गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें :- किसी भी व्यक्ति के गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम अब आसानी से निकाला जा सकता है। गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
जैसे कि परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल, आरटीओ मोबाइल ऐप एवं मैसेज के माध्यम से गाड़ी के नंबर का उपयोग कर व्हीकल या गाड़ी के मालिक का नाम पता करना। गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए किसी भी नागरिक को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
अतः दोस्तों आज के इस लेख में यही साझा किया किया है कि गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें? वेहिकल ओनर डिटेल्स निकालने की तीन प्रक्रिया को पोस्ट में बताया गया है, नागरिक अपने इच्छानुसार किसी भी प्रक्रिया को फ़ॉलो कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें | वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें |
मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें | वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइन |
Contents
- 1 घर बैठे गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें?
- 2 आधिकारिक पोर्टल से गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें
- 3 मोबाइल एप्प से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें। vahan.parivahan.gov.in
- 4 1. mParivahan ऐप – गाड़ी नंबर से कैसे पता करें गाड़ी के मालिक का नाम
- 5 2. RTO Vehicle Information एप्प से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
- 6 SMS द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
- 7 सारांश-
घर बैठे गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें?
जब भी किसी व्यक्ति को सेकेंड हैंड गाड़ी लेनी होती है अथवा किसी गाड़ी का दुर्घटना हो गया है तो ऐसी स्थिति में गाड़ी की सभी डिटेल्स का पता होना जरूरी है।
जैसे कि गाड़ी के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डिटेल, एड्रेस, इनश्योरेंस (insurance) डिटेल इत्यादि गाड़ी के नंबर प्लेट से ही पता किया जा सकता है। अतः जिन भी नागरिकों को गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाना है निचे दिए गए तीन तरीकों से पता कर सकते हैं –
- परिवहन पोर्टल से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें।
- मोबाइल एप्प से गाड़ी के नंबर से ऑनलाइन गाड़ी के मालिक नाम निकालें
- मैसेज द्वारा Gadi Ke Number Se Name Kaise Pata Kare
ऊपर दिए गए तीनों तरीकों में से कोई भी तरीका अपनाकर गाड़ी नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम पता करने में किसी को दिक्कत आ रही है तो नजदीकी ई-सेवा केंद्र जाकर पता कर सकते हैं।
आधिकारिक पोर्टल से गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें
परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर कुछ डिटेल्स को भरकर गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। अतः निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें।
- नागरिक को किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए सबसे परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल vahan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
- सबसे पहले Vahan Parivahan वेबसाइट पर जाएँ। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- नाग्र्कों को अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉग-इन करना होगा। यदि नागरिक पहले से रजिस्टर नहीं है तो create account पर क्लिक करें।
- इसके बाद नागरिक को अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी डालकर अकाउंट बनाएं।
- यहाँ पर नागरिक को मोबाइल पर आये OTP को भरकर अपना नया पासवर्ड बनाएं।
- इसके बाद नागरिक को पुनः लॉग इन पेज पर जाकर अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- अब आप नागरिक को जिस भी गाड़ी की जानकारी जैसे गाड़ी के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं, तो उसके गाड़ी का नंबर डालें।
- अब इसके बाद नागरिक को Captcha कोड भरते हुए, ‘Vahan search’ के विकल्प को चुनें।
- सभी डिटेल भरने के बाद जैसे ही सर्च आप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता कर सकते हैं।
मोबाइल एप्प से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें। vahan.parivahan.gov.in
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी परिवहन वाहन मालिक का विवरण जैसे कि मालिक का नाम, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि पता कर सकते हैं।
हमने यहाँ पर दो एप्लीकेशन के सहायता से गाडी के नम्बर से मालिक का नाम पता करने की प्रक्रिया को साझा किया है। अतः निचे बताये गए प्रक्रियावों को फॉलो करें और गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करें।
1. mParivahan ऐप – गाड़ी नंबर से कैसे पता करें गाड़ी के मालिक का नाम
- नागरिकों को मोबाइल एप्प से गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम को पता करने के लिए mParivahan ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- अब इसके बाद mparivahan एप्प को खोलना होगा।
- यहाँ पर नागरिक को तीन विकल्प दिखाई देगा – डैशबोर्ड ,आरसी डैशबोर्ड ,डीएल डैशबोर्ड।
- नागरिक को Gadi Malik Ka Naam Pta करने के लिए आरसी डैशबोर्ड के आप्शन में जाना होगा।
- आरसी डैशबोर्ड में जाकर आप जिस भी गाड़ी के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं उस गाड़ी का नंबर डालकर सर्च करें।
- गाड़ी का नंबर डालते ही नागरिक के सामने गाड़ी का सभी डिटेल खुलकर आ जायेगा जैसे की मालिक का नाम, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर इत्यादि।
2. RTO Vehicle Information एप्प से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
- सर्वप्रथम नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर में RTO Vehicle Information को सर्च कर डाउनलोड करना होगा।
- अब इसके बाद नागरिक को मोबाइल एप्प को इनस्टॉल कर अपने भाषा व शहर, राज्य का नाम चुन लें।
- इसके बाद नागरिक को Gadi Ke Number Se Malik Ka Name Kaise Pata Kare इसके लिए आर० सी० विवरण के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आर० सी० विवरण पर क्लिक करने के बाद नागरिक को जिस गाड़ी की डिटेल चाहिए उसका नंबर डालकर और खोजें पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने परिवहन वाहन मालिक का विवरण जैसे कि मालिक का नाम, गाड़ी का डिटेल आदि खुलकर आ जायेगा।
- इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही किसी भी गाड़ी जैसे कि बाइक, कार, ऑटो आदि का विवरण गाड़ी के नंबर से पता कर सकते हैं।
SMS द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
देश के नागरिक मेसेज के सहायता से भी Gadi Number Se Malik Ka Name पता कर सकते हैं। अपने मोबाइल फ़ोन से गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले नागरिक को अपने मोबाइल फ़ोन के मैसेज ऐप को खोलें।
- अब इसके बाद VAHAN <space> <गाड़ी का प्लेट नंबर> टाइप करें।
- इसके बाद मोबाइल से 7738299899 नंबर पर मेसेज भेज दें।
- इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक वापस SMS आएगा, जिसमें गाड़ी के मालिक का नाम, RTO की डिटेल, RC, इंश्योरेंस, आदि सारी जानकारी होगी।
- इसप्रकार कोई भी नागरिक अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से मेसेज कर के गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
सारांश-
दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में ऑनलाइन माध्यम द्वारा Gadi Number Se Malik Ka Name पता करने की प्रक्रिया को साझा किया गया है। जैसे कि आधिकारीक पोर्टल एवं मोबाइल एप्प की मदद से गाडी के नम्बर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
दो मोबाइल एप्प को साझा किया है जैसे कि mparivahan app एवं RTO Parivahan एप्प की मदद से बाइक, कार, ऑटो आदि के नंबर से गाड़ी का डिटेल निकाल सकते हैं। नागरिक अपने इच्छानुसार किसी भी मोबाइल एप्प का प्रयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन एप्प या आधिकारिक पोर्टल से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने में दिक्कत आ रहा है तो sms या मेसेज की मदद से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपको दिया गया जानकारी समझ में आ गया है।