[लिस्ट] ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2023

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान (New ration card list Rajasthan 2023) खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान या राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची खोजें:- दोस्तों, राजस्थान सरकार ने Rajasthan Ration Card List को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. राजस्थान के जो नागरिक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किये है, वें सभी ऑनलाइन राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. राजस्थान न्यू राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतः राशन कार्ड सूची ऑनलाइन व सरल तरीके से देखा जा सके इसके लिए राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभा ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया है. 

राज्य के सभी APL, BPL तथा अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों की लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. अतः राजस्थान के नये राशन कार्ड शहरी और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को किस प्रकार ऑनलाइन चेक करें इस आर्टिकल में जानेंगे. साथ में यह भी जानेंगे कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग नये ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान में अपना नाम कैसे चेक करें

Contents

Highlights : Rajasthan Ration Card List online check

विषय शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान ऑनलाइन चेक
सरकार राजस्थान सरकार 
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभार्थी राजस्थान के मूल निवासी 
उद्देश्य  रियायती दरों पर गरीबों को राशन उपलब्ध कराना
खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान चेक ऑनलाइन प्रक्रिया राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची
आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in

राजस्थान के राशन कार्ड के प्रकार 

राजस्थान निवासी अंत्योदय, बीपीएल (BPL) राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते है. राजस्थान के निवासियों को निम्न प्रकार के राशन कार्ड वितरित किये जाते है.

राशन कार्ड के प्रकार राशन कार्ड का रंग पात्रता 
APL राशन कार्ड 

सिंगल गैस सिलिंडर धारक (हरा रंग)

डबल गैस सिलिंडर धारक (नीला रंग)

सामान्य उपभोक्ता 
BPL राशन कार्ड गुलाबी रंग ग्राम सभा/नगर निगम द्वारा चयनित 
स्टेट बीपीएल गहरा हरा ग्राम सभा/नगर निगम द्वारा चयनित 
अंत्योदय अन्न पीला ग्राम सभा/नगर निगम द्वारा चयनित  

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया 

अपना राशन कार्ड कैसे देखें राजस्थान :- खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट को शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. अतः शहरी राशन कार्ड सूची और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (राजस्थान ) दोनों क्षेत्रों के ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को नीचे बताया गया है. 

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें 

1. ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (लिस्ट) राजस्थान ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया 

राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची कैसे देखें :- राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के एपीएल, बीपीएल तथा अन्त्योदय कार्ड धारकों की सूची अथवा राशन कार्ड विवरण ऑनलाइन खोजने अथवा चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाएं हैं.

➢ राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों के न्यू ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट को देखने हेतु सर्वप्रथम राज्य सरकार के आधिकारिक पोर्टल food.raj.nic.in पर जाना होगा. अब आपके सामने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का होम पेज खुलकर आपके सामने आयेगा.

➢ होम पेज पर आपको राशन कार्ड का एक विकल्प दिखेगा जिसपर की आपको क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद उसमे जिले वार राशन कार्ड विवरण चुनना होगा और क्लिक करना होगा.

जिले वार राशन कार्ड विवरण विकल्प पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलकर आएगा. नए पेज पर आपको शहरी (Urban) तथा ग्रामीण (Rural) क्षेत्र का विकल्प मिलेगा. इसमे आपको ग्रामीण (Rural) के विकल्प पर चयन करना होगा.

ration-card-nfsa-list-2021-rajasthan

➣ ग्रामीण विकल्प चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको राजस्थान के जिलेवार राशन कार्ड सूची दिया होगा. इसमे से आपको अपने ज़िले का चयन करना होगा.

➢ जिला चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपके ज़िले के सभी ब्लॉक का सूचि दिया होगा. इसमे से आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा.

राशन-कार्ड-राजस्थान-खोजे-नाम-से-ration-card-list

➢ ब्लॉक को चयन करने के बाद आपके सामने पंचायतों की लिस्ट आ जाएगी. इस पंचायत लिस्ट में से आपको अपने पंचायत का चयन करना होगा.

Rajasthan-APL-BPL-Ration-Card-List

➣ पंचायत का चयन करने के बाद आपके सामने ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव की लिस्ट आ जाएगी. इस गाँव की list में से अपने गाँव के नाम पर चयन करना होगा.

Rajasthan-Ration-Card-List-online-check

➣ अपना गाँव सेलेक्ट करने के बाद नए पेज आपको दुकानदारों की सूची (FPS Name) दिखेगा. इस एफपीएस नाम में से आपको अपने राशन के दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होगा.

राशन-कार्ड-खोजें-राजस्थान-Ration-Card-List-Rajasthan

➢ एफपीएस नाम पर क्लिक करने के बाद उस दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों का नाम तथा राशन कार्ड संख्या नए पेज पर दिखेगा. इसके बाद राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड का पूर्ण विवरण खुलकर आ जायेगा. 

➢ इस प्रकार राजस्थान ग्राम पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र) राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.

राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन चेक

2. शहरी क्षेत्र राशन कार्ड सूची (लिस्ट) राजस्थान ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया 

खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान कैसे देखें :- राजस्थान शहरी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड लिस्ट अपना तथा परिवार का नाम कैसे खोजें नीचे दिए चरणबद्ध तरीके को फॉलो करें.

➢ सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल पोर्टल food.raj.nic.in को अपने ब्राउज़र में खोलना होगा. फिर होम पेज पर राशन कार्ड के विकल्प में जाकर जिलेवार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना होगा.

जिलेवार राशन कार्ड विवरण क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको शहरी (Urban) विकल्प का चयन करना होगा. नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

APL-BPL-Ration-Card-List-rajasthan

➣ Urban विकल्प चुनने के बाद राजस्थान राज्य के सभी जिलों की सूची आ जाएगी. इसमे से आपको अपने ज़िले का चयन करना है.

➣ ज़िले का चयन करने बाद उस ज़िले के सभी नगरपालिका का लिस्ट नए पेज पर खुलेगा. इस नगरपालिका लिस्ट में आपको अपना नगरपालिका का नाम चुनना होगा. उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

khadya-suraksha-list-rajasthan-kaise-dekhe

➢ नगरपालिका का चयन करने के बाद नगरपालिका के अतंर्गत आने वाले सभी वार्ड संख्या की सूची आ जाएगी. अब यहाँ पर आपको अपना वार्ड नंबर को चुनना होगा. नीचे दिए गए चित्र का सहारा ले सकते है.

राजस्थान-की-खाद्य-सुरक्षा-की-सूची

➢ वार्ड नंबर चुनने के बाद एफपीएस लिस्ट आ जाएगी. एफपीएस सूचि जो की उस वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी दुकानदारो (राशन) के नाम होंगे. आपको अपने राशन वितरण दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होगा. 

Rajasthan-Ration-Card-List-check-online

➣ एफपीएस नाम सेलेक्ट करने के बाद उस दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी कार्ड धारकों की लिस्ट आ जाएगी. अब आपको अपने नाम के सामने वाले राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा.

राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड का पूर्ण विवरण आ जायेगा. इस प्रकार राजस्थान निवासी खाद्य सुरक्षा योजना में नाम को देख या खोज सकते है.

➣ अपने राशन कार्ड का पूर्ण विवरण को आप चाहे तो प्रिंट आउट भी निकाल सकते है. इस प्रकार आप अपने राशन कार्ड लिस्ट rajasthan में अपना नाम खोज या निकाल सकते है.

यह भी देखें :- राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस 

राजस्थान राशन कार्ड नाम से खोजें ऑनलाइन

Rajasthan APL/BPL Ration Card list online khoje 2023

राशन कार्ड खोजें राजस्थान:- राजस्थान राशन कार्ड धारक के नाम से अपना राशन कार्ड कैसे देखें? अथवा राशन कार्ड राजस्थान नाम से कैसे खोजे? राशन कार्ड राजस्थान खोजे नाम से प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.

➢ सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राजस्थान की आधिकारिक पोर्टल food.raj.nic.in पर जाना होगा. इसके   बाद आपको होम पेज पर आपको राशन कार्ड का एक विकल्प दिखेगा. अब इसमे आपको राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण पर क्लिक करें. चित्र में देख सकते है.

rajasthan-ration-card-naam-se-khoje

➢ क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे की आपको अपना डिटेल भरना होगा. नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

ration-card-list-rajasthan-check-name

नोट:- दोस्तों, इस पेज पर आप तीन तरीके से अपना राशन कार्ड डिटेल देख सकते है. जो की निम्नलिखित है.

1. सबसे पहले आपको अपना जिला का चुनाव करना होगा. उसके बाद राशन कार्ड नंबर डालकर खोजे पर क्लिक कर के देख सकते है.

2. दुसरे तरीके में आपको पहले अपना ज़िले का चुनना होगा. उसके बाद आपको क्षेत्र का प्रकार, ब्लॉक/नगर पालिका, पंचायत/वार्ड नम्बर तथा गाँव का चयन कर के खोजें पर क्लिक कर दे. 

3. ➢ तीसरा तरीका जो की बहुत आसान है. इसमे आपको सर्वप्रथम उपभोक्ता का नाम डालना होगा. इसके बाद आप खोजें पर क्लिक कर दे.(आप चाहे तो उपभोक्ता के माता पिता का नाम भी डाल सकते है. नहीं तो केवल अपना नाम तथा ज़िले का नाम डालकर खोजे पर क्लिक कर दे)

➢ अगर आप अपना नाम (उपभोक्ता का नाम) तथा ज़िले का नाम डालकर खोजें पर क्लिक करेंगे तो उस ज़िले में उसी नाम के सभी उपभोक्तावों का लिस्ट आ जायेगा. 

➣ अब उस लिस्ट में आपको अपने नाम के सामने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा. उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है. (उदाहरण के लिए उपभोक्ता का नाम अजय लिया है.)

राशन कार्ड चेक-rajasthan-rashan-card-check

➣ राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करने के बाद आप अपने राशन कार्ड का विवरण देख सकते हैं. साथ ही आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम देख सकते है की किसका नाम जुड़ा है और किसका नहीं. इस प्रक्रिया द्वारा राजस्थान राशन कार्ड नाम से खोज सकते है.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन

राजस्थान राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

राजस्थान के निवासी अगर अपने राशन कार्ड के आवेदन कि स्थिति को देखना चाहते है तो दिए गए चरणबद्ध तरीकों को फॉलो करे?

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाये.
  • होम पेज पर लिखे राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को चयन करे.
  • इसके बाद नए पेज पर अपना राशन कार्ड नंबर या फॉर्म को भरें.
  • राशन कार्ड या फॉर्म नंबर भरने के बाद चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक कर दे. इस प्रकार राजस्थान निवासी एपीएल /बीपीएल राशन कार्ड कि स्थिति को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.

निष्कर्ष:- (राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची देखें )

इस पोस्ट में आपको राजस्थान राशन कार्ड सूचि में अपना नाम कैसे देखे? तथा अपने नाम से राजस्थान एपीएल/बीपीएल राशन कार्ड सूची का डिटेल कैसे निकालें बताया गया है. राजस्थान की खाद्य सुरक्षा की सूची ऑनलाइन देखने के तरीके को बहुत आसान तरीके से बताया गया है.

इसके अतिरिक्त राजस्थान राशन कार्ड आवेदन तथा राजस्थान राशन कार्ड की नई लिस्ट ऑनलाइन चेक से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

राशन कार्ड खोजें राजस्थान 2023 Ration card Khoje Rajasthan

ऑनलाइन राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें, संक्षेप में नीचे प्रक्रिया बताई गयी है.

1.) सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल food.raj.nic.in पर जायें.

2.) होम पेज पर राशन कार्ड विकल्प में जाकर जिलेवार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करें.

3.) ग्रामीण (Rural) या शहरी (Urban) विकल्प को नए पर चुने.

4.) इसके बाद उम्मीदवार राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए अपना जिला चुने.

5.) अपने जिला को चुनने के बाद अपना नगरपालिका या ब्लॉक को चुने.

6.) नए पेज आवेदक अब अपना वार्ड नंबर या पंचायत तथा गाँव को चुने. 

7.) इसके आवेदक को Ration Card list को देखने के लिए अपना FPS Name को चुने.

8.) FPS नाम को चुनने के बाद आवेदकों के क्षेत्र के सभी दुकानदारों का नाम आ जायेगा. दुकानदारों के नाम के सामने लिखे राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर के अपना नाम राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं.

1. राजस्थान जिलेवार लिस्ट विवरण ऑनलाइन कैसे देखे? या राजस्थान राशन कार्ड कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको अपना जिलेवार लिस्ट विवरण पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको अपना जिला, तहसील, ब्लाक, ग्राम, दुकानदार का नाम चुनना होगा. उसके बाद आप अपने क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों कि लिस्ट ऑनलाइन देख सकेंगे.

2.) राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत कैसे करें?

टोल फ्री नंबर -181
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment