EPF Account me Mobile Number Register Kaise Kare:- कर्मचारियों का PF Account कई सालों तक चलता है और इसके बीच में कई बार कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी बदल जाते हैं। ऐसे में कर्मचारियों को अपने PF Account में नंबर रजिस्टर करने या अपडेट करने की जरूरत पड़ती है। PF Account me Mobile Number Register करने के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध है।
लेकिन कई बार कर्मचारियों को यह जानकारियां नहीं होती है कि पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें/ चेंज/ अपडेट/ रजिस्टर करें? जिसके कारण वे इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाते है और बाद में PF Account से पैसे निकालते समय उन्हें परेशानियां आती है।
तो आइए आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें/ चेंज/ अपडेट/ रजिस्टर करें ? हम step by step प्रक्रिया के माध्यम से PF में मोबाइल नंबर register करने से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।
पीएफ पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें | किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें- ब्याज दर, ज़रूरी दस्तावेज |
पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें | गाड़ी (बाइक, कार) का लोन चेक कैसे करें |
Contents
PF Account क्या है एवं मोबाइल नंबर कैसे जोडें ?
PF Account का फुल फॉर्म Provident Fund होता है, जिसे हम हिंदी में भविष्य निधि खाता कहते हैं। यह सरकार द्वारा डिजाइन किया गया एक Retirement saving Scheme है, जिसमें एक कर्मचारी के वेतन का कुछ प्रतिशत और कंपनी द्वारा कुछ राशि इस अकाउंट में निवेश की जाती है। निवेश की गई या राशि कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद मिलती है। या फिर जब उसे इस राशि की गंभीर रूप से जरूरत पड़ती है तब वह PF Account से यह राशि निकाल सकता है।
पीएफ पेंशन से पैसा निकालने के लिए नागरिकों का EPF Account me Mobile Number Register / Link होना जरुरी है। यदि आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट से जुड़ा नहीं है तो अकाउंट डिटेल की जानकारी निकालने के लिए तो आप नया मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ सकते हैं।
ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोडें / बदलें, इसकी प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन EMPLOYEES’ PROVIDENT FUND ORGANISATION, INDIA पोर्टल को लांच किया गया है। MINISTRY OF LABOUR & EMPLOYMENT, GOVERNMENT OF INDIA द्वारा जारी पोर्टल पर UAN नंबर और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना होगा उसके बाद नया मोबाइल नंबर रजिस्टर या लिंक कर सकते हैं।
PF Account में मोबाइल नंबर रजिस्टर क्यों करें?
>> PF Account में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आवश्यक है। या फिर आपका मोबाइल नंबर इसमें रजिस्टर है तो EPFO Mobile Number Change करना बहुत ही आवश्यक है, ताकि पैसे निकालते समय आपको कोई भी परेशानी ना हो।
>> या किसी भी तरह की PF संबंधित जानकारी आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से मिल सके। इसके अलावा अगर आप कभी अपना EPF Account का पासवर्ड भूल जाते हैं और उसे चेंज करना चाहते हैं।
>> तो इससे संबंधित और OTP भी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आती है। इसीलिए आप अपने मोबाइल नंबर को अपने इPF Account में जरूर Update रखें।
पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें/ चेंज/ अपडेट/ रजिस्टर करें?
पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर (EPF mobile number change online) करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रियाओं का पालन करें –
1.पीएफ में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप EPFO के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।EPFO Official Website
2. मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट रजिस्टर करने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने epfo का पेज खुल कर आ जाएगा।
3. यहां पर आपको यह बात ध्यान देनी होगी कि अगर आप मोबाइल में यह प्रक्रिया कर रहे हैं तो आपको इसे Desktop Site में On कर लेना है।
4. यहां पर दाएं तरफ आपको UAN और Password डालकर लॉग इन करने का विकल्प मिलेगा। अब आपको यहां पर अपना UAN और Password और Captcha भरकर Sign In पर क्लिक करना है।
5. क्लिक करने के बाद आपका Employees Provident fund का पोर्टल खुल कर आ जाएगा। अब आपको यहां पर सबसे ऊपर View वाले विकल्प में क्लिक करना है।
6. अब यहां पर आपको Profile के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
7. यहां पर आपके प्रोफाइल से संबंधित आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगे। जैसे आपका ईमेल आईडी, आपका फोटो, नाम, एड्रेस इत्यादि।
8. यहां पर आपका मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके आगे पेंसिल का निशान बना होगा। तो आपको उसी पेंसिल के Icon पर क्लिक करना है।
9. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। जहां पर आपको यदि UAN पंजीकृत मोबाइल नंबर को बदलना है तो आप Change Mobile Number के विकल्प पर एक करेंगे।
10. क्लिक करने के बाद यहां पर आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर से Re-enter वाले विकल्प में उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करके Get Mobile OTP पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप OTP Verify करते हैं आपका मोबाइल नंबर भी यहां पर Update हो जाता है।
Note: अब आपको यहां पर ध्यान देने वाली बात यह होगी कि जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है वही मोबाइल नंबर आप अपने EPF Account में भी जोड़ सकेंगे और Verify कर सकेंगे।
इसलिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा।
बिना पासवर्ड के पीएफ का मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
तो अब अगर आपको अपना PF Account का पासवर्ड नहीं याद है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से EPFO Mobile Number Change Without Password कर सकते हैं।
>> सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके EPFO Portal पर आए। EPFO Official Website
>> पोर्टल पर आने के बाद आपको यहां पर Login का विकल्प दिखाई देगा, जहां पर आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करने के बाद अपना UAN नंबर डालें और Captcha डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
>> Submit बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर आपका UAN Number और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाई देगा और साथ में लिखा होगा कि Do You Wish to send OTP on the Mobile Number तो आपको यहां पर NO के विकल्प पर क्लिक करना है।
>> आपके सामने एक नया विकल्प खुलकर आएगा जहां पर आप अपना Birth Date और Gender डालेंगे और Verify पर क्लिक करेंगे। उसके बाद एक और पेज खुल कर आएगा जहां पर आप अपना आधार नंबर और Captcha डालकर Verify पर क्लिक करेंगे।
>> अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा जहां पर आप से आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। तो यहां पर आपको आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और टिक बॉक्स पर क्लिक करके GET OTP पर क्लिक करना है।
>> क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा और यहां से अब आपको अपना UAN Account यानि PF Account का Password Change करने का भी विकल्प प्रदान कर दिया जाएगा।
>> तो यहां से अब आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं और इस अकाउंट में Login करके अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट (PF Account me Mobile Number Register) कर सकते हैं।
EPFO मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का Offline तरीका क्या है
>> आप ऑफलाइन तरीके से भी अपने EPFO Account में मोबाइल नंबर चेंज करा सकते हैं।
>> इसके लिए आपको अपने कंपनी के HR Department से संपर्क करना होगा। वह आपको एक EPFO Mobile number change form प्रदान करेंगे जिसे आप को भर लेना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपने कंपनी में जमा कर देना है।
>> अब कंपनी द्वारा आपका मोबाइल नंबर आपकी EPF Account में Update या Change करा दिया जाएगा और इसकी जानकारी आपको SMS के माध्यम से मिल जाएगी।
FAQ –
Ans- पीएफ में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपने इPF Account में लॉगिन करें और के ऑप्शन में जाकर प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करें। अब आप यहां से अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।
Ans- PF Account में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको इस लेख में दी गई प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा। आप सबसे पहले अपने EPF Account में लॉगिन कर ले और प्रोफाइल के विकल्प में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
Ans- अपने मोबाइल नंबर को UAN से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप EPF Account पोर्टल पर जाकर वहां लॉगिन करें। उसके बाद अपने प्रोफाइल पर जाएं और चेंज मोबाइल नंबर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर लिंक करें।
Ans- पीएफ का टोल फ्री नंबर 1800118005 है। आप इस नंबर पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:15 बजे से 5:45 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
आज के इस लेख में हमने जाना कि पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको PF में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप अपने PF Account से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।