बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 Bihar Labour Card online registration:- बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों एवं मजदूरों तक योजनावों का लाभ पहुँचाने के लिए अलग अलग स्कीम को जारी करती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के श्रमिकों को योजनावों का लाभ देने हेतु बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन योजना (Bihar Labour Card Registration Scheme) की शुरुआत की गयी है.
बिहार श्रम संसाधन विभाग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत श्रमिकों या मजदूरों को बिहार लेबर कार्ड (Bihar Labour Card) प्रदान किया जायेगा. बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन/आवेदन के तहत चयनित श्रमिक वर्ग को राज्य के विभिन्न योजनावों का लाभ दिया जायेगा.
आज के इस लेख में बिहार लेबर कार्ड योजना (Bihar Labour Card Yojana 2023) से जुडी जानकारियों को साझा करने वाले है. जैसे कि बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? बिहार श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या अप्लाई करने के लिए लगने वाले दस्तावेज व पात्रता क्या है? श्रमिक पंजीकरण योजना बिहार क्या है?
बिहार लेबर कार्ड योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं क्या है? बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2023 में कैसे करें तथा लेबर कार्ड को कैसे डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं? श्रमिक पंजीकरण स्टेटस चेक कैसे करें?
अतः Bihar Labour Card Registration Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए एस लेख को अंत तक पढ़ें.
Contents
- 1 श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 2023
- 2 Bihar Labour card yojana Registration 2023 श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन योजना बिहार
- 3 बिहार श्रमिक पंजीकरण क्या है? Bihar Shramik panjikaran 2023
- 4 बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेज
- 5 Bihar Shramik Panjikaran के लिए पात्रता मापदंड
- 6 बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन योजना की विशेषताएं
- 7 बिहार श्रमिक कार्ड पंजीयन के तहत श्रमिक मजदूर को मिलने वाली योजनावों का लाभ
- 8 श्रमिक कार्ड ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार Labour card Bihar apply
- 9 1. बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 Bihar Labour Card Yojana online apply
- 10 श्रमिक लॉग इन करने की प्रक्रिया
- 11 अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया
- 12 बिहार लेबर कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें? Bihar Labour Card List Check
- 13 श्रमिक पंजीकरण में सुधार कैसे करें? Bihar Labour card Registration Online Correction
- 14 बिहार श्रमिक पंजीकरण स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें? Bihar Labour Card Status Check Online
- 15 बिहार लेबर कार्ड संपर्क विवरण
- 16 श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार Bihar Shramik Card online registration (FAQ’s)
- 16.1 1.) बिहार लेबर कार्ड कैसे चेक करें?
- 16.2 2.) बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?
- 16.3 3.) बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- 16.4 4.) श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए?
- 16.5 5.) बिहार श्रम संसाधन विभाग का श्रमिक पंजीकरण हेतु आधिकारिक पोर्टल क्या है?
- 16.6 6.) बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता क्या है?
- 17 सारांश – Shramik Card online registration Bihar
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 2023
विषय | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार |
विभाग | श्रम संसाधन विभाग बिहार |
उद्देश्य | बिहार के मजदूरों या श्रमिकों का लेबर कार्ड बनवाना |
लाभार्थी | बिहार राज्य के निवासी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
अलग-अलग नाम | बिहार लेबर कार्ड योजना, मजदुर कार्ड बिहार, श्रमिक कार्ड |
योजना | सरकारी योजना |
आधिकारिक पोर्टल | bocw.bihar.gov.in |
Bihar Labour card yojana Registration 2023 श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन योजना बिहार
श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार श्रमिक पंजीकरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है. इस पोर्टल पर जाकर बिहार निवासी लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चूँकि बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रक्रियावों द्वारा संभव है. अतः बिहार श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड के लिए अप्लाई अपने इच्छानुसार कर सकते है.
श्रमिक कार्ड (मजदुर कार्ड/लेबर कार्ड) पंजीकरण बिहार स्किल मिशन के तहत किया जा रहा है जिससे कि कुशल व अकुशल श्रमिकों को काम दिया जा सके. Bihar Labour Card Yojana 2023 के तहत आवेदन करने वाले श्रमिकों की पहचान की जाती है उसके बाद जरुरत मंद मजदूरों को रोजगार व सरकारी योजनावों का लाभ मुहैया कराया जाता है. साथ ही बिहार सरकारी योजनावों व रोजगार से सम्बंधित जानकारी श्रमिको के मोबाइल फोन पर ही सूचित कर दिया जाता है.
बिहार श्रमिक पंजीकरण क्या है? Bihar Shramik panjikaran 2023
लेबर या श्रमिक पंजीकरण बिहार सरकार द्वारा चलायी गयी एक योजना है. इस योजना के तहत राज्य के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को एक श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाता है. इस श्रमिक कार्ड के जरिये बिहार के मजूदर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनावों का लाभ तथा रोजगार प्राप्त कर सकते है.
यह श्रमिक कार्ड अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे कि लेबर कार्ड, मजदूर कार्ड इत्यादि. श्रमिक कार्ड के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिकों या लेबर को बहुत सारी योजनावों का लाभ मिलता है. जैसे कि प्रसूति सहायता, चिकित्सा या मेडिकल सहायता, मकान निर्माण के लिए लोन, पुत्री विवाह सहायता, छात्रवृति सहायता, वृद्धावस्था पेंशन इत्यादि योजनावों का लाभ ले सकते है.
साथ ही राज्य में रोजगार से जुड़ी जानकारी भी लेबर लाइसेंस होल्डर को मोबाइल पर सूचित कर दिया जायेगा.
बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य
Bihar Shramik Card Online Registration योजना को शुभारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को योजनावों का लाभ व रोजगार मुहैया कराना है. बिहार लेबर कार्ड योजना के उद्देश्य कुछ इस प्रकार है-
- श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत आवेदन किये हुए कुल श्रमिको का ब्यौरा राज्य सरकार को मिल जाएगी.
- श्रमिक पंजीकरण करने वाले आवेदकों को सरकारी योजनावों का लाभ मिलेगा.
- मजदुर वर्ग को रोजगार सम्बंधित जानकारियों को मोबाइल के जरिये सूचित किया जा सकेगा.
- योजनावों के तहत जो भी धनराशि मजदूरों को देना होगा वह राशि सीधे बिहार लेबर कार्ड के पंजीकृत आवेदकों के बैंक खाते में भेजा जायेगा.
बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेज
(Required Documents for shramik card registration Bihar)
Bihar Labour Card Yojana बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:- बिहार लेबर कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदकों कुछ जरुरी दस्तावेजों फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा. इन दस्तावेजों के आधार पर ही राज्य के जरुरत मंद मजदुर वर्ग की पहचान की जा सकेगी. अतः बिहार श्रम संसाधन विभाग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान निम्नलिखित दस्तावेजों को जमा करना होगा.
- बिहार के श्रमिक कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक के सभी परिवारों का आधार कार्ड
- बिहार के आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र ( बिहार का निवासी होने का प्रमाण पत्र)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राज्य के आवेदकों का वैध मोबाइल नंबर
- आवेदक का राशन कार्ड
- नियोजन प्रमाण पत्र / स्व-घोषणा पत्र
Bihar Shramik Panjikaran के लिए पात्रता मापदंड
बिहार लेबर कार्ड बनवाने की पात्रता:- बिहार श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ आवश्यक पात्रताएं आवेदक के पास होना जरुरी है.
- जो भी आवेदक बिहार लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड के ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन (apply) कर रहा है उसके पास बिहार का स्थायी सदस्य होने का प्रमाण पत्र देना होगा.
- लेबर कार्ड पंजीकरण अथवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो.
- जो भी आवेदक बिहार श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई/आवेदन कर रहा है वो बीते वर्ष (12 महीने) में से कम से कम 3 महीने (90 दिन) तक एक मजदूर/श्रमिक की तरह काम किया हो. अर्थात आवेदक के पास कम से कम 90 दिन का मजदूरी/लेबर/श्रमिक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है जो की किसी प्रमाणित ठेकेदार अथवा ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा प्रमाणित हो.
- आवेदक के घर के किसी दुसरे सदस्य के पास बिहार लेबर कार्ड ना बना हुआ हो. अर्थात एक परिवार में एक ही सदस्य बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है.
श्रमिक पंजीयन हेतु पात्र लोग (People eligible for labor registration)
बिहार लेबर कार्ड के लाभार्थी :- बिहार लेबर कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है उसकी सूची कुछ इस प्रकार से है.
- बढई
- लोहार
- कपड़ा धोने वाला धोबी
- राजमिस्त्री का कार्य करने वाला
- प्लम्बरिंग
- कुवां खोदने वाला
- निर्माण कार्य करने वाला
- मछुआरा
- नाई
- दुकान एवं प्रतिष्ठान में कम करने वाला
- खेतिहर मजदुर
- ड्राइवर या कंडक्टर
- सिक्यूरिटी सर्विस मैन
- कूड़ा बीनने वाला
- होटल और रेस्तरां में काम करने वाले
- ईंट भट्टा मजदुर
- कारखाना में कामगार
- मोची
- आंगनवाडी कार्यकर्ता
- कढाई का काम करने वाला
- पत्थर तोड़ने वाला
- बिजली का काम करने वाला
- कारपेंटर
- छप्पर छाने वाला
- छिन्नी-हथोडा चलने वाला
- सुरंग खुदाई करने वाले श्रमिक
- घरों में टाइल्स लगाने वाले
- कुएं से तलछट हटाने का कार्य
- चट्टान तोड़ने वाले श्रमिक
बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन योजना की विशेषताएं
Bihar Labour Card Yojana 2023 की विशेषतायें:- बिहार श्रमिक कार्ड योजना के तहत बनाये जाने वाले लेबर कार्ड राज्य के असंगठित मजदूरों को आर्थिक स्थिति में सुधार करने हेतु आरम्भ किया गया है. इस योजना की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार से है.
➢ बिहार श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के जरुरत मंद श्रमिकों को लेबर कार्ड प्रदान किया जायेगा. इस लेबर कार्ड की मदद से मजदुर भाईयों का आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा.
➢ बिहार राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनावों का लाभ श्रमिक कार्ड के आधार पर आवेदको को सीधा मिलेगा.
➣ बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
➣ श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने वाले केवल उन्ही आवेदकों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सम्मिलित किया जायेगा जो कि बिहार श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आते है.
➢ एक ही घर के दो सदस्यों का श्रमिक कार्ड के आवेदन फॉर्म को सम्मिलित नहीं किया जायेगा. एक परिवार का केवल एक ही सदस्य श्रमिक या लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
➢ बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले आवेदकों के मोबाइल नंबर पर 7 दिनों के अंदर ही लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा.
➣ सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनावों की धनराशि लेबर कार्ड योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के सीधे बैंक खाते में भेजा जायेगा.
➣ बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत आवेदन/अप्लाई करने वाले जरुरत मंद आवेदकों का पूरा ब्यौरा सरकार के पास होगा. अनुचित तरीके से बिहार श्रमिक कार्ड के लिए किये गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही ऐसे आवेदकों के साथ उचित कार्यवाही भी की जा सकती है.
बिहार श्रमिक कार्ड पंजीयन के तहत श्रमिक मजदूर को मिलने वाली योजनावों का लाभ
बिहार श्रमिक कार्ड के फायदे (Labour card benefits in Bihar):- श्रमिक कार्ड बिहार के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले आवेदकों को निम्नलिखित लाभ मिलेगा.
1. मातृत्व लाभ योजना | 2. वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना |
3. विवाह के लिए वित्तीय सहायता योजना | 4. छात्रों को नगद पुरुस्कार |
5. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता | 6. साईकिल क्रय योजना का लाभ |
7. औजार क्रय योजना लाभ | 8. भवन निर्माण हेतु अनुदान योजना लाभ |
9. लाभार्थी को चिकित्सा सहायता योजना | 10. आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना लाभ |
11. पीएम श्रम योगी मानधन योजना लाभ | 12. पितृत्व लाभ |
13. परिवार पेंशन | 14. मृत्यु लाभ |
15. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता | 16. विकलांग पेंशन सहायता |
17. कोविड-19 विशेष अनुदान योजना | 18. वार्षिक वस्त्र सहायता योजना |
Bihar Shramik card online registration 2023 के अंतर्गत ऊपर दी गयी योजनावों का फायदा मिलेगा. ऊपर दी गयी इन योजनावों का कितना लाभ मिलेगा, इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है.
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार Labour card Bihar apply
बिहार लेबर कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया:- बिहार लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन दो तरीकों से किया जा सकता है.
1. बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 Bihar Labour Card Yojana online apply
2. बिहार श्रमिक कार्ड ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 Bihar Labour Card Yojana offline apply
1. बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 Bihar Labour Card Yojana online apply
बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे:- बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई/आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है. अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिये कोई भी बिहार निवासी बिहार श्रमिक कार्ड के लिए पंजीकरण आसानी से कर सकता है. अतः बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
स्टेप- 1:- बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टल पर जायें
Bihar shramik card online registration करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. बिहार श्रम संसाधन विभाग का आधिकारिक पोर्टल यहाँ पर दिया हुआ जिसपर आप क्लिक कर सकते है. क्लिक करें
स्टेप- 2:- श्रमिक पंजीकरण का विकल्प चुने.
नए पेज पर आवेदक को तीन विकाप दिखंगे जो कि इस प्रकार है.
- श्रमिक पंजीकरण
- श्रमिक लॉग इन
- अधिकारी लॉग इन
लेबर कार्ड आवेदक कर्ता को श्रमिक पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
स्टेप- 3:- श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को भरें.
श्रमिक पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा. अब इस पेज पर आपको कुछ जानकारियों को भरना होता है. जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, वैवाहिक स्थति, लिंग और मोबाइल नंबर. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.
स्टेप- 4:- OTP जेनरेट करें.
मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद श्रमिक कार्ड आवेदक को ओटीपी भेजें पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद लेबर कार्ड आवेदन करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एक कोड आएगा. ओटीपी कोड को भरने के बाद आप सत्यापित करें पर क्लिक कर देना होगा. क्लिक करने के बाद आपको रजिस्टर करें पर क्लिक करना होगा.
स्टेप- 5:- साईन इन करें.
रजिस्टर करें पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा. अब इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको साईन इन करना होगा.
इस पेज पर आवेदक को अपना आधार कार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर को भरकर लॉग इन करना होगा. जैसे कि ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते है. लॉग इन करने के बाद आपको पुनः ओटीपी कोड वेरीफाई करना होगा.
स्टेप- 6:- नए पेज पर श्रम जानकारी जोड़े.
लॉग इन करने के बाद एक नया पेज “श्रम जानकारी जोडें” खुलकर आयेगा. इस पेज पर आवेदक को अपनी जानकारी चार चरणों में पूर्ण करनी होगी.
1. व्यक्तिगत जानकारी (Bio Profile Details) | आपका नाम, वैवाहिक जीवन, परिवार के सदस्य का विवरण, जन्म तिथि, लिंग, वर्ग इत्यादि |
2. कांटेक्ट डिटेल्स (Contact Details) | संपर्क विवरण, मोबाइल नंबर, इ-मेल आईडी, स्थायी पता, जिला, तहसील, नगर निगम, पंचायत , गाँव, पिन कोड |
3. प्रोफेशनल जानकारी (Professional details) | योग्यता विवरण, साक्षरता, कार्य स्थान, मासिक आय, काम क्या करते है, ठेकेदार का विवरण |
4. अतिरिक्त जानकारी (Additional Details) | अन्य प्रकार का हुनर, काम करने के लिए प्रशिक्षण विवरण, रोजगार या स्वरोजगार विवरण |
लेबर या श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या आवेदन के दौरान यह सभी डिटेल्स को आपको भरना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद Save (पंजीकरण सबमिट) पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार बिहार निवासी Shramik Card online registration की प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है.
नोट:- बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन/अप्लाई/पंजीकरण करने हेतु इस दिए गए विडियो को देख सकते हैं. इस विडियो में बताये गए प्रक्रियावों को फॉलो करे जिससे कि किसी प्रकार की गलती ना हो.
2. बिहार श्रमिक कार्ड ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 Bihar Labour Card Yojana offline apply
Bihar Labour card Registration कैसे करे:- जो भी आवेदक बिहार लेबर/श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है. वें सभी ऑफलाइन तरीके से बिहार श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बिहार लेबर कार्ड श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
➢ Bihar Labour Card registration हेतु आवेदक को सर्वप्रथम बिहार श्रमिक पंजीकरण फॉर्म को प्राप्त करना होगा.
➢ Bihar Labour Card Registration Offline Form को डाउनलोड करने के बाद उसमे जरुरी डिटेल्स को भरना होगा.
➣ सभी डिटेल्स श्रमिक कार्ड फॉर्म में भरने के बाद आवेदक को सभी डाक्यूमेंट्स को लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा.
➣ जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद अपने क्षेत्र के श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.
➢ कार्यालय के अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म को सत्यापित किया जायेगा. सत्यापन सही होने के स्थिति में आपके फॉर्म को जमा कर लिया जायेगा. बिहार लेबर कार्ड फॉर्म रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कुछ दिनों में ही आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा.
इस प्रकार कोई भी बिहार का मजदुर ऑफलाइन तरीके से बिहार श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
श्रमिक लॉग इन करने की प्रक्रिया
श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्टर करने के बाद आवेदक को लॉग इन करना होता है. login करने की प्रक्रिया बहुत ही आसन है. अतः नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
➢ सर्वप्रथम आवेदक को श्रम संसाधन विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करें. आवेदक को होम पेज पर श्रमिक लॉग इन के विकल्प को चुनना होगा.
➢ श्रमिक लॉगिन विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा. इस नए पेज आवेदक को अपना आधार कार्ड संख्या तथा मोबाइल नंबर भरना होगा.
➣ आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर भरने के बाद लॉगिन करें पर क्लिक करना होगा.
➣ लॉगिन करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा . इस ओटीपी कोड को भरकर वेरीफाई करना होगा. वेरीफाई करने के बाद आवेदक लॉग इन कर पाएंगे.
अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया
- आधिकारी लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारीक पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद होम पेज खुलकर आ जायेगा.
- होम पेज पर तीन विकल्प दिखेंगे जिसमे कि आधिकारी लोगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आधिकारी को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को अंकित करना होगा.
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन करें पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आधिकारी लॉग इन की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
बिहार लेबर कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें? Bihar Labour Card List Check
श्रमिक कार्ड लिस्ट Bihar:- श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर चुके आवेदक बिहार लेबर कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है. बिहार लेबर कार्ड सूची को देखने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
➢ इसके लिए आवेदक को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाने के लिए क्लिक करें.
➢ बिहार श्रमिक कार्ड के लाभार्थियों को होम पेज पर पंजीकृत श्रम (Registered Labour) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
➣ अब नए पेज आवेदकों को कुछ डिटेल्स भरने होने होंगे. जैसे कि जिला, क्षेत्र (ग्रामीण/शहर), म्युनिसिपल कारपोरेशन, वार्ड नंबर.
➢ सभी डिटेल्स को भरने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद बिहार लेबर कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी.
श्रमिक पंजीकरण में सुधार कैसे करें? Bihar Labour card Registration Online Correction
अगर किसी भी बिहार निवासी मजदूर का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो गयी है तो ऑनलाइन माध्यम से श्रमिक कार्ड फॉर्म में संशोधन किया जा सकता है.
- ➢ श्रमिक कार्ड आवेदक (Bihar labour Card applicants) को सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. आधिकारिक पोर्टल को खोलने के लिए आवेदक को दिए लिंक को blrd.skillmissionbihar.org ब्राउज़र में खोलना होगा.
- ➢ आवेदक को नए पेज पर “श्रमिक लॉगिन” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ➣ “श्रमिक लॉगिन” पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज कर के लॉग इन करना होगा.
- ➣ लॉग इन करने के बाद पहले से भरा हुआ रजिस्ट्रेशन form खुलकर आ जायेगा. इस फॉर्म में चार विकल्प होंगे. व्यक्तिगत जानकारी, प्रोफेशनल जानकारी, कांटेक्ट डिटेल्स तथा अतिरिक्त जानकारी.
- ➢ इन चारों विकल्प में जिस विकल्प में भी संशोधन करना होगा, उसमे संशोधन कर सकते है.
- ➢ श्रमिक पंजीकरण में संशोधन करने के बाद आवेदक को Save के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- ➣ सेव करने के बाद आवेदक के श्रमिक/लेबर कार्ड में ऑनलाइन संशोधन हो जायेगा.
बिहार श्रमिक पंजीकरण स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करें? Bihar Labour Card Status Check Online
Bihar Shramik card online registration करने वाले आवेदक अपने श्रमिक पंजीकरण के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीकों को फॉलो करें.
- बिहार लेबर कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए आवेदक को Labour Welfare Department of Bihar के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के होम पेज पर आवेदक को View Registration status का एक विकल्प दिखेगा. इस विकल्प पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की आवेदक को अपना मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड संख्या को भरना होगा.
- मोबाइल संख्या और आधार नंबर को भरने के बाद शो (Show) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद श्रमिक के श्रमिक पंजीकरण का स्टेटस ऑनलाइन आ जायेगा. इस प्रकार आवेदक Shramik Panjikaran Status को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
बिहार लेबर कार्ड संपर्क विवरण
श्रमिक कार्ड बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऊपर लेख में स्टेप-by-स्टेप बताया गया है. फिर भी लेबर कार्ड योजना से सम्बंधित कोई समस्या तो निम्नलिखित संपर्क डिटेल्स द्वारा समस्या का हल पूछ सकते हैं.
फोन नंबर – Phone No:- 0612-2525558
Email ID- biharbhawan111@gmail.com
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार Bihar Shramik Card online registration (FAQ’s)
1.) बिहार लेबर कार्ड कैसे चेक करें?
2.) बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?
3.) बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
4.) श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए?
5.) बिहार श्रम संसाधन विभाग का श्रमिक पंजीकरण हेतु आधिकारिक पोर्टल क्या है?
6.) बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता क्या है?
सारांश – Shramik Card online registration Bihar
मुझे आशा है कि एस लेख में बिहार लेबर कार्ड योजना (Bihar labour card yojana) से जुड़े सभी जानकारियां आपको समझ में आ गयी होगी. जैसे कि बिहार श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? बिहार लेबर कार्ड आवेदन प्रक्रिया में लगने वाले दस्तावेज क्या है? श्रमिक कार्ड बिहार के फायदे, लेबर कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया, श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड स्टेटस चेक, श्रमिक पंजीकरण में संशोधन इत्यादि. फिर भी बिहार लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.