मध्य प्रदेश में जमीन का सरकारी रेट 2023 MP Jameen ka Sarkari Rate:- मध्य प्रदेश में किसी भी जमीन का सरकारी रेट निकालना काफी आसान हो गया है। अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन निकाल सकते हैं कि जमीन का रेट कितना है?
मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान प्रक्रियाओं को फॉलो कर एक बीघा है, 1 एकड़ या जमीन की रजिस्ट्री करवाने में जमीन की कीमत कितनी होगी, इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अतः दोस्तों आज के इस लेख में हमें बताने वाले हैं कि मध्यप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट / कीमत क्या है और कैसे पता करें (Jameen Ka Sarkari Rate MP )? सरकारी जमीन का सरकारी न्यूनतम मूल्य जानने के बाद ही जमीन की खरीदारी हेतु रजिस्ट्री करवा सकते हैं।
अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें | खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा |
ऑनलाइन जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें | खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें |
MP जमीन का सरकारी रेट क्या है और कितना है? Jameen Ka Sarkari Rate MP
जब कोई भी नागरिक जमीन या घर को खरीदते बेचते हैं तो सरकार की तरफ से जो स्टाम्प और रजिस्ट्री चार्ज लगाया जाता है वो उस जमीन का सरकारी रेट होता है। किसी भी जमीन का 2 रेट होता है। पहला सरकारी रेट जो कि सरकार द्वारा स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन चार्ज के आधार पर तय की जाती है। दूसरा रेट (मूल्यांकन मूल्य) जो कि मार्किट वैल्यू होता है।
घर या जमीन के खरीदारी या बिक्री के समय सरकारी रेट का पता होना जरूरी है। मध्य प्रदेश के निवासी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जिले या गांव के जमीन के सरकारी रेड या कीमत को ऑनलाइन पता कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा जमीन की सरकारी रेट को ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल को जारी किया है जिस पर निःशुल्क ही सरकारी मूल्यांकन रेट लिस्ट को देख सकते हैं। यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन जमीन के सरकारी रेट को पता करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपने तहसील या ब्लॉक से पता करवा सकते हैं।
जमीन का सरकारी रेट क्या है कैसे पता करें MP?
मध्यप्रदेश में भूमि का न्यूनतम मूल्य अथवा सरकारी रेट निकालने के लिए नीचे दिए गए सरल प्रक्रियाओं को फॉलो करके राज्य के किसी भी शहर के रेट लिस्ट को निकाल सकते हैं।
1. मध्य प्रदेश अपने राज्य के किसी भी स्थान के जमीन का सरकारी रेट निकालने के लिए सरकार द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट पंजीकरण महानिरीक्षक और टिकट अधीक्षक, वाणिज्यिक कर विभाग पर जाना होगा।

2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद मध्यप्रदेश के निवासियों को होम पेज के दाएं ओर लिखे गाइडलाइन दर के ऊपर क्लिक करना होगा। जैसे के नीचे दर्शाए गए चित्र के माध्यम से आप समझ सकते हैं।

3. गाइडलाइन दर पर क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने मौजूदा एवं विगत वर्षों का फाइनल गाइडलाइन खुलकर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
4. अब नागरिक को राज्य के जिस भी जिले के जमीन का सरकारी रेट या मूल्य देखना है उस जिले को सिलेक्ट करना होगा। उदाहरण के लिए यदि आप ग्वालियर, सीहोर या इंदौर से है तो लिखे गए जिले के नाम को सेलेक्ट करें।

5. मध्य प्रदेश के जिले का नाम सिलेक्ट करने के बाद जमीन या भूमि का सरकारी रेट लिस्ट देखने के लिए PDF file download करने का ऑप्शन आ जायेगा जिसे की आपको डाउनलोड करना है।
6. पीडीएफ फाइल डाउनलोड होने के बाद नागरिक उसको ओपन कर मध्यप्रदेश में भूखंड, व्यवसायिक जमीन, कृषि जमीन एवं आवासीय जमीन का सरकारी रेट कितना है वह ऑनलाइन माध्यम द्वारा देख सकते हैं।

इस तरह मध्यप्रदेश का कोई भी निवासी राज्य के किसी भी जिले का जमीन का सरकारी रेट कितना है वह ऑनलाइन माध्यम द्वारा पता कर सकते हैं। भूमि या जमीन का सरकारी रेट लिस्ट देखने के बाद स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज की गणना कर सकते हैं।
सारांश – मध्यप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट कितना है और कैसे पता करें?
जमीन का सरकारी रेट कितना है Madhya Pradesh:- मध्यप्रदेश में जमीन का सरकारी रेट या कीमत पता करने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट mpigr.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर लिखे गाइडलाइन दर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद मध्य प्रदेश के निवासी को जिस भी जिले का जमीन के सरकारी रेट लिस्ट को देखना है वो उस जिले का नाम सेलेक्ट कर के पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
जमीन के सरकारी लिस्ट का पीडीएफ फाइल डाउनलोड होने के बाद मध्य प्रदेश के व्यक्ति जमीन की कीमत की गणना दिए गए फाइल से कर सकते हैं।
यदि नागरिक किसी नागरिक को जमीन का सरकारी रेट लिस्ट निकालने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो वह अपने तहसील या ब्लॉक में जाकर भूमि या जमीन का सरकारी रेट कितना है वो पता करवा सकते हैं। ऑफलाइन जमीन के सरकारी कीमत को पता करने के लिए कुछ शुल्क को अदा करना पड़ सकता है।
FAQ – Jameen Ka Sarkari Rate MP
आधिकारिक वेबसाइट – www.mpigr.gov.in
सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल mpigr.gov.in पर जायें >> गाईड लाइन दर पर क्लिक करें >> जिले का नाम चुनें >> मध्य प्रदेश जमीन का रेट पता करें
एमपी के नागरिकों को आधिकारिक पोर्टल mpigr.gov.in पर जाना होगा >> उसके बाद होम पेज पर गाईड लाइन दर पर क्लिक करें >> जिले का नाम चुनें >> मध्य प्रदेश जमीन का रेट पता करें