अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

बैलेंस चेक करने का तरीका :आज के समय में बैंक से जुड़ी सभी जानकारियों को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जिनका कि बैंक में अपना खाता है उससे जुड़ी जानकारियों को घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से पता कर सकते हैं। बैंक से जुड़ी जानकारियां जैसे कि बैंक खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें, बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, बैंक से डेबिट व क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे, ये सभी जानकारियां घर बैठे ही पता कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज के इस लेख में यही साझा करने वाले हैं कि घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने की क्या प्रक्रिया है। साथ में यह भी साझा करेंगे कि बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है? अतः आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रताबैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे 
बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें,एचडीएफसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

हाईलाइट्स : अपना अकाउंट बैंक बैलेंस कैसे चेक करें। Enquiry Number

विषय सभी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
लाभार्थी जिनका भी खाता बैंक में है
उद्देश्य ऑनलाइन डिजिटल माध्यम द्वारा बैंक बैलेंस चेक करें
बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम

Apna Bank Balance Kaise Check Kare online

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे:- आज कल लोगों का लाइफ स्टाइल में काफी तेजी आ जाने से बैंक सम्बंधित लेन-देन की प्रक्रिया में काफी तेजी आ गयी है। अब घर बैठे ही लोग अपने बैंक अकाउंट का डिटेल Net Banking, बैंक मोबाइल एप्प, टोल फ्री नंबर तथा यूएसएसडी (USSD) कोड के जरिये आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

जिन भी व्यक्तियों का आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से लिंक है वो अपने आधार कार्ड के जरिये बैंक balance का डिटेल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा सभी बैंक जैसे कि SBI, PNB, ICICI, INDIAN bank, PNB बैंक आदि ने अपना एप्लीकेशन लांच किया है जिससे कि आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त और भी कुछ विश्वसनीय मोबाइल एप्प है जिसके मदद से अपने बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं जैसे कि Google Pay, Phone Pay, Amazon pay, Bhim App इत्यादि। सभी तरीको को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है अतः ध्यानपूर्वक पढ़ें।

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखेंनिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक
बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेएसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें 

अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

जिन भी व्यक्तियों के पास स्मार्ट मोबाइल फोन है वो घर बैठे ही अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस की डिटेल को online चेक कर सकते हैं। मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने की निम्नलिखित प्रक्रियाएं हैं।

  • मोबाइल एप्प (Google Pay, Phone Pay, Amazon pay, Bhim App) से बैंक बैलेंस चेक करें
  • नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
  • USSD Code के जरिये बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे
  • मोबाइल पर SMS के जरिए बैंक बैलेंस पता करने का तरीका
  • टोल फ्री नंबर द्वारा Bank balance check karne ka tarika
  • आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

टोल फ्री नंबर द्वारा Bank balance check karne ka tarika

नीचे कुछ बैंकों का टोल फ्री नंबर दिया है जिसपर कॉल कर के अपने Bank Balance को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक (SBI Bank)09223488888
सेंट्रल बैंक (Central Bank)09222250000
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank)1800180222
एच डी ऍफ़ सी बैंक (HDFC Bank)18002763333
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)02230256767
एक्सिस बैंक (AXIS Bank)18004195959
केनरा बैंक (Canara Bank)09015483483
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India)09015135135
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda)0922301131
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)922308586
ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त (Gramin Bank of Aryavart)05222398874
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (United Bank of India)09015431345
आईडीबीआई (IDBI Bank)18008431122
कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)9268892688
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)9224150150
इंडियन बैंक (Indian Bank)9289592895
यस बैंक (Yes Bank)9223920000
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (Oriental Bank of Commerce) या OBC180018001235, 18001021235
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank)7039035156
bank-balance-check-kaise-karein

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें 

USSD Code के जरिये सभी बैंको अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे

How to check bank balance online by USSD Codes in Hindi:- व्यक्ति का खाता जिस भी बैंक में है उस बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस यूएसएसडी कोड की मदद से भी ज्ञात कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया*99*41#
पंजाब नेशनल बैंक *99*42#
HDFC बैंक *99*43#
ICICI बैंक *99*44#
Axis बैंक *99*45#
केनरा बैंक *99*46#
बैंक ऑफ़ इंडिया *99*47#
बैंक ऑफ़ बड़ोदा *99*48#
IDBI बैंक *99*49#
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया *99*50#
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया *99*51#
इंडियन ओवरसीज बैंक *99*52#
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स *99*53#
इलाहाबाद बैंक *99*54#
सिंडिकेट बैंक *99*55#
यूको बैंक *99*56#
कारपोरेशन बैंक *99*57#
इंडियन बैंक *99*58#
आंध्रा बैंक *99*59#
स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद *99*60#
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा *99*61#
स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला *99*62#
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया*99*63#
विजया बैंक *99*64#
देना बैंक *99*65#
यस बैंक *99*66#
State Bank of Travancore *99*67#
कोटक महिंद्रा बैंक *99*68#
इंडसइंड बैंक *99*69#
स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर *99*70#
पंजाब एंड सिंड बैंक *99*71#
फेडरल बैंक *99*72#
स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर *99*73#
साउथ इंडियन बैंक *99*74#
Karur Vysya Bank *99*75#
कर्नाटका बैंक *99*76#
Tamilnad Mercantile Bank *99*77#
DCB बैंक *99*78#
रत्नाकर बैंक *99*79#
नैनीताल बैंक *99*80#
जनता सहकारी बैंक *99*81#
मेहसाना अर्बन को-आपरेटिव बैंक *99*82#
NKGSB बैंक *99*83#
सारस्वत बैंक *99*84#
अपना सहकारी बैंक *99*85#
भारतीय महिला बैंक *99*86#
अभ्युदय को-आपरेटिव बैंक *99*87#
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक *99*88#
हस्ती को-आपरेटिव बैंक *99*89#
गुजरात स्टेट को-आपरेटिव बैंक *99*90#
कालूपुर कमर्शियल को-आपरेटिव बैंक *99*91#

मोबाइल एप्लीकेशन से बैंक खाते का बैलेंस कैसे देखें

बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स

ऐसे बहुत सारे प्राइवेट कंपनी के मोबाइल एप्प हैं जिसके जरिये भी आप अपना बैंक बैलेंस को ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर

1.) PhonePe Mobile App से बैंक बैलेंस कैसे चेक कैसे करें

फ़ोन पे एप्लीकेशन से बैंक बैलेंस चेक करने से पहले व्यक्ति का बैंक अकाउंट PhonePe से जुड़ा होना चाहिए। PhonePe मोबाइल एप्लीकेशन से बैंक अकाउंट को जोड़ना काफी आसान है। एप्प से Bank Account जुड़ जाने के बाद निम्नलिखित तरीकों द्वारा Bank Balance Check कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम अपना PhonePe एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में खोलना होगा।
  • इसके बाद व्यक्ति के सामने एप्प खुलकर आ जायेगा जिसमे की व्यक्ति Check Balance के ऊपर क्लिक करना होगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
phonepe-bank-balance-check-online
  • चेक बैलेंस पर क्लिक करने के बाद व्यक्ति अपने द्वारा भरे गए सीक्रेट कोड को भरना होगा। भरने के बाद बैंक अकाउंट डिटेल खुलकर आ जायेगा जिसमे व्यक्ति अपना बैंक बैलेंस देख सकता है।

2.) Google Pay से बैंक बैलेंस कैसे करें

सभी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google ने Google Pay एप्प को लांच किया है। अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया जिनको नहीं पता है तो वो आसानी से google pay एप्प को डाउनलोड कर के भी चेक कर सकते हैं।

गूगल पे से बैंक बैलेंस कैसे देखें

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल पे एप्प को डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद अपने बैंक खाते को एप्प के साथ जोड़ ले।
  • इसके बाद गूगल pay एप्प में View Account Balance पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपका बैंक अकाउंट बैलेंस खुलकर आ जायेगा।

आईडीएफसी अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर

अंत में –

ऊपर के लेख में सभी बैंक बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन प्रक्रिया को साझा किया गया है। जैसे कि बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स क्या हैं, मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें, USSD Codes से बैंक बैलेंस का पता कैसे करें अथवा टोल फ्री नंबर से बैंक बैलेंस कैसे देखें।

अगर किसी व्यक्ति को ONLINE BANK BALANCE CHECK करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में मेसेज कर पूछ सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें
एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालेंअपना क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें

FAQ –

1. मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

मोबाइल से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए व्यक्ति का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। इसके बाद व्यक्ति विभिन्न तरीकों द्वारा अपने बैंक खाते का बैलेंस देख सकते हैं। जैसे कि मोबाइल एप्प (Google Pay, Phone Pay, Amazon pay, Bhim App) से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा USSD ID, SMS तथा आधार कार्ड से भी बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

2. खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?

ऑनलाइन माध्यम द्वारा जैसे कि नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्प, SMS तथा आधार कार्ड के जरिये खाते पड़े बैलेंस को चेक किया जा सकता है।

3. SBI बैंक बैलेंस चेक करने हेतु टोल फ्री नंबर क्या है?

टोल फ्री नंबर – 09223488888

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?”

Leave a Comment