UPPCL Online Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare:- उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग UPPCL यानि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में बिजली की पूर्ति की जाती है. यूपी के शहरी क्षेत्रों में लोग बिजली बिल का भुगतान बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के जरिये कर देते हैं.
साथ ही बिजली बिल कितना आया है, Bijli bill kaise देखना या चेक करना है या कब तक भुगतान करना है, इसकी जानकारी शहरी क्षेत्रों के लोग आसानी से कर देते हैं. किन्तु उत्तरप्रदेश के ग्रामीण इलाकों की बात करे तो उन्हें बिजली बिल से सम्बंधित जानकारियां (जैसे कि Bijli Bill kaise Dekhe, बिजली का बिल कितना आया है, UP बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करे, उत्तर प्रदेश बिजली बिल छूट कैसे देखें 2021) पता नहीं होता है.
दोस्तों आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं की ऑनलाइन उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें या online check kaise kare ? साथ ही यही जानेंगे की यूपी के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में घरेलु बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया क्या है? इसके अतिरिक्त UPPCL बिजली का बिल भुगतान हेतु किन प्रक्रियावों को फॉलो करना पड़ेगा?
राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन | मोबाइल से झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन चेक |
उत्तर / दक्षिण हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन चेक | उत्तर प्रदेश शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन |
Contents
UPPCL Bijli Bill Dekhe Uttar Pradesh online
How to check electricity bill online:- आज के समय कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से बिजली बिल का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकता है. जो भी लाभार्थी UPPCL Bijali Bill देखना चाहते हैं वो दो तरीकों से देख सकते हैं.
पहला तरीका है की आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से Uttar Pradesh Power Corporation Limited के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिजली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. दुसरे तरीके में लाभार्थी घरेलु बिजली बिल मोबाइल एप्लीकेशन (App) के जरिये भी पता कर सकते हैं.
अपने बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने के बाद आवेदक ऑनलाइन ही अपने बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं. ऑनलाइन अपना बिजली का बिल कैसे भरें, अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के मन में ये सवाल होता है.
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के लोगों के बिजली बिल स्लिप पर 12 अंकों का एक नंबर होता है, जिसकी मदद से ही up बिजली बिल छूट को देख कर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. जबकि उत्तरप्रदेश के शहरी क्षेत्रों के उपभोक्तावों को 10 अंकों के बिजली बिल नंबर की मदद से बिजली बिल की राशि का स्टेटस चेक कर ऑनलाइन भुगतान करना होता है.
उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखें ऑनलाइन 2024 UP Bijli Bill Kaise dekhe
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण (Village) तथा शहरी (Urban) क्षेत्रों के उपभोक्तावों को अपना पूरा बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए कुछ प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा. अतः UPPCL Electric Bill Status Online कैसे चेक करें, इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रियाएं हैं.
UPPCL उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करने की प्रक्रिया
चरण 1:- सर्वप्रथम आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जायें.
ऑनलाइन अपना पूरा बिजली बिल देखें, इसके लिए आवेदक को UPPCL के आधिकारिक पोर्टल पर (uppcl.mpower.in) पर जाना होगा.
चरण 2:- बिजली बिल अकाउंट नंबर भरें.
आधिकारिक पोर्टल खुल जाने के बाद आवेदक के होम स्क्रीन खुलकर आ जाएगी. अब आवेदक को इस पेज पर अपने इलेक्ट्रिक बिल के 12 अंकों का अकाउंट नंबर ( कनेक्शन नंबर ) भरना होगा.
चरण 3:- कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें.
Bijli bill online dekhne के लिए आवेदक को अपना Account Number भरने के बाद आवेदक को कैप्चा कोड को भरना होगा. उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा.
चरण 4:- अपना बिजली बिल चेक करें.
जैसे ही आवेदक अपना अकाउंट नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर सबमिट करेंगे, आवेदक के बिजली बिल का स्टेटस खुलकर आ जायेगा. अब यहाँ पर आवेदक अपने बिजली बिल की राशि, आवेदक का नाम आदि देख सकता है. जैसा की नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.
चरण 5:- अपना पूरा बिजली बिल देखें तथा प्रिंट करें.
आवेदक अपना पूरी बिजली ऑनलाइन देखने के बाद उसका प्रिंट आउट निकल सकता है. इसके लिए आवेदक को View Print Bill के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आवेदक का Uttar Pradesh Bijli Bill Status dekhe उसके बाद डाउनलोड कर लें. इस प्रकार आवेदक अपने बिजली बिल का पूरा विवरण ऑनलाइन चेक (electricity bill online check) कर सकता है.
झारखण्ड में बिजली का बिल कैसे देखें ऑनलाइन
UP बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?
अपना बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरें:- बिजली बिल या लाइट बिल ऑनलाइन चेक करने के बाद आवेदक ऑनलाइन ही अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकता है. इसके लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम आवेदक को ऑनलाइन अपना बिजली बिल जमा करने के लिए आधिकारिक पोर्टल uppcl.mpower.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आवेदक को Uttar Pradesh Bijli Bill account नंबर भरना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने यूपी बिजली बिल या इलेक्ट्रिक बिल का पूरा विवरण खुलकर आ जायेगा. इसके बाद आवेदक को नीचे दिए गए Mobile Number और ईमेल आईडी को भरना होगा.
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरने के बाद PAY NOW के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- Pay Now पर क्लिक करने के बाद आवेदक अपने Paytm, google pay, debit card, credit card, net banking, phone pay आदि माध्यमों से बिजली बिल की राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
- एस प्रकार आवेदक अपना बिजली बिल को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
अंत में
ऊपर के लेख में आवेदक अपना बिजली ऑनलाइन कैसे चेक करें या देखें इसकी पूरी प्रक्रिया को बताया गया है. साथ ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदक ऑनलाइन bijali bill payment कैसे करे इसकी भी जानकारी साझा किया गया है. अगर आवेदक को UPPCL बिजली बिल कैसे देखें (उत्तर प्रदेश) इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
यह भी पढ़ें –