[2023] वाहन रोड टैक्स पेमेंट / भुगतान ऑनलाइन कैसे भरें – Vehicle Road Tax Online Payment

गाड़ी का रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें 2023 Vehicle Road Tax online Payment:- आज के इस डिजिटल युग में वाहन का रोड टैक्स का भुगतान करना काफी आसान हो गया है। कोई भी नागरिक घर बैठे हैं अपने गाड़ी का रोड टैक्स का पेमेंट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे जमा किया जाता है इसकी जानकारी बहुत से नागरिकों को नहीं है।

अतः नागरिकों को गाड़ी के रोड टैक्स का भुगतान हेतु ऑफलाइन माध्यम को अपनाना पड़ता है। सरकारी कार्यालयों में जाकर रोड टैक्स का पेमेंट जमा करने में काफी समय लग जाता है एवं पैसे की भी क्षति होती है।

अतः दोस्तों इस पोस्ट के जरिए यही बताया गया है कि ऑनलाइन गाड़ी या वाहन का रोड टैक्स कैसे भरें (How to pay road tax online)? साथ ही रोड टैक्स का भुगतान करने हेतु किन आवश्यक प्रक्रियाओं को फॉलो करना है उसको भी चरणबद्ध तरीके से बताया गया है इसलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आधार कार्ड खो गया है क्या करेआधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें 
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलेंपरिवहन आरसी स्टेटस चेक कैसे करें

Online Vehicle Road Tax Payment Kaise Kare 2023

नागरिकों को Online vehicle road tax Payment हेतु भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आधिकारिक वाहन सिटिजन सर्विस पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी राज्य का कोई भी नागरिक ऑनलाइन रोड टैक्स शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन अपने वाहन का रोड टैक्स जमा करने के लिए नागरिक अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑनलाइन वाहन सड़क का कर या टैक्स भुगतान करने के लिए नागरिक को किसी भी प्रकार दिक्कत हो रही है तो वह व्हीकल का रोड टैक्स पेमेंट (Vehicle Road Tax Payment) हेतु नजदीकी सीएससी सेंटर भी जा सकते है।

घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

राज्यों की सूची – ऑनलाइन रोड टैक्स कैसे जमा करें ऑनलाइन

Road tax payment online:- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट पर उन सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के नाम दिए हुए है जिनका के नागरिक को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा गाड़ी या व्हीकल रोड टैक्स का भुगतान करना है।

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Assam (असम)Manipur (मणिपुर)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Meghalaya (मेघालय)
Bihar (बिहार)Mizoram (मिजोरम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Nagaland (नागालैंड)
Delhi (दिल्ली)Odisha (उड़ीसा)
Gujarat (गुजरात)Punjab (पंजाब)
Goa (गोवा)Rajasthan (राजस्थान)
Haryana (हरियाणा)Sikkim (सिक्किम)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Jharkhand (झारखंड)Telangana (तेलंगाना)
Kerla (केरल)Tripura (त्रिपुरा)
Karnataka (कर्नाटक)Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Maharashtra (महाराष्ट्र)Delhi (दिल्ली)
Puducherry (पांडीचेरी)Laddakh (लद्दाख)

ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स पेमेंट कैसे जमा करें?

ऑनलाइन माध्यम द्वारा घर बैठे अपने वाहन का रोड टैक्स जमा करने के लिए नागरिक को नीचे दिए गए चरणबद्ध प्रक्रियाओ को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करना होगा।

स्टेप 1:– रोड टैक्स पेमेंट हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

नागरिक को ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स पेमेंट हेतु सबसे पहले Ministry of Road Transport & Highways आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद सीधे आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 2:– व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य, आरटीओ नाम भरें।

आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को वाहन का ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट जमा करने के लिए साइड में दिए गए बॉक्स में निम्नलिखित डिटेल को भरना होगा।

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • राज्य का नाम
  • आरटीओ ऑफिस का नाम

ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट डिटेल भरने के लिए नीचे दिए गए चित्र की मदद ले सकते हैं।

online-vehicle-road-tax-payment-kaise-kare

स्टेप 3:- Pay Your Tax विकल्प को चुनें।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर राज्य एवं आरटीओ ऑफिस का नाम सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही Proceed विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा।

अब इस पेज पर नागरिक को पे योर टैक्स (Pay Your Tax) ऑप्शन को चुनना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

vehicle-road-tax-online-payment-kaise-kare.

स्टेप 4:- रोड टैक्स जमा करने हेतु चेसिस नंबर भरें

पे योर टैक्स (Pay Your Tax) ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर नागरिक को अपने गाड़ी/ वाहन का चेसिस नंबर (Chassis Number) को भरना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। इसके बाद Verify Details पर क्लिक करें।

road-tax-payment-jma-kaise-kare

स्टेप 5:- TAX MODE को सेलेक्ट करें

अब नागरिक के सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर वाहन मालिक के गाड़ी का कुछ डिटेल खुल कर आ जायेगा। अब इस पेज पर नागरिक को Tax Mode का विकल्प दिखाई देगा।

अपना ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स पेमेंट करने के लिए टैक्स मोड में Yearly या Quaterly विकल्प को चुनना होगा। विकल्प को चुनने के बाद ही रोड टैक्स पेमेंट (Vahan Road Tax Payment) राशि आ जाएगी। इसके बाद Payment आप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6:- ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स का भुगतान करें

Payment आप्शन पर क्लिक करने के बाद सभी Terms & Conditions को Accept करना होगा। इसके बाद e-Payment, Bank Counter या Payment Gateway के विकल्प को चुनकर ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स पेमेंट का भुगतान या जमा करना होगा।

सारांश- ऑनलाइन अपने वाहन का रोड टैक्स कैसे जमा करें?

Vehicle road tax payment:- ऊपर के पोस्ट में ऑनलाइन माध्यम द्वारा वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें (Vehicle Road Tax online Payment) इसकी प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है।

घर बैठे रोड टैक्स जमा करने में किसी नागरिक को दिक्कत हो रहा है तो वो नजदीकी CSC सेन्टर में जाकर जमा करवा सकते हैं। मुझे आशा है कि Road Tax Payment करने की प्रक्रिया समझ में आ गयी है।

Road Tax Payment Kaise Kare । Road Tax Payment Online कैसे करें?। वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें।ऑनलाइन रोड टैक्स जमा कैसे करे?

FAQ – ऑनलाइन रोड टैक्स का भुगतान कैसे करें 2023

1. घर बैठे वाहन रोड टैक्स जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक पोर्टल – https://vahan.parivahan.gov.in/

2. Vahan parivahan online road tax payment कैसे करें?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जायें >> वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर, राज्य व rto डिटेल भरें >> Pay Your Tax पर क्लिक करें >> Chassis नंबर भरें >> वाहन रोड टैक्स का भुगतान करें

Leave a Comment