आरटीआई जिसे हम सूचना का अधिकार कहते हैं एक ऐसा कानून है जो नागरिकों को सरकार से जानकारी प्राप्त करने का अधिकार देता है। ऐसे में हम सरकार के किसी भी विभाग से जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं जिनमें से एक विभाग बिजली विभाग भी है। कई नागरिक है जो बिजली विभाग से संबंधित कुछ जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं परंतु उन्हें यह जानकारी नहीं है कि बिजली विभाग में आरटीआई कैसे लगाएं?
बिजली विभाग में आरटीआई लगाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके हैं। और आज हम विस्तार पूर्वक जानने वाले हैं कि बिजली विभाग में आरटीआई कैसे लगाएं? आज हम इस लेख की मदद से बिजली विभाग में सूचना का अधिकार लगाने से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करेंगे।
Contents
आरटीआई क्या है? Right to Information in Hindi
बिजली विभाग आरटीआई के लिए अप्लाई करने से पहले हम आरटीआई के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। तो RTI का फुल फॉर्म Right to Information होता है। इसे हम हिंदी में सूचना का अधिकार कहते हैं। यह एक प्रकार का कानून है जिसके तहत आप सरकार के किसी भी विभाग से किसी भी जानकारी प्राप्त करने के लिए RTI आवेदन कर सकते हैं।
आरटीआई की मदद से आप उसे विभाग से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के दस्तावेजों को प्राप्त कर सकते हैं। जैसे अगर आप बिजली विभाग की कामकाज का निरीक्षण करना चाहते हैं तो उससे संबंधित दस्तावेज आपको प्राप्त हो जायेंगे।
भारत के किसी भी नागरिक को किसी भी विभाग की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार 2005 की धारा 6 (1) के तहत आवेदन करने का अधिकार प्राप्त है।
बिजली विभाग में आरटीआई कैसे लगाएं ?
कोई भी नागरिक बिजली विभाग में आवेदन पत्र जमा करके या फिर ऑनलाइन तरीके से RTI के लिए अप्लाई करके आरटीआई लगा सकता है।
सभी राज्यों के लिए अलग-अलग सूचना का अधिकार का पोर्टल बनाया गया है। जहां पर जाकर आप अपने राज्य के बिजली विभाग में RTI कर सकते हैं।
अगर आप आवेदन पत्र के माध्यम से आरटीआई लगा रहे हैं तो आपको उसे विभाग के पते पर आरटीआई भेजना होगा। तो लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया से समझते हैं कि बिजली विभाग में आरटीआई कैसे लगाएं?
आवेदन पत्र के साथ बिजली विभाग में आरटीआई कैसे लगाएँ?
तो यहां पर हम आपको यह बता रहे हैं कि बिजली विभाग में आरटीआई कैसे लिखा जाता है या लगाया जाता है, आपको आवेदन पत्र में कुछ विवरण शामिल करने होंगे जिसकी जानकारी हम दे रहे हैं।
- अपना पूरा नाम, पता, संपर्क विवरण और ईमेल पता प्रदान करें
- आवेदन को संबंधित राज्य या केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी को संबोधित करें
- विषय पंक्ति में “आरटीआई अधिनियम -2005″ के तहत सूचना मांगना” लिखें
- नकद, बैंक ड्राफ्ट, मनी ऑर्डर या कोर्ट फीस स्टैम्प के माध्यम से 10 रुपये का भुगतान करें
- आवेदन पर स्पष्ट रूप से हस्ताक्षर करें
- दिनांक और अपने शहर का नाम डालें
तो आपके ऊपर दिए गए सभी सूचनाओं अपने आरटीआई आवेदन में लिखनी होगी। इसका एक उदाहरण हम नीचे बता रहे हैं।
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्राप्त करने हेतु प्रपत्र
सेवा मे,
लोक सूचना पदाधिकारी,
पलक अभियंता का कार्यालय,
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, नैनी, इलाहाबाद,
- आवेदक का नाम – राजेश तिवारी
- पूरा पता – अपना पूरा पता लिखें
- मोबाइल नंबर –
- दिनांक –
- कार्यालय का नाम या विभाग या पता – बिजली विभाग का पूरा पता लिखें।
- मांगी गई सूचनाऐं – मेरा विद्युत विपत्र संख्या ………….. नवंबर 2020 से जुलाई 2023 तक प्रत्येक माह के मीटर रीडिंग के दौरान लिए गए सभी फोटोग्राफ की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराया जाए। मैं इस सूचना को अपनी बिजली बिल की गणना की जांच करने के लिए उपयोग करना चाहता हूं।
- शुल्क – मैं ₹10 का भारतीय पोस्टल आर्डर रसीद तिथि …………. को रसीद संख्या ………… से विभाग के कार्यालय में भुगतान कर रहा हूं।
- हस्ताक्षर – अपना हस्ताक्षर करें।
तो आपको इस तरह से आवेदन पत्र लिखकर अपने राज्य के बिजली विभाग के पते पर भेजनी है। जब आप इस आवेदन पत्र को किसी लिफाफे में डालेंगे तो लिफाफे के आगे की तरफ आपको नीचे दी गई चीज लिखती होंगी।
सूचना का अधिकार 2005 के अंतर्गत आरटीआई
संबन्धित सूचना अधिकारी का नाम –
विभाग का पता –
फिर आपको लिफाफे की पीछे की तरफ नीचे बताई गई जानकारियां लिखनी है।
नाम: xxxxxxxx
पता: xxxxxxxx
ईमेल: xxxxxxxx
फोन नंबर: xxxxxxx
बिजली विभाग आरटीआई फाइल करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
ऐसे तो सभी राज्यों के लिए RTI File करने के लिए अलग सूचना का अधिकार पोर्टल बनाया गया है। लेकिन यहां पर हम आपको ऐसे पोर्टल की जानकारी दे रहे हैं जिससे कि आप किसी भी राज्य में बिजली विभाग में RTI दायर कर सकते हैं।
स्टेप 1:- बिजली विभाग में RTI लगाने हेतु सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके RTI Online के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।https://rtionline.gov.in/
स्टेप 2:- वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर कुछ दिशा निर्देश दिए गए होंगे आपको उन्हें अच्छे से पढ़ लेना है और Click here for Submit Request के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3:- क्लिक करने के बाद आपके सामने RTI Online Portal का उपयोग करने से संबंधित कुछ Guidelines खुलकर आएंगी जिसे आपको सही ढंग से पढ़ लेना है और सबसे नीचे दिए गए Check Box पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4:- क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन RTI Request Form खुलकर आ जाएगा जिसे आप सही ढंग से पूरी तरह से भर लेंगे।
- सबसे पहले Department वाले विकल्प में Ministry of Power सेलेक्ट करें।
- Public authority वाले विकल्प में फिर से आप Ministry of Power सेलेक्ट करें
- अब आगे आपको व्यक्तिगत जानकारियां भरनी है जैसे – ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, नाम, पता, इत्यादि।
- अब आगे आपसे कुछ अन्य जानकारियां मांगी जाएगी जैसे कि क्या आप आपके पास बीपीएल कार्ड है। यदि आपके पास बीपीएल कार्ड है तो आपको उसका नंबर लिखना है और आपको कोई भी फीस नहीं देना पड़ेगा।
- अगर आपके पास बीपीएल कार्ड नहीं है तो आपको जो सेलेक्ट करना है और आपको RTI Fees के रूप में ₹10 देना होगा।
- अब अगले विकल्प में आपको वह जानकारी भरनी है कि आप मिनिस्ट्री आफ पावर यानी बिजली विभाग से क्या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। आपको इस 500 शब्दों के अंदर ही लिखना है।
- उसके बाद अगर आपके पास ऐसी कोई दस्तावेज है जिसके आधार पर आप आरटीआई दायर कर रहे हैं तो वह दस्तावेज Attach कर सकते हैं अन्यथा इस खाली छोड़ सकते हैं।
स्टेप 5:- बिजली विभाग हेतु RTI फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद Make Payement के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 6:- Make Payment पर क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का पेज खोलकर आ जाएगा। जहां आप नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके आरटीआई दायर करने का ₹10 का फीस जमा कर सकते हैं।
स्टेप 7:- जमा होते ही आपको Registration number भी मिल जाएगा, जिसे आप संभाल कर रख सकते हैं। क्योंकि इसके माध्यम से आप अपने सभी दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
इस प्रकार देश का कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा बिजली विभाग में RTI लगाकर सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
बिजली विभाग या अन्य सरकारी विभाग में आरटीआई में कौन-कौन सी धारा होती है?
आपके लिए यह भी जाना जरूरी है कि आरटीआई धाराएं कौन-कौन सी हैं ताकि आपको आरटीआई दायर करते समय इन सभी चीजों की जानकारी हो।
धारा 6(1) – आरटीआई आवेदन लिखने की धारा है।
धारा 6(3) – अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है तो इसको 6(3) धारा के अंतर्गत सही विभाग में 5 दिन के अन्दर भेज देगा।
धारा 7(5) – इस धारा के अनुसार, बीपीएल कार्ड धारकों को आरटीआई आवेदन शुल्क नहीं देना होता है।
धारा 7(6) – इस धारा के अनुसार अगर RTI का जवाब 30 दिन में नहीं आता है तो सुचना निशुल्क दी जाएगी।
धारा 18 – इस धारा के अनुसार, यदि कोई सरकारी अधिकारी आरटीआई आवेदन का जवाब नहीं देता है, तो उस अधिकारी की शिकायत सूचना अधिकारी को की जा सकती है।
धारा 8 – इस धारा के अनुसार, ऐसी जानकारी आरटीआई के तहत नहीं दी जाएगी जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हो या विभाग की आंतरिक जांच को प्रभावित करती हो।
धारा 19(1) – इस धारा के अनुसार, यदि कोई सरकारी विभाग आरटीआई आवेदन का जवाब 30 दिनों के भीतर नहीं देता है, तो आवेदक प्रथम अपील अधिकारी को प्रथम अपील कर सकता है।
धारा 19(3) – इस धारा के अनुसार, यदि पहला अपील किसी भी अधिकारी द्वारा 30 दिनों के अन्तराल में पहले अपील का निपटारा नहीं किया जाता है, तो आवेदक 90 दिनों के भीतर दूसरी अपील अधिकारी को दूसरी अपील कर सकता है।
RTI Contact Number
अगर आरटीआई फॉर्म भरने के बाद भी आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिलता है या फिर 30 दिनों के अंदर आपको अपनी सूचना का जवाब नहीं मिलता है तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके या ईमेल करके इसे जवाब मांग सकते हैं।
Email -: helprtionline-dopt@nic.in
Phone No. -: 011-24622461
Address -: O/o.JS (IR) DoPT, Room No.215/C, North Block, New Delhi-110001
टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | इस्तीफा / त्याग पत्र आवेदन पत्र कैसे लिखें |
सैलरी / वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र |
FAQ’s –
Ans- आरटीआई के तहत अगर आपको 30 दिनों के अंदर सूचना नहीं मिलती है तो आप वापस से rtionline.gov.in वेबसाइट पर जाकर फर्स्ट अपील फॉर्म भर सकते हैं।
Ans- आरटीआई कोई भी व्यक्ति लगा सकता है जो भारतीय नागरिक है और किसी सरकारी संगठन से सूचना प्राप्त करना चाहता है।
Ans- अगर आप आरटीआई से संबंधित शिकायत करना चाहते हैं तो आपको rtionline.gov.in पर ही जाकर First Appeal Form सबमिट करना होगा। आपको इस वेबसाइट पर सबमिट फर्स्ट अपील का विकल्प दिख जाएगा।
Ans- संबंधित विभाग को आवेदन पत्र लिखकर या आरटीआई ऑनलाइन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना RTI Request form जमा कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना की बिजली विभाग में आरटीआई कैसे लगाएं? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बिजली विभाग में आरटीआई लगाने से संबंधित संपूर्ण जानकारियां मिल पाई होगी। यदि आप इस विषय पर कोई अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।