गाड़ी का कागज या पेपर कैसे चेक करें 2024 Gadi Ka Paper Kaise Check Kare

Gadi Ka Paper Kagaj Kaise Check Kare:- आज के इस डिजिटल युग में किसी भी वाहन का कागज का पेपर चेक आसानी से कर सकते हैं। माध्यम द्वारा गाड़ी का कागज पेपर निकाल कर आप चेक कर सकते हैं कि गाड़ी के पेपर की वैलिडिटी कितनी है, गाड़ी का इंश्योरेंस कब खत्म होगा, व्हीकल टैक्स की वैलिडिटी, PUCC की वैलिडिटी कब तक है इत्यादि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाइक, कार या अन्य किसी भी गाड़ी का कागज / पेपर चेक करने के लिए सरकार द्वारा जो जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट या एमपरिवहन एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों ही माध्यमों से गाड़ी के कागज को ऑनलाइन विवरण निकालने की प्रक्रिया सामान है।

अतः दोस्तों आज के इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि किसी भी गाड़ी (बाइक, कार, टेंपो, ट्रक) का पेपर चेक कैसे करें (Gadi Ka Paper Kaise Check Kare)? यदि किसी भी वाहन चालक को ऑनलाइन किसी भी गाड़ी का आरसी या पेपर चेक करने में दिक्कत आता है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर चेक करवा सकते हैं।

गाड़ी (बाइक, कार) का लोन चेक कैसे करें वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइन
गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालेंऑनलाइन आरसी बुक चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

गाड़ी का कागज या पेपर क्या है और कैसे चेक करें ? Gadi Ka Paper Kaise Check Kare

किसी भी गाड़ी या वाहन का कागज ऑनलाइन चेक करने करने के लिए अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। parivahan.gov.in पोर्टल या mParivahan एप्प पर कुछ आसान प्रक्रियाओं का अनुपालन कर के बाइक या कार का काग़ज़ चेक कर सकते हैं।

parivahan.gov.in पोर्टल पर गाड़ी का पेपर ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

1. नागरिकों किसी भी वाहन या गाड़ी का पेपर ऑनलाइन चेक (Gadi Ka Paper Check) करने के लिए सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा। परिवहन पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

2. गाड़ी की पेपर डिटेल निकालने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर Online Services के ऑप्शन पर जाकर Vehicle Related Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

gadi-ka-paper-kagaj-check-kaise-nikale-1

3. Vehicle Related Services विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे की अपने राज्य का नाम चुनना होगा। जैसे कि बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान इत्यादि।

4. राज्य का नाम चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर नागरिकों के वाहन का काग़ज़ या पेपर चेक करने के लिए आरटीओ का नाम चुनना होगा। RTO का चुनने के बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

vehicle-gadi-ka-paper-kagaj-check-kaise-nikale-online

5. प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया खुलेगा। नागरिकों को Gadi ka paper (kagaj) चेक करने के लिए ऊपर लिखे Services के विकल्प में जाना होगा।

6. Services के विकल्प में जाने के बाद नागरिक को Additional Services विकल्प में जाना होगा उसके बाद Know Your Vehicle Details ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

vahan-ka-paper-kaise-nikale-dekhe-online

7. गाड़ी का कागज या पेपर चेक करने के लिए नागरिक के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर नगर को अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर को डालना होगा।

नागरिकों को अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर आदि नागरिक के driving licence से मिल जायेगा। जिसको देखकर भरना होगा।

vehicle-gadi-ka-paper-kagaj-check-kaise-nikale-dekhe

8. गाड़ी का कागज देखने के लिए सभी डिटेल्स भरने के बाद नागरिक को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नागरिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिस को वेरीफाई करना है।

9. ओटीपी वेरीफाई होने के Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद नागरिक के वाहन या गाड़ी का पेपर डिटेल खुलकर आ जाएगा। इस प्रकार नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके किसी भी वाहन, कार ट्रक टेंपो आदि का पेपर निकाल सकते हैं।

सारांश – ऑनलाइन किसी भी गाड़ी का पेपर या कागज कैसे चेक करें?

किसी भी वाहन या गाड़ी का पेपर ऑनलाइन चेक करने के लिए नागरिकों को सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नागरिक अपने राज्य, आरटीओ का नाम एवं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर को डालकर गाड़ी का कागज चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

देश के नागरिक एमपरिवहन एप का इस्तेमाल कर के भी अपने वाहन या गाड़ी का पेपर / कागज ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। किसी भी की बाइक कार या अन्य व्हीकल का कागज चेक करने की प्रक्रिया निशुल्क है।

यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने गाड़ी का कागज निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह अपने आरटीओ ऑफिस में जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर देकर गाड़ी का कागज निकलवा सकते हैं।

FAQ – गाड़ी का काग़ज ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

1. गाड़ी की डिटेल कैसे निकाले?

गाड़ी का डिटेल सड़क परिवहन पोर्टल के माध्यम से आसानी से चेक किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाए >> online services >> Vehicle Related Services >> राज्य का नाम चुनें >> सर्विस विकल में जाएं >> additional service >> Vehicle Related Services >> गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर डालें >> गाड़ी का पेपर ऑनलाइन चेक करें।

2. गाड़ी का कागज कैसे चेक करें?

किसी भी गाड़ी का कागज का विवरण निकालने हेतु सड़क परिवहन पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। गाड़ी के पेपर का कागज का विवरण निकालने के लिए नागरिक के पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर का होना आवश्यक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment