[2023] उत्तर / दक्षिण हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें | Haryana Bijli Bill online check

Uttar / Dakshin Haryana Bijli Bill online check kaise kare:- बिजली विभाग से जुडी सभी कामों का डिजिटलीकरण प्रक्रिया हो जाने से काफी चीज़े आसान हो गयी है. अब हरियाणा राज्य का कोई भी इलेक्ट्रिसिटी उपभोक्ता घर बैठे ही अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल के जरिये बिजली बिल से सम्बंधित जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. जैसे कि ऑनलाइन हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करें अथवा बिजली का बिल अकाउंट नंबर से कैसे निकालें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आज के इस पोस्ट के जरिये यही बतायेंगे की हरियाणा निवासी अपने घर के बिजली बिल को ऑनलाइन कैसे चेक करें? online haryana bijli bill check करने के लिए किन प्रक्रियावों का अनुपालन करना होगा. अतः इस पोस्ट में दी गयी जानकारियों को अंत तक पढ़ें.

Contents

Haryana Bijli Bill account number se online kaise check kare

Bijli Bill Haryana online कैसे निकालें:- हरियाणा में दो बिजली वितरण विभाग कंपनियों द्वारा बिजली की आपूर्ति पुरे राज्य में की जाती है. पहला है – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) तथा दूसरा है – दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHVBN). इन दोनों ही बिजली वितरण कंपनियों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को जारी कर दिया गया है, जिसपर (पोर्टल पर) आसानी से कोई भी नागरिक हरयाणा के इलेक्ट्रिसिटी बिल को ऑनलाइन जाँच कर सकता है. साथ ही नागरिक बिजली बिल का प्रिंट निकाल सकता है या डाउनलोड कर सकता है.

उत्तर तथा दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करने से सम्बंधित जानकारियां

पोस्ट का नाम हरियाणा का बिजली बिल मोबाइल से ऑनलाइन चेक कैसे करें
राज्य का नामहरियाणा
उद्देश्य कंप्यूटर या मोबाइल से hariyana bijli bill कैसे निकाले ऑनलाइन .
बिजली बिल देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम UHBVL
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम DHBVL
ऑफिसियल वेबसाइट uhbvn.org.in तथा dhbvn.org.in

चूँकि हरियाणा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो वहां के लोगो के मध्य ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने तथा इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने की जानकारी बहुत ज्यादा नहीं है. इसके अतिरिक्त उपभोक्ता के घर पर बिजली बिल का स्लिप आने में महीनो का समय लगता है, जिससे उन्हें बिजली बिल को भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अतः नीचे बताये गए तरीकों द्वारा हरियाणा का कोई भी नागरिक आसानी से अपने मोबाइल की मदद से Haryana Bijli Bill Online Check कर के ऑनलाइन बिल को जमा भी कर सकते हैं.

मोबाइल से बिजली बिल हरियाणा ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

How to check Haryana Electricity Bill online in Hindi:- चूँकि हरियाणा राज्य में बिजली की सप्लाई दो कंपनियों द्वारा की जाती है. अतः दोनों ही बिजली वितरण कंपनियों का आधिकारिक पोर्टल अलग अलग है. किन्तु दोनों ही पोर्टल पर बिजली बिल को कैसे ऑनलाइन चेक करें, इसकी प्रक्रिया सामान है. यहाँ पर दोनों ही विजली वितरण पोर्टल पर जाकर Online Haryana Bijli Bill Check Kaise kare, इसकी प्रक्रिया को संक्षिप्त में बताया गया है.

1.सर्वप्रथम आवेदक को दक्षिण या उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

2. इसके बाद आवेदक को होम पेज पर उपभोक्ता को View Bill के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

3. इसके बाद आवेदक को हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल अकाउंट नंबर को भरना होगा. उसके बाद कैप्चा कोड को भरकर proceed पर क्लिक करना होगा.

4. Proceed पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ता के घर के बिजली बिल से सम्बंधित पूरा ब्यौरा खुल्का आ जायेगा.

उदाहरण के लिए यहाँ पर मैंने दक्षिण हरियाणा बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को बताया है. अतः निचे दिए गए प्रक्रिया द्वारा उपभोक्ता प्रति यूनिट हरियाणा बिजली बिल को चेक कर के प्रिंटआउट निकल सकता है.

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल को ऑनलाइन कैसे देखें या चेक करें.

DHBVN बिजली बिल डिटेल ऑनलाइन Haryana:- जो भी उपभोक्ता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कंपनी का सप्लाई लिया है, उन्हें बिजली बिल चेक (DHBVN Bijli Bill Online Check) करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा.

चरण 1:- सर्वप्रथम DHBVN पोर्टल पर जाये

उपभोक्ता को महीने भर का बिजली बिल का हिस्ट्री चेक करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली निगम के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. उपभोक्ता इसके लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल से बिजली बिल के ऑफिसियल वेबसाइट को खोल सकते हैं तथा Uttar Haryana Bijli Bill ko online check कर सकते हैं.

चरण 2:- होम पेज पर हरियाणा View Bill के विकल्प को चुने.

साउथ या दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए उपभोक्ता को होम पेज पर लिखे View Bill के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे दिए गए चित्र में भी देख सकते हैं.

Haryana-Bijli-Bill-Online-Check
View-Bijli-Bill-haryana-online

चरण 3:- बिजली बिल Account Number तथा कैप्चा भरें.

View Bill पर क्लिक करते ही उपभोक्ता के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इस नए पेज पर उपभोक्ता को 10 या 11 अंकों का अकाउंट नंबर को भरना होगा. उसके बाद बाद कैप्चा कोड को भरकर Proceed पर क्लिक करना होगा. नोट:- दक्षिण हरियाणा बिजली बिल उपभोक्ता अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर अपने पुराने बिजली बिल के स्लिप से प्राप्त कर सकता है.

online-haryana-bijli-bill-check-kaise-kare

चरण 4:- उपभोक्ता हरियाणा बिजली बिल हिस्ट्री ऑनलाइन देखें.

जैसे ही उपभोक्ता Proceed के विकल्प पर क्लिक करेगा उसके सामने DHVBN का View Bill History खुलकर आ जाएगी. इस पेज पर उपभोक्ता का transaction ID, नाम, अकाउंट नंबर, Bill Amount, Due date आदि दिया होगा.

चरण 5:- हरियाणा का dhvbn बिजली बिल डाउनलोड या प्रिंट करें.

DHBVN द्वारा बिजली का सदुपयोग करने वाला उपभोक्ता अपने बिजली बिल का हिस्ट्री देखने के बाद उसको डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकता है. उसके लिए उपभोक्ता को Bill के विकल्प में जाकर Download के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार ऊपर दिए गए आसान तरीकों द्वारा कोई भी हरियाणा का नागरिक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का ऑनलाइन बिजली बिल का हिस्ट्री ऑनलाइन चेक व प्रिंट कर सकता है.

उत्तर हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे check करें?

UHVBN Electricity Bill Check haryana :- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता बिजली बिल ऑनलाइन कैसे check इसकी प्रक्रिया ऊपर बताये गए तरीको के समरूप ही है. UHBVN Bill Details ऑनलाइन चेक करने के लिए उपभोक्ता को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद UHBVN विद्युत उपभोक्ता को अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर को भरकर ऑनलाइन सर्च करना होगा. सभी डिटेल्स को चेक कर लेने के बाद बिजली बिल को डाउनलोड कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल द्वारा हरियाणा बिजली बिल की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

Uttar / Dakshin Harayna Bijli Bill status Check by miss call:- हरियाणा के बिजली वितरण निगमों द्वारा उपभोक्तावों के सुविधा हेतु (बिजली बिल की जानकारी के लिए) मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को चालू कर दिया है. जिससे अब कोई भी हरियाणा का नागरिक घर बैठे ही अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बिजली बिल को चेक कर सकेगा. साथ ही ऑनलाइन बिजली बिल बिल का भुगतान कर सकेगा.

1.जिन भी उपभोक्तावों के घर में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam) कंपनी का सप्लाई है वो निचे दिए गए निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर के बिजली बिल को चेक कर सकते हैं.

UHBVN मिस्ड कॉल नंबर – (70870 – 19636)

2. इसके अतिरिक्त जिन उपभोक्तावों के घर में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam) कंपनी का बिजली सप्लाई होता है वो इस दिए गए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से कॉल कर के बिजली बिल का पता कर सकता है.

DHBVN मिस्ड कॉल नंबर – (70821 – 02200)

हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे से सम्बंधित FAQ

1. हरियाणा बिजली वितरण निगम कंपनी से मोबाइल रजिस्टर नहीं है, कैसे करें?

हरियाणा के दक्षिण तथा उत्तर हरियाणा के उपभोक्तावों को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट uhbvn.org.in या dhbvn.org.in पर जन होगा.

2. हरियाणा बिजली बिल से सम्बंधित शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?

UHBVN टोल फ्री नंबर – 1912/1800-1801-550 (Whatsapp – 9815961912)
DHBVN टोल फ्री नंबर – 1912/1800-1804-334 (Whatsapp – 8813999708)

3. अकाउंट नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें Haryana?

इसके लिए उपभोक्ता को UHBVN या DHBVN के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट >> View Bill >> Account Number तथा कैप्चा कोड >> Proceed >> हरियाणा Bijli Bill देखें ऑनलाइन

अंत में – हरियाणा में बिजली का बिल कैसे ऑनलाइन चेक करें

Uttar dakshin haryana bijli ka bill check karna hai online कैसे करें:- हरियाणा में अपना बिजली बिल मोबाइल से कैसे देखें इसकी प्रक्रिया को डिटेल में बताया गया है. साथ ही online bijli bill haryana check करने के बाद बिजली बिल का स्लिप कैसे डाउनलोड या प्रिंट करें इसकी भी प्रक्रिया को बताया गया है.

चूँकि उत्तर तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कंपनियों के ऑफिसियल वेबसाइट पर electricity bill का history चेक करने की प्रक्रिया समरूप है. किन्तु फिर किसी आवेदक को ऑनलाइन बिजली को चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment