घर बैठे ही दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें ?

किसी भी राज्य का स्थायी निवासी प्रमाणित करने के लिए निवास प्रमाण पत्र का होना जरूरी होता है। निवास प्रमाण पत्र का प्रयोग कई स्थानों पर किया जाता है जैसे कि सरकारी नौकरी में दाखिला के समय, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेते समय, सरकारी योजनावों का लाभ लेने के लिए या अपना कोई पहचान पत्र बनवाने के लिए इत्यादि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली के निवासी अपना Residence Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं। अपना निवास प्रमाण पत्र को बनाने के लिए अपना मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप या टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट के जरिये यही बताने वाले हैं कि दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें? साथ में यह भी साझा करेंगे कि Delhi Domicile Certificate अप्लाई करते समय कौन-कौन से दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़ना है। अतः इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे की आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया समझा जा सके।

ऑनलाइन अपना राशन कार्ड कैसे देखेंऑनलाइन परिवहन आरसी स्टेटस चेक कैसे करें
एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करेंघर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

How to Apply Domicile Certificate Online Delhi – Highlights

पोस्ट दिल्ली मूल निवासी या आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के लिए अप्लाई
विभाग दिल्ली राजस्व विभाग
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन
आधिकारिक पोर्टल दिल्ली इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
उद्देश्य योजनावों का लाभ लेने के लिए दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाएं

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे आवेदन /अप्लाई करे

निवास प्रमाण पत्र आधिवास या आवासीय प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है। अतः दिल्ली के निवासियों को केंद्र सरकार या राज्य सरकार के योजनावों का लाभ लेने के लिए अपना Niwas Praman Patra ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवा सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदक घर से ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से Delhi Domicile Certificate Application form को भरकर अप्लाई कर सकते हैं।

ध्यान रहे निवास प्रमाण पत्र online आवेदन फॉर्म को भर लेने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होता है। अतः आवेदन फॉर्म को भरने से पहले मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सेव कर लें।

यदि किसी व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में आवेदक को आवेदक को सबसे पहले निवास प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा। उसके बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर के अपने तहसील में जमा करना होगा। (ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया आवेदकों के साथ पैसे की ठगी हो जाती है, अतः आवेदन की प्रक्रिया में लगने वाले शुल्क की पहले से पता कर लें)

दिल्ली मूल निवासी प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए दस्तावेज

दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरा जा सकता है। अतः इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना होता है, जो कि इस प्रकार है।

1. निवास प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म2. उम्मीदवार का आधार कार्ड की कॉपी
3. स्व-घोषित प्रमाण पत्र4. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
5. उम्मीदवार का शैक्षणिक प्रमाण पत्र6. कोई भी सरकार मान्यता प्राप्त दस्तावेज़
7. राशन कार्ड फोटो के साथ8. दिल्ली में 3 साल रहने का प्रमाण पत्र (रेंट अग्रीमेंट)
9. वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस10. टेलीफोन बिल, गैस बिल, बिजली बिल, पानी का बिल

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली का निवास या आधिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों का अनुपालन करें।

चरण 1:- आवेदक सबसे दिल्ली आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों का इस्तेमाल कर ऑफिसियल वेबसाइट को किसी भी ब्राउज़र में खोल सकते हैं।

चरण 2:- इसके बाद आवेदक को होम पेज पर लिखे New User पर क्लिक कर के अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को जेनरेट करके लॉग इन करना होगा। यदि पहले से आप यूजर आईडी और पासवर्ड को बना चुके हैं तो लॉग इन कर लें।

delhi-domicile-certificate-application-form

चरण3:- लॉग इन कर लेने के बाद आवेदक को ऊपर लिखे Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद दिल्ली राजस्व विभाग के अधीन आने वाले सभी सर्विसेज की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। उम्मीदवार को इस लिस्ट में Issuance of Domicile Certificate को चुनना होगा।

चरण 4:- Domicile certificate विकल्प पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। अब आवेदक को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा। जैस कि नाम, स्थायी पता, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, इत्यादि।

चरण 5:- सभी डिटेल्स को भरने के बाद आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर सबमिट करना होगा। इस प्रकार कोई भी दिल्ली का निवासी online निवास प्रमाण पत्र फॉर्म को भर कर अप्लाई कर सकते है।

ऑफलाइन डोमिसायिल सर्टिफिकेट फॉर्म के लिए आवेदन

जिन भी आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना है उन्हें सबसे पहले मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा। आवेदक अपने तहसील या इ-मित्र केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली निवास प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड प्रक्रिया

मूल निवासी प्रमाण पत्र (Delhi) फॉर्म को प्राप्त करने करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को देखें।

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर लिखे Download के विकल्प में जाना होगा।
  • इसके बाद Application Forms के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद नए पेज पर Issuance of Domicile Certificate खोजना होगा। इसके बाद उसके सामने दिए गए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर के फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
delhi-domicile-certificate
दिल्ली-निवास-प्रमाण-पत्र-प्रारूप

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया :-

  • आवेदक ऊपर दिए लिंक से आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ जोड़ना होगा।
  • आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ने के बाद निवास प्रमाण पत्र फॉर्म को अपने तहसील में जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके द्वारा दी गयी फॉर्म की जाँच की जाएगी। सभी जानकारी सही होने पर आपके फॉर्म को स्वीकृति मिल जाएगी।
  • आवेदन के 14 दिनों के अन्तराल में आवेदक अपना निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

अंत में –

मुझे आशा है कि ऊपर बताये गए तरीकों द्वारा दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकते हैं। पोस्ट में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है इसकी सूची दी गयी है। इसके आवशयक दस्तावेजों की सूची को आधिकारिक पोर्टल से भी पता कर सकते हैं। यदि किसी भी दिल्ली निवासी को रेजिडेंस certificate से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है।

FAQ-

1. दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति (स्टेटस) कैसे देखें?

सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। edistrict.delhigovt.nic.in >> होम पेज पर Track Your Application पर क्लिक करना होगा >> Department of revenue को भरे >> Issuance of Domicile Certificate को भरें >> एप्लीकेशन नंबर तथा अपना नाम भरें >> कैप्चा कोड भरे >> निवास प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति देखें >> प्रिंट आउट निकालें।

2. दिल्ली निवास प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए आवश्यक पत्र क्या है?

दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदक के पास पिछले 3 वर्ष से दिल्ली में रहने का प्रमाण पत्र हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “घर बैठे ही दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें ?”

  1. मेरी बेटी 25 साल की है ओर जन्म से दिल्ली में ही है Domicile Certificate के लिये जो भी id ptoof है वो सब 3 साल पहले के है । जैसे : जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, वोट id कार्ड ओर पढाई से सम्बंधित सर्टिफिकेट्स बैंक खाता । लेकिन बिजली , पानी बिल मेरे नाम से है । मेरी बेटी के पास 2019, 2020 ओर 2021 का कोई व्यक्तिगत ptoof नही है । जो भी proof है 3 साल पहले के ही है तो फिर ऐसे में Domicile Certificate कैसे बनेगा ।जब कि 25 साल से दिल्ली में ही है ।

    Reply

Leave a Comment