epds.bihar.gov.in 2024 Ration Card New List में नाम चेक कैसे करें

बिहार राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट को जारी कर दिया गया है। बिहार के जिन भी नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किये हैं वो अपना नाम आधिकारिक पोर्टल epds.bihar.gov.in Ration Card New List में चेक कर सकते हैं। बिहार के नागरिक राशन कार्ड सूचि में नाम देखने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतः दोस्तों, आज के इस पोस्ट में यही साझा किया गया है कि epds.bihar.gov.in Ration Card List में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें? बिहार के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के लोग आधिकारिक वेबसाइट epds bihar gov in पर कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो कर राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं।

बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम खोजें 
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहारबिहार राशन कार्ड रिजेक्टेड लिस्ट कैसे देखें

epds.bihar.gov.in ration card list name check

बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्ही लोगों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में जारी किया गया है जो जरूरतमंद हैं। APL, BPL, AAY एवं annapurna राशन कार्ड आवेदक बिहार राशन कार्ड की नई सूची में अपना नाम देखने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

EPDS Bihar पोर्टल पर नागरिकों को नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित डिटेल को माँगा जायेगा। जैसे कि जिला, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र, ग्राम पंचायत का नाम, ब्लॉक का नाम इत्यादि।

epds bihar gov in Ration Card List

विषय epds.bihar.gov.in Ration Card New List
विभाग का नाम खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
उद्देश्य जरूरतमंद नागरिकों को राशन उपलब्ध कराना
लाभार्थी APL, BPL, AAY एवं annapurna राशन कार्ड धारक
आधिकारिक पोर्टल epds.bihar.gov.in

जिलेवार सूची – epds.bihar.gov.in New List

Report on Category Wise Number of Ration Card in District

1Pashchim Champaranपश्चिम चंपारण
2Purba Champaranपुरबा चंपारण
3Sheoharशिहौर
4Sitamarhiसीतामढ़ी
5Madhubaniमधुबनी
6Supaulसुपौल
7Arariaअररिया
8Kishanganjकिशनगंज
9Purniaपुरनिया
10Katiharकटिहार
11Madhepuraमधेपुरा
12Saharsaसहरसा
13Darbhangaदरभंगा
14Muzaffarpurमुज्ज़फरपुर
15Gopalganjगोपालगंज
16Siwanसिवान
17Saranसारन
18Vaishaliवैशाली
19Samastipurसमस्तीपुर
20Begusaraiबेगुसराई
21Khagariaखगड़िया
22Bhagalpurभागलपुर
23Bankaबांका
24Mungerमुंगेर
25Lakhisaraiलखीसराय
26Sheikhpuraशेखपुरा
27Nalandaनालंदा
28Patnaपटना
29Bhojpurभोजपुर
30Buxarबक्सर
31Kaimur (Bhabua)कैमूर
32Rohtasरोहतास
33Jehanabadजेहानबाद
34Arwalअरवल
35Aurangabadऔरंगाबाद
36Gayaगया
37Nawadaनवादा
38Jamuiजमुई

District Wise epds bihar Ration Card List name check

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार epds bihar पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए नागरिकों को नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करना होगा।

प्रक्रिया 1:–epds.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन ईपीडीएस राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नागरिक अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रक्रिया 2:– RCMS Report ऑप्शन पर क्लिक करें।

बिहार के राशन कार्ड आवेदकों को राशन कार्ड की नई लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर लिखे RCMS Report विकल्प को चुनना होगा।

प्रक्रिया 3:– अपने जिला का नाम चुनें।

नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने हेतु अब अपने जिले के नाम चुनें। जैसा कि नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं।

epds-bihar-gov-in-ration-card-new-list

प्रक्रिया 4:– ग्रामीण (Rural) या शहरी (Urban) राशन कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

अब आवेदकों को नए पेज पर लिखे ग्रामीण या शहरी क्षेत्र का नाम चुनना होगा। जैसे कि यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं तो epds bihar Ration Card List में नाम खोजने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के विकल्प को सिलेक्ट करना है।

प्रक्रिया 5:– अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का नाम सिलेक्ट करने के बाद नागरिक को नए पेज पर अपने ब्लॉक का नाम सिलेक्ट करना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

epds-bihar-gov-in-ration-card-new-list-check

प्रक्रिया 6:– अब अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें।

ब्लॉक का नाम सिलेक्ट करने के बाद नागरिक के सामने ग्राम पंचायतों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। आवेदकों को इस पेज पर लिखे अपने ग्राम पंचायत का नाम सिलेक्ट करना होगा।

epds-bihar-gov-in-ration-card-new-list-check-online

प्रक्रिया 7:– अपने गांव का नाम चुने।

ग्राम पंचायत का नाम चुनने के बाद नागरिकों को ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए नागरिकों को नए पेज पर अपने गांव का नाम सुना होगा।

प्रक्रिया 8:– epds bihar Ration Card List में अपना नाम देखें।

गांव का नाम सिलेक्ट करने के बाद बिहार राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। इस लिस्ट में राशन कार्ड आवेदक का नाम, कार्ड का प्रकार एवं राशन कार्ड संख्या आदि डिटेल्स होंगे। इस प्रकार घर बैठे ही मोबाइल से कोई भी नागरिक epds bihar ration card new list में अपना नाम देख सकते हैं।

अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

अंत में –

दोस्तों ऊपर की पोस्ट में ईपीडीएस बिहार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड की नई सूची में अपना नाम कैसे देखें, इसकी प्रक्रिया को डिटेल में साझा किया गया है। epds.bihar.gov.in Ration Card New List में उन सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का नाम शामिल किया गया है जो कि राशन कार्ड योजना के तहत पात्र व्यक्ति हैं। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाएं आपको समझ में आ गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment