घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें 2023 Driving License Online Download Kaise Kare

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें 2023 Driving License Online Download Kaise Kare:- हाल फिलहाल जो भी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन किए हैं वें लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं। Learning Driving License Online Download करने के विभिन्न तरीके उपलब्ध है।

जैसे कि परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करना अथवा DigiLocker मोबाइल एप्प के जरिए अपने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करना। नागरिक किसी भी माध्यम को चुनकर आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर उसका प्रिंट (Driving License Online Print & Download) निकाल सकते हैं।

अतः दोस्तों आज की इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि नागरिक घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें ? यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो वह आरटीओ ऑफिस जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

 ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करेंड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कैसे करवाएं 
ऑनलाइन परिवहन आरसी स्टेटस चेक कैसे करेंवाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइन 

Table of Contents

ड्रायविंग लायसेंस डाउनलोड करने के लाभDriving License Online Print & Download

जब भी नागरिकों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो जाती है तो वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने आरटीओ ऑफिस से बनवा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद आप आरटीओ ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं अथवा परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Driving Licence Kaise Download Kare । ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स कैसे चेक कर डाउनलोड

लेख का नाम ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड एवं प्रिंट कैसे करें?
विभाग का नाम (MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS)
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड ऑनलाइन व मोबाइल एप्प द्वारा
आधिकारिक पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in
माध्यम Appl No/LL No/DL No द्वारा डाउनलोड करें

ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के बाद निम्नलिखित तरीकों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • अन्य पहचान पत्र बनवाने के लिए आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते हैं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग एक पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं।
  • सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अतः जिन भी नागरिकों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई कर चुके हैं वह नीचे बताया गया विभिन्न प्रक्रियाओं द्वारा अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन माध्यम द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

परिवहन विभाग वेबसाइट द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें 2023?

सारथी परिवहन सेवा पोर्टल से डीएल (DL) को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। आधिकारिक पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए आने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 1:– ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

नागरिकों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड (Driving License Online Download) करने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2:– Online Services के विकल्प में जायें।

नागरिक परिवहन सेवा (MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS) पोर्टल के होम पेज पर पहुँचने के बाद Online Services के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद परिवहन सेवा लाइसेंस चेक कर डाउनलोड करने के लिए Driving License Related Services विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नए वेबसाइट (सारथी पोर्टल) पर चले जायेंगे। निचे दिए चित्र में देखें।

driving-license-download-kaise-kare-online1
driving-license-download-kaise-kare-online

स्टेप 3:- Search Related Application विकल्प में जायें।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद सारथी ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए Others विकल्प में जाना होगा। इसके बाद Search Related Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा। निचे चित्र में देखें।

driving-license-kaise-download-kare

स्टेप 4:- डीएल डाउनलोड हेतु Appl No/LL No/DL No विकल्प को चुनें।

किसी भी राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड (MP, उत्तर प्रदेश, राजस्थान) करने के लिए नागरिक को अब नए पेज पर Appl No/LL No/DL No आप्शन को चुनना होगा। इसके बाद जन्म तिथि को भरने के बाद कैप्चा कोड को भरकर Submit करना होगा। उदाहरण- मैंने यहाँ पर ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL Number) को चुना है।

Driving-Licence-Kaise-Download-Kare-rajasthan-uttar-pradesh-mp

स्टेप 5:- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड (पीडीऍफ़) करें ऑनलाइन

अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Online Driving licence download PDF) डाउनलोड करने के लिए नागरिक जैसे ही Submit आप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे वाहन चालक की driving license का डिटेल खुलकर आ जायेगा। अब पीडीएफ फॉर्मेट में अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें।

राज्यों की सूची जिसका ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है

राज्यों के नाम जिसका Driving license Download कर सकते हैंसारथी आधिकारिक पोर्टल
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Click Here
Assam (असम)Click Here
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Click Here
Bihar (बिहार)Click Here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Click Here
Delhi (दिल्ली)Click Here
Gujarat (गुजरात)Click Here
Goa (गोवा)Click Here
Haryana (हरियाणा)Click Here
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Click Here
Jharkhand (झारखंड)Click Here
Kerla (केरल)Click Here
Karnataka (कर्नाटक)Click Here
Maharashtra (महाराष्ट्र)Click Here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Click Here
Manipur (मणिपुर)Click Here
Meghalaya (मेघालय)Click Here
Mizoram (मिजोरम)Click Here
Nagaland (नागालैंड)Click Here
Odisha (उड़ीसा)Click Here
Punjab (पंजाब)Click Here
Rajasthan (राजस्थान)Click Here
Sikkim (सिक्किम)Click Here
Tamil Nadu (तमिलनाडू)Click Here
Telangana (तेलंगाना)Click Here
Tripura (त्रिपुरा)Click Here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)Click Here
Uttrakhand (उत्तराखंड)Click Here
West Bengal (पश्चिम बंगाल)Click Here

मोबाइल से Learning License कैसे डाउनलोड करे 2023 Mobile se License Print Kaise Kare

driving license online download:- नागरिक घर बैठे ही मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग कर के भी अपना Driving license को Download कर सकते हैं। नीचे बताये गए प्रक्रिया में DigiLocker से Driving Licence Download करें।

  • सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से DigiLocker को सर्च कर डाउनलोड एवं इनस्टॉल करें।
  • अब इसके बाद मोबाइल एप्प से सारथी परिवहन सेवा लाइसेंस चेक कर डाउनलोड करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बनाना होगा।
  • अब DigiLocker को डाउनलोड कर लेने के बाद नागरिक अपने आधार कार्ड को एप्प के साथ लिंक करें।
  • सर्च बॉक्स में जाकर Ministry Of Road Transport & Highways All States के विकल्प को खिजें।
  • अब menu में जाकर Driving License के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके तुरंत बाद Driving Licene Number और पिता का नाम दर्ज करके Consent Message को चुनें।
  • अब इसके बाद Get Document के बटन पर क्लिक करना है और आपका Driving License Download हो जायेगा।

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे चुटकियो में अपना लर्निंग ड्राईविंग लाईसेंस डाउनलोड कर (Driving Licence Download PDF) कर सकते हैं।

FAQ – Driving Licence Download Kaise Kare?

1. ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कैसे करें?

ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सारथी पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद Appl No/LL No/DL No को सेलेक्ट कर के अपना ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं।

2. मैं भारत में अपना लाइसेंस ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS के आधिकारिक पोर्टल से अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप्प DigiLocker से डाउनलोड कर सकते हैं।

3. खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?

यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आप अपने DL नंबर अथवा Appl No/LL No की सहायता से अपना डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस को आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

4. ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप कौन सा है?

मोबाइल एप्प – DigiLocker या mParivahan App

5. सारथी परिवहन से लर्निंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

आपको परिवहन विभाग द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल पर Appl No/LL No/DL No से अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।

अंत में – Driving license online download

ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करना है इसकी प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में साझा किया गया है। घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करना है इसकी प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है। मैं आशा करता हूँ कि किसी भी राज्य का Driving License online Download करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझ में आ गयी है।

Leave a Comment