[2024] ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें?

Driving licence Status online check kaise kare Online:- हाल फिलहाल जिन भी नागरिकों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किए हैं उनका लाइसेंस डाक विभाग द्वारा नागरिकों के घर पर भेज दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर नहीं पहुंचा है तो Driving licence status online check कर सकते हैं। ऑनलाइन Driving Licence Status चेक कर पता कर सकते हैं की आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना है या नहीं।

दोस्तों, आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें? साथ ही आप यह भी जान सकेंगे कि आपका लाइसेंस Active है या Inactive है। ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के साथ जान पाएंगे कि लाइसेंस कि Validity Detail कितनी है? साथ सभी डिटेल को जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कैसे करवाएंवाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइन
पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रता

ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन

ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से आप गाड़ी चलाने के योग्य बनते हैं। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस आपका एक पहचान पत्र के साथ-साथ अन्य दस्तावेजों को बनवाने में भी उपयोग होता है। अतः जिन भी नागरिकों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है वो घर बैठे ही Online Driving licence status check कर सकते हैं।

भारत परिवहन विभाग द्वारा DL status check करने के लिए Online Services उपलब्ध कराया गया है। कार, बाइक, ट्रक या अन्य को वाहन चलाने वाले नागरिक परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने डीएल का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।

इसके अलावा नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स Check करने के लिए नागरिक परिवहन विभाग द्वारा जारी mParivahan App या RTO Vehicle Information App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें

हाइलाइट्स : ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें ?

विषय का नाम ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करे ऑनलाइन
विभाग का नाम MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
उद्देश्य ऑनलाइन अपना DL status कैसे देखें
आधिकारिक वेबसाइट परिवहन सेवा
मोबाइल एप्प mParivahan App या RTO Vehicle Information App

वेबसाइट पर ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करे ऑनलाइन

How to check driving licence application status in Hindi:- जिन भी नागरिकों को परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से driving licence status check करना है वो अपने मोबाइल, कंप्यूटर या laptop से देख सकते हैं। नागरिक नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर ड्राइविंग लाइसेंस का डिटेल निकाल सकते हैं।

Process – Indian driving licence check online

प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम परिवहन सेवा आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने हेतु नागरिकों को सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन डीएल स्टेटस देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

प्रक्रिया 2:- Information Services के विकल्प में जायें।

इसके बाद नागरिक को परिवहन विभाग के होम पेज पर information services के विकल्प में जाना होगा। इसके बाद Know Your Licence Details के आप्शन को चुनना होगा। जैसे के नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

driving-license-status-online-check-kaise-kare
driving-license-status-online-check-kaise-kare

प्रक्रिया 3:- Know your DL Status हेतु डिटेल को भरें

ऑनलाइन अपने ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए जैसे ही Know Your Licence Details पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

जैसा कि ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते हैं आपको अपना Driving License Number, जन्मतिथि व कैप्चा कोड को भरना होगा।

प्रक्रिया 4:- अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक देखें

लाइसेंस देखने हेतु सभी डिटेल को भरने के बाद Check Status के आप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Check Status पर क्लिक करते ही ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी खुलकर आ जायेगा। इस ड्राइविंग लाइसेंस में सभी डिटेल होंगे जैसे कि Owner Name, Active व Inactive Detail, Driving License Validity Details इत्यादि होंगे।

इस प्रकार कोई भी नागरिक इन आसान प्रक्रियावों द्वारा परिवहन विभाग पोर्टल पर ऑनलाइन अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

मोबाइल एप्प से ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन

नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस देखने के लिए परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आधिकारिक मोबाइल एप्प (mParivahan App या RTO Vehicle Information App) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मोबाइल एप्प आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें

मोबाइल ऐप द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का तरीका

प्रक्रिया 1:- Driving Licence Status Check Karne के लिए नागरिक को google प्ले स्टोर मोबाइल एप्प (mParivahan App) खोलना होगा।

प्रक्रिया 2:- अब इसके बाद मोबाइल एप्प का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जायेगा। होम पेज पर आपको दो ऑप्शन (RC और DL) दिखाई देगा। नागरिकों को अपना driving licence status check करने के लिए DL के विकल्प को चुनना होगा।

प्रक्रिया 3:- DL आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Search Box में अपना Driving Licence Number को डालना होगा। अब इसके बाद नीचे दिए गए सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 4:- सर्च विकल्प पर क्लिक करने के बाद नागरिक के मोबाइल फ़ोन पर ड्राइविंग लाइसेंस का सभी जानकारी खुलकर आ जायेगा। जैसे कि नागरिक का नाम, ड्राइविंग लाइसेंस वैलिडिटी, ड्राइविंग लिसेंस चालू है या नहीं, व्हीकल क्लास इत्यादि।

प्रक्रिया 5:- इस प्रकार ऊपर दिए गए तरीकों से बहुत आसान प्रक्रियावों द्वारा Mobile App से Driving Status Check करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लगभग सामान प्रक्रिया द्वारा RTO Vehicle Information App से अपना ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल को चेक कर सकते हैं।

सारांश-

ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें:- दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के प्रक्रिया को बताया गया है। जैसे कि परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना DL status check कर सकते हैं।

साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर डीएल स्टेटस का डिटेल निकाल सकते हैं कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्टिव है या नहीं। यदि किसी भी नागरिक को इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट लाभार्थी सूचीनिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड 
बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्रबकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें

FAQ –

1. ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – parivahan.gov.in

2. लाइसेंस चेक करने के लिए कौन सा ऐप है?

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप- (mParivahan App या RTO Vehicle Information App)

3. अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे निकाले?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा >> Information Services के विकल्प में जायें >> Know Your Licence Details विकल्प को चुनें >> Know your DL Status में सभी जानकारी भरें >> स्टेटस ऑनलाइन देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment