[2024] मकान किसके नाम है कैसे पता करे या घर का मालिक कौन है कैसे पता करें

Makan Kiske Name Hai Kaise Pta Kare:- जब भी हम किसी जमीन या मकान की लेनदेन करते हैं, तो हमें यह पता होना चाहिए कि उस मकान का मालिक कौन है। तो यदि आप उत्तर प्रदेश में एक मकान खरीदने या बेचने की योजना बना रहे हैं और जानना चाहते हैं कि मकान किसके नाम है कैसे पता करें तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जी हां दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा बताएंगे कि मकान/ जमीन किसके नाम है कैसे पता करें या घर का मालिक कौन है? साथ ही हम यह भी जान सकेंगे कि मकान का जमीन किसके नाम से है या जमीन का मालिक का नाम कैसे पता करें? तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

Makan Kiske Name Hai Kaise Pta Kare?

पहले जब भी हम कोई घर खरीदते थे तो हमें रजिस्ट्री कार्यालय जाकर या सर्वेक्षण विभाग में जाकर उस घर के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त होती थी। हमें मकान एवं जमीन से संबंधित जानकारियां पता करने के लिए कई कार्यालयों में दौड़ना पड़ता था।

लेकिन उत्तर प्रदेश के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा यह जान सकते हैं कि मकान किसके नाम है? या घर का मालिक कौन है?

तो आज हम भूमि सुधार विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा लांच किए गए पोर्टल UP Bhulekh द्वारा जानेंगे कि जमीन के मालिक का नाम क्या है और मकान किसके नाम है?

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें या देखें खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें
ऑनलाइन जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखेंबिहार के जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे देखें 

मकान किसके नाम है कैसे पता करें – Process

प्रक्रिया 1:- मकान जिस भी व्यक्ति के नाम है यह चेक करने के लिए नागरिक को सबसे पहले UP Bhulekh पोर्टल पर जाना होगा।

प्रक्रिया 2:- UP Bhulekh इस पोर्टल पर आने के बाद आपको यहां पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको खतौनी की नकल देखें विकल्प पर क्लिक करना है।

makan-kiske-name-par-hai-kaise-pta-kare-1

प्रक्रिया 3:- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Captcha Code भरने का स्क्रीन आएगा, जहां पर आप Captcha Fill करेंगे और Submit बटन पर क्लिक कर देंगे।

प्रक्रिया 4:- Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने मकान किसके नाम पर है यह देखने का पेज खुल कर आ जाएगा। आपको यहां पर सबसे पहले अपने जनपद यानी जिले का नाम चुनना है।

प्रक्रिया 5:- जिले का नाम चुनने के बाद आप अपने जनपद के तहसील का नाम चुनेगे। इसके बाद आपको ग्राम का नाम चुनना है।

makan-malik-ka-name-kaise-nikale

प्रक्रिया 6:- क्योंकि किसी भी एक तहसील में कई सारे गांव हो सकते हैं। इसलिए आप अपने गांव के नाम का पहला अक्षर बगल में दिए गए वर्णमाला में से चुन सकते हैं। जैसे कि अगर आपके गांव का नाम “ल” से शुरू होता है तो आप अक्षर पर क्लिक करेंगे और आपके सामने केवल अक्षर वाले गांव के नाम आ जाएंगे जिनका खतौनी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रक्रिया 7:- तो अब आपको गांव के नाम पर क्लिक करना है।

jamin-ka-malik-kaun-hai-kaise-pta-kare

प्रक्रिया 8:- अपने ग्राम का नाम सुनते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। और यहां पर आपको मकान किसके नाम पर है यह जानने से संबंधित कई सारे विकल्प दिए होंगे। जैसे अगर आपको मकान का खसरा/ गाटा संख्या पता है तो आप इसके माध्यम से मकान के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।

प्रक्रिया 9:- अगर आपको जमीन की खाता संख्या पता है तो आप खाता संख्या द्वारा पता कर सकते हैं। अगर आपको खातेदार का नाम पता है या फिर यह पता है कि जमीन की रजिस्ट्री किस दिनांक को हुई थी तो आप इन दोनों के माध्यम से भी यह ढूंढ सकते हैं।

प्रक्रिया 10:- तो यहां पर हम खसरा/ गाटा संख्या द्वारा खतौनी निकालेंगे। यहां पर आपको स्क्रीन पर दिए गए नंबर के माध्यम से ही संख्या लिखनी होगी। जैसे कि हमने यहां पर 12 लिख दिया है।

makan-malik-ka-naam-1

प्रक्रिया 11:- संख्या लिखने के बाद आप खोजे विकल्प पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही आपके सामने एक संख्या लिखी हुई आएगी जिससे आपको सिलेक्ट करके उद्धरण देखें पर क्लिक करना है।

jameen-ka-malik

प्रक्रिया 12:- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कैप्चा कोड भरने का विकल्प आएगा जहां पर आप सावधानीपूर्वक यह कैप्चा भर देंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।

प्रक्रिया 13:- Continue पर क्लिक करते ही आपके सामने खाता विवरण खुलकर आ जाएगा। जहां पर आपको गांव का नाम परगना तहसील जनपद प्यारी सभी चीजें दिखाई देंगी। उसके साथ ही साथ आपको खातेदार का नाम भी दिख जाएगा। जैसा कि आप देख सकते हैं। यहां पर खातेदार का नाम के नीचे जमीन के मालिक का नाम लिखा हुआ है।

makan-malik-ka-naam-dhundhe

प्रक्रिया 14:- यहां पर आप जमीन का खाता संख्या भी आसानी से देख सकेंगे। अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि यह जमीन किसी विवाद से ग्रस्त तो नहीं है या यह शत्रु संपत्ति जमीन तो नहीं है तो आप खसरा संख्या के ठीक नीचे लिखे हुए नंबर पर क्लिक करेंगे और आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे।

तो यहां पर आप यह देख सकते हैं कि जमीन से संबंधित कोई विवाद तो नहीं है। कुछ इस प्रकार आप आसानी से जान सकते हैं कि घर का मालिक कौन है और यह जमीन किसके नाम है?

FAQ’s –

Q. मकान किसके नाम है कैसे पता चलेगा?

Ans- अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप UP Bhulekh पोर्टल पर जाकर जान सकते हैं कि मकान किसके नाम है। इसलिए हमने उत्तर प्रदेश मकान के मालिक का नाम पता करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।

Q. ग्राम पंचायत किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें?

Ans- अगर आप उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत में जमीन के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप UP Bhulekh पोर्टल पर चले जाएं। और राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें। यहां पर आपको जिले का नाम तहसील का नाम और ग्राम का नाम चुन लेना है। और आपके सामने मकान की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

Q. अपनी जमीन के बारे में कैसे जाने?

Ans- आप अपनी जमीन के बारे में खतौनी के माध्यम से जान सकते हैं। क्योंकि खतौनी एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें मकान का पूरा विवरण लिखा होता है। और अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो UP Bhulekh पोर्टल पर जाकर आप खतौनी निकाल सकते हैं। इस लेख में हमने खतौनी निकालने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताइए।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने जाना कि मकान किसके नाम है कैसे पता करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको यह जानकारी मिल पाई होगी कि आप उत्तर प्रदेश में जमीन के मालिक का नाम कैसे पता कर सकते हैं? यदि आपको उत्तर प्रदेश में मकान या जमीन से संबंधित कोई अन्य जानकारियां चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment