छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन सीजी 2024 CG Ration card online apply

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024 (CG Ration Card Online Apply):- आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन में कैसे करें? सीजी नई राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर आवेदक राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनावों का लाभ कैसे ले सकते है. अतः राज्य के जो लोग भी तक छत्तीसगढ़ स्मार्ट राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन (Chhattisgarh Ration Card Apply Online) नहीं किया है, वो जल्द से जल्द करा ले. साथ ही जिन भी लाभार्थियों को CG राशन कार्ड में नवीनीकरण या किसी प्रकार का संशोधन (राशन कार्ड में नाम जोड़ना या हटाना) कराना हो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म द्वारा कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लेख में छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियों को साझा करने वाले है. जैसे कि छत्तीसगढ़ APL/BPL राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? CG नई राशन कार्ड आवेदन हेतु (CG Ration Card Apply Online) लगने वाले दस्तावेज, पात्रता, उद्देश्य व विशेषताएं क्या है?

साथ ही ये भी जानेंगे कि छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन (CG राशन कार्ड नवीनीकरण, सीजी राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े व कैसे हटाये) प्रकिया को भी जानेंगे. अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़े और शेयर भी करें.

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजेkhadya cg nic in ration card list नाम चेक कैसे करें
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र स्टेटस ऑनलाइन चेक

Contents

Chhattisgarh Ration Card Apply Online

विषय छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन 2024 CG Ration Card online apply
राज्य छत्तीसगढ़ (CG)
विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लाभार्थी सीजी के मूल निवासी 
उद्देश्य रियायती दरों पर एपीएल/बीपीएल/AAY राशन कार्ड धारको राशन उपलब्ध कराना 
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन CG Ration card के लिए पंजीकरण 
आधिकारिक पोर्टल khadya.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

नई राशन कार्ड आवेदन फॉर्म छत्तीसगढ़:- CG खाद्य वेब पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा नई राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (छत्तीसगढ़), नई राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

(छत्तीसगढ़ ), राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन छत्तीसगढ़, राशन कार्ड संशोधन फॉर्म को जारी कर दिया गया है. CG सरकार राशन कार्ड से सम्बंधित नए निर्देशों को भी जारी करती रहती है जैसे कि राशन कार्ड को आधार क्रमांक से लिंक करना, वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत पंजीकरण करना इत्यादि. 

अतः छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में खाद्य विभाग द्वारा केवल उन्ही जरुरत मंद का ही नाम डाला जा रहा है जो कि सरकार के दिशा निर्देशों के तहत राशन कार्ड के लिए आवेदन या पंजीकरण कर रहे है. 

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के प्रकार 

राज्य के निवासी अपने स्थिति व वार्षिक आय के आधार पर अलग अलग राशन कार्ड के लिए नई राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निम्न लिखित प्रकार राशन कार्ड के लिए पंजीकरण अथवा अप्लाई कर सकते है.

1.बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) :- छत्तीसगढ़ बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन वो व्यक्ति कर सकते है जो की सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत गरीबी रेखा के नीचे आते है. नगर निकाय तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोग CG राशन कार्ड के लिए आवेदन/ पंजीकरण कर सकते है. BPL राशन कार्ड हेतु अप्लाई करने के दौरान अपने आय का स्त्रोत दिखाना होता है. बीपीएल राशन कार्ड बन जाने पर सरकारी राशन के दुकानों से लाभार्थी 25 किलो तक राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है.

2.एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card) :- CG एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो कि गरीबी रेखा से ऊपर आते है. APL Rashan Card Aavedan करने वाले लाभार्थियों को CG खाद्य विभाग द्वारा 15 किलो तक का राशन मुहैया करती है. छत्तीसगढ़ एपीएल राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपने वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

3. अन्त्योदय राशन कार्ड (AAY Ration Card) :- अन्त्योदय राशन कार्ड छत्तीसगढ़  खाद्य विभाग द्वारा उन परिवारों को दिया जो अत्यंत गरीबी में अपना जीवन बसर कर रहे है. ऐसे परिवारों के पास किसी प्रकार का आय साधन नहीं होता है. AAY राशन कार्ड के लिए आवेदन या पंजीकरण करने वाले लाभार्थियों को महीने का 35 किलो राशन दिया जाता है. 

छत्तीसगढ़ न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

CG Ration card online apply करते समय कुछ जरुरी दस्तावेजों को छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे. अतः जब भी CG राशन कार्ड के लिए आवेदन करते है अथवा राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए अप्लाई करते है तो  इन जरुरी डाक्यूमेंट्स को साथ रखने होंगे.

  • घर के मुखिया का आधार कार्ड 
  • हर के सभी सदस्यों का आधार कार्ड जिनका नाम जोड़ना है
  • अगर पहले से राशन कार्ड बना हुआ है तो नए राशन बनवाने या नवीनीकरण के समय पुराना राशन कार्ड जरुर साथ रखे.
  • आपके घर का पता (जिस भी पहचान पत्र में अंकित हो)
  • घर के मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • घर के मुखिया का पासबुक के पहले पेज का फोटो कॉपी (जिसमे कि बैंक डिटेल IFSC कोड, ब्रांच, खाता नाम हो)
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड इत्यादि)
  • घर के सभी सदस्यों का वार्षिक आय का स्त्रोत (आय प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र 

खाद्य सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ राशनकार्ड के लिए पात्रता

नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन cg के लिए पात्रता:- छत्तीसगढ़ राशन हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन (CG New Ration card online/offline apply) के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए जरुरी पात्रता मापदंडो को पूरा करना आवश्यक है. अतः छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु आवेदन के लिए नीचे दिए गए सभी मापदंडो को पूरा करते है तो ही नई राशन कार्ड फॉर्म छत्तीसगढ़ के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

  • जो भी व्यक्ति CG राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है वह छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो.
  • जो भी नागरिक राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहा है उसके पास दुसरे राज्य का राशन कार्ड ना हो.
  • राशन कार्ड जिस भी व्यक्ति के नाम (घर का मुखिया) पर बन रहा है उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
  • एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड के आवेदन करने वाले व्यक्ति सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों के तहत आते हो.
  • 18 वर्ष से कम आयु के नागरिक का नाम घर के राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते है, किन्तु उनके नाम पर राशन कार्ड जारी नहीं हो सकता.
  • घर किसी एक सदस्य का नाम दो राशन कार्ड में ना हो. नए राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए पहले के राशन कार्ड से नाम कटवाना होगा. 

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखें 

छत्तीसगढ़ नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? 

नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन CG:- छत्तीसगढ़ के निवासी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दो तरीकों से आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन व ऑफलाइन सीजी राशन कार्ड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से देखेंगे. 

1.) नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ कैसे करें?

CG New Ration card online apply:- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है. इस बात को ध्यान के छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए CG खाद्य पोर्टल पर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऑनलाइन CG राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक CG खाद्य पोर्टल से राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर सकते है. CG राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उनको भरना होगा. उसके बाद अप्लाई कर सकते है जो कि नीचे प्रक्रिया में बताया गया है.

चरण 1:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल khadya.cg.nic.in पर जाये.

जो भी नागरिक नई राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर जाना होगा. वेब पोर्टल पर जाने के लिए अपना मोबाइल या कंप्यूटर दोनों का प्रयोग कर सकते है. 

चरण 2:- होम पेज पर “अधिसूचनायें एवं शासन आदेश” मेनू में जाये.

cg-ration-card-online-apply

अब आवेदक को होम पर अधिसूचनायें एवं शासन आदेश के मेनू में जाना होगा. इस मेनू में नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु फॉर्म पर क्लिक करना होगा

चरण 3:- डाउनलोड को भरें.

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल ले. उसके राशन कार्ड फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा. राशन कार्ड अप्लाई फॉर्म में राशन कार्ड के प्रकार (APL, BPL व AAY) को जरुर भरें.

चरण 4:- दस्तावेजों को संलग्न करें.

सीजी राशन कार्ड आवेदन form को भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा. संलग्न किये हुए दस्तावेजों के छायाप्रति स्पष्ट हो. छायाप्रति स्पष्ट ना होने की स्थिति में नवीनीकरण के लिए आवेदन कर पड़ सकता है.

चरण 5:- राशन कार्ड कार्यालय में फॉर्म को जमा करें.

आवेदन फॉर्म को आपको अपने नजदीकी राशन कार्ड के कार्यालय में जाकर जमा करना होगा. अपने क्षेत्र के राशन कार्ड कार्यालय या इ-मित्र केंद्र को अपने मोबाइल से पता कर सकते है.

चरण 5:- रजिस्ट्रेशन/आवेदन नंबर प्राप्त करें.

राशन कार्ड फॉर्म को जमा करने बाद सत्यापित किया जायेगा. इ-मित्र या राशन कार्ड का आधिकारी form को सत्यापित करेगा. सत्यापन प्रक्रिया के बाद एक रजिस्ट्रेशन या पावती नंबर मिलेगा. इस पावती नंबर से अपने राशन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

2.) छत्तीसगढ़ नई राशन कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

नई राशन अप्लाई ऑफलाइन CG:- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड को ऑफलाइन आवेदन (CG New Ration card offline apply) करने प्रक्रिया बिलकुल ऑनलाइन आवेदन करने के सामान है. ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको राशन कार्ड अप्लाई फॉर्म को ई-मित्र से प्राप्त करना होगा. अपने क्षेत्र के नजदीकी इ-मित्र या सीएससी सेंटर को मोबाइल के जरिये ढूंढ सकते है.

CG New Ration Card के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार से है. 

➢ सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर या ई-मित्र ऑफिस से राशन कार्ड आवेदन form को लेना होगा. 

➢ फॉर्म को प्राप्त करने के बाद सावधानी पूर्वक सभी डिटेल भरें.

➣ CG राशन कार्ड अप्लाई फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज संलग्न करें.

➣ दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद राशन वितरण केंद्र के कार्यालय में जमा कर दे.

➢ कार्यालय आधिकारी द्वारा राशन कार्ड फॉर्म और दस्तावेजों को सत्यापित किया जायेगा. 

➢ कार्यालय के आधिकारी द्वारा पावती नंबर प्राप्त करे. इस पावती नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर से राशन कार्ड आवेदन के स्टेटस को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.

इस प्रकार छत्तीसगढ़ के निवासी ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन संशोधन प्रक्रिया

(Ration card correction online Chhatisgarh):- अक्सर CG Ration card online apply करने के बाद राशन कार्ड में संशोधन करने की जरुरत पड़ जाती है. जैसे की राशन कार्ड का नवीनीकरण, राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ना/अंतरित, राशन कार्ड से नाम को हटाना. छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन के दौरान हुई गलती को सुधारना. इन सभी प्रक्रियावों के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड (नवीनीकरण, राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े/अंतरित, राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये) फॉर्म को डाउनलोड कर के संशोधन करवा सकते है. 

1.) छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम जोड़ने/अंतरित करने की प्रक्रिया  CG Ration card name add online 

CG Ration Card name add:-

➢ छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम जोड़ने अथवा राशन कार्ड को स्थानांतरित करने के लिए आवेदन प्राप्त करना होगा.

➢ राशन कार्ड नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरना होगा. (जैसे कि घर के मुखिया का विवरण तथा नए सदस्य का पूर्ण विवरण)

➣ राशन कार्ड नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र के साथ नए सदस्य के कुछ जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा. (जैसे कि नए सदस्य का आधार कार्ड, ईपिक क्रमांक, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि) 

➢ राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ने/अंतरित करने वाले एप्लीकेशन फॉर्म को अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत या नगरीय पंचायत सदस्य द्वारा सत्यापित करवाना होगा.

➢ सत्यापन के बाद नजदीकी राशन वितरण केंद्र के कार्यालय में जमा करना होगा.

➣ राशन वितरण केंद्र (कार्यालय) के अधिकारी द्वारा राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ने/अंतरित फॉर्म को सत्यापित किया जायेगा. 

➢ सत्यापन क्रिया पूर्ण होने के बाद कुछ दिनों में राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ जायेगा. 

2.) छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम हटाने तथा नवीनीकरण की प्रक्रिया  

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें:-

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु अथवा राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा.

➢ उसके बाद राशन राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु अथवा राशन कार्ड से नाम हटाने कके form का प्रिंट निकलना होगा.

➣ प्रिंट निकालने के बाद आवेदक को सभी डिटेल भरने होंगे. जैसे कि 

  • राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु कारण
  • कार्ड में जुड़े परिवार के सदस्यों का विवरण 
  • राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटाने हेतु पूर्ण विवरण 

➣ सभी डिटेल को भरने के बाद राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु अथवा राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र को ग्राम पंचायत सदस्य/नगर पंचायत सदस्य द्वारा सत्यापन व हस्ताक्षर करना होगा.

➢ सत्यापन के बाद आपको अपने नजदीकी राशन वितरण केंद्र के कार्यालय में जमा करना होगा.

➣ राशन वितरण केंद्र (कार्यालय) के अधिकारी द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण/राशन कार्ड से नाम हटाने के फॉर्म को सत्यापित किया जायेगा. 

➢ सत्यापन क्रिया पूर्ण होने के बाद कुछ दिनों में राशन कार्ड नवीनीकरण तथा राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटाने का स्थिति (स्टेटस) को khadya.cg.nic.in पोर्टल के जरिये पता कर सकते है. 

इसप्रकार छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में आवेदन करने वाले नागरिक राशन कार्ड में संशोधन करवा सकते है. 

CG New Ration card online apply

CG Ration card online apply:- मुझे आशा कि इस पोस्ट में बताई गयी छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया आपको समझ में आ गयी होगी. साथ ही सीजी राशन कार्ड में संशोधन की प्रक्रिया को स्टेप वाइज बताया गया है. जैसे कि राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े, राशन कार्ड का स्थानांतरण, राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये, राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करे. यदि छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन से जुडी किसी प्रकार का प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. 

Chhatisgarh Ration card Online Apply से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQ’s)

1.) क्या छत्तीसगढ़ राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भी जमा कर सकते है?

सीजी राशन कार्ड आवेदन form को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. किन्तु ऑनलाइन form भरने या जमा करने की पुष्टि राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गयी है.

2.) छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में नाम अभी तक नहीं आया क्या करें?

अगर आपका नाम राशन कार्ड सूची में नहीं तो सरकार द्वारा जारी नए निर्देशों को जरुर पढ़ ले. उसके बाद आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर राशन कार्ड के स्थिति का पता लगा सकते है.

3.) राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते का विवरण, घर के सदस्यों का विवरण, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र इत्यादि.

4.) छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम जोड़ने का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे प्राप्त करें?

राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर ले सकते है. या इस दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है. क्लिक करे

5.) खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ से सम्बंधित शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है?

राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-3663 या 1967
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment