{रजिस्ट्रेशन}मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान आवेदन कैसे करें 2023

चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें  (ABMGRSBY Portal पर लॉग इन) (Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana Rajasthan) 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना|mukhyamantri chiranjeevi yojana in hindi|राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन फॉर्म|मुख्यमंत्री चिरंजीवी पंजीकरण प्रक्रिया|Mukhyamantri Chiranjeevi yojana Rajasthan registration |चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन |chiranjeevi yojana rajasthan apply online

स्वास्थ्य जीवन का अमूल्य धन है अतः अच्छे स्वास्थ्य की कामना हर कोई करता है. अगर स्वास्थ्य किसी कारण ख़राब हो जाता है तो इलाज हेतु अच्छे अस्पताल चाहिए होता है. किन्तु निजी अस्पतालों की महंगी  मशीनों तथा दवाईयों का लाभ एक आम आदमी की सोच के बाहर है. ऐसी स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana) का शुभारम्भ किया है. 

इस लेख के माध्यम से आपको सूचित करेंगे की राजस्थान Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana क्या है. इस योजना की विशेषताएं , लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, नवीनीकरण आदि को डिटेल में जानेंगे. 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है? (What is Mukhyamantri Chiranjeevi yojana Rajasthan)

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा आरम्भ किया गया एक स्वास्थ्य योजना है. इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक परिवार को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज़ हेतु प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक   सुविधा प्रदान  की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के लिए 1576 पैकेज और प्रोसीजर्स शामिल है.  इस  पैकेज में मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पूर्व तथा 15 दिन बाद तक उस बीमारी से सम्बंधित सभी दवाईयां, जाँच, सेवाएं,डॉक्टर की फीस आदि शामिल है.

इस योजना का द्वार सभी परिवारों के लिए खोल दिया है. पूर्ववर्ती योजना के तहत केवल राज्य के NFSA तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिलता था. किन्तु chiranjeevi yojana के तहत राज्य के संविदाकर्मी,   लघु एवं सीमांत कृषको को भी निःशुल्क इलाज के लिए शामिल किया गया है. 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए पात्रता 

इस योजना का द्वार प्रदेश के हर नागरिक के लिए खोल दिया गया है. किन्तु इसका लाभ लेने के लिए इसके पात्रता की जानकारी होना महत्वपूर्ण है.

➢  इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान का निवासी होना चाहिए.

➢ NFSA राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र इस योजना के योग्य है.

➣ सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के तहत शामिल सभी परिवार 

➢ सभी विभाग के संविदाकर्मियो को भी शामिल किया गया है.

➢ लघु एवं सीमांत किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते है.

➣ जन आधार कार्ड धारी परिवार को भी अब इस योजना का लाभ ले सकते है.

( नोट: जन आधार कार्ड धारी परिवारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए 850 का प्रतिवर्ष प्रीमियम भुगतान करन होगा. प्रीमियम भुगतान करने के बाद भी इस योजना का लाभ ले सकते है. साथ ही एक वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् पुनः लाभ लेने के लिए नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है.)

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है.

➢ आवेदक का आधार कार्ड होना जरुरी है.
➢ निवास प्रमाण पत्र ( राजस्थान निवासी होने के प्रमाणिकता के लिए राशनकार्ड, बिजली बिल)
➣ वैध मोबाइल नंबर 
➣ पासपोर्ट साइज़ फोटो 
➢ बैंक खाता का डिटेल 
➢ जन आधार कार्ड 
नोट:- (जन आधार कार्ड) राजस्थान के आम नागरिक जो की NFSA तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के तहत शामिल नहीं है उनका जन आधार कार्ड के आधार पर पंजीकरण होगा. जिन भी नागरिकों के पास जन आधार कार्ड नहीं है वो जन आधार कार्ड जेनरेट होने के बाद ही पंजीकरण करा सकते है.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की विशेषताएं 

पूर्ववर्ती योजनावों को ध्यान में रखकर तथा उनमे बड़ा बदलाव कर के इस योजना को शुभारम्भ किया गया है. इस योजना की विशेषतायें  निम्नलिखित है-

➢ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को लाभ पहुँचाने हेतु Chiranjeevi Yojna का आरम्भ किया गया है.

➢ इस योजना के तहत NFSA तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के तहत शामिल परिवारों के अतिरिक्त लघु एवं सीमांत किसान तथा आम नागरिकों को भी शामिल किया गया है.

➣ जो नागरिक NFSA तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के तहत शामिल नहीं है उन्हें जन आधार कार्ड के आधार पर प्रतिवर्ष 850 रूपये का प्रीमियम भुगतान करना होगा.

➣ सरकारी एवं निजी अस्पतालों में राजस्थान निवासी 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज़ का फायदा उठा सकते हैं.

➢ राज्य के गरीब परिवारों को बड़े अस्पतालों में लगने वाले खर्चों से छुटकारा मिलेगा.

➢ इस योजना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलना तथा लोगों को जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत तथा शहरी स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे.

➣ इस योजना का पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 से आरम्भ कर दिया गया है तथा इस योजना का लाभ 1 मई 2021 से मिलने लगेगा.

➣ इस योजना की घोषणा 2021 में पेश किये गए राजस्थान बजट में अशोक गहलोत जी द्वारा किया गया है. इस योजना के लिए 3500 करोड़ रूपये निर्धारीत किया गया है.

➢ Chiranjeevi health insurance scheme कैशलेस योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनावों में से एक है.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना आवेदन करने की प्रक्रिया (Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana rajasthan online apply)

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर 1 से 10 अप्रैल तक पंजीकरण शिविर लगाये जायेंगे. पात्र नागरिक इन शिविर स्थानों पर जाकर पंजीकरण करा सकते है. इसके अतिरिक्त आवेदक ऑनलाइन अथवा ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है जो की 30 अप्रैल तक लागु है. 

ABMGRSBY Portal पर लॉग इन कैसे करें?

➢ सर्वप्रथम आपको आधिकारी वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

Mukhyamantri-Chiranjeevi-Yojana-Rajasthan

➢ वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देगा. पहला login का तथा दूसरा registration का.

➣ अगर आप पुराने user हैं तो इस SSOID/USER ID डालकर पासवर्ड डालना लॉग इन करना होगा.

➣ SSO वेबसाइट पर login करने के पश्चात् एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको ABMGRSBY Application पर क्लिक करना होगा.

➢ अगर आप नए user है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा फिर आप के पास तीन विकल्प दिखेगा. Citizen, Udyog तथा Govt. Employee. इन तीनो विकल्पों में अपने अनुसार के विकल्प को चुनकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

ई- मित्र पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करने की प्रक्रिया (Emitraapp portal registration)

अगर आपका नाम NFSA तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में शामिल है तो आपको ई-मित्र portal पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है. किन्तु आप एक लघु सीमांत किसान है अथवा सेवाकर्मी है तो ई-मित्र portal के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अगर आप प्रीमियम भरकर आवेदन करना चाहते है तो emitra website पर आकर आवेदन कर सकते हैं.

ई-मित्र portal के माध्यम से पंजीकरण (मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान online form)

➢ सर्वप्रथम आपको emitra.rajasthan.gov.in लॉग इन करना होगा. उसके बाद आपके सामने emitra का डैश बोर्ड खुलकर आएगा.

➢ अब आपको डैश बोर्ड में बांयी तरफ लिखे Utility type Services पर क्लिक करना होगा.

➣ अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिसमे एक सर्विस बॉक्स होगा. उस बॉक्स में Application for chiranjeevi yojana लिख के टाइप करना होगा.

➣ इसके बाद Universal Seeding का पेज खुलकर आएगा. इसमे आपको category, sub-category, जन आधार आईडी अथवा जन आधार आईडी संख्या select करना होगा. इसके बाद नीचे दिए गए Search Beneficiary पर क्लिक कर देंगे.

➢ अब आपके सामने आपका पूरा डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा. इसके बाद आपको बांयी तरफ दिए गए esignselfDclearation पर क्लिक करना होगा.

➢ अब आपको नया पेज ओपन होगा जिसमे की आपको प्रमाणिकता के लिए फिंगरप्रिंट , आइरिस अथवा ओ टी पी के जरिये करना होगा.

➣ प्रमाणिकता पूरा होने के बाद Send anyway पर क्लिक करना होगा. इसके बाद pay policy पर क्लिक करन होगा. इसमे आपका 20 रूपये का टोकन आपके emitra wallet से कटेगा. इसप्रकार आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment