गाड़ी (बाइक, कार) का लोन चेक कैसे करें 2024

किसी भी गाड़ी का लोन कैसे चेक करें 2024 Gadi ka Loan Check Kaise Kare:– आज के इस डिजिटल युग में किसी भी गाड़ी, बाइक, कार का लोन आसानी से चेक किया जा सकता है। सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल अथवा मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से कोई भी नागरिक घर बैठे या चेक कर सकता है कि गाड़ी पर लोन कितना है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब भी कोई नागरिक सेकंड हैंड या पुरानी गाड़ी खरीदता है तो ऐसी स्थिति में नागरिक को इस बात का पुष्टि कर लेना चाहिए कि उस बाइक, कार या गाड़ी पर किसी प्रकार का फाइनेंस या लोन तो नहीं है। गाड़ी पर लोन न होने के स्थिति में ही नागरिक गाड़ी की खरीदारी करें।

अतः आज के इस लेख में हम यही बताएंगे कि बाइक, कार या अन्य गाड़ी का लोन ऑनलाइन कैसे पता करें या चेक करें (Gadi ka Loan Check Kaise Kare)? नागरिक गाड़ी नंबर से कैसे पता करें कितना लोन बाकी है, उसके लिए नीचे दिए गए संपूर्ण प्रक्रिया को देखें।

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइनगाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें 
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करेंऑनलाइन आरसी बुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें 

बाइक कार या अन्य गाड़ी का लोन ऑनलाइन कैसे देखे या चेक करें ?

किसी भी गाड़ी के नंबर से बाइक, मोटरसाइकिल या कार के लोन का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान है। अतः इसके लिए नीचे बताए गए संपूर्ण प्रक्रियाओं को ध्यान पूर्वक देखें एवं फॉलो करें।

1. किसी भी गाड़ी का लोन या फाइनेंस चेक करने के लिए नागरिक को परिवहन विभाग (MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS) द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक का प्रयोग करें।

2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद नागरिक को Informational Services के विकल्प में जाना होगा। जैसा कि नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं।

gadi-ka-loan-kaise-check-kare-online

3. अब गाड़ी कॉलोनिया फाइनेंस चेक करने के लिए नागरिकों Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे कि ऊपर दर्शाए गए चित्र के मदद से देख सकते हैं।

4. अब इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जिस पर की नागरिक को लॉगइन करना होगा। लोगिन करने के लिए नागरिक को अपना मोबाइल नंबर भरकर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को वेरीफाई करना होगा। यदि नागरिक का परिवहन विभाग पोर्टल पर लॉगइन आईडी नहीं है तो Create Account पर क्लिक करके अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।

bike-motorcycle-vehicle-loan-status-check

5. लॉग इन करने के बाद नागरिक के सामने एक नया पेज Vehicle Registration Status खुल कर आएगा। इस पर नागरिक को अपनी गाड़ी का लोन चेक करने के लिए गाड़ी का नंबर एवं कैप्चा कोड को भरना होगा। गाड़ी का डिटेल भरने के बाद नागरिक को नीचे लिखे वाहन सर्च Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

gadi-ka-loan-kaise-check-kare-finance

6. वाहन सर्च पर क्लिक करते हैं वाहन का डिटेल खुलकर आ जाएगा। जैसे की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी का रंग, चेसीस नंबर, पेट्रोल या डीजल पर चलने वाली गाड़ी इत्यादि। यहीं पर आपको नीचे फाइनेंस finance का ऑप्शन दिखेगा।

यदि फाइनेंस के आगे Yes लिखा हुआ है इसका मतलब गाड़ी पर लोन है। यदि फाइनेंस के आगे No लिखा हुआ है इसका मतलब गाड़ी पर किसी प्रकार का लोन नहीं है। इस प्रकार ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद नागरिक घर बैठे ही अपने बाइक, मोटरसाइकिल, कार, टेंपो, जीप आदि का लोन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप द्वारा गाड़ी का लोन स्टेटस कैसे चेक करें

1. मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके गाड़ी का लोन या फाइनेंस चेक करने के लिए नागरिक को Google Play Store से RTO vehicle information app को डाउनलोड करना होगा।

2. RTO vehicle information app को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लॉगिन कर लें।

3. मोबाइल ऐप में लॉगिन होने के बाद नागरिक को गाड़ी का नंबर एंटर करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर अपने गाड़ी का नंबर भरें। उसके बाद Search Vehicle के विकल्प पर क्लिक कर दें।

4. क्लिक करने के बाद बाइक, मोटरसाइकिल या व्हीकल का विवरण खुलकर आ जाएगा। यहां पर नागरिक गाड़ी के मालिक का नाम चेसिस नंबर आरसी डिटेल एवं गाड़ी को फाइनेंस करने वाले कंपनी का नाम होगा।

इस प्रकार नागरिक मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से गाड़ी का लोन आसानी से चेक कर सकते हैं। यदि किसी नागरिक को गाड़ी का लोन ऑनलाइन चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर गाड़ी पर लोन है अथवा नहीं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश – गाड़ी नंबर से कैसे पता करें कितना लोन बाकी है?

किसी भी गाड़ी का लोन ऑनलाइन चेक करने के लिए नागरिक को सबसे पहले परिवहन विभाग (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद इनफॉरमेशन सर्विसेज के विकल्प में जाकर Know Your Vehicle Details के डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नागरिक को अपने मोबाइल नंबर का ओटीपी वेरीफाई कर गाड़ी नंबर को भर कर यह चेक कर सकते हैं कि गाड़ी पर लोन है अथवा नहीं।

गाड़ी का लोन चेक करने के लिए नागरिक RTO Vehicle Information App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से नागरिक गाड़ी का नंबर भरकर आसानी से गाड़ी को फाइनेंस करने वाले कंपनी का नाम जान सकते हैं।

यदि किसी भी नागरिक को गाड़ी के फाइनेंसर का नाम चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह अपने आरटीओ ऑफिस में जाकर गाड़ी का डिटेल देकर यह पता कर सकते हैं कि गाड़ी पर लोन है अथवा नहीं। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताएगा सभी प्रक्रिया है आपको समझ में आ गई है।

FAQ- गाड़ी नंबर से गाड़ी पर लोन है या नहीं कैसे चेक करे?

1. गाड़ी का लोन ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

सर्वप्रथम सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें >> Informational Services >> Know Your Vehicle Details >> मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करें >> गाड़ी का नंबर डालें >> गाड़ी पर लोन स्टेटस को चेक करें।

2. बाइक का लोन कैसे चेक करें?

parivahan.gov.in पोर्टल पर जाये >> अब Informational Services पर जायें >> Know Your Vehicle Details क्लिक करें >> अपने मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करें >> बाइक का नंबर भरें >> अब बाइक पर लोन स्टेटस को चेक करें।

3. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी गाड़ी लोन में है या नहीं?

सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर गाड़ी का नंबर भरकर किसी भी पुरानी गाड़ी पर लोन है या नहीं उसका स्टेटस चेक किया जा सकता है। गाड़ी या बाइक पर लोन कितना है या चेक करने के लिए इस दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment