10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र । Transfer Certificate Application Letter in hindi Class 10

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र Transfer certificate application form:- जब भी कोई बच्चा एक स्कूल से दुसरे स्कूल में दाखिला लेता है तो बच्चे को स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विद्यार्थी यह स्थानांतरण प्रमाण पत्र (transfer certificate application) हिंदी में अथवा इंग्लिश में अपने स्वेच्छानुसार लिख सकते हैं। विद्यार्थिगण को ज्यादातर 12 वीं के बाद या 10 वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की जरुरत पड़ती है।

दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करेंगे कि कोई भी विद्यार्थी स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिखने के नियम क्या है? अतः विद्यार्थी यह पोस्ट अंत तक अवश्य पढ़ें।

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेखेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा
पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करेंबैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

Highlights: Transfer Certificate Application Letter in Hindi

विषय स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र format (School TC)
लाभार्थी 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी
उद्देश्य स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र
ट्रान्सफर सर्टिफिकेट फॉर्म स्थानांतरण प्रमाण पत्र

Application form for transfer certificate in hindi

How to Write an Application for Transfer Certificate in Hindi:- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र आवेदन पत्र को लिखने से पहले विद्यार्थीगण को के आवश्यक है कि इसका नियम जान ले कि कैसे लिखा जाता है अथवा स्थानांतरण प्रमाण पत्र का प्रारूप (Transfer Certificate Format) जरुर देख लें। जैसे कि आवेदककर्ता (विद्यार्थी) का नाम, विषय, निवेदन प्रक्रिया कैसे और कहाँ लिखते हैं।

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

मैंने यहाँ पर एक Transfer Certificate एप्लीकेशन लेटर या फॉर्म का एक पीडीएफ साझा किया है जिसे आप डाउनलोड कर स्थानांतरण प्रमाण पत्र का प्रारूप देख सकते हैं। इससे आवेदक कर्ता को एप्लीकेशन पत्र लिखने में किसी प्रकार कि दिक्कत नहीं होगी।

एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
आधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करेंवाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइन 

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें।

(TC) स्थानांतरण प्रमाण पत्र कैसे लिखें:- Transfer Certificate Application Letter लिखने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

स्थानांतरण प्रमाण पत्र हिंदी में (school transfer certificate application)

transfer-certificate-application-in-Hindi-download

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
राजकीय विद्यालय,
बरहज, देवरिया यूपी।

विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन ।

मान्य महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं राहुल यादव यह बताना चाहूंगा कि मैंने मार्च 2020 में आपके स्कूल राजकीय विद्यालय से 10 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी के साथ पूरी की है। मेरे पिताजी का इसी साल (अप्रैल में) दुसरे शहर में स्थानांतरण हो गया है जिस वजह से मैं और मेरा परिवार दुसरे शहर में जा रहे हैं। स्कूल फ़ीस का भुगतान करने के लिए अब कोई बकाया नहीं है और इसके अलावा मैंने पुस्तकालय विभाग के साथ भी अपना बकाया चुका दिया है।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे मेरा विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र आवेदन पत्र जारी करने की कृपा करें। मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य – राहुल यादव

पिता का नाम- हरदेव यादव

कक्षा – 10

सारांश – Transfer Certificate Application Form/Letter in hindi

Transfer certificate application in hindi:- ऊपर के पोस्ट में 12 वीं के बाद या 10 वीं के बाद प्रधानाध्यापक (प्रिंसिपल) को स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे इसकी प्रक्रिया को बताया गया है।

साथ ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र फॉर्म का एक format भी उपलब्ध कराया है जिसे आप पढ़ सकते हैं। यदि किसी विद्यार्थी को हिंदी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र या letter लिखने में दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अपना क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करेंपर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्रबकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment