मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें : Add New Member Name in Ration Card

मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें 2024 Add New Member Name in Ration Card:- राशन कार्ड एक सरकारी आधिकारिक दस्तावेज है जिसकी मदद से सरकारी दुकानों से गेंहू, चावल, चीनी आदि रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं। जिन भी नागरिकों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा नहीं है वो घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया को अपना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतः आज के पोस्ट में यही बताया गया है कि मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें (Ration Card me Name Kaise Jode )?

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक पात्रता एवं जरुरी दस्तावेजों की जानकारी भी साझा किया गया है। अतः पोस्ट में बताये गए सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉलो करें।

आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करेंनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें 
केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करेंआधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करें

मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें 2023 Add New Member Name in Ration Card

विषय राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें (Ration card add new name online)
सरकार भारत सरकार 
विभाग खाद्य और सुरक्षा विभाग
लाभार्थीभारतीय नागरिक
उद्देश्य राज्य के सभी गरीब परिवारों को सब्सिडी वाला भोजन उपलब्ध कराना 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन राशन कार्ड में नाम ऐड
कार्ड के प्रकार APL/BPL/AAY

राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम जुडवाने के लिए पात्रता 2024

खाद्य सुरक्षा योजना राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुडवाने हेतु निम्नलिखित पात्रता होने चाहिए।
➢ आवेदक कर्ता भारतीय निवासी हो.
➢ आवेदक कर्ता के पास किसी भी दुसरे राज्य का राशन कार्ड न हो.
➣ घर के सभी सदस्यों का प्रमाण पत्र हो.
➢ परिवार का आय प्रमाण पत्र होने के साथ साथ आवेदक का वैध मोबाइल नंबर हो.

राशन कार्ड से अपना नाम कैसे हटाये 

राशन कार्ड में नाम जुडवाने हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

(Documents required to add new name in ration card):- नए सदस्यों का राशन कार्ड में नाम ऐड करने के लिए प्रमाणिकता के लिए आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है। राशन कार्ड नाम ऐड करने के लिए जरुरी दस्तावेजों को अपने साथ अवश्य रखे।

  • आवेदक कर्ता का आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • परिवार का मूल राशन कार्ड 
  • जन्म प्रमाण पत्र 

〉〉 नवजात/शिशु बच्चे का राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु दस्तावेज 

  • मूल राशन कार्ड
  • नवजात बच्चे का पहचान पत्र (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल आईडी कार्ड)
  • बच्चे के माता-पिता का आईडी कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

〉〉 पत्नी (नया सदस्य) का नाम राशन कार्ड में नाम जुडवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  •  मूल राशन कार्ड 
  • शादी का प्रमाण पत्र ( शादी का कार्ड)
  • आधार कार्ड (विवाहित युवती का)
  • महिला का पहले का राशन कार्ड रद्द करने का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2023 ?

ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें 2023 Ration card add new name online:- अब घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड में नए सदस्यों (बच्चे या नवविवाहित महिला) का नाम जुड़वा सकते हैं। अलग अलग राज्यों के नागरिक अपने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड यूनिट ऐड करने हेतु अथवा राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े उसके लिए निम्न प्रक्रियाये फॉलो करे।

हमने यहाँ पर राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश का उदाहरण लिया है। कई राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड में नाम जुडवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया साझा नहीं किये हैं तो आपको ऑफलाइन प्रक्रिया ही फॉलो करना होगा।

चरण 1:- खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग पोर्टल पर जाये.

➢ आवेदकों को ऑनलाइन राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप उत्तरप्रदेश से हैं तो nfsa.up.gov.in पोर्टल पर  होगा।

चरण 2:-अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लॉग इन या जेनरेट करें 

➢ उसके बाद अगर आप पुराने यूजर है तो आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। अगर आप नए यूजर है तो आपको रजिस्ट्रेशन कर के यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा. फिर आप लॉग इन कर सकते हैं।

चरण 3:- नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प पर क्लिक करे 

➣ अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमे की आपको “नए सदस्य का नाम जोड़े” पर क्लिक करना होगा।

चरण 4:- राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म भरें  

➣ क्लिक करने के बाद राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुलकर आएगा जिसे की आपको बहुत सावधानी पूर्वक भरना है। राशन कार्ड फॉर्म में अपना तथा अपने परिवार की सभी पूछे गए जानकारियों को सही-सही भरे अथवा फॉर्म मान्य नही होगा।

चरण 5:- राशन कार्ड नाम जोड़ने हेतु दस्तावेज अपलोड करें 

➢ राशन कार्ड में नया मेम्बर (नवविवाहित महिला या बच्चे) नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेजों के फोटोकॉपी को अपलोड भी करना होगा. 

➢ फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक ट्रैकिंग आईडी मिलेगा जिससे की आप अपने फॉर्म की स्थिति को मोबाइल से ट्रैक कर सकते हैं.

चरण 6:- प्राप्त राशन कार्ड में जुड़े नाम का जाँच करें.

➣ आपके द्वारा दिए गए सभी जानकारियों का अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जायेगा। सत्यापन होने के बाद आपका राशन कार्ड पोस्ट के द्वारा आपके घर भेज दिया जायेगा।

ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें

ऑफ़लाइन अपने मोबाइल से राशन कार्ड में नए मेम्बर का नाम कैसे जोड़े, इसके लिए निचे दिए गए चरणबद्ध प्रक्रिया को फॉलो करें।

Add-New-Member-Name-in-Ration-Card

➢ ऑफलाइन नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (FCS) के कार्यालय जाना होगा। उसके बाद rashan card में नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा।

➢ अब आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़कर दिए गए सभी जानकारियों को सावधानी से भरें। साथ ही नया सदस्य का नाम जोड़ने के लिए स्पष्ट कारण दें।

➣ अब नए राशन कार्ड के नाम ऐड फॉर्म में सभी जरुरी दस्तावेजों के के फोटोकॉपी को संलग्न करें।

➣ फॉर्म को अब कार्यालय में निर्धारित शुल्क के साथ जमा करना होगा।  

➢ फॉर्म को जमा करने के बाद कार्यालय द्वारा एक पावती / रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा। इस नम्बर का उपयोग अपने राशन कार्ड में दर्ज नाम की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

➢ अब आपके राशन कार्ड के application फॉर्म के सत्यापन में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है। सत्यापन होने के बाद आपका नाम राशन कार्ड में Update कर दिया जायेगा।

Mobile se Ration Card me Name Kaise Jode?

राज्य का नामआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असमhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेशhttps://epds2.ap.gov.in
बिहारhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़https://khadya.cg.nic.in/
गुजरातipds.gujarat.gov.
गोवाhttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://epds.co.in/
हरियाणाhttps://hr.epds.nic.in
झारखंडaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटकahara.kar.nic.in
केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्रrcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेशhttp://samagra.gov.in
मेघालयhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुरhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरमmizorampds.nic.in
नागालैंडhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशाhttp://pdsodisha.gov.in
पंजाबfoodsuppb.gov.in
राजस्थानhttp://food.raj.nic.in
सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडुwww.tnpds.gov.in
तेलंगानाwww.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंडhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in

अंत में-

मुझे आशा है कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन करने की ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रक्रिया समझ में आ गयी है। नागरिक अपने इच्छानुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रक्रिया को चुनकर राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं।

अगर किसी आवेदक को राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें : Add New Member Name in Ration Card”

  1. Sir Mai Dhanbad Jharkhand se hu. Mera Name Satyam Kumar Singh hai, Mera Ek YouTube channel v hai.
    Sir mujhe ye janana hai ki jharkhand me ration card ghar se hi online member add karne ka koi process hai kya to btayena 🙏 pls. Sir Pls Reply My whatsapp number 8227841462

    Reply

Leave a Comment