Gadi ka challan check kaise kare:- यातायात के नए नियमों के अनुसार यदि आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपका चालान ट्रैफिक पुलिस या रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे से काट दिया जाएगा। यदि आपका चालान सीसीटीवी फुटेज से काटा गया है तो चालान पर्ची आपके घर पर भेज दिया जाएगा। इसके अलावा आप स्वयं ही अपने गाड़ी का गाड़ी के नंबर से चालान स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
गाड़ी का चालान कटा हुआ है या नहीं यह विभिन्न माध्यमों द्वारा पता कर सकते हैं। मोटरसाइकिल, कार या अन्य वाहनों का पेंडिंग चालान चेक करने के लिए परिवहन विभाग का ऑफिशियल पोर्टल, मोबाइल ऐप, आरटीओ कार्यालय का प्रयोग कर सकते हैं।
आज के इस लेख में डिटेल में साझा करेंगे कि गाड़ी के चालान का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें? गाड़ी का चालान कटा है या नहीं इसके लिए अन्य तरीकों को भी साझा किया है। अतः गाड़ी के ई चालान से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Contents
गाड़ी का ई चालान कैसे चेक करें 2024 echallan.parivahan.gov.in
जैसा कि हमने बताया कि किसी भी गाड़ी (मोटरसाइकिल, कार) का चालान परिवहन विभाग पोर्टल अथवा मोबाइल एप की सहायता से चेक कर सकते हैं। परिवहन विभाग पोर्टल के माध्यम से किसी भी वाहन या गाड़ी का चालान ऑनलाइन देखने के लिए गाड़ी का नंबर एवं वाहन के चेचिस नंबर या इंजन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। नागरिकों को वाहन का चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर डिटेल उनके गाड़ी के कागज पर मिल जाएगा।
इसके अलावा यदि आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपने गाड़ी का ई चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक करते हैं तो आपको केवल अपने वाहन के नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। अतः नागरिकों को इसके लिए अपने फोन में RTO Vehicle Information App को डाउनलोड करना होगा।
यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन परिवहन विभाग पोर्टल तथा मोबाइल एप दोनों से ही गाड़ी का चालान का स्टेटस चेक करने में दिक्कत आ रही है तो वह अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर वाहन के चालान का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हाइलाइट्स : गाड़ी नंबर से चालान ऑनलाइन कैसे चेक करे
पोस्ट का नाम | गाड़ी नंबर से गाड़ी के चालान को चेक करें ऑनलाइन |
उद्देश्य | ऑनलाइन माध्यम द्वारा ई चालान स्टेटस देखें |
विभाग का नाम | परिवहन विभाग |
ई चालान चेक प्रक्रिया | ऑनलाइन (Online) |
आधिकारिक वेबसाईट | Click Here |
गाड़ी के नंबर से गाड़ी का ई चालान स्टेटस कैसे पता करें
किसी भी गाड़ी का चालान को चेक करने के लिए परिवहन विभाग पोर्टल पर जाना होगा एवं गाड़ी का डिटेल डालकर ई चालान स्टेटस को चेक कर सकते हैं। ध्यान रहे वाहन का चालान चेक करने के लिए आपको गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर या मुझे नंबर की आवश्यकता पड़ेगी, जिसको अपने पास रखें।
स्टेप 1:– किसी भी राज्य का नागरिक को अपने गाड़ी का चालान ऑनलाइन देखने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2:– अब नागरिक को ई चालान पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद Check Online Services के विकल्प में जाना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
स्टेप 3:– Check Online Services के विकल्प में जाने के बाद नागरिकों को Check Challan Status ऑप्शन को चुनना होगा।
स्टेप 4:– अब नागरिक के सामने एक नया पेज खुलेगा। चूंकि नागरिक को गाड़ी नंबर की सहायता से गाड़ी का ई चालान चेक करना है, अतः नए पेज पर Vehicle Number के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 5:– अब नागरिक को जिस भी गाड़ी का ई चालान चेक करना है उस गाड़ी का नंबर (Vehicle Number) को डालना होगा। गाड़ी का नंबर डालने के बाद अपने वाहन के चेसिस नंबर या इंजन नंबर के अंतिम पांच नंबर को भरना है।
स्टेप 6:– अब इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Get Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नागरिक के सामने मोटरसाइकिल, कार या अन्य वाहनों का Challan Status खुलकर आ जायेगा।
इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम द्वारा गाड़ी के नंबर से गाड़ी का भी चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। उसके बाद ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही चालान का पेमेंट भी कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से गाड़ी का चालान कैसे निकाले या देखें
परिवहन विभाग पोर्टल के अतिरिक्त नागरिक आरटीओ इंफॉर्मेशन ऐप की मदद से किसी भी वाहन के नंबर की मदद से ऑनलाइन ई चालान स्टेटस को चेक कर भुगतान कर सकते हैं। RTO Vehicle Information App को कैसे डाउनलोड करना है और गाड़ी का चालान कैसे देखना है इसके लिए नीचे दिए प्रक्रिया को देखें।
स्टेप 1:– गाड़ी का चालान चेक करने हेतु सबसे पहले नागरिकों को अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। RTO Vehicle Information App लिखकर सर्च करना होगा।
स्टेप 2:– अब इसके बाद नागरिक को RTO Vehicle Information App को डाउनलोड कर के इंस्टॉल करना होगा।
स्टेप 3:– इंस्टॉल कर लेने के बाद नागरिक को गाड़ी का चालान चेक करने लिए मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा।
स्टेप 4:– अब गाड़ी नंबर से गाड़ी का ई चालान देखने के लिए Challan विकल्प में जाना होगा। चित्र में देखें।
स्टेप 5:– चालान विकल्प में जाने के बाद नागरिक को नए पेज पर अपने गाड़ी का नंबर भरना होगा। जैसा कि नीचे के चित्र में साझा किया गया है।
स्टेप 6:– गाड़ी का नंबर भरने के बाद सर्च (Search) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही गाड़ी पर किया गया चालान का स्टेटस खुलकर आ जायेगा।
इस प्रकार मोबाइल ऐप की सहायता से नागरिक कर बैठे ही अपने गाड़ी के चालान का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर उसका पेमेंट कर सकते हैं।
गाड़ी (बाइक, कार) का लोन चेक कैसे करें | वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें |
गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें |
सारांश –
अपने वाहन या गाड़ी का चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर Check Online Services के ऑप्शन में जाकर Check Challan Status विकल्प को चुनना होगा। अब इसके बाद नौकरी करने गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर या इंजन नंबर को भरकर गाड़ी पर कटने वाले चालान का स्टेटस देख सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम द्वारा किसी भी गाड़ी का चालान का स्टेटस देखने के लिए नागरिक को अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस कार्यालय में जाना होगा। वहां आरटीओ ऑफिस के अधिकारी को गाड़ी संबंधित जानकारी देकर कटने वाले चालान को पता कर सकते हैं।
ध्यान रहे नागरिक मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने से पूर्व उस मोबाइल एप्लीकेशन का रिव्यु एवं डाउनलोड संख्या अवश्य देख लें। यह सभी जानकारी देखने के बाद ही नागरिक मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपने गाड़ी का चालान का स्टेटस चेक करें।
FAQ – E Challan Status Online Check
आधिकारिक परिवहन पोर्टल – echallan.parivahan.gov.in
आपके गाड़ी का चालान कटा हुआ है या नहीं यह चेक करने के लिए इस echallan.parivahan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद Check Online Services के ऑप्शन में जाकर Check Challan Status को चुनना होगा। वहां से अपने गाड़ी के चालान का जानकारी अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, गाड़ी नंबर या चाललं नंबर की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल एप्प जिससे आप अपने गाड़ी के चालान को देख सकते हैं – RTO Vehicle Information App
जी हाँ, ऑनलाइन माध्यम द्वारा चालान स्टेटस चेक करने के बाद पेमेंट कर सकते हैं।
गाड़ी का चालान पता करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन – RTO Vehicle Information App
मोटर साइकिल का ट्रैफिक चालान चेक करने के लिए गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर एवं इंजन नंबर का होना जरुरी है। नागरिक को मोटर साइकिल का चालान स्टेटस देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद Check Online Services >> Check Challan Status >> गाड़ी का नंबर >> चेसिस नंबर / इंजन नंबर भरकर चालान स्टेटस देख सकते हैं।