[2024] मोबाइल में पीएफ पासबुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

EPF जैसे हम हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि के नाम से जानते हैं एक ऐसी योजना है जो भारत में सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है। क्योंकि यह योजना कर्मचारियों को उनके भविष्य के लिए बचत करने और पेंशन प्राप्त करने में मदद करती है। अब जिन भी कर्मचारी का पीएफ में खाता है वह जानना चाहते हैं कि मोबाइल में पीएफ पासबुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि अपना पीएफ पासबुक डाउनलोड करके वह अपने हर महीने के डिपॉजिट को देखना चाहते हैं। तो आइये आज हम विस्तार पूर्वक समझते हैं कि मोबाइल में पीएफ पासबुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें? हम चरण दर चरण प्रक्रिया के माध्यम से इपीएफ पासबुक डाउनलोड करना समझेंगे।

EPF Passbook क्या है?

इपीएफ पासबुक बैलेंस चेक ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को जानने से पहले हम इपीएफ पासबुक के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। तो जिस तरह से किसी एक बैंक का पासबुक होता है, जिसमें हमारे बैंक खाते से निकाली गई या जमा की गई राशि की जानकारी दी गई होती है।

इस प्रकार पीएफ पासबुक भी होता है जिसमें Employer द्वारा हर महीने जमा की जा रही राशि और Employee द्वारा हर महीने जमा की जा रही राशि का विवरण होता है।

इसके साथ ही इसमें आपके द्वारा जमा किए गई राशि पर ब्याज और कुछ अन्य लेन-देन का विवरण भी शामिल होता है। साथ ही अगर आपने कई अलग-अलग कंपनियों में काम किया है तो यहां से आपको उन सभी चीजों का विवरण आसानी से मिल जाता है।

अतः Mobile me PF Passbook Online Check & Download करने के लिए विभिन्न माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे कि मोबाइल एप्प, EPF का आधिकारिक पोर्टल की सहायता से आसानी से देख सकते हैं.

पीएफ पासबुक ऑनलाइन चेक में शामिल जानकारियां

आपके इपीएफ पासबुक में निम्न जानकारियां शामिल होती हैं।

  • खाता संख्या
  • सदस्य का नाम
  • जन्म तिथि
  • नियोक्ता का नाम
  • नियोक्ता का आईडी
  • योगदान
  • ब्याज
  • निकासी
  • अन्य लेनदेन

मोबाइल में पीएफ पासबुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

1. सरकार कर्मचारियों को लगभग सभी प्रकार से उनके इपीएफ पासबुक की जांच करने या ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की अनुमति देता है। यानी कि आप अपने मोबाइल पर या अपने डेस्कटॉप पर ऑनलाइन माध्यम से या ऑफलाइन माध्यम से आसानी से पीएफ पासबुक बैलेंस चेक कर Download कर सकते हैं।

2. आप Umang App के माध्यम से EPF Passbook Balance check और इपीएफ पासबुक डाउनलोड पीडीएफ के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा.

3. उमंग पोर्टल द्वारा इपीएफ पासबुक चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Umang App को डाउनलोड कर ले।

4. Umang App को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर कर ले।

5. रजिस्टर करने के बाद आप अपने उमंग ऐप में पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर ले। लॉग इन करते ही Umang App का होम पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा।

6. होम पेज पर ही आपको स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आना है और यहां पर आपको EPFO का विकल्प दिख जाएगा।

7. आप चाहे तो होम पेज पर ही दिए गए Search Bar में EPFO लिखकर सर्च भी कर सकते हैं।

8. ईपीएफओ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने EPFO का एक पेज खुलकर आ जाएगा। जहां पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे।

9. आपको सबसे पहले यहां पर दिए गए लोगों के विकल्प पर क्लिक करना है और अपना UAN Number डालना है और GET OTP पर क्लिक करना है।

10. Get OTP पर क्लिक करते ही आपका PF Account में जो भी नंबर रजिस्टर्ड होगा, उसे पर OTP आएगा जिससे आप इस ऐप में डालकर वेरीफाई करेंगे।

11. OTP वेरीफाई करने के बाद आपका EPFO Account में लॉगिन हो जाएगा।

12. लॉगिन हो जाने के बाद अब आपको दिए गए कई सारी विकल्पों में से View Passbook के विकल्प पर क्लिक करना है।

13. View Passbook के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको उसे कंपनी का नाम दिखाई देगा जिसमें आप अभी काम कर रहे हैं। और आपको इस कंपनी के मेंबर आईडी पर क्लिक कर देना है।

14. क्लिक करने के बाद आपके सामने पासबुक खुलकर आ जाएगा। जहां पर आपको Member name, Employee Share, Employer Share, Pension, Contribution इत्यादि सभी जानकारियां दिख जाएगी।

साथ ही पेज को स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आएंगे तो यहां पर आपको यह भी दिख जाएगा की हर महीने कंपनी की तरफ से और आपकी तरफ से आपके Employee Provident fund में कितनी राशि जमा की गई है। तो इस तरह से आप मोबाइल में PF Passbook Check कर सकते हैं।

मोबाइल में पीएफ पासबुक डाउनलोड करने का तरीका

1. अब आप Umang App के माध्यम से ही पीएफ़ पासबुक को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। अपने पासबुक वाले पेज पर ही रहना है और स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आना है।

2. पेज को स्क्रॉल करके नीचे आने पर आपको लिखा हुआ दिखाई देगा कि To Get the Complete details Please download the passbook.

3. तो आपको यहीं पर दिए गए Download के विकल्प पर क्लिक कर देना है और आपके मोबाइल में इपीएफ पासबुक डाउनलोड पीडीएफ के रूप में होगा।

4. इस तरह से आप अपना इपीएफ पासबुक अपडेट देख सकते हैं। और साथ ही अपने ईपीएफ़ पासबुक को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।

FAQ’s

Q. मोबाइल में पीएफ पासबुक कैसे चेक करें?

Ans- मोबाइल में आप स पासबुक या पीएफ बैलेंस Umang App के माध्यम से चेक कर सकते हैं। और यह पासबुक चेक करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई है।

Q. मैं कैसे इपीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans- आप इपीएफ पासबुक डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में Umang App डाउनलोड करके इसके माध्यम से अपना पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं। या चाहे तो आप अपने लैपटॉप में ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर भी या पासबुक आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. पीएफ चेक करने वाला एप्स कौन सा है?

Ans- पीएफ चेक करने वाले ऐप का नाम Umang App है। जहां पर आप केवल पीएफ ही नहीं बल्कि और भी कई तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

Q. बिना पासवर्ड के पीएफ पासबुक चेक कैसे करें?

Ans- अगर आप अपना ईपीएफओ अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं पर आपके पास उन नंबर है तो आप Umang App का इस्तेमाल करके पीएफ पासबुक चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की मोबाइल में पीएफ पासबुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पीएफ पासबुक चेक करने एवं इसे डाउनलोड करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होगी। यदि आप इस विषय पर कोई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

यूएएन नंबर से पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

घर बैठे पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

पीएफ पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें

पुराना पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment