टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें 2024 TC Lene Ke Liye Application Letter Kaise Likhe

टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? । कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन | कक्षा 12वीं की टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र | स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन | । 12वीं के बाद टीसी के लिए आवेदन कैसे लिखें? TC Ki Liye Application Kaise Likhe I दसवीं की टीसी की एप्लीकेशन | 10वीं क्लास की टीसी की एप्लीकेशन in English

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीसी के लिए आवेदन पत्र / प्रार्थना पत्र या एप्लीकेशन कैसे लिखें : TC ke liye Application Letter:- टीसी जो की ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है। जब कोई विद्यार्थी एक स्कूल से दूसरे स्कूल की ओर रुख करते हैं तो उन्हें टीसी की आवश्यकता पड़ती है। 10वीं, 12 वीं एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के एडमिशन हेतु टीसी की आवश्यकता पड़ती है।

विद्यार्थीगण अपने प्रधानाध्यापक को टीसी के लिए प्रार्थना पत्र लिखकर आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (T.C lene Ke Liye Application) इसका संदेह बना रहता है। विद्यार्थी अपने प्रिंसिपल या प्रधानाचार्य को टीसी के लिए आवेदन हिंदी या इंग्लिश में अपने स्वेच्छानुसार कर सकते हैं।

हमने इस पोस्ट में 6, 7, 8, 9, 10 एवं 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रार्थना पत्र लिखने की प्रक्रिया को साझा किया है। पोस्ट में हिंदी और इंग्लिश में टीसी के लिए एप्लीकेशन के प्रारूप को उपलब्ध कराया है। अतः आप अपने सुरक्षा अनुसार किसी भी भाषा का चुनाव करके अपने प्रधानाध्यापक को टीसी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र
गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे

टीसी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र कैसे लिखें हिंदी और इंग्लिश में

जब भी कोई विद्यार्थी एक स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूल में दाखिला लेता है तो उन्हें टीसी लेने के लिए विभिन्न वजहें हो सकते हैं। जैसे कि पिताजी का ट्रांसफर, इंग्लिश स्कूल में एडमिशन, बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन, उच्च शिक्षा के लिए दाखिला, स्कूल फीस, बेहतर पढ़ाई का कार्यक्षेत्र इत्यादि।

हमने इस पोस्ट में एक मुख्य कारण को लेकर transfer certificate के आवेदन पत्र (application letter) को लिखने की प्रक्रिया को साझा किया है। विद्यार्थी अपने वास्तविक समस्या को लिखकर प्रिंसिपल के समक्ष टीसी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र हेतु अप्लाई कर सकते हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप नीचे दिए गए टीसी आवेदन पत्र के फॉर्मेट या प्रारूप को समझकर ही एप्लीकेशन लिखें। आप स्वेच्छा अनुसार हिंदी या इंग्लिश में ट्रांसफर सर्टिफिकेट को लिखकर आवेदन कर सकते हैं।

12 वीं से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें हिंदी में?

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल : राम त्यागी स्मारक इंटर कॉलेज (अपने स्कूल का नाम लिखें)
शिवाजी रोड, मेन बाज़ार, अयोध्या (अपने स्कूल का पता लिखें)

विषय : टीसी के लिए आवेदन पत्र (T.C Ke Liye Application)

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रोहित कुमार (आपका नाम) कक्षा 11 वीं का छात्र हूं। मैंने इसी वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। मेरे पिताजी जोकि बिजली विभाग में कार्यरत है उनका ट्रांसफर इसी जिले के दूसरे शहर में हो गया है। अतः मेरे पिताजी सपरिवार दूसरे शहर में अगले हफ्ते शिफ्ट हो जाएंगे। इसी कारण वश मुझे अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए दूसरे शहर के किसी स्कूल में दाखिला लेना होगा। दूसरे स्कूल में प्रवेश लेने के लिए मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कि आप मेरे इस ट्रांसफर सर्टिफिकेट के आवेदन पत्र को स्वीकार कर जल्द से जल्द टीसी उपलब्ध करवाएं। मैं आशा करता हूं कि आप इस टीसी के आवेदन पत्र को स्वीकार कर प्रक्रिया गति को तेज़ करेंगे। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

आप का आज्ञाकारी विद्यार्थी,
विद्यार्थी का नाम: –
कक्षा : –
विद्यार्थी का रोल नंबर :-

कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र | TC Lene Ke Liye Application Letter Kaise Likhe

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
कॉलेज : राम मनोहर लोहिया कॉलेज (अपने कॉलेज का नाम लिखें),
शिवाजी रोड, मेन बाज़ार, अयोध्या (अपने कॉलेज का पता लिखें)

विषय : कॉलेज से टीसी के लिए आवेदन पत्र (T.C Ke Liye Application)

महोदय,

मेरा नाम संजीव कुमार है और मैंने हाल ही में राम मनोहर लोहिया कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। मुझे पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए गाजियाबाद के प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन लेना है जिसके लिए मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) की आवश्यकता पड़ेगी। मुझे अगले हफ्ते ही नए कॉलेज में एडमिशन के लिए जाना है अतः आप मेरे इस ट्रांसफर सर्टिफिकेट के आवेदन पत्र को स्वीकार करें।

मेरी आपसे विनम्र निवेदन है कि इस प्रक्रिया में गतिशीलता दिखाएं ताकि मैं सही समय पर स्कॉलरशिप का फायदा उठाकर मैं कॉलेज में दाखिला ले सकूं। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी विद्यार्थी,
नाम – संजीव कुमार (अपना नाम लिखे)
कॉलेज रोल नंबर – 111222XXXX
दिनांक – तारीख लिखे

टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें इंग्लिश में (TC ke liye Application English me)

To,

    The Principal,
    Amrit Lal Vajpayee School,
    Dehradoon.

Subject: Application for Transfer Certificate (T.C.)

Respected Sir,

My name is Shushil Kumar and I am a student in class 10th. My father who is a government employee has been transferred to another city in the same district. So my father and family will shift to another city next week. Because of this, I have to take admission to some other school in that town to continue my further studies. I need a transfer certificate to take admission to another school.

Therefore, you are humbly requested to accept my application for a transfer certificate and provide TC as soon as possible. I hope you will expedite the process by accepting this TC Application Form. I will be forever grateful to you.

Your obedient student,
Student Name:-
Class: –
Student’s Roll Number:-

सारांश – टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे। TC Ke Liye Application

नए स्कूल में दाखिले के लिए प्रधानाध्यापक या प्रिंसिपल को ट्रांसफर सर्टिफिकेट का आवेदन पत्र / प्रार्थना पत्र कैसे लिखें इसकी प्रक्रिया को ऊपर डिटेल में साझा किया गया है। कक्षा 6, 7, 8, 9,10 एवं 12वीं के छात्र नए स्कूल में एडमिशन के लिए टीसी हेतु एप्लीकेशन अपने स्वेच्छा अनुसार हिंदी या इंग्लिश में लिख सकते हैं।

ऊपर के पोस्ट में हिंदी और इंग्लिश दोनों एक प्रारूपों में ट्रांसफर सर्टिफिकेट आवेदन पत्र के लिखने की प्रक्रिया को बताया गया है। अतः विद्यार्थियों या छोटे बच्चों के टीसी आवेदन पत्र में वास्तविक कारण को लिखकर ही प्रार्थना पत्र को सबमिट करना चाहिए।

टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखते वक्त विद्यार्थी गण ट्रांसफर सर्टिफिकेट के फॉर्मेट को अवश्य ध्यान में रखें। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी डिटेल समझ में आ गई है।

FAQ –

1. टीसी का फुल फॉर्म क्या हैं?

TC का फुल फॉर्म – Transfer Certificate जो कि Leaving Certificate के नाम से भी जाना जाता है।

2. आप बच्चे की टीसी के लिए आवेदन कैसे लिखते हैं?

बच्चे के लिए टीसी प्रार्थना पत्र लिखते समय आवेदन पत्र में स्कूल छोड़ने के लिए वास्तविक वजह को अवश्य अंकित करें जिससे कि ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

3. क्या बिना टीसी के एडमिशन हो सकता है?

लगभग सभी विद्यालयों द्वारा नए बच्चे के एडमिशन के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांग की जाती है। किंतु बहुत ही विपरीत स्थितियों में ही कुछ स्कूल बिना किसी टीसी के दाखिला दे देती हैं। किंतु विद्यालय द्वारा बच्चे से संबंधित सभी डिटेल अवश्य एकत्रित किया जाता है।

4. मैं टीसी और बोनाफाइड के लिए प्रिंसिपल को पत्र कैसे लिखूं?

टीसी बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए प्रिंसिपल को पत्र लिखते वक्त स्कूल छोड़ने का वास्तविक वजह दर्शाना होगा। टीसी आवेदन पत्र लिखने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप कैसा होना चाहिए इसके लिए आप पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

5.ग्रेजुएशन के बाद कॉलेज में टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

ग्रेजुएशन के बाद कॉलेज में टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए पत्र में लिखना होगा कि मुझे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए नए कॉलेज में दाखिला हेतु टीसी की आवश्यकता पड़ेगी। टीसी के प्रारूप को देखने के लिए पोस्ट को पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment