संबल योजना श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे चेक करें 2023 Sambal Yojana Panjiyan ki Sthiti – Status

संबल योजना श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे चेक करें 2023 Sambal Yojana Panjiyan ki Sthiti Nikale:- माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना पोर्टल का पुनः शुभारंभ किया है। राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आरंभ किया है। जिन भी नागरिकों ने संबल योजना हेतु रजिस्ट्रेशन किया है वो संबल योजना पंजीयन स्थिति ऑनलाइन चेक (Shramik Sambal Yojana Panjiyan ki Sthiti) कर सकते हैं।

दोस्तों, आज के लेख में यही साझा करने वाले हैं कि एमपी संबल योजना पंजीयन की स्थिति (Sambal Yojana Status Online Check) ऑनलाइन चेक कैसे करें या देखें?

साथ ही मध्य प्रदेश के सभी जिलों की सूची भी उपलब्ध कराया है जिनके निवासी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना श्रमिक कार्ड के आवेदन की स्थिति (MP Shramik Card Panjiyan Sthiti 2023) देख सकते हैं।

संबल योजना 2.0 में रजिस्ट्रेशन कैसे करेंसंबल योजना में नाम कैसे देखें ऑनलाइन
संबल योजना कार्ड पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन आरसी बुक चेक एवं डाउनलोड 

Sambal Yojana Panjiyan ki Sthiti / Status Online Check 2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल योजना 2.0) योजना पुनः प्रारंभ किया है। साथ ही नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा प्रदान किया गया है।

संबल योजना हेतु जो भी नागरिक पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वो संबल योजना श्रमिक पंजीयन की स्थिति (Sambal Yojana Panjiyan ki Sthiti 2022) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा संबल योजना श्रमिक कार्ड पंजीयन स्थिति या स्टेटस चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर भी आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

एमपी जिलों की सूची – मध्य प्रदेश श्रमिक के पंजीयन की स्थिति जांचे 2023

निचे दिए गए Madhya Pradesh के जिलों की सूची देख सकते हैं। MP के सभी जिलों के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक अपने संबल योजना के आवेदन की स्थिति (MP Sambal Yojana Panjiyan ki Sthiti / Status 2022) ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं।

अनूपपुरबड़वानी
अलीराजपुरबैतूल
अशोकनगरबुरहानपुर
आगर मालवाबालाघाट
इन्दौरभिण्ड
उज्जैनभोपाल
उमरियामण्डला
कटनीमन्दसौर
खण्डवामुरैना
खरगोनरतलाम
गुनाराजगढ़
ग्वालियररायसेन
होशंगाबादहरदा
छतरपुररीवा
छिंदवाडाविदिशा
जबलपुरश्योपुर
झाबुआशहडोल
टीकमगढ़शाजापुर
डिण्डौरीशिवपुरी
दतियासतना
दमोहसागर
देवाससिंगरौली
धारसिवनी
नरसिंहपुरसीधी
नीमचसीहोर व पन्ना
पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रताबैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र
बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करेंआईडीएफसी अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर 

MP Sambal Shramik Yojana Panjiyan ki Sthiti कैसे निकालें ऑनलाइन

Step 1:– Shramik पंजीयन स्थिति चेक हेतु आधिकरिक वेबसाइट पर जाएं।

मध्य प्रदेश श्रमिक योजना अथवा संबल योजना पंजीयन स्थिति को ऑनलाइन (Sambal Yojana Status Online Check) देखने के लिए नागरिक को सर्वप्रथम राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए जनसेवा कल्याण संबल योजना पोर्टल पर जाना होगा।

Step 2:– होम पेज पर आवेदन की स्थिति विकल्प को चुने।

एमपी श्रमिक योजना पंजीयन स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक को होम पेज पर लिखे आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करना होगा। निचे दिए हुए चित्र को ध्यान से देखें।

sambal-yojana-shramik-status-online-check-panjiyan-sthiti

Step 3:– समग्र आईडी व रजिस्ट्रेशन नंबर भरे।

अब इसके बाद एमपी श्रमिक या संबल योजना पंजीयन स्थिति को ऑनलाइन (Sambal Yojana Panjiyan Sthiti /Status Check) चेक करने के लिए नागरिक को समग्र आईडी नंबर व संबल योजना रजिस्ट्रेशन नंबर को एंटर करना होगा। जैसा कि निचे चित्र में देखकर समझ सकते हैं।

MP-sambal-yojana-shramik-status-online-check-panjiyan-sthiti-dekhe

Step 4:– अब संबल श्रमिक योजना पंजीयन की स्थिति देखें।

जैसे ही नागरिक का समग्र आईडी और रजिस्ट्रेशन संख्या भर देंगे उसके बाद नीचे दिए गए सर्च (search) ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही नागरिक सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही श्रमिक के रजिस्ट्रेशन का स्टेटस / मध्य प्रदेश श्रमिक आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

इस प्रकार कोई भी मध्य प्रदेश का नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा संबल योजना पंजीयन स्थिति की जाँच कर सकते हैं। जिन भी नागरिकों का आवेदन रद्द कर दिया गया है वो पुनः आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

अंत में – संबल योजना श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे देखें 2023

ऊपर के पोस्ट में संबल योजना श्रमिक पंजीयन की स्थिति ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया गया है। मध्य प्रदेश श्रमिक के पंजीयन की स्थिति या स्टेटस जांचने के लिए सभी जिलों की सूची भी दी गयी है।

जिन भी मध्य प्रदेश के निवासियों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा संबल योजना लिस्ट में आवेदन की स्थिति देखने में दिक्कत आ रही है तो वो Sambal Shramik Yojana Status Check करने के लिए नजदीकी CSC सेंटर में जाकर चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करेंबैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइनऑनलाइन परिवहन आरसी स्टेटस चेक कैसे करें

FAQ – Sambal Shramik Yojana Panjiyan ki Sthiti – Status Check Kaise Kare

1. संबल योजना पंजीयन स्थिति देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

आधिकारिक पोर्टल – sambal.mp.gov.in

2. मध्य प्रदेश श्रमिक के पंजीयन की स्थिति जांचे?

मध्य प्रदेश संबल श्रमिक योजना के आवेदन की स्थिति देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। आधिकारिक पोर्टल >> आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें >> अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व समग्र ID को भरें >> सर्च आप्शन पर क्लिक करें >> संबल योजना आवेदन की स्थिति या स्टेटस देखें

Leave a Comment