हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक कैसे करें 2024 Haryana Parivar Pahchan Patra Status Check Kaise Kare

हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक कैसे करें 2024 Haryana Parivar Pehchan Patra Status Check Kaise Kare:- हरियाणा राज्य सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना को शुरू किया गया है। अतः राज्य के जिन भी नागरिकों ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना के तहत आवेदन किए हैं वो Haryana Parivar Pehchan Patra Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य के नागरिक हरियाणा परिवार पहचान पत्र का स्टेटस चेक करने के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। नागरिकों को अपने हरियाणा परिवार पहचान पत्र को चेक करने के लिए फैमिली आईडी नंबर का होना जरूरी है।

अतः आज इस पोस्ट में यही बताएंगे कि राज्य के नागरिक हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें या निकालें (haryana parivar pehchan patra check status)? पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करेंभू नक्शा हरियाणा चेक और डाउनलोड
जन्म प्रमाण पत्र हरियाणा आवेदन कैसे करें हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हरियाणा परिवार पहचान पत्र स्टेटस कैसे निकालें (हाइलाइट्स)

लेख का नामहरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP) स्टेटस कैसे निकालें
राज्यहरियाणा
स्टेटस देखें ऑनलाइन माध्यम द्वारा
लाभार्थीराज्य के जरूरतमंद नागरिक जिनकी वार्षिक आय कम हो
उद्देश्यपीपीपी ID कार्ड के माध्यम से योजनावों का लाभ देना
PPP पात्रताआवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी हो
आधिकारिक पोर्टलmeraparivar.haryana.gov.in

Haryana Parivar Pahchan Patra Status Check Kaise Kare

हरियाणा राज्य के निवासियों के लिए अपने फैमिली आईडी या परिवार पहचान पत्र के स्टेटस को निकालना काफी आसान है। वो घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा चेक कर सकते हैं कि उनका परिवार ID बना है या नहीं।

अतः निचे बताये गए सभी प्रक्रियावों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और हरियाणा परिवार पहचान पत्र के आवेदन की स्थिति को चेक करें।

स्टेप 1:- सर्वप्रथम मेरा परिवार हरियाणा आधिकारिक पोर्टल पर जायें।

राज्य के नागरिकों को हरियाणा परिवार पहचान पत्र या फैमिली आईडी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। नागरिक आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2:– अब होम पेज पर Citizen Corner विकल्प पर क्लिक करें।

राज्य के नागरिक को अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र निकालने के लिए आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर लिखे सिटीजन कॉर्नर (Citizen Corner) के आप्शन में जाना होगा।

इसके बाद नीचे दिखाए चित्र के माध्यम से भी समझ सकते हैं। अब इसके बाद आवेदक कर्ता को अपडेट फैमिली डिटेल्स (Update Family Details) विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Haryana-Parivar-Pehchan-Patra-status-check-Kaise-Nikale

स्टेप 3:– अपना परिवार / फैमिली आईडी संख्या को भरें।

Update Family Details पर क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने एक पेज खुलेगा जिसमें की आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है। नागरिक को निचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

अब इसके बाद नागरिक को अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी संख्या को भरकर सर्च के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Haryana-Parivar-Pehchan-Patra-status-check-Kaise-Nikale-online

स्टेप 4:– अब नागरिक परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) आईडी स्टेटस देखें।

नागरिक जैसे ही सर्च के विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही नागरिक के हरियाणा परिवार आईडी का सम्पूर्ण डिटेल खुलकर आ जाएगा।

इस डिटेल में परिवार / फैमिली के सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आय का डिटेल, व्यवसाय, जाति आदि होंगे।

स्टेप 5:– नागरिक हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्रिंट करें।

अब इसके बाद राज्य के जिन भी नागरिकों को यदि अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्रिंट करना है तो ऊपर दिए गए प्रिंट विकल्प पर क्लिक कर अपना हरियाणा फैमिली आईडी या परिवार आईडी प्रिंट कर सकते है।

सारांश :– Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP) Status Kaise Nikale

दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में यह डिटेल में साझा किया गया है हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक कैसे करें (Haryana Parivar Pahchan Patra Status Check Kaise Kare). हरियाणा family ID को देखने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताया गया है।

ध्यान रहे नागरिकों को अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र स्टेटस चेक करने के लिए फैमिली आईडी नंबर का होना अनिवार्य है। यदि किसी नागरिक को हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक करने में दिक्कत आ रही है वो नजदीकी CSC सेंटर में जाकर अपना स्टेटस चेक करवा सकते हैं कि परिवार पहचान पत्र बना है या नहीं।

ऑनलाइन माध्यम द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र स्टेटस निकालने के लिए किसी प्रकार की शुल्क नहीं देना होगा। इसके विपरीत यदि आप जन सेवा केंद्र के माध्यम से Haryana Parivar Pahchan Patra Status Check करवाते हैं तो उसके लिए निर्धारित शुल्क को अदा करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment