उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें 2023 UP Shramik Card List me Name Check Kaise Kare

श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें up l श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें l यूपी श्रमिक कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? l श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023 l श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम चेक up । UP Shramik Card List me Name Check kaise kare । UP Labour Card List 2023 Check Online । UP Labour Card New List Distrct Wise |

यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें 2023 UP Shramik Card List me Name Kaise Dekhe:- आज के इस पोस्ट में साझा करेंगे कि ऑनलाइन यूपी श्रमिक / मजदूर / लेबर कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ? उत्तर प्रदेश के जिन भी निवासियों ने यूपी श्रमिक कार्ड का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन किए हैं वह यूपी सरकार द्धारा जारी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से लेबर कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं कि श्रमिक योजना कार्ड लिस्ट नागरिक का नाम है या नहीं?

अतः उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें यह जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।

पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करेंएसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें
एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालेंआयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

UP Shramik Card List me Name Check Kaise Kare ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु श्रमिक कार्ड उपलब्ध करा रही है। यूपी श्रमिक कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन करने के पश्चात यूपी सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड योजनाओं की लिस्ट जारी की जाती है। राज्य के ग्रामीण व शहरी निकाय क्षेत्र के लोग योजना के पात्र हैं या नहीं इसके लिए यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट देखना होगा।

UP Shramik Card List me Name होने पर विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि आवास सहायता योजना , गंभीर बीमारी सहायता योजना , कन्या विवाह अनुदान योजना , सौर ऊर्जा योजना, प्रसूति सहायता योजना आदि का लाभ ले सकते हैं। अतः यूपी लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी प्रक्रियाओं को पढ़कर फॉलो करें।

यूपी श्रमिक कार्ड में कैसे नाम चेक करें मोबाइल से (हाइलाइट्स)

योजना का नाम UP Shramik Card List me Name check kaise kare
विभाग का नाम श्रम विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक
लिस्ट में नाम देखें ऑनलाइन माध्यम द्वारा
आधिकारिक पोर्टल upbocw.in

यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें 2023?

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम ऑनलाइन कैसे देखें:- जो भी नागरिक उत्तर प्रदेश मजदूर कार्ड या लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन किए हैं, उनका नाम श्रमिक योजना लिस्ट में है या नहीं यह चेक करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो करें।

यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप सरकार दी द्धारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in का इस्तेमाल करना होगा।

स्टेप 1:– श्रमिक योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

नागरिकों को अपना नाम यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट योजना में ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले राज्य द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। यूपी लेबर कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए नागरिक अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 2:– होम पेज पर श्रमिक विकल्प में जाएं।

अब इसके बाद नागरिक को होम पेज पर लिखे श्रमिक विकल्प में जाना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। यूपी के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत लेबर या मजदूर को श्रमिक विकल्प में जाने के बाद श्रमिकों की सूची ( जनपदवार / ब्लाकवार ) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

UP-Shramik-Card-List-me-name-check-kaise-kare
UP-Shramik-Card-List-me-name-check-kaise-kare

स्टेप 3:– जनपद व कार्य की प्रकृति चुनें।

यूपी लेबर या श्रमिक कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, चेक करने के लिए नागरिक को नए पेज पर निम्नलिखित डिटेल को सिलेक्ट करना होगा।

  • जनपदनगर
  • निकाय या विकास खंड
  • कार्य की प्रकृति
UP-Shramik-Card-List-me-name-check-kaise-kare-online

स्टेप 5:– अपना नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में देखें।

सबमिट (Submit) ऑप्शन पर क्लिक करने बाद उस जनपद से जुड़े या पंजीकृत सभी लेबर या श्रमिकों का लिस्ट खुलकर आ जायेगा। अब नागरिक दिए गए श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

इस प्रकार कोई भी उत्तर प्रदेश का श्रमिक या नागरिक आसान प्रक्रियाओं को फ़ॉलो कर upbocw.in आधिकारिक पोर्टल पर यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश यूपी श्रमिक कार्ड बनवाया जा रहे हैं अतः जिन भी नागरिकों का नाम उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड योजना में होगा वह नीचे दिए गए निम्नलिखित योजनाओं के लिए पात्र होगा।

  • प्रसूति सहायता योजना
  • शिक्षा सहायता योजना (परिवार के बच्चों की कक्षा के आधार पर सहायता राशि)
  • छात्रवृति सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  • सौर उर्जा सहायता योजना
  • कन्या विवाह अनुदान योजना
  • आवास सहायता योजना (मकान खरीदने हेतु ऋण लेना )
  • शौचालय सहायता योजना
  • दुर्घटना होने की स्थति में चिकित्सा सुविधा योजना
  • आपदा राहत हेतु सहायता योजना
  • पेन्शन सहायता योजना (वृद्ध, विधवा )
  • गम्भीर बीमारी सहायता योजना
  • मृत्यु मम्मले में अन्त्येष्टि सहायता योजना
  • विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

सारांश – UP Shramik Card List me name check Kaise Kare

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें:- दोस्तों ऊपर के पोस्ट में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से यूपी लेबर कार्ड योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने की संपूर्ण प्रक्रिया को साझा किया गया है।

ऑनलाइन माध्यम द्वारा श्रमिक कार्ड योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें, यह प्रक्रिया जिन भी नागरिकों को वे सभी ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो कर अपना नाम योजना लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड योजना लिस्ट के अंतर्गत जारी किए गए लेबर कार्ड के माध्यम से यूपी का नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है। इसके अलावा भविष्य में आने वाली और भी योजनाओं का लाभार्थी वह सीधे तौर पर होगा।

जिन भी नागरिकों ने अभी तक श्रमिक योजना कार्ड के लिए आवेदन नहीं किए हैं वह ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं। मुझे आशा है कि श्रमिक कार्ड योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें इसकी जानकारी आपको समझ में आ गई है।

FAQ – UP Labour Card List: श्रमिक सूची देखने की प्रक्रिया

1. श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे चेक करें?

आधिकारिक पोर्टल upbocw.in पर जायें >> श्रमिक विकल्प में जायें >> श्रमिकों की सूची ( जनपदवार / ब्लाकवार ) आप्शन में जायें >> कार्य की प्रकृति चुनें >> श्रमिकों की सूची मे अपना नाम देखें

2. यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

आधिकारिक पोर्टल – upbocw.in

3. उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड सूची में नाम है या नहीं कैसे चेक करें?

आधिकारिक पोर्टल upbocw.in पर जायें >> श्रमिक विकल्प में जायें >> श्रमिकों की सूची ( जनपदवार / ब्लाकवार ) आप्शन में जायें >> कार्य की प्रकृति चुनें >> श्रमिकों की सूची मे अपना नाम देखें

Leave a Comment