अपना बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 2024 Bank Account Close Application:- आज के समय में बैंक खाता को बंद करने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध है। नागरिक अपने इच्छानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा बैंक खाते को बंद करवा सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया ज्ञात नहीं है अतः वे लोग एप्लिकेशन लिखकर अपने बैंक खाते को बंद करवा सकते हैं।
बैंक खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन आप एक सादे कागज पर लिख सकते हैं। कुछ बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म देते हैं जिसे भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सबमिट करना होता है।
अतः आज के इस पोस्ट में हम साझा करने वाले हैं कि कोई भी नागरिक अपना बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे (Bank Account Close Application). साथ ही यह भी साझा करेंगे कि बैंक अकाउंट को बंद करने से पूर्व किन आवश्यक चीजों का ध्यान रखना है।
अपना क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें | अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें |
10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र | स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन |
Contents
- 1 Bank Account Close Application in Hindi
- 2 बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरुरी सूचनाएं
- 3 बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स
- 4 बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में
- 5 Current Bank Account Close Application in Hindi
- 6 सारांश- Bank Account Close Application in Hindi
- 7 FAQ-
Bank Account Close Application in Hindi
जिन भी नागरिकों को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाना है उन्हें कुछ जरुरी चीजों का ध्यान रखना होगा।
जैसे कि बैंक अकाउंट खाता बंद करने के लिए कौन से आवश्यक दस्तावेज को जमा करना है। बैंक खाते में जीरो बैलेंस है या नहीं अथवा बैंक खाते से किसी प्रकार लोन EMI को लिए गया है उसका भुगतान पूरा हुआ है या नहीं।
अतः बैंक खाते से को बंद करने से पूर्व निचे बताये गए नियमों को जान उसके बाद ही अपना bank account close करने हेतु application लिखें।
बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरुरी सूचनाएं
- आप जिस किसी भी Bank का Account Close करवाना चाहते हैं, उसके बैंक बैलेंस को चेक कर लें।
- आपके बैंक अकाउंट से किसी प्रकार का EMI न कटता हो।
- यदि आपने बैंक से क्रेडिट कार्ड को लिया है तो क्रेडिट कार्ड से किये गए भुगतान को पूरा कर लें।
- बैंक द्वारा दिया गया पासबुक, चेक व एटीएम कार्ड का होना जरुरी है।
- आपके द्वारा लिए गए डेबिट कार्ड पर किसी प्रकार ऋण न हो।
बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स
जब भी आप बैंक खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन (Bank Account Close Application) लिखेंगे तो बैंक में निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को जमा करना जरुरी है।
- नागरिक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक का चेक
- एटीएम कार्ड
- क्रेडिट कार्ड (यदि लिया है तो)
- Bank Account Close Application फॉर्म
- अन्य पहचान पत्र – पैन कार्ड, वोटर कार्ड
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में
Bank Account Close Application:-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम – HDFC बैंक
बैंक की शाखा का नाम – तिलक नगर शाखा
बैंक की शाखा का पता – अयोध्या चौक, रामजी लैंडमार्क, तिलक नगर
विषय :- बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय जी,
मेरा नाम रमेश कुमार सिंह जो कि विगत वर्षों से HDFC बैंकिंग सुविधा का लाभ ले रहा हूँ। इस बैंक का मेरा खाता नंबर 50213654XXXXX है। मेरी नौकरी विदेश में लग गयी है (जो भी कारण है स्पष्ट करें) जिसके वजह से मुझे विदेश जाना होगा। अतएव मुझे अपना HDFC बैंक खाता को बंद करवाना होगा। भविष्य में हो सकता है कि मैं पुनः HDFC बैंकिंग सेवा का लाभ उड़ने के लिए बैंक को रि-ओपन करवाऊ।
अतः श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा बचत खाता(Saving Account) बन्द करवाने की कृपा करें।
नाम
दिनांक : 19/12/2023
आपका मोबाइल नंबर : रमेश कुमार सिंह
आपके बैंक एकाउंट नम्बर : 50213654XXXXX
बैंक का आईएफइससी कोड :
हस्ताक्षर :
Current Bank Account Close Application in Hindi
करंट बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें:- यदि आपका बैंक में सैलरी या करंट अकाउंट खुला हुआ है तो निम्नलिखित तरीके से एप्लीकेशन लिखकर अपना बैंक खाता बंद करवा सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक की शाखा का नाम – भाव नगर शाखा
बैंक की शाखा का पता – विलास चौक, तिरपट नगर, तौलिहाल
विषय :- करंट बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय जी,
मेरा नाम रविश कुमार सिंह जो कि पिछले 5 वर्षों से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक रहा हूँ और मेरा बैंक खाता नंबर 790213654XXXXX है। मेरी नौकरी चली जाने पर (अपना मुख्य कारण लिखें) मैं इस बैंक खाता को आगे पुनः प्रयोग में नहीं ला सकता हूँ। अतः मै इस सैलरी अकाउंट को बंद करवाना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा सैलरी या करंट अकाउंट को बन्द करने की कृपा करें।
प्रार्थी का नाम:-
दिनांक :- 19/12/2023
आपका मोबाइल नंबर : रविश कुमार सिंह
आपके बैंक एकाउंट नम्बर : 790213654XXXXX
बैंक का आईएफइससी कोड :
हस्ताक्षर :-
सारांश- Bank Account Close Application in Hindi
दोस्तों, ऊपर के लेख में Bank Account बंद करवाने के प्रक्रिया को साझा किया गया है। जैसे कि बचत खाता या सैलरी खाता को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें। साथ ही बैंक खाता को बंद करने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना है उसकी भी सूची को साझा किया है।
नागरिक को अपना Bank Account Close करने से पूर्व आवश्यक नियमों को अवश्य पढ़ लें। आप यदि ऑफलाइन अपना बैंक अकाउंट को बंद करवाना चाहते हैं तो अपने बैंक में जाकर डिटेल को भी पता कर सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि ऊपर दिए गए सभी डिटेल आपको समझ में आ गयी है।
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें | पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें |
एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें | आधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें |
FAQ-
आप अपना बैंक खाता को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। इसके लिए अपने बैंक शाखा में जाना होगा।
संभवतः कोई भी बैंक अपना बैंक खाता बंद करने के लिए कोई शुल्क चार्ज नहीं करता है। किन्तु बैंक खाते को बंद करने से पूर्व अपने बैंक शाखा जाकर पता जरुर कर लें।