बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें ?

ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खोलना आज के समय में एक अच्छा व्यवसाय का विकल्प है। ग्राहक सेवा केंद्र एक मिनी बैंक के नाम से भी जाना जाता है जो कि विभिन्न बैंकों द्वारा दूर-दराज स्थित इलाकों में बैंकिंग सुविधा का लाभ देने हेतु सेवा प्रदान करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सभी बैंक में से एक बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB) भी ग्राहक सेवा केंद्र (customer service point) खोलने का अवसर प्रदान कर रही है। अतः नागरिकों ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन हेतु कुछ विशेष प्रक्रियावों को फॉलो करना होता है।

आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि Bank of Baroda Grahak Seva Kendra कैसे खोलें। साथ ही यह भी साझा करेंगे कि Bank of Baroda Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, लाभ, मिलने वाली सुविधाएं व कमाई कितना है? अतः पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन
Account Number se bank balance check बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें

Contents

हाइलाइट्स – Bank of Baroda Grahak Seva Kendra कैसे खोलें

सब्जेक्ट [CSP] बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
बैंक का नाम BOB – Bank Of Badoda
आवेदन प्रक्रिया बैंक से कंपनी से संपर्क कर के
आधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
उद्देश्य बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) खोलें
ग्राहक सेवा केंद्र से इनकम 25k से 35k तक

CSP या Bank of Baroda Grahak Seva Kendra क्या है?

bank-of-baroda-grahak-sewa-kendra-kaise-khole

BOB ग्राहक सेवा केंद्र एक ऐसी बैंकिंग सुविधा है जो कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा उन क्षेत्रों उपलब्ध कराया जाता है जहाँ पर बैंक से सम्बंधित सुविधाएं काफी जटिल है। साथ बैंक से सम्बंधित सभी प्रकार के लेन-देन हेतु नागरिकों को बैंक जाने की जरुरत न पड़ें। अतः जिन भी नागरिकों बैंक ऑफ बड़ोदा का Grahak Sewa Kendra खोलना है, उन्हें बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा।

साथ ही बैंक नागरिकों को ग्रामीण क्षेत्रों के उन्ही इलाकों में GRAHAK SEVA KENDRA खोलने की अनुमति देती है जहाँ पर पहले से कोई मिनीबैंक या CSP (कियोस्क) नहीं हैं. या बैंक से जुड़े लेन-देन के लिए दूर शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। इसलिए ऐसे परेशानियों को दूर करने हेतु बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का अवसर प्रदान कर रही है।

अतः Bank of Baroda Grahak Seva Kendra Kaise Kholne के लिए क्या दस्तावेज व पात्रताएं हैं उसे भी जानना अति आवश्यक है।

बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज

बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी लेने के लिए नागरिकों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है।

ध्यान रहे Bank of Baroda Grahak Seva Kendra खोलने के लिए जिन भी दस्तावेजों के छायाप्रति को जमा कर रहे है वो साफ-सुथरी हो तथा वैध दस्तावेज हो।

  • नागरिक का आधार कार्ड/ Aadhaar Card
  • आवेदक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र / Educational Certificate
  • राशन कार्ड का डिटेल / Ration Card
  • नागरिक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र / Residence Certificate
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो / Passport Size Photo
  • अन्य पहचान पत्र – पैन कार्ड, मतदाता कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस / Pan card, Voter Card, Driving license
  • बिजली का बिल, पानी का बिल इत्यादि / Light Bill, Water Bill
  • पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र / Police Verification certificate

Grahak Seva Kendra Bank of Baroda खोलने हेतु पात्रता मापदंड

जिन भी नागरिकों अपने क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र को खोलना उनके पास निम्नलिखित मात्रता मापदंड का होना आवश्यक है। अगर आपके द्वारा दिया गया कोई भी जानकारी गलत निकलता है तो आपके आवेदन फॉर्म को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।

  • Bank of Baroda Grahak Seva Kendra Kholne के लिए आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कक्षा 12th की शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए।
  • आवेदक के ऊपर किसी प्रकार का पुलिस केस (FIR) न हो। अतः BOB ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास चरित्र प्रमाण पत्र का होना जरुरी है।
  • चूँकि ग्राहक सेवा केंद्र का पूरा कार्य डिजिटल तरीके से होता है, अतः कंप्यूटर की मूल बातें या बेसिक जानकारी होना जरुरी है।
  • आवेदक को बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त थर्ड पार्टी से संपर्क करना होगा।
  • नागरिक IIBF Institute से Business Corespondent Exam में पास होना चाहिए।
  • जो भी आवेदक कियोस्क या बैंक ऑफ बड़ोदा ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आवेदन कर रहे उनके पास बैंक द्वारा निर्धारित जगह का होना जरुरी है।
  • जहाँ पर भी BOB Kiosk Banking Grahak Seva kendra खोलना है आवेदक को उस दूकान का एग्रीमेंट पेपर देना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी या ग्राहक सेवा केंद्र कैसे लें?

जिन भी नागरिकों को Grahak Seva Kendra (बैंक ऑफ बड़ोदा) खोलना है वो दो तरीकों द्वारा CSP के लिए संपर्क कर सकते हैं। दोनों तरीकों को क्रमशः बताया गया है।

1. कंपनी से संपर्क करें (थर्ड पार्टी)

संभवतः आज के समय में किसी भी क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा खोलने के लिए बैंक द्वारा स्वीकृति कंपनियों (थर्ड पार्टी) से ही आवेदकों को संपर्क करना होगा।

ध्यान रहे जब भी आप CSP से सम्बंधित जानकारी लेने हेतु नजदीकी बैंक शाखा में जाते हैं तो बैंक मैनेजर से उन सभी कंपनियों के बारे में जान लें जो कि बैंक ऑफ बड़ोदा का Grahak Seva Kendra उपलब्ध करा रहीं हैं। अन्यथा किसी अन्य फ्रॉड कंपनी के बहकावे में आकर आप अपना पैसा व समय गवां सकते हैं।

2. BOB बैंक के मेनेजर से संपर्क करके

दूसरा तरीका है कि ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आप सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीकी ब्रांच में जाकर पूछताछ कर सकते हैं। आपको बैंक मैनेजर को उस लोकेशन या जगह का ब्यौरा देना पड़ेगा जहाँ आप Bank of Baroda का Grahak seva Kendra Kholna चाहते हैं।

बैंक मैनेजर आपके द्वारा दिए गए लोकेशन पर चेक करेगा कि पहले उस जगह पर कोई ग्राहक सेवा केंद्र खुला है या नहीं। यदि उस एरिया में कोई दूसरा बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) नहीं तो आपके योग्यता एवं पात्रता के आधार पर स्वीकृति दे दी जाएगी।

Grahak Seva Kendra Kholne के लिए आवश्यक सामान

बैंक ऑफ बड़ोदा का GRAHAK SEWA KENDRA खोलने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित सामानों का होना अति आवश्यक है।

  • एक दुकान जिसका एग्रीमेंट पेपर का होना जरुरी है।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरुरी है।
  • एक कलर प्रिंटर व स्कैनर
  • बायोमेट्रिक या फिंगर प्रिंट स्कैनर
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • सुरक्षित लाकर व फर्नीचर की व्यवस्था

Bank of Baroda ग्राहक सेवा केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाएं

BOB Grahak Seva Kendra के कार्य:- बैंक ऑफ बड़ोदा मिनी बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने पर उस क्षेत्र के नागरिकों बैंकिंग से जुड़ी निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं।

  • ग्राहकों का नया बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा
  • बैंक को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया
  • एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसा भेजने की सुविधा
  • Insurance की सुविधा प्रदान करना
  • ग्राहकों को ATM Card जारी करने की सुविधा
  • ग्राहकों का Reccuring अकाउंट या Fixed अकाउंट खोलने की सुविधा
  • आधार कार्ड से बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी की सुविधा

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पर कितना कमीशन मिलता है?

BANK OF BARODA CSP Commission:- जिन भी नागरिकों को बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र खोले है उन्हें ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से होने वाली कमाई बैंक द्वारा मिलने वाले कमीशन के आधार पर होती है। बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा दी जाने वाली कमीशन इस प्रकार है।

सुविधाएं कमीशन
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने पर₹5
आधार कार्ड की मदद से बैंक अकाउंट खोलने पर₹25
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रति खाता खोलने पर₹1
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रति खाता खोलने पर₹30
ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा लोन देने पर पूरे बैंक का10 %
बैंक अकाउंट से पैसा जमा व निकासी पर0.5 %

सारांश –

ऊपर के पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ोदा का कियोस्क या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया को बताया गया है। जैसे कि ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, सुविधा, फायदा एवं होने वाली कमाई को बताया गया है।

यदि किसी आवेदक को ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda Grahak Seva Kendra) से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इसके अलावा इस विडियो लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया देख सकते हैं।

FAQ –

1. बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी कैसे लें?

BOB का ग्राहक सेवा केंद्र या CSP सेवा लेने के लिए बैंक आधिकारी से संपर्क करना होगा। उसके बाद बैंक द्वारा स्वीकृत कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।

2. बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या करें?

आपको सबसे पहले नजदीकी शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से बात करनी होगी। उसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज, पात्रता, सुविधा, शॉप, लाभ, एजुकेशन आदि का ब्यौरा अवश्य जानें। इसके अलावा IIBF Institute से Business Corespondent Exam को भी पास करना होगा।

3. बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का फायदा या लाभ क्या है?

बेरोजगारी दूर होगी, बैंकों में लगने वाली लम्बी लाइन से छुटकारा मिलेगा, बैंकिंग सम्बंधित कार्यों में गतिशीलता आएगी।

4. BOB Kiosk Banking या ग्राहक सेवा केंद्र के लिये आवेदन कैसे करे?

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदकों को पहले पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी जैसे कि आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, सुविधा इत्यादि। इसके बाद रजिस्टर्ड थर्ड कंपनी से समपर्क कर सीएसपी केंद्र खोल सकते हैं।

यह भी पढ़ें

केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

आधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment