Haryana New Ration card online apply 2023:- दोस्तों, हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टल जारी कर दिया गया है. हरयाणा नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है जो कि राज्य का नागरिक आसानी से अप्लाई कर सकता है. चूँकि पहले राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी थी, जिसमे की आवेदकों को हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होता था, फिर Ration Card Form को भरकर जमा करना होता था. अब राज्य का नागरिक Haryana Ration Card बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है.
अगर आवेदक ऑनलाइन माध्यम द्वारा नए राशन के लिए पंजीकरण करता है तो आवेदक को हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा. साथ ही अगर आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहता है तो हरयाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म (Haryana New Ration Card Application Form) को ऑफलाइन भरकर नजदीकी राशन कार्ड कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.
दोस्तों आज के इस लेख में हम यही साझा करने वाले है कि हरयाणा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन (Haryana APL/BPL Ration Card) भरें? साथ में ये भी जानेंगे कि ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त (Haryana Ration Card Form) कर कैसे अप्लाई करें? अतः नया राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन बनवाने के लिए इस पोस्ट में बताये गए तरीकों को अंत तक पढ़ें.
विषय | राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Haryana Ration online Apply |
विभाग | हरियाणा सरकार खाद्य एवं पूर्ति विभाग |
लाभार्थी | हरियाणा के निवासी |
उद्देश्य | ऑनलाइन व ऑफलाइन हरियाणा राशन कार्ड हेतु आवेदन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आधिकारिक पोर्टल | saralharyana.gov.in और haryanafood.gov.in |
Contents
- 1 Haryana Ration Card Online Apply 2023
- 1.1 हरयाणा राशन कार्ड के प्रकार
- 1.2 हरियाणा में राशन के प्रकार एवं उनके रंग
- 1.3 (Types of Ration Card in Haryana)
- 1.4 हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक पात्रता
- 1.5 राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 1.6 APL/BPL व AAY हरियाणा राशन कार्ड के लाभ
- 1.7 हरियाणा राशन कार्ड हेतु पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- 2 अन्त्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये
- 3 हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के अप्लाई करने की प्रक्रिया
- 4 हरियाणा राशन कार्ड आवेदन हेतु अप्लाई कैसे करें
- 5 अंत में : हरियाणा राशन कार्ड कैसे बनवाएं
Haryana Ration Card Online Apply 2023
हरियाणा राज्य सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल जारी किया है. इस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Haryana APL/BPL ration card के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जिन आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना है वें सभी हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर अप्लाई कर सकते है.
राशन कार्ड हरियाणा बनवाने के बाद आवेदक को पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा. हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम होने पर आवेदक राज्य सरकार द्वारा दी जाने सब्सिडाईज्जड राशन का लाभ ले सकता है. राशन कार्ड का वितरण राज्य के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को उनके आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाती है.
हरयाणा राशन कार्ड के प्रकार
राज्य के नागरिक हरियाणा नई राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवेदक अपने आर्थिक स्थिति के आधार पर चयन कर सकते है. हरियाणा राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है, जिससे की जरूरतमंद नागरिक आवेदन फॉर्म को भरकर ऑनलाइन व ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है.
- बीपीएल राशन कार्ड (Below Poverty Line) :- ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा BPL राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के लिए वही परिवार आवेदन कर सकते है जो कि हरियाणा सरकार द्वारा तय किये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे आते है. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सरकार द्वारा रियायती दरों पर गेंहू, चावल, चीनी व आवश्यक वस्तुए दी जाती हैं.
- एपीएल राशन कार्ड (Above Poverty Line) :- गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले मध्यम वर्गीय परिवार APL राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकता है. APL राशन कार्ड हेतु आवेदन के लिए आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन कर सकते है. साथ ही ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में आवेदक को हरियाणा राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर अप्लाई कर सकते है.
- एएवाई राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) :- अंत्योदय राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो अत्यंत गरीब होते है. अर्थात ऐसे परिवार जिनके पास किसी प्रकार की कमाई का साधन नहीं है AAY राशन कार्ड दिया जाता है. ऐसे परिवारों सब्सिडी वाले राशन के अतिरिक्त आवश्यक वस्तुएं भी दी जाती हैं.
हरियाणा में राशन के प्रकार एवं उनके रंग
(Types of Ration Card in Haryana)
राशन कार्ड के प्रकार | रंग एवं श्रेणी |
1. बीपीएल राशन कार्ड (BPL) | पिला (गरीबी रेखा के नीचे ) |
2. एपीएल राशन कार्ड (APL) | हरा (गरीबी रेखा के ऊपर ) |
3. स्टेट बीपीएल राशन कार्ड (SBPL) | पिला (गरीबी रेखा के नीचे ) |
4. केंद्रीय बीपीएल राशन कार्ड (CBPL) | पिला (गरीबी रेखा के नीचे ) |
5. अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (AAY) | गुलाबी (अत्यंत गरीब परिवार) |
6. अन्य प्रायोरिटी हाउस होल्ड राशन कार्ड (OPH) | खाकी (अन्य प्राथमिकता वाले घर) |
हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक पात्रता
हरियाणा में APL/BPL राशन कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित पात्रताएं होनी आश्यक है.
- Haryana Ration card Online Aavedan हेतु आवेदक राज्य का नागरिक होना आवश्यक है.
- जो भी आवेदक राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने वाला है उसका नाम किसी अन्य राशन कार्ड में न हो.
- राशन कार्ड के लिए पंजीकरण हेतु आवेदक को अपना आय स्त्रोत का प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
- जिस भी घर के सदस्य के नाम पर (घर का मुखिया) राशन कार्ड बनाने वाला है उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
- आवेदक के पास किसी दुसरे राज्य का राशन कार्ड ना हो.
राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज
जो भी आवेदक राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर बनवाना चाहते है या ऑफलाइन Haryana Ration Card Form प्राप्त कर के बनवाना चाहते है, उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड या संलग्न करना पड़ेगा.
राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स
- आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर कार्ड, पैन कार्ड)
- आय का स्त्रोत जानने हेतु आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पास बुक की छायाप्रति
- वैध मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
APL/BPL व AAY हरियाणा राशन कार्ड के लाभ
Haryana Ration card 2023 online Aavedan form डाउनलोड कर अप्लाई कर सरकारी योजनावों का लाभ लेने के साथ अन्य चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, जो कि इसप्रकार है.
- राशन कार्ड हरयाणा एक सरकारी दस्तावेज है जो कि एक पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.
- Haryana APL/BPL/AAY Ration Card की मदद से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनावों का लाभ ले सकते है.
- हरियाणा राशन कार्ड में संशोधन, नवीनकरण, राशन कार्ड में नाम जोड़ना, राशन कार्ड से नाम हटाना आदि सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है.
- कोरोना में सरकार द्वारा सभी जरुरत मंद राशन कार्ड धारकों को अतिरिक्त राशन दिया जा रहा है.
- राशन कार्ड की मदद से अन्य पहचान पत्र जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, गैस कनेक्शन लेने में, सिम कार्ड के लिए, पासपोर्ट आदि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
हरियाणा राशन कार्ड हेतु पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन कैसे करें
राशन कार्ड हरियाणा के लिए राज्य के नागरिक दो प्रक्रियावों द्वारा बनवा सकते है.
- हरियाणा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- ऑफलाइन माध्यम द्वारा हरियाणा राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर अप्लाई कैसे करें
- हरियाणा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल (saralharyana.gov.in ) पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा. यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाने के बाद लॉग इन कर के ही हरियाणा राशन कार्ड आवेदन पत्र को ऑनलाइन भर सकते है.
अन्त्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये
चरण 1:- सर्वप्रथम अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये.
सबसे पहले आवेदक को अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल ( saralharyana.gov.in) पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज लिखे Register Here पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 2:- अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरें.
New User या Register Here पर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में आवेदक को अपना नाम, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा स्टेट को भरना होगा. सभी डिटेल भरने के बाद आवेदक को कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद आपका यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट हो जायेगा.
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के अप्लाई करने की प्रक्रिया
यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने के बाद राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा.
चरण 3:- यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. आपके द्वारा बनाये गए यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा. जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 4 :- Apply for Services पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के बाद अंत्योदय सरल पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जायेगा. अब आपको होम पर लिखे Apply For Services पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको View all available service का एक विकल्प दिखेगा, जिसपर क्लिक करना होगा.
चरण 5 :- New Ration Card टाइप कर सर्च करें.
हरियाणा का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को नए पेज दिए गए सर्च बॉक्स में New Ration Card टाइप कर के सर्च करना होगा. सर्च करने के बाद Issuance of New Ration Card on Receipt of D-1 form के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण 6:- राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को भरें.
क्लिक करने के बाद राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल जायेगा. इस नए पेज आवेदक को अपना हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित डिटेल्स को भरने होंगे.
Ration Card Details | राशन कार्ड टाइप (APL, BPL, AAY, OPH, CBPL, SBPL), आवेदक का नाम, मोबाइल नं, ईमेल आईडी |
Family’s Details | अपने फैमिली के सभी सदस्यों का नाम |
Present Residence Address | आपके वर्तमान निवास का पता |
Permanent Residence Address | आवेदक का स्थायी पता |
Bank Details | बैंक का नाम, ब्रांच IFSC Code, अकाउंट नं |
Gas Connection Detail | गैस कनेक्शन सिंगल है, डबल है, या नहीं है. |
Inclusion Details | समावेशन विवरण भरना होगा |
Additional details | पुराना राशन कार्ड संख्या, AFSO, INSP |
सभी राशन कार्ड एप्लीकेशन आवेदन फॉर्म में सभी डिटेल्स भर जाने के बाद आवेदक को कैप्चा कोड को भर कर सबमिट कर देना है. ध्यान रहे को सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन रेफेरेंस नंबर जरुर नोट कर ले. इस नंबर के द्वारा आप हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर पाएंगे.
चरण 7:- दस्तावेजों को अपलोड करें.
अब आपको नए पेज पर Attach Annexure पर क्लिक कर के हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. जैसे कि आधार कार्ड (पहचान पत्र), निवास प्रमाण पत्र, आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो. अपलोड करने के बाद सेव पर क्लिक कर देना है.
इस प्रकार कोई भी राज्य का नागरिक हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.
हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें?
राशन कार्ड हरियाणा के लिए अलग अलग प्रक्रियावों के लिए आवेदन की स्थिति (status) ऑनलाइन चेक कर सकते है. नीचे दिए गए निम्न प्रक्रियावों के लिए आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन जाँच कर सकते है.
- Haryana राशन कार्ड में नए सदस्य को जोड़ने हेतु आवेदन की स्थिति
- हरियाणा राशन कार्ड से परिवार के सदस्य का नाम हटाने या कटवाने पर
- हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन संशोधन हेतु
- राशन कार्ड मेम्बर माइग्रेशन की स्थिति में
- राशन कार्ड ट्रान्सफर एप्लीकेशन की स्थिति
Haryana Ration Card Status Online Check
➢ हरयाणा राशन कार्ड फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन चेक करने लिए सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक पोर्टल अंत्योदय सरल saralharyana.gov.in पर जाना होगा.
➢ अब आवेदक को होम पेज पर लिखे Track Application Online पर क्लिक करना होगा.
➣ अब आपको नए पेज आवेदक को Food and supplies Department के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद आपको अपना सर्विस सेलेक्ट करना होगा. जैसे कि राशन कार्ड में नाम जोड़े, राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन, नवीनीकरण इत्यादि.
➣ अब आपको अपना एप्लीकेशन रेफेरेंस आईडी (Application Reference ID) को भरना होगा. भरने के बाद आपको चेक स्टेटस (Check status) पर क्लिक कर देना होगा.
मोबाइल के द्वारा राशन कार्ड आवेदन की स्थिति (स्टेटस) कैसे चेक करें
जो भी आवेदक Haryana Ration Card Online Aavedan Form के लिए अप्लाई किये है वो सभी आवेदन की स्थिति को मोबाइल से चेक कर सकते है.
- आपको एपीएल, बीपीएल व AAY राशन कार्ड आवेदन के समय रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही SARAL टाइप कर 7738299899 पर भेज देना है.
- टाइप करे SARAL और इस दिए गए नंबर 7738299899 पर भेज दे.
हरियाणा राशन कार्ड आवेदन हेतु अप्लाई कैसे करें
हरयाणा राशन कार्ड के लिए आवेदक ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन राशन कार्ड आवेदन हेतु आवेदक को Haryana Ration Card Application Form प्राप्त करना होगा. इसके बाद आवेदक फॉर्म को भर कर हरियाणा राशन कार्ड के पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
राशन कार्ड हरियाणा के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु आवेदक को सर्वप्रथम राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. नीचे दिए गए प्रक्रियावों द्वारा Ration Card Apply form को डाउनलोड कर सकते है.
➣ सर्वप्रथम आवेदक को Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department के आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा.
➣ अब आवेदक को होम पर लिखे Forms के विकल्प में जाकर Forms For Public Use पर क्लिक करना होगा.
➢ क्लिक करने के बाद नए पेज दो विकल्प मिलेगा.
Ration Card Form (APL)
Ration Card Form (NFSA :- AAY, CBPL, SBPL and OPH)
➢ इन दोनों विकल्प पर क्लिक कर के हरियाणा राशन कार्ड अप्लाई फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है.
ऑफलाइन हरियाणा नई राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया
➢ सबसे पहले आवेदक को हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा.
➢ आवेदक को राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को सही से भरना होगा.
➣ सभी डिटेल्स को भरने के बाद हरयाणा राशन कार्ड फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा.
➣ संलग्न करने के बाद आवेदक को हरियाणा APL/BPL/AAY राशन कार्ड फॉर्म अपने नजदीकी राशन कार्ड कार्यालय जाकर जमा करना होगा.
➢ जमा करने के बाद आपके आवेदन फॉर्म को कार्यालय के आधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा. फॉर्म और दस्तावेज सही होने पर आपके फॉर्म स्वीकार कर लिया जायेगा.
➢ इसके बाद आपको आवेदन प्रक्रिया के लिए सेवा शुल्क जमा करना होगा. इस प्रकार कोई भी हरियाणा का निवासी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर अप्लाई/पंजीकरण कर सकता है.
हरियाणा राशन कार्ड के हेल्पलाइन नंबर
राशन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1967 और 1800-180-2087
अंत में : हरियाणा राशन कार्ड कैसे बनवाएं
Haryana Ration card online apply form 2023:- APL, BPL, AAY हरियाणा राशन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के लेख में बताया गया है. साथ ही Haryana New Ration card Form Download करने की प्रक्रिया को भी चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. मुझे आशा है कि Haryana Ration Card Online Apply 2023 कैसे करें, इसके लिए बताई गयी प्रक्रिया समझ में आ गयी है. साथ ही अगर किसी भी हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फॉर्म या हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट से सम्बंधित कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.