ऑनलाइन बिहार का न्यू राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023 Bihar Ration Card Status online check

ऑनलाइन बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023 Bihar Ration card status online check kaise kare

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक बिहार | Ration Card Bihar Online Check | Bihar Ration Card status 2022 कैसे चेक करे | epds.bihar.gov.in ration card status check | बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें | epds बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें

Ration Card application status Bihar online Check kare:- बिहार राशन कार्ड के लिए जो भी आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किये हैं वे सभी अपने राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं. पहले बिहार का राशन कार्ड चेक करने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. किन्तु अब आवेदक घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या मोबाइल से बिहार राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में यही साझा करने वाले है कि बिहार राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन ? Bihar Ration Card Status online check करने के लिए किन प्रक्रियावों को फॉलो करना पड़ेगा? अतः Bihar ka Ration Card Status kaise check kare, इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करें.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना रजिस्ट्रेशनबिहार आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन ऑनलाइन कैसे भरें

बिहार का राशन कार्ड आवेदन की स्थिति से सम्बंधित सूक्ष्म जानकारियां | Check Ration Card Application Status Bihar

विषय बिहार राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन कैसे चेक करें?
विभाग खाद्य एवं खाद्य संरक्षण विभाग बिहार
सरकार बिहार सरकार
उद्देश्य ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड स्टेटस करने की प्रक्रिया
आधिकारिक पोर्टल epds.bihar.gov.in
राशन कार्ड देखने की प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम

Bihar Ration Card Application Status online check 2023

बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें:- बिहार सरकार के खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड की लिस्ट जारी की जाति है. इस लिस्ट में उन्ही आवेदकों का नाम होता है जो कि बिहार सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आते हैं. अतः जो भी आवेदक बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है वो अपने राशन कार्ड की स्टेटस (Bihar Ration card Status) को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के लिए आवेदक के पास बिहार RTPS नंबर का होना जरुरी है. यह नंबर आवेदक को नया बिहार राशन कार्ड बनवाने के उपरांत मिलता है. इस 18 अंकों के RTPS number की मदद से ही आवेदक अपने राशन कार्ड के स्टेटस या आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट चेक एवं डाउनलोड 

राशन कार्ड स्टेटस बिहार ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

Bihar ka Ration card kaise check kare online:- बिहार राशन कार्ड के लिए जो भी आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर चुकें हैं, वो अपने राशन कार्ड की स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बिहार का नया राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने हेतु निचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियावों को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करना होगा.

बिहार का राशन कार्ड आनलाइन कैसे चेक करें इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया

स्टेप 1:- राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम बिहार जन वितरण पोर्टल ( EPDS Bihar ) पर जाना होगा. आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए आवेदक इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2:- आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करने के बाद होम पेज खुलकर आ जायेगा. उसके बाद आवेदक को Food & Consumer Protection Department Bihar पोर्टल के होम पेज पर Application Status पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3:- अब आवेदक को नए पेज पर अपना जिला, अनुमंडल तथा RTPS संख्या को भरना होगा. 18 अंकों का RTPS संख्या या आवेदन संख्या भरने के बाद Show के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसा कि निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.

bihar-ration-card-kaise-check-kare
Bihar Ration Card Status online check

स्टेप 4:- Show आप्शन पर क्लिक करने बाद बिहार राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी. बिहार राशन कार्ड स्टेटस खुलने के बाद RTPS Number तथा Applicant name खुलकर आ जाएगी. साथ ही उसमे ये स्टेटस लिख कर आ जायेगा. Status – आवेदन का अंतिम प्रोसेसिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा क्र दिया गया है, राशन कार्ड प्रिंट लिया जा सकता है.

स्टेप 5:- ये स्टेटस आ जाने के बाद यह सुनिश्चित हो जायेगा की जो भी आवेदक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किये हैं उनका नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट आ गया है. अब आवेदक अपना राशन कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें

मोबाइल से बिहार न्यू राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

बिहार नया राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें:- जो भी आवेदक बिहार न्य राशन कार्ड के लिए apply कर चुके है वो अपने मोबाइल से Ration card status Bihar 2022 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

ध्यान रहे जो भी आवेदक बिहार APL, BPL तथा AAY राशन कार्ड के लिए पंजीकरण कर चुके हैं वो आवेदन के 2 हफ़्तों के बाद राशन कार्ड आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

  • सर्वप्रथम epds.bihar.gov.in पोर्टल को अपने मोबाइल के ब्राउज़र खोलें.
  • राशन कार्ड स्टेटस को देखने के लिए आवेदक को Jan Vitaran Ann पोर्टल के होम पेज अपना Application status पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आवेदक को अपना जिला, अनुमंडल तथा आवेदन संख्या को भरना होगा.
  • उसके बाद Show के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आवेदन कर्ता के बिहार राशन कार्ड का स्टेटस खुलकर आ जायेगा.
  • अब आवेदक अपना राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति को प्रिंट कर सकते हैं.

बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें

अंत में – बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें

Bihar ration card status online check kaise kare :- ऊपर के लेख में राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन चेक कैसे करें, इसकी प्रक्रिया डिटेल में बताया गया है. साथ ही बिहार राशन कार्ड स्टेटस या आवेदन की स्थिति देखने के बाद उसे प्रिंट कर सकते हैं. Online Bihar ka Ration card kaise kare, इससे जुड़ी कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अपना क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करेंपर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें

यह भी पढ़ें –

FAQ,s – Ration Card Status online check Bihar 2023

1. बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आवेदक को आधिकारिक पोर्टल (EPDS Bihar) पर जाना होगा. epds.bihar.gov.in >> application status >> जिला, अनुमंडल, RTPS संख्या >> Show पर क्लिक करें. >> राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखें तथा प्रिंट करें.

2. बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें Epds Bihar?

बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक करने के लिए आवेदक के RTPS संख्या का होना जरुरी है. 18 अंको का RTPS नंबर की मदद से epds.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस बिहार चेक कर सकते हैं.

3. राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें?

बिहार राशन कार्ड बन है या नही इसके लिए आवेदक को अपना राशन कार्ड बनवाने के 15 या 20 दिन बाद आधिकारिक पोर्टल पर जाकर status चेक करना होगा. राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के बाद आपका नाम तथा RTPS नंबर आ जाता है तो आपका राशन कार्ड बन चूका है.

टैग्स:- राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें। How to Check Ration card list @ epds bihar। Bihar New Ration Card List 2022 यहाँ देखे Status Online Apply। । बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2021 में नाम कैसे देखे?। बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?। Epds बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें?। नए राशन कार्ड कैसे चेक करें?

8 thoughts on “ऑनलाइन बिहार का न्यू राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023 Bihar Ration Card Status online check”

  1. Sir maine new ration card bihar epds site se 13/11/2021 online aply kiya tha lekin uska status nahi dikh raha hai uska application id hai 231202111279939.

    Reply
    • ऐसा हो सकता है कि नए नियमों के अनुसार राशन कार्ड जारी किये जा रहे हैं तो उसके आधार पर जारी किया जाये। जैसे कि आपकी आय कितनी है उसी आधार पर राशन कार्ड लिस्ट में (APL/BPL) आपका नाम जारी किया जायेगा।

      Reply
  2. Ration card apply kiye hue three month ho gya or 1month pahle aaya tha krmchari mere gawn me pta lgane abhi tk mera ration nhi bna plz hm bahut presan h abhi tk Q nhi bna mera ration card plz btae na kaha ruka h mera ration card plz help me

    Reply
    • aap pahle application number se ration card status ko check kar lijiye ki bna hai ya nahi. Agar nahi bna hai to sarkaar dwara jaari naye niyamon ko jarur padhe. Aapka aur poore pariwar ka income certificate ke aadhar par hi ration card di jayegi.

      Reply
  3. बिहार में कोई भी काम रूपया दिए बिना कोई काम नहीं होता है रुपया देने पर कोई नियम और कानून नही लागू होता है और नहीं देने पर यही अधिकारी कहेगा कि आप राशन कार्ड के पात्र नहीं हें। यह हमारा बिहार है

    Reply

Leave a Comment