भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड । खेत का नक्शा छत्तीसगढ़
cg bhu naksha kaise dekhe | छत्तीसगढ़ का भू नक्शा | खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ | cg bhuiya naksha khasra | छत्तीसगढ़ भू नक्शा देखें | bhu naksha cg app download | CG छत्तीसगढ़ भुईयां भू-नक्शा, भू-अभिलेख |खसरा नाम अनुसार CG |नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ | CG भुइया नक्शा खसरा | Chhatisgarh Bhu Naksha online check
CG Bhu Naksha download :- दोस्तों, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने हेतु एक आधिकारिक पोर्टल को लांच कर दिया है. यानि छत्तीसगढ़ के निवासी अपने खेत या जमीन का नक्शा ऑनलाइन CG Bhu Naksha portal पर चेक कर सकते है.
साथ ही अपने जमीन का भुईया नक्शा डाउनलोड ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है. छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल पर राज्य के सभी जिलों, तहसील और गाँव का भू नक्शा उपलब्ध है. अतः अब सीजी (CG) के निवासियों को अपने जमीन का पूरा विवरण जैसे कि खेत का नक्शा, जमीन का खसरा नंबर, छत्तीसगढ़ भुईया रिकॉर्ड देखने के लिए लेखपाल या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखे? छत्तीसगढ़ भुईया तथा भू नक्शा क्या है? छत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे चेक एवं डाउनलोड करे? छत्तीसगढ़ भू नक्शा खसरा नंबर से कैसे खोजे?
CG भुईया नक्शा कैसे प्राप्त करे | जमीन या खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक डाउनलोड | CG Naksha Chhatisgarh
विषय | भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक एवं डाउनलोड 2022 (Bhu Naksha CG Download) |
विभाग | राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ |
उद्देश्य | घर बैठे छत्तीसगढ़ खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के सभी मूल निवासी |
प्रक्रिया | ऑनलाइन (Online Bhu naksha CG check) |
आधिकारिक वेबसाइट | bhunaksha.cg.nic.in (Chhatisgarh Bhu Naksha online check) |
CG Bhu Naksha 2023 online check & download
भू नक्शा छत्तीसगढ़:- भू- अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना लाने से बहुत सारे लाभ हुए है. जैसे कि अपने जमीन पूरा ब्यौरा जैसे कि खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन देख सकते है. साथ ही छत्तीसगढ़ के भुइयां मैप, खसरा नंबर से खेत का नक्शा, सीजी भू नक्शा प्रिंट व डाउनलोड कर सकते है.
राजस्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भुईया भू नक्शा मैप पोर्टल जारी करने का निम्न मुख्य उद्देश्य है :-
- सीजी भू नक्शा का डिटेल जानने के लिए अब किसी पटवारी, लेखपाल या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
- कंप्यूटरीकरण परियोजना के तहत अब CG भू नक्शा से जुड़े विवाद भी कम होंगे.
- समय और पैसे की बचत के साथ साथ जालसाजों से भी छुटकारा मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते है.
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने से लाभ
- सबसे पहले अब आपको अपने खेत/प्लाट/जमीन का नक्शा देखने हेतु किसी पटवारी, लेखपाल या तहसील आदि का चक्कर नही लगाना पड़ेगा. जिससे आपके समय और पैसे दोनों कि बचत होगी.
- छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग द्वारा भुईया भू नक्शा में किये गए अपडेट कि सुचना मिलती रहेगी.
- जमीन से जुड़े सभी प्रकार विवादों तथा अवैध कब्ज़ा से राहत मिलेगी.
भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया
(CG bhu naksha download)
खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक 2023:- छत्तीसगढ़ भू नक्शा खसरा आदि का ऑनलाइन विवरण चेक एवं डाउनलोड करना दो प्रक्रिया है. अतः इस लेख में भी सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ खेत का नक्शा पहले चेक करना बतायेंगे. उसके बाद अपने छत्तीसगढ़ जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते है वो जानेंगे.
प्रथम प्रक्रिया :- छत्तीसगढ़ भू नक्शा को ऑनलाइन कैसे देखे?
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के गाँव की भूमि खसरा क्रमांक के अनुसार विभाजित है. अतः अपने भूमि का नक्शा व पूर्ण जानकारी खसरा नाम अनुसार सीजी कैसे चेक करे, नीचे दिए चरणबद्ध तरीकों को फॉलो करे.
चरण-1. छत्तीसगढ़ भू नक्शा आधिकारिक पोर्टल को खोले
➢ भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले सीजी भू नक्शा के आधिकारिक पोर्टल को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा. भू नक्शा सीजी आधिकारीक पोर्टल – bhunaksha.cg.nic.in
चरण-2. सीजी भू नक्शा के पोर्टल पर जिला, तहसील गाँव का चुने
➢ आधिकारिक पोर्टल का होम खुलने के बाद आपको अपना जिला, तहसील, RI तथा गाँव को चुनना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र से मदद ले सकते है.

चरण-3. दिए गए मैप या नक़्शे में अपना खसरा नंबर चुने
➢ अपना सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपके गाँव का नक्शा खुलकर आ जायेगा. यह गाँव का नक्शा विभिन्न खसरा नंबर में विभाजित होगा. अब आपको इस गाँव के नक़्शे में से अपना खसरा नंबर चुनना है. इसके अतिरिक्त आप होम पेज पर ही ऊपर अपना खसरा नंबर डालकर भी सर्च कर सकते है.

चरण-4. प्लाट इन्फो में खसरा नक्शा का विकल्प चुने
➢ जमीन/प्लाट/खेत का नक्शा खुलने के बाद बांयीं ओर लिखे प्लाट इन्फो plot info के विकल्प में जाकर खसरा नक्शा पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके प्लाट/जमीन/खेत का नक्शा तथा जमीन के भूस्वामी का नाम दिया होगा. खेत का नक्शा देखने हेतु नीचे दिए गए चित्र की मदद ले सकते है.

➢ जमीन का पूर्ण विवरण को डिटेल में देखना है तो खसरा नक्शा के नीचे दिए गए विकल्प खसरा विवरण पर क्लिक कर देख सकते है.
चरण-5. अपने जमीन का नक्शा या खसरा नक्शा चेक करे.
➢ खसरा नक्शा विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ के गाँव के खेत का नक्शा आ जायेगा. इस नक़्शे में भूस्वामी का नाम, रकबा, तहसील, ग्राम आदि का डेटल होगा.
ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट CG
द्वितीय प्रक्रिया :- छत्तीसगढ़ सीजी भू- नक्शा को डाउनलोड व प्रिंट करे.
➢ चरण 5 (अपने जमीन का नक्शा या खसरा नक्शा चेक करे) के बाद ही अपने भू नक्शा मैप को डाउनलोड कर पाएंगे. खसरा नक्शा पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे की आपके प्लाट का विवरण होगा. अब इस पेज पर ही भू नक्शा डाउनलोड और प्रिंट करने का विकल्प देगा. यहाँ से छत्तीसगढ़ भू नक्शा को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.

➢ इस प्रकार छत्तीसगढ़ का प्रत्येक निवासी अपने जमीन का भुईया भू नक्शा ऑनलाइन माध्यम द्वारा चेक, डाउनलोड व प्रिंट कर सकता है.
हरियाणा भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करें
भईयां भू नक्शा सीजी (छत्तीसगढ़ ) एप्प डाउनलोड कैसे करे
(bhu naksha cg app download)
CG भू नक्शा एप्स:- छत्तीसगढ़ के भुईया भू नक्शा को अपने एंड्राइड मोबाइल की मदद से ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सके इसके लिए राज्य सरकार ने Bhunaksha CG app एप्लीकेशन को तैयार किया है. यानि इस एप्प के जरिये छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले का भुईया भू नक्शा को आसानी से देख सकते है.
Bhu naksha cg app download कैसे करें नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करे.
➢ अपने एंड्राइड फ़ोन के प्ले स्टोर को खोले ले.
➢ अब सर्च बॉक्स में Bhu Naksha CG लिखकर सर्च करे. (ध्यान रहे कि राज्य सरकार द्वारा ही जारी किये गए एप्प को डाउनलोड करे. उस एप्प पर NIC eGov Mobile Apps लिखा होगा वही डाउनलोड करे.)
➣ अब भू नक्शा सीजी एप्प को डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर ले.
अब इस भू नक्शा सीजी एप्प के जरिये छत्तीसगढ़ का निवासी अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकता है. सीजी भुईयां भू नक्शा एप्प को इस दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करे
मोबाइल में भू नक्शा सीजी एप्प से छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखे.
CG Bhunaksha:- छत्तीसगढ़ का भू नक्शा मोबाइल BhuNaksha CG एप्प से देखने का तरीका भी ऊपर बताये गए तरीकों के ही सामान है.
1. सर्वप्रथम BhuNaksha CG app को अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले.
2. अब एप्प को खोल ले और उसमे अपना जिला,तहसील, गाँव, RI को चुन ले.
3. अब स्क्रीन पर दिए गए नक़्शे में अपना खसरा क्रमांक को चुन ले. उसके बाद plot info आ जायेगा.
4. अब plot info में प्लाट रिपोर्ट (Plot Report) पर क्लिक करे.
5. प्लाट रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके खेत का नक्शा खुल जायेगा.
6. नीचे दिए गए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर के छत्तीसगढ़ के भू नक्शा को डाउनलोड कर ले.
भुइयां नक्शा देखने हेतु छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की लिस्ट
भुइयां नक्शा CG:- छत्तीसगढ़ भू नक्शा जिलेवार सूचि bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है. अतः छत्तीसगढ़ भू नक्शा के द्वारा खसरे का नक़ल चेक किया जा सकता है. भुईया नक्शा खसरा देखने हेतु छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की सूचि इस प्रकार से है-
छत्तीसगढ़ भू नक्शा अथवा खेत का नक्शा देखने हेतु जिलेवार सूचि
बलोद (Balod) | कबीरधाम (Kabirdham) |
बलोदा बाजार (Baloda Bazar) | कांकेर (Kanker) |
बलरामपुर (Balrampur ) | कोण्डागांव (Kondagaon) |
बस्तर (Bastar) | कोरबा (Korba) |
बेमेतरा (Bemetara) | कोरिया (Koriya) |
बेमेतरा (Bemetara) | महासमुन्द (Mahasamund) |
बीजापुर (Bijapur) | मुंगेली (Mungeli) |
बिलासपुर (Bilaspur) | नारायणपुर (Narayanpur) |
दन्तेवाड़ा (Dantewada ) | रायगढ़ (Raigarh) |
धमतरी (Dhamtari) | रायपुर (Raipur) |
दुर्ग (Durg) | राजनांदगांव (Rajnandgaon) |
गरियाबंद (Gariaband) | सुकमा (Sukma) |
जांजगीर-चाम्पा (Janjgir-Champa) | सूरजपुर ( Surajpur) |
जशपुर (Jashpur) | सुरगुजा (Surguja) |
भुइयां भू नक्शा छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सवाल जवाब
(FAQs of CG Bhuiya naksha Khasra)
1. छत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे देखें? अथवा जमीन का नक्शा कैसे देखे CG?
2. छत्तीसगढ़ खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी?
3. रायपुर जिले छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखे?
4. CG भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें?
5. छत्तीसगढ़ भू नक्शा का आधिकारिक एप्प क्या है?
अंत में- भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड 2021
CG Bhu Naksha Chhatisgarh check & download:- मुझे आशा है कि आपको भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको समझ में आ गया होगा. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों जैसे कि रायपुर जिले छत्तीसगढ़ का भू नक्शा, भू नक्शा सरगुजा, भू नक्शा छत्तीसगढ़ दुर्ग, भू नक्शा छत्तीसगढ़ रायगढ़ आदि का ऑनलाइन चेक करने का चरणबद्ध तरीका बताया गया है. फिर भी आपको छत्तीसगढ़ के खेत का नक्शा, भुइया नक्शा देखने में कोई दिक्कत हो रहा है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Tags:-Bhuiyan, खेत का नक्शा छत्तीसगढ़, भू नक्शा छत्तीसगढ़ रायगढ़, भू नक्शा छत्तीसगढ़ बिलासपुर, भू नक्शा छत्तीसगढ़ दुर्ग, भू नक्शा छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर, भू नक्शा सरगुजा, रायपुर जिले छत्तीसगढ़ का भू नक्शा,