Gram Panchayat Ration Card List:- राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो की राज्य सरकारों द्वारा राज्य के मध्यम वर्गीय तथा निम्न वर्गीय परिवारों को दिया जाता है. राज्य के गरीब व कमजोर परिवार इस राशन कार्ड की मदद से सरकारी दुकानों से रियायती दरों पर गेंहू, चावल, चीनी , तेल व अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करते है।
चूँकि डिजिटल भारत मिशन के तहत APL BPL व AAY राशन कार्ड हेतु आवेदन तथा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने की के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे अंतर्गत राज्य के शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को राज्यों के खाद्य पोर्टल ऑनलाइन पर जारी किया जा रहा है.
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि राज्य के नगरीय तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें?
साथ में यह भी साझा करेंगे कि राशन कार्ड की फुल लिस्ट खोजने की प्रक्रिया व राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है? अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (up) | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची झारखण्ड |
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी ऑनलाइन देखें | ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें |
Contents
- 1 हाइलाइट्स : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें ?
- 2 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें – Quick Process
- 3 स्टेप 1:- सर्वप्रथम National Food Security Portal (NFSA) पोर्टल पर जायें.
- 4 स्टेप 2:- होम पेज पर Ration cards के विकल्प को चुनें.
- 5 स्टेप 3:- राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए अपना स्टेट चुने.
- 6 स्टेप 4:- अपना जिला सेलेक्ट करें.
- 7 स्टेप 5:- शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों को चुनें.
- 8 स्टेप 6:- आवेदक अपना ब्लॉक या टाउन को चुनें.
- 9 स्टेप 7:- ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम देखें
- 10 स्टेप 8:- डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करें.
- 11 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची – राज्यों की सूची
- 12 FAQ –
हाइलाइट्स : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें ?
लेख | अर्बन व ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक कैसे करें |
विभाग | Department of Food and Public Distribution |
उद्देश्य | ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में नाम खोजें |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
प्रक्रिया | राशन कार्ड फुल लिस्ट खोजें |
आधिकारिक पोर्टल | nfsa.gov.in |
Gram Panchayat Ration Card List online check
एपीएल, बीपीएल तथा अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन राज्यों के गरीब व असहाय परिवारों द्वारा पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन किया जाता है. राज्य सरकारों द्वारा केवल उन्ही जरुरत मंदों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है जो कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आते हैं।
अतः सभी जरुरत मंदों के राशन कार्ड धारकों का नाम की राशन कार्ड सूची तैयार कर के राज्य सरकारें अपने राज्य के खाद्य पोर्टल पर जारी करती है.
राज्य के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की राशन कार्ड सूची राज्य सरकारों द्वारा अलग अलग जारी किया जाता है. अतः राज्य का नागरिक अब आसानी से ऑनलाइन शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची में अपना नाम चेक कर सकता है।
चूँकि डिजिटलीकरण प्रक्रिया आ जाने से राज्य के बहुत ऐसे नागरिक है जिन्हें राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे खोजें, इसकी प्रक्रिया पता नहीं है. अतः नीचे दिए गए सभी प्रक्रियावों को ध्यान से पढ़ें.
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस चेक
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें – Quick Process
- चरण-1:- राशन कार्ड सूची देखने की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- चरण-2:- राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प को चुनें।
- चरण-3:- अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
- चरण-4:- अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें।
- चरण-5:- अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें।
- चरण-6:- राशन कार्ड को सेलेक्ट करें।
- चरण-7:- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची देखें ऑनलाइन।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कैसे करें?
राज्य के जिन भी आवेदकों ने हाल फिलहाल नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वो Gram panchayat ration card list में अपना नाम ऑनलाइन सर्च कर सकते है।
ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर APL BPL तथा AAY राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं. सभी राज्यों के खाद्य पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सामान प्रक्रिया है.
Gram Panchayat Ration card suchi/list me apna naam dekhe
स्टेप 1:- सर्वप्रथम National Food Security Portal (NFSA) पोर्टल पर जायें.
ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची/लिस्ट (Gram Panchayat New Ration card List ) में अपना तथा अपने परिवार का नाम देखने के लिए आवेदक को NFSA आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. पात्र गृहस्थी तथा अंत्योदय लिस्ट नाम चेक करने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से nfsa.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
स्टेप 2:- होम पेज पर Ration cards के विकल्प को चुनें.
NFSA पोर्टल पर आवेदक को पर लिखे Ration cards के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. Ration cards के ऑप्शन पर क्लिक के बाद आवेदक को Ration card Details on Portal के विकल्प को चुनना होगा.
स्टेप 3:- राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए अपना स्टेट चुने.
राज्यों के खाद्य पोर्टल पर जाकर शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए नए पेज अपने स्टेट को सेलेक्ट करना होगा. सेलेक्ट करने के बाद उस राज्य का खाद्य पोर्टल खुलकर आ जायेगा जिसमे की नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी APL, BPL व AAY राशन कार्ड धारकों की लिस्ट होगी.
स्टेप 4:- अपना जिला सेलेक्ट करें.
अपना राज्य को चुनने के बाद उस राज्य का खाद्य पोर्टल खुलकर आ जायेगा. अब आवेदक को अपना नए पेज पर अपना जिला चुनना होगा.
स्टेप 5:- शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों को चुनें.
जिला को सेलेक्ट करने के बाद राशन कार्ड की नई सूची में नाम देखने के लिए आवेदक को नगरीय/शहरी या ग्रामीण क्षेत्र को सेलेक्ट करना होगा।
अपना क्षेत्र चुनने के बाद ही apl bpl तथा aay राशन कार्ड धारक शहरी तथा gram panchayat राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं.
ऑनलाइन अपना राशन कार्ड कैसे देखें
स्टेप 6:- आवेदक अपना ब्लॉक या टाउन को चुनें.
राज्य के नगरीय तथा ग्राम पंचायत के लोगों को अपना क्षेत्र को चुनने के बाद अपना ब्लॉक तथा टाउन को सेलेक्ट करना होगा. ब्लॉक तथा टाउन को सेलेक्ट करने के बाद आवेदकों को अपने क्षेत्र के FPS डीलर तथा राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करना होगा.
स्टेप 7:- ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम देखें
अपने क्षेत्र के एफपीएस डीलर को चुनने के बाद आवेदक को अपना राशन कार्ड संख्या को चुनना होगा. राशन कार्ड संख्या चुनने के बाद आवेदक राशन कार्ड लिस्ट में नाम खुलकर आ जायेगा. इस प्रकार कोई भी आवेदक शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम ऑनलाइन चेक कर सकता है.
स्टेप 8:- डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करें.
आवेदक अपना तथा अपने परिवार का नाम ऑनलाइन Gram Panchayat ration card suchi/list या शहरी राशन कार्ड लिस्ट में सर्च करने के बाद राशन कार्ड को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं.
विभिन्न राज्यों के ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें.
Apna Ration card kaise dekhe:- नगरीय या ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची में नाम देखने के लिए कुछ राज्यों की राशन कार्ड फुल लिस्ट में अपना नाम सर्च करने हेतु नीचे लिंक दिए हुए हैं।
आप इस लिंक पर क्लिक कर के आसानी से राशन कार्ड की नई सूची को ऑनलाइन चेक या search कर सकते है.
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में नाम खोजें
- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान
- बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखें
- ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़
- Gram Panchayat Ration card Suchi Jharkhand
- उत्तराखंड राशन नाम लिस्ट खोजें
- पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम ऑनलाइन सर्च करें
- स्मार्ट पंजाब राशन लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें
- दिल्ली राशन कार्ड की सूची में नाम कैसे देखें
- हिमाचल प्रदेश डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट
राशन कार्ड नई ग्राम पंचायत लिस्ट में अपना नाम खोजे
राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक या खोजने की अलग अलग प्रक्रिया है. राज्य के लोग Nagariya तथा Gram Panchayat Ration card List का डिटेल निम्नलिखित प्रक्रियावों द्वारा सर्च कर सकते है.
- आवेदक अपना जिला, गाँव, मोहल्ला आदि को सेलेक्ट कर राशन कार्ड सूची में डिटेल्स को सर्च कर सकता है.
- आवेदक अपने आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड सूची में नाम ऑनलाइन चेक कर सकता है.
- उम्मीदवार अपने FPS डीलर का नाम भरकर राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देख सकता है.
- आवेदक अपने राशन कार्ड संख्या व नाम को भरकर भी शहरी तथा Gram Panchayat Ration card Suchi में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकता है.
नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची – राज्यों की सूची
1. उत्तरप्रदेश – लखनऊ | 2.आँध्रप्रदेश – विशाखापत्तनम |
3. उत्तराखंड – देहरादून | 4.तेलंगाना – हैदराबाद |
5. गोवा – पंजी | 6.त्रिपुरा – अगरतला |
7. केरल – तिरुवनंतपुरम | 8. नागालैंड – कोहिमा |
9. बिहार – पटना | 10. असम – दिसपुर |
11. तमिलनाडु – चेन्नई | 12.ओडिशा – भुवनेश्वर |
13. झारखण्ड – रांची | 14. मणिपुर – इम्फाल |
15. गुजरात – गांधीनगर | 16.सिक्किम – गंगटोक |
17. छत्तीसगढ़ – रायपुर | 18. हिमांचल प्रदेश – शिमला |
19. कर्नाटक – बंगलोर | 20. मेघालय – शिल्लोंग |
21. पंजाब – चंडीगढ़ | 22. मिजोरम – आइजोल |
23. हरयाणा – चंडीगढ़ | 24. पश्चिम बंगाल – कोलकाता |
25. महाराष्ट्र – मुंबई | 26. मध्यप्रदेश – भोपाल |
27. राजस्थान – जयपुर | 28.अरुणाचलप्रदेश – ईटानगर |
अंत में –
मुझे आशा है कि ऊपर बताये गए लेख ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम कैसे देखें या खोजें प्रक्रिया समझ में आ गयी होगी. साथ ही राशन कार्ड नई लिस्ट में Urban और Village राशन कार्ड सूची देखने के लिए क्या प्रक्रियाये है, ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है.
अगर किसी भी आवेदक को ग्राम पंचायत APL/BPL/AAY राशन कार्ड सूची में नाम सर्च करने से सम्बंधित प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.
FAQ –
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें ऑनलाइन?
ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची देखने के लिए राज्य द्वारा जारी किये गए खाद्य विभाग पोर्टल पोर्टल पर जाकर अपना, जिला, ब्लाक, तहसील, शहर या गाँव को चुनना होगा। उसके बाद एफपीएस डीलर को चुनकर अपना राशन कार्ड नंबर सेलेक्ट कर के देख सकते हैं।
Puran Lal dahiya Mera ration card ban gaya sar mujhe ID mein naam chahie
SIR MUJHE APNA CAST CERTIFICATE DOWNLOAD KARNA HAI KAISE DOWNLOAD KARE
https://hindisarkari.in/up-caste-certificate-check-online/