में पूछ सकते हैं।

>> आधार नामांकन केंद्र पर जाकर नामांकन के समय जारी किए गए अस्थाई आधार कार्ड के आधार पर अपनी जन्मतिथि की जांच करवा सकते हैं।

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि / DOB कैसे बदलें?

दोस्तों, आप बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि नहीं बदलवा सकते हैं। यदि आपके पास जन्मतिथि बदलने के लिए स्वीकृत दस्तावेज नहीं है तो आप आधार सेवा केंद्र से या फिर ऑनलाइन कहीं से भी अपनी जन्मतिथि में परिवर्तन नहीं कर सकते। यदि आपके पास जन्मतिथि से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है तो आप नगर पालिका द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

आधार कार्ड अपडेट और स्वीकृत हो जाने पर क्या करें?

यदि आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि (DOB) अपडेट अस्वीकृत हो गया है तो इसके लिए आप customer care number 1947 पर संपर्क करके पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड अपडेट अस्वीकृत होने का क्या कारण है। इसके अलावा आप आधार नामांकन केंद्र पर जाकर भी अपने आधार कार्ड की जांच करवा सकते हैं।

आप UIDAI को SMS भेज कर अपने आधार की जांच कर सकते हैं इसके लिए आपको UID STATUS<14 digit aadhar no> type करके 51969 पर भेजना होगा।

आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें आधार कार्ड में नाम व पता कैसे सुधारें
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएंडुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

निष्कर्ष – आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ / जन्मतिथि कैसे सुधारें या बदलें

दोस्तों, आज के इस लेख में आपने जाना कि आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले (Aadhar Card me Janm tithi Kaise Badle)? हमें उम्मीद है कि आप के द्वारा जन्मतिथि बदलने से संबंधित खोजी जा रही जानकारी आपको मिल गई होगी।

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। अगर इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ’s –

Q. आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans. आधार कार्ड जन्मतिथि बदलने के लिए ऊपर के लेख में तरीके बताए गए हैं। आप उन तरीकों को अपनाकर आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज कर सकते हैं।

Q. आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans. आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आपको legal प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी जिसमें आपकी जन्म तिथि हो, जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि।

Q. आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज हो सकती है?

Ans. आप ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्मतिथि केवल एक बार ही बदल सकते हैं। दूसरी बार जन्मतिथि बदलने के लिए आपको एक स्वघोषणा पत्र की आवश्यकता होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment