Himachal Pradesh Ration card List 2023 हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक:- हिमाचल प्रदेश के जो भी नागरिक APL, BPL तथा AAY राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है उनके Ration card name list HP को राज्य के खाद्य विभाग पोर्टल पर जारी कर दिया गया है. अर्थात राज्य के एपीएल, बीपीएल तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन अपना नाम हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (HP Ration card list) में सर्च कर सकेंगे.
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम यही साझा करने वाले हैं कि Himachal Pradesh ration card List 2023 में अपना नाम कैसे देखें? राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें, इसके लिए किन प्रक्रियावों को फॉलो करना पड़ेगा? राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए epds Transparency Portal पर HP डिजिटल राशन कार्ड नाम लिस्ट प्रक्रिया को ऑनलाइन चेक करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
ऑनलाइन अपना राशन कार्ड कैसे देखें 2023 | ग्राम पंचायत राशन कार्ड नई सूची उत्तर प्रदेश |
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम देखें | वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें |
Contents
- 1 हिमाचल प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची HP Ration Card List
- 2 Himachal Pradesh Ration Card List 2023 online check
- 3 हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य – Ration Card List Online Check
- 3.1 हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड नई सूची में नाम ऑनलाइन चेक करें?
- 3.2 Himachal Pradesh Ration card list me apna naam online khoje
- 3.3 चरण 1:- सर्वप्रथम epds.co.in आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
- 3.4 चरण 2:- होम पेज पर FPS Ration Card विकल्प को चुने.
- 3.5 चरण 3:- अपने जिला और ब्लॉक को चुने.
- 3.6 चरण 4:- एफपीएस आईडी (FPSID) पर क्लिक करें.
- 3.7 चरण 5:- राशन कार्ड नंबर ID को चुने.
- 4 राज्य के सभी जिलों का नाम जिनका Himachal Pradesh Ration card List ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
- 4.1 आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें हिमाचल प्रदेश
- 4.2 राशन कार्ड संख्या से हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें?
- 4.3 हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQ)
- 4.4 1. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन कैसे देखें?
- 4.5 2. क्या ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश में आधार कार्ड संख्या से चेक कर सकते हैं?
- 4.6 3. क्या हिमाचल प्रदेश डिजिटल नई राशन कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं?
- 4.7 4. राशन कार्ड हिमाचल प्रदेश आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
- 4.8 5. HP राशन कार्ड सूची से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
- 4.9 निष्कर्ष – अपनी राशन कार्ड सूची कैसे खोजें हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची HP Ration Card List
आर्टिकल का नाम | हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट/सूची में अपना नाम कैसे देखें? |
राज्य सरकार | हिमाचल प्रदेश सरकार |
पोर्टल | ePDS पारदर्शिता पोर्टल, हिमाचल प्रदेश |
उद्देश्य | हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची में नाम ऑनलाइन चेक कैसे करें |
राशन कार्ड सूची में नाम देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम |
आधिकारिक वेबसाइट | epds.co.in |
Himachal Pradesh Ration Card List 2023 online check
HP Digital Ration Card Name List:- हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें, इसकी प्रक्रिया काफी सरल है. राज्य का प्रत्येक नागरिक जो कि राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वो अपना नाम epds.co.in पारदर्शिता पोर्टल के जरिये देख सकते हैं.
एचपी डिजिटल राशन कार्ड की सूची में जिन भी व्यक्तियों का नाम होगा (HP Ration Card Data Online) वह अपने क्षेत्र के सरकारी दुकान या डिपो से राशन (गेंहू, चावल, चीनी, तेल व दाल) को प्राप्त कर सकता है.
Himachal Pradesh राशन कार्ड की सूची में केवल उन्ही व्यक्तियों के नाम को उपलब्ध कराया गया है जो कि HP खाद्य विभाग द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुकूल हो. अतः जिन भी व्यक्तियों अपने एपीएल, बीपीएल तथा अन्त्योदय राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं वो ePDS Transparency Portal पर जाकर चेक कर सकते हैं.
uttar pradesh ration card list online chek
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य – Ration Card List Online Check
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड नई सूची ऑनलाइन चेक:- डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सभी सरकारी कार्यों को डिजिटलीकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में HP राज्य सरकार ने खाद्य पोर्टल जारी किया है, खाद्य आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी इस पोर्टल के जरिये राज्य का नागरिक घर बैठे ही राशन कार्ड की सूची में (Himachal Pradesh Ration Card List) अपना और अपने परिवार का नाम देख सके.
अतः राज्य का कोई भी नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वें सभी राशन कार्ड सूची में उनका नाम है या नहीं, इन्टरनेट के माध्यम से जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें अब सरकारी जन सेवाकेन्द्रों अथवा तहसील में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड नई सूची में नाम ऑनलाइन चेक करें?
Himachal Pradesh New Ration Card list 2023:- HP राशन कार्ड की नई लिस्ट/सूची में अपना और अपने परिवार का नाम देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल ePDS ट्रांसपेरेंसी पोर्टल पर जाना होगा. अपना नाम तथा राशन कार्ड की पूरी सूची को ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियावों का अनुपालन करें.
Himachal Pradesh Ration card list me apna naam online khoje
चरण 1:- सर्वप्रथम epds.co.in आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
आवेदक को अपने apl, bpl तथा अंत्योदय राशन कार्ड सूची को देखने के लिए सर्वप्रथम HP Khadya Portal (ePDS Transparency Portal) पर जाना होगा.
चरण 2:- होम पेज पर FPS Ration Card विकल्प को चुने.
राशन कार्ड सूची में नाम देखने के लिए आवेदक को epds.co.in पोर्टल पर FPS Ration Card के आप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने Ration Card Depot Wise के विकल्प को चुनना होगा. जैसे की नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.
चरण 3:- अपने जिला और ब्लॉक को चुने.
Ration Card Depot Wise के विकल्प को चुनने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा. हिमाचल प्रदेश के शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची/लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नए पेज पर अपना जिला (District) तथा (Block) को भरना होगा.
चरण 4:- एफपीएस आईडी (FPSID) पर क्लिक करें.
अपना जिला और ब्लॉक को चुनने के बाद नए पेज पर FPS ID, FPS Shop Name तथा Owner Name खुलकर आ जायेगा. अपना नाम राशन कार्ड सूची में खोजें इसके लिए आवेदक को उस क्षेत्र के FPS Owner का नाम ढूँढना होगा. नाम मिल जाने पर आवेदक को FPSID पर क्लिक करना होगा. नीचे चित्र में देख सकते हैं.
चरण 5:- राशन कार्ड नंबर ID को चुने.
FPSID पर क्लिक करने के बाद उस एफपीएस डीलर के अंतर्गत आने वाले सभी APL, BPL तथा AAY राशन कार्ड धारकों की सूची आ जाएगी. इसमे सभी राशन कार्ड हितग्राहियों का नाम, राशन कार्ड संख्या, ID तथा कार्ड टाइप खुलकर आ जायेगा. आवेदक राशन कार्ड सूची में अपने नाम को सर्च करना होगा. उसके बाद Himachal Pradesh Ration List में अपने नाम के सामने लिखे Ration Card ID पर क्लिक कर डिटेल्स को देख सकते हैं.
राज्य के सभी जिलों का नाम जिनका Himachal Pradesh Ration card List ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के शहरी तथा ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ePDS पोर्टल पर उपलब्ध है. आवेदक ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए अपने जिलों को सेलेक्ट करना होगा, जिनकी सूची निम्नलिखित है.
हमीरपुर – Hameerpur | ऊना – Una |
सोलन – Solan | शिमला – Shimla |
मंडी – Mandi | सिरमौर – Sirmaur |
कुल्लू – Kullu | लाहौल – Lahaul |
कांगड़ा – Kangada | किन्नौर – Kinaur |
चम्बा – Chamba | बिलासपुर – Bilaspur |
आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करें हिमाचल प्रदेश
Ration Card Status by Aadhar Card :- जिन भी व्यक्तियों का राशन कार्ड आधार कार्ड नंबर से लिंक है वो Himachal Pradesh Ration Card List में अपना व अपने परिवार का नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करे, इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम आवेदक को epds.co.in पोर्टल पर जाना होगा.
- उसके बाद आवेदक को होम पेज लिखे एफपीएस राशन कार्ड (FPS Ration Card) विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आवेदक को राशन कार्ड डेटा खोजें (Find ration card Data) पर क्लिक करना होगा.
- अब आवेदक को नए पेज अपना आधार कार्ड सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद HP राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा.
- आधार कार्ड नंबर को भरने के बाद खोज (Search) पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद जिन भी व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड सूची में होगा उनका राशन कार्ड विवरण या जानकारी खुल कर आ जायेगा.
राशन कार्ड संख्या से हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें?
Himachal Pradesh Ration Card List Check by Ration card number:- राशन कार्ड संख्या से राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कैसे करें, इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रियावों का अनुपालन करें.
- हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को राशन कार्ड की नई सूची में अपना नाम राशन कार्ड नंबर/आईडी से चेक करने के लिए ePDS पारदर्शिता पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद आवेदक को होम पेज पर एफपीएस राशन कार्ड (FPS Ration Card) विकल्प को चुनना होगा. विकल्प को चुनने के बाद राशन कार्ड डेटा खोजें (Find ration card Data) पर क्लिक करना होगा.
- HP की नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आवेदक को नए पेज पर अपना राशन कार्ड आईडी के विकल्प को चुने.
- राशन कार्ड आईडी के विकल्प को चुनने के बाद आवेदक को अपना राशन कार्ड संख्या/नंबर को भरना होगा.
- Ration card Number को डालने के बाद खोज (Search) पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने बाद आवेदक का नाम हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची में दिख जायेगा.
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQ)
1. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन कैसे देखें?
2. क्या ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश में आधार कार्ड संख्या से चेक कर सकते हैं?
3. क्या हिमाचल प्रदेश डिजिटल नई राशन कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं?
4. राशन कार्ड हिमाचल प्रदेश आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
5. HP राशन कार्ड सूची से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
निष्कर्ष – अपनी राशन कार्ड सूची कैसे खोजें हिमाचल प्रदेश
Himachal Pradesh Ration Card List 2023 हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें:- राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे ढूँढना है इसकी प्रक्रिया को ऊपर के लेख में बताया गया है. हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची का पता लगाने लिए चरणबद्ध तरीके को बताया गया है. साथ ही अपने राशन कार्ड संख्या/आईडी तथा आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे खोजें, इसकी प्रक्रिया को भी डिटेल में बताया गया है. अगर किसी भी आवेदक को Himachal Pradesh Ration card List से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.
यह भी पढ़ें :-