Contents
- 1 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक 2023
- 2 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक
- 3 Gram Panchayat Ration Card List 2023 online check
- 4 बिहार APL/BPL Ration List में नाम होने से मिलने वाले लाभ
- 5 बिहार न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- 6 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- 7 चरण -1 :- सर्वप्रथम epds.bihar.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाये.
- 8 चरण -2 :- होम पेज पर RCMS Report का विकल्प पर क्लिक करे.
- 9 चरण -3 :- अपने जिले का चुनाव करे.
- 10 चरण -4 :- ग्रामीण (Rural) के नीचे लिखे राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे.
- 11 चरण -5 :- अपना ब्लॉक को चुने.
- 12 चरण -6 :- अपना ग्राम पंचायत चुनें.
- 13 चरण -7 :- आवेदक अपना गाँव को सेलेक्ट करें.
- 14 चरण -8 :- Ration Card List में नाम देखने हेतु राशन कार्ड संख्या चुने.
- 15 चरण -9 :- बिहार राशन कार्ड का विवरण देखे.
- 16 चरण -10 :- परिवार के सदस्यों का विवरण देखें.
- 17 बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- 18 अंत में – Gram Panchayat ration card list Bihar
- 19 FAQ,s (बिहार ग्राम पंचायत नयी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक कैसे करें)
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक 2023
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार 2023 Ration Card List Bihar:- बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा EPDS बिहार राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है. अब राज्य के नागरिक नगरीय तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (Bihar) में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
EPDS बिहार पोर्टल पर बहुत ही आसानी से लोग न्यू राशन कार्ड सूची में अपना तथा परिवार के सदस्यों का नाम ऑनलाइन खोज सकेंगे. राज्य के सभी APL, BPL , AAY तथा Annapurna राशन कार्ड धारकों को Bihar New Ration card list में अपना नाम देखने के लिए तहसील या सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
दोस्तों, आज के इस लेख में हम यही बतायेंगे कि बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें? ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड लिस्ट/सूची कैसे खोजें? बिहार के शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे खोजें? बिहार के एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारक को नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए किन प्रक्रियावों को फॉलो करना पड़ेगा?
पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रता | बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र |
बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें | आईडीएफसी अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर |
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक
विषय | शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार 2023 ऑनलाइन चेक |
सरकार | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार के APL BPL तथा AAY राशन कार्ड धारक |
उद्देश्य | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार में अपना नाम ऑनलाइन देखे. |
राशन कार्ड खोजें प्रक्रिया | ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2022 में नाम कैसे देखे |
आधिकारिक वेबसाइट | sfc.bihar.gov.in |
अतः राज्य के जो भी नागरिक बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे अपना नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट (New ration card list Bihar) में अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कैसे खोजें पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से बताया गया है. अतः राज्य के शहरी तथा Gram Panchayat Ration Card List 2022 में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
Gram Panchayat Ration Card List 2023 online check
Gram Panchayat Ration Card Suchi Bihar online check:- बिहार में, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड की सूची को जारी किया गया है. बिहार राशन कार्ड की नई सूची में सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही एपीएल, बीपीएल एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के पात्र सूची को जारी किया गया है।
अर्थात केवल पत्र नागरिक ही Bihar Ration card List में अपना चेक कर सकते हैं. जिन भी पात्र व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड की सूची में होगा वो सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी राशनो (गेंहू, चावल, चीनी व आवश्यक वस्तुएं) रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही जिन भी APL, BPL तथा AAY राशन कार्ड धारकों का नाम शहरी और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (Bihar) से नाम कट गया है वे सरकार के नए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा.
बिहार APL/BPL Ration List में नाम होने से मिलने वाले लाभ
Bihar Ration Card new list Online :- बिहार के शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची में जिन भी राज्य के निवासियों का नाम है वो सब्सिडी वाले सरकारी राशन का लाभ ले सकते हैं. बिहार नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम होने पर निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे.
- Bihar Ration Card का इस्तेमाल एक सरकारी पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.
- राशन कार्ड नए लिस्ट में आपका नाम है तो खाद्य वितरण केन्द्रों से रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकते है.
- वोटर कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- श्रमिक कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन के दौरान राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज का काम करता है.
- कोरोना काल को देखते हुए सरकार ने दो महीने के लिए मुफ्त में राशन देने की घोषणा है. अतः अन्त्योदय/बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्ड धारक मई और जून महीने में कार्ड की मदद से मुफ्त राशन ले सकते है.
बिहार न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजे:- दोस्तों यहाँ पर बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने तथा बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे दोनों प्रक्रियावों एक के बाद एक बताया गया है.
प्रक्रिया-1 :- बिहार राज्य के शहरी तथा ग्रामीण अथवा ग्राम पंचायत क्षेत्रों के राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम जुड़ा है या नही है, ये देखने के लिए आपको नीचे दिए क्रमशः प्रक्रियावो को फॉलो करें.
- ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट/सूची को ऑनलाइन चेक कैसे करें.
- शहरी राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे खोजें.
प्रक्रिया-2 :- बिहार राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करे दुसरे प्रक्रिया में बताया गया है जो कि राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की बाद की प्रक्रिया है.
बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करें?
चरण -1 :- सर्वप्रथम epds.bihar.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाये.
➢ EPDS ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक (Ration card List Bihar) करने आवेदक को सर्वप्रथम आपको बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट का होम पेज खुलकर आपके सामने आएगा.
चरण -2 :- होम पेज पर RCMS Report का विकल्प पर क्लिक करे.
➢ सूची को ऑनलाइन देखने या चेक करने के लिए होम पेज RCMS Report के विकल्प में जाना होगा. अब आपको RCMS Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आपके सामने आएगा.
चरण -3 :- अपने जिले का चुनाव करे.
➣ यह पेज [Report on Category Wise Number of Ration Card (Bihar) in District] जिसपर की अलग अलग जिलों की राशन कार्ड की श्रेणीवार संख्या दी होगी. अब आपको अपना district (ज़िले) को सेलेक्ट करना होगा. जैसा की नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण -4 :- ग्रामीण (Rural) के नीचे लिखे राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे.
➣ अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे ज़िले की शहरी (Urban) तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड की नई सूची दी होगी. ग्राम पंचायत लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने के लिए Rural के नीचे लिखे राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा.
➢ चयन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे की आपके ज़िले के ब्लॉक का नाम, PHH कार्ड, AAY कार्ड की संख्या लिखी होगी.
चरण -5 :- अपना ब्लॉक को चुने.
➢ Rural राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर आवेदकों को अपना ब्लॉक चुनना होगा. उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक सूची में से अपना ब्लॉक पर क्लिक करना होगा.
चरण -6 :- अपना ग्राम पंचायत चुनें.
➣ ब्लॉक को चयन करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की सूची/लिस्ट आ जाएगी. अब आवेदक को ग्रामीण पंचायतों की नई सूची में अपना पंचायत चुनना होगा.
चरण -7 :- आवेदक अपना गाँव को सेलेक्ट करें.
ग्राम पंचायतों की सूची में अपना पंचायत सेलेक्ट करने के बाद गाँव की लिस्ट आ जाएगी. अब आवेदक को गाँव की सूची में से अपना गाँव को चुनना होगा.
चरण -8 :- Ration Card List में नाम देखने हेतु राशन कार्ड संख्या चुने.
अपना गाँव सेलेक्ट करने के बाद आवेदक को नए पेज पर राशन कार्ड होल्डर का नाम, एफपीएस डीलर का नाम, राशन कार्ड संख्या आ जायेगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं . अब आपको इसमे FPS डीलर तथा राशन कार्ड मुखिया के नाम के सामने लिखे राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें.
चरण -9 :- बिहार राशन कार्ड का विवरण देखे.
➢ क्लिक करने के बाद आपके बिहार राशन कार्ड की विवरणी आ जायेगा. जिसमे की राशनकार्ड संख्या, कार्ड का प्रकार, कार्डधारी का नाम व पता आदि आ जायेगा. जैसा की निचे की चित्र में देख सकते है.
चरण -10 :- परिवार के सदस्यों का विवरण देखें.
➢ राशन कार्ड विवरणी में ही परिवार के सभी सदस्यों का नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में दिया होगा, जहाँ से आप ये भी पता कर सकते हैं कि नई राशन राशन कार्ड लिस्ट में किस सदस्य का नाम है या नहीं.
➢ इसप्रकार बिहारवासी ऊपर दिए गए तरीकों से अपना नाम Gram Panchayat Ration Card List में ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. साथ ही अपने परिवार के सदस्यों का नाम ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड की नई सूची में खोज सकेंगे.
बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया
bihar ration card list download:- शहरी या ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के बाद राशन कार्ड को डाउनलोड करने की निम्न प्रक्रियाये है.
➢ बिहार राशन कार्ड की विवरणी आने के बाद आप अपना राशन कार्ड को प्रिंट एवं डाउनलोड कर सकते है.
➢ राशन कार्ड की विवरणी में आपका सभी डिटेल्स दिया होगा. जैसा की परिवार के सदस्यों का विवरण, राशनकार्ड संख्या, कार्डधारी का नाम, पता इत्यादि. डाउनलोड अथवा प्रिंट हेतु निचे दिए गए Print Page पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है.
➣ इसप्रकार आसान प्रक्रियावों से बिहार निवासी अपने बिहार शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड अथवा प्रिंट कर पाएंगे.
अंत में – Gram Panchayat ration card list Bihar
बिहार मुझे आशा है कि बिहार के शहरी तथा ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट में अपना देखने के लिए बताये गए तरीके आपको समझ में आ गयी होगी. फिर भी बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने हेतु किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा |
पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें | बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें |