[रजिस्ट्रेशन] हरियाणा परिवार पहचान पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Haryana Parivar Pehchan Patra online apply 2023 हरियाणा परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:– हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य में परिवार पहचान पत्र योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत राज्य के जरूरत मंद परिवारों का फैमिली डेटाबेस तैयार कर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अतः जिन भी नागरिकों ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं किए हैं वो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य के निवासियों को अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र या फैमिली आईडी को बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है। जैसे कि नागरिक का आधार कार्ड एवं वैध मोबाइल नंबर।

अतः आज इस लेख में यही साझा करेंगे कि राज्य के नागरिक हरियाणा परिवार पहचान पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन/ अप्लाई कैसे करें (Haryana Parivar Pehchan Patra online apply)? साथ ही हरियाणा फैमिली आईडी को बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता क्या होनी चाहिए इसका भी डिटेल साझा किया है। अतः पोस्ट में बताए गए फेमिली आईडी से सम्बन्धित सभी डिटेल ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं फॉलो करें।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक कैसे करेंहरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें
भू नक्शा हरियाणा चेक और डाउनलोड कैसे करें जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा आवेदन कैसे करें

Contents

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है एवं कैसे बनवाएं ऑनलाइन ?

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना को शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत परिवार के सभी सदस्यों का एक डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जाएगा। यह एक सरकारी दस्तावेज है जिसमें की परिवार को फैमिली आईडी उपलब्ध कराया जाएगा। पारिवारिक सदस्यों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने से सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले सभी योजनाओं का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा सकेगा।

राज्य के नागरिकों परिवार पहचान पत्र योजना के तहत योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करना आवश्यक है। राज्य के व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र हेतु अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन फैमिली आईडी के आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है किंतु जिन भी नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत हो रही वो ऑफलाइन माध्यम द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र अप्लाई हेतु आवश्यक दस्तावेज

जो भी नागरिक Parivar Pehchan Patra के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • एक वैलिड मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड धारको का राशन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य पहचान पत्र – पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि (जरुरत पड़ने पर)

परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता

  • नागरिक हरियाणा राज्य का एक स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • नागरिक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
  • यदि नागरिक का नाम पहले से ही फैमिली आईडी में लिंक है तो उनका पहचान पत्र नहीं बनेगा।

परिवार पहचान पत्र हरियाणा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राज्य के बहुत से ऐसे नागरिक है जिन्हे यह पता नहीं है कि अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं? अतः नीचे दिए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर परिवार पहचान पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोट:– हरियाणा परिवार पहचान पत्र हेतु अप्लाई करने से पूर्व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड जरूर बना लें ताकि लॉगिन कर PPP Family ID के लिए अप्लाई कर सकें।

Haryana Parivar Pehchan Patra Online Apply ?

प्रक्रिया 1:– सर्वप्रथम मेरा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर जाएं।

राज्य के नागरिकों को अपना परिवार पहचान पत्र को बनवाने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल (meraparivar haryana gov in) पर जाना होगा। Parivar Pehchan Patra online apply करने के लिए नागरिक अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रक्रिया 2:– पीपीपी आईडी बनवाने हेतु लॉगिन करें।

अब इसके बाद नागरिकों को ऑनलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अप्लाई करने के लिए लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर लें। लॉग इन करने के बाद एक पॉप-अप पेज खुलकर आएगा जिसमे की पूछेगा क्या आपके पास Parivar Pehchan Patra (Family Id) है तो इसमे NO आप्शन पर क्लिक करना है।

haryana-parivar-pehchan-patra-onine-apply

प्रक्रिया 3:– आधार कार्ड संख्या भरें एवं चेक करें।

अब इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की नागरिक को अपना आधार कार्ड संख्या को भरकर चेक करना होगा कि आपका परिवार पहचानपत्र बना है या नहीं। यदि लिखकर आता है No Records Found तब आपको OK विकल्प पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद अपना family id apply करने हेतु Register Family के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 4:- परिवार पहचान पत्र एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

अब आपके मोबाइल फ़ोन पर Parivar Pehchan Patra अप्लाई करने हेतु आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा। जैसे कि अपना नाम, स्थायी पता, आधार कार्ड नंबर, वैवाहिक जीवन, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, व्यक्तिगत डिटेल इत्यादी।

प्रक्रिया 5:- परिवार पहचान पत्र के दस्तावेजों को अपलोड करें।

सभी डिटेल को भरने के बाद नागरिक को परिवार पहचान पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा। जैसे कि आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ आदि को अपलोड करें। सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से परिवार पहचान पत्र हेतु ऑनलाइन apply कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अपना परिवार पहचान पत्र ID नंबर को जरुर नोट कर लें।

ऑफलाइन Haryana Parivar Pehchan Patra कैसे बनवाएं?

नागरिकों को ऑफलाइन हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें एसडीएम कार्यालय, तहसील, ब्लॉक कार्यालय, स्कूलों, राशन डिपो, गैस एजेंसियों से एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना होगा। इसके बाद निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • नागरिकों को सबसे पहले Haryana Parivar Pehchan Patra एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल को भरना होगा। जैसे कि नाम ,पता ,आधार नंबर, बैंक डिटेल, व्यवसाय, वैवाहिक जीवन इत्यादि।
  • अब इसके बाद हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों के फोटोकॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब इसके बाद पीपीपी आवेदन पत्र को सम्बंधित कार्यालय में ले जाकर जमा कर देना होगा।
  • इसके अतिरिक्त आप सभी डिटेल को ले जाकर CSC सेंटर के माध्यम से भी आवेदन करवा सकते हैं।
  • ऑफलाइन Haryana Parivar Pehchan Patra Apply करने के लिए कुछ शुल्क को भी अदा करना होगा।
  • आवेदन कर लेने के बाद अपना परिवार ID अवश्य नोट कर लें जिससे कि हरियाणा परिवार पहचान पत्र का स्टेटस चेक कर सकें।

सारांश- परिवार पहचान पत्र हरियाणा हेतु ऑनलाइन आवेदन / apply

जिन भी नागरिकों को यह नहीं पता है कि अपना परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं, उसके आवेदन की प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में डिटेल में साझा किया गया है। साथ ही फैमिली परिवार आईडी को बनवाने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ना है उसकी डिटेल भी साझा किया गया है।

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन परिवार पहचान पत्र को बनवाने में दिक्कत आ रहा है तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में थोडा समय लग सकता है।

मैं आशा करता हूँ कि Haryana Parivar Pehchan Patra online apply हेतु ऊपर बताये गए सभी प्रक्रियाएं समझ में आ गयी है।

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइनड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कैसे करवाएं 
ऑनलाइन परिवहन आरसी स्टेटस चेक कैसे करेंप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम देखें

FAQ- हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Family ID)

1. हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ऑफिसियल वेबसाइट – meraparivar.haryana.gov.in

2. हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे बनेगा?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) के लिए apply ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम द्वारा बनवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में नागरिक को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद फैमिली आईडी बनवाने हेतु लगाने वाले आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा। इसके लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

3. परिवार पहचान पत्र के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आवेदक का आधार कार्ड, वैलिड मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड धारको का राशन कार्ड, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

4. मैं हरियाणा में अपने परिवार की आईडी ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

परिवार आईडी को नागरिक फैमिली आईडी नंबर, आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर की सहायता से ऑनलाइन निकाल सकते हैं। हरियाणा पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment