समग्र आईडी में सुधार कैसे करें ऑनलाइन – जन्मतिथि, नाम एवं लिंग

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें ऑनलाइन 2024 Samagra I’d Me Online Sudhar Kaise Kare:- एमपी समग्र आईडी पोर्टल के माध्यम से जिन भी नागरिकों ने समग्र परिवार आईडी व सदस्य आईडी को बनवाया है। साथ ही समग्र परिवार या सदस्य आईडी में किसी प्रकार की कोई गलती हो गयी है जैसे कि नाम, जन्मतिथि, लिंग व मोबाइल नंबर में, ऐसी स्थिति में नागरिक ऑनलाइन माध्यम से समग्र आईडी में सुधार (Samagra ID Me Sudhar) कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समग्र आईडी में सुधार करने हेतु किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि घर बैठे ही e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग में परिवर्तन या चेंज कर सकते हैं।

दोस्तों, आज के इस लेख में यही बताने वाले हैं कि ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में सुधार कैसे करें? समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए क्या करें, इसकी पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से साझा किया है।

अतः Samagra Id me correction करने के लिए नीचे दिए सभी प्रक्रिया को क्रमशः फॉलो कर डेट ऑफ बर्थ, Gender, Name, मोबाइल नंबर में चेंज कर सकते हैं।

samagra id me correction / Sudhar kaise kare

ऑनलाइन समग्र परिवार सदस्य आईडी में संशोधन / सुधार कैसे करें:- मध्य प्रदेश के निवासियों के पास समग्र आईडी होना जरुरी है। समग्र आईडी के आधार पर ही राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी योजनावों का लाभ ले सकते हैं। अतः जिन भी नागरिकों का नाम समग्र पोर्टल पर है और उसमे किसी प्रकार की गलती है (samagra me name, dob, gender, address, ekyc sab online sudhare) उसमे ऑनलाइन माध्यम से करेक्शन कर सकते हैं।

Samagra I’d Me Online Sudhar करने के लिए आपके पास आपका आधार नंबर तथा वैध मोबाइल नंबर होना जरुरी है। ध्यान रहे आपने समग्र पोर्टल पर आवेदन के समय जो भी अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाये थे उसी नंबर का होना आवश्यक है अन्यथा मोबाइल पर भेजे गए OTP को वेरीफाई करने में दिक्कत आ सकती है।

इसके अतिरिक्त ऑनलाइन समग्र परिवार सदस्य आईडी में संशोधन या सुधार करने के बाद उसके स्थिति की जाँच भी कर सकते हैं। समग्र आईडी में सुधार प्रक्रिया में थोडा वक्त लगता है अतः सुधार करने के कुछ दिनों बाद नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि में संशोधन हो जायेगा।

आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें 

Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare – Process

e-KYC के माध्यम से समग्र आईडी में जन्म तिथि, नाम, लिंग, मोबाइल नंबर कैसे अपडेट या सुधार करें, इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें। ध्यान रहे इस पोस्ट में दिए गए जानकारी से हो सकता है सभी प्रक्रिया समझ में ना आये।

अतः आपके सुविधा हेतु हमने यहाँ पर एक विडियो लिंक को साझा किया है जिसे देखकर बहुत आसानी से समग्र ID में संशोधन कर सकते हैं।

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेखेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा
पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करेंबैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

Samagra I’d Me Online Correction Kaise Kare

पोस्ट का नाम समग्र आईडी में नाम, जन्मतिथि कैसे सुधारे?
विभाग समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्य प्रदेश शासन
उद्देश्य e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें
लाभार्थी मध्य प्रदेश के निवासी
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in

Samagra ID में सुधार करने की प्रक्रिया Online

प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम एमपी समग्र पोर्टल पर जायें।

नागरिकों को मध्य प्रदेश समग्र आईडी में सुधार करने के लिए सबसे पहले MP Samagra Portal आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। समग्र पोर्टल पर जाने के लिए आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रक्रिया 2:- समग्र प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प पर जायें

अब इसके बाद समग्र पोर्टल के होम पर नागरिक को समग्र प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प में जाना होगा। अब इसके बाद e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें आप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

samagra-id-me-sudhar-kaise-kare-1
samagra-id-me-sudhar-kaise-kare

प्रक्रिया 3:- आधार संख्या एवं सदस्य समग्र आईडी भरें।

जैसे ही e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें विकल्प पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। समग्र आईडी में सुधार हेतु इस पेज पर नागरिक को अपना आधार कार्ड संख्या व सदस्य समग्र आईडी को प्रविष्ट कर कैप्चा कोड को भरना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।

सभी डिटेल भरने के बाद OTP हेतु अनुरोध करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे सबमिट करना होगा।

प्रक्रिया 4: प्रमाणित करे और e–kyc प्रारंभ करें।

जो भी OTP आपके मोबाइल नंबर पर आया है उसे नए पेज पर सबमिट करना होगा। उसके बाद नीचे लिखे प्रमाणित करे और e–kyc प्रारंभ करें पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 5: आधार e-kyc मोबाइल नंबर या फिंगर प्रिंट को सेलेक्ट करें।

समग्र पोर्टल पर नाम सुधारने के लिए अब e-kyc मोबाइल नंबर या फिंगर प्रिंट में से कोई एक विकल्प चुनना होगा। उसके बाद पुनः एक OTP आपको वेरीफाई करना होगा। जिसके बाद डिटेल खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, gender, जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैंl

ऊपर बताये गए इस प्रक्रिया में आपको दिक्कत हो सकती है अतः इस विडियो लिंक पर क्लिक कर समग्र आईडी में सुधार (विडियो लिंक) कर सकते हैं।

समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें ऑनलाइन

दोस्तों अगर समग्र आईडी में संशोधन करने हेतु ऊपर बताया गया तरीका जटिल लग रहा है तो आप नाम, जन्म, मोबाइल नंबर अपडेट हेतु नीचे बताए तरीकों से भी कर सकते हैं। यहाँ पर मैंने केवल समग्र आईडी नाम में सुधार कैसे करें इसकी प्रक्रिया को साझा किया है। सामान प्रक्रिया द्वारा आप अन्य विकल्पों (जन्मतिथि, लिंक, मोबाइल नंबर) में सुधार कर सकते हैं।

ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम सुधार कैसे करें – प्रक्रिया

  • नागरिक को सबसे पहले आपको समग्र आईडी के पोर्टल पर जाना है। नाम में चेंज करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने समग्र आईडी का पोर्टल खुल जाएगा।
  • इसके बाद समग्र प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प में जाना होगा।
  • अब इसके बाद नाम अपडेट करें आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर समग्र आईडी और कैप्चा कोड को भरकर सदस्य विवरण प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद नए पेज के update name और Update Documents में सुधार करना होगा।
  • सभी डिटेल भर लेने के बाद Request Change Of Name पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन के कुछ दिन बाद आपके नाम में सुधार हो जायेगा।

मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले

सारांश – समग्र पोर्टल आईडी में सुधार कैसे करें ऑनलाइन

Samagra Member ID correction online: दोस्तो, ऊपर के पोस्ट में डिटेल में साझा किया है कि समग्र आईडी में संशोधन या सुधार कैसे करें। जैसे की नाम में सुधार, डेट ऑफ बर्थ में चेंज, जेंडर व मोबाइल नंबर में परिवर्तन कैसे करें। यदि किसी नागरिक को samagra id me online sudhar करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइनमेरी पहचान पोर्टल लॉग इन एवं रजिस्ट्रेशन
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगापर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें

FAQ – Samagra ID Me Sudhar Kaise Kare से जुड़े प्रश्नोत्तर

1. ऑनलाइन समग्र आईडी में सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – samagra.gov.in

2. समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जाये >> समग्र प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प में जायें >> जन्म तिथि अपडेट करें पर क्लिक करे >> समग्र id प्रविष्ट कर कैप्चा कोड भरे >> जन्मतिथि में चेंज करें >> सबमिट कर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment