[2024] सैलरी या वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें – Salary Increment Application Letter Format

एक अच्छी सैलरी या पैकेज हर किसी का सपना है। ऐसे में यदि आप किसी कंपनी में कार्यरत है और आपको अपने वेतन में वृद्धि करवाना है तो उसके अपने मैनेजर को आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र लिखकर आग्रह कर सकते हैं। सैलरी बढ़ाने के लिए नागरिक के पास उपयुक्त तर्क या वजह होना जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Salary Increment Application Letter लिखते समय वेतन बढ़ाने के लिए जो भी वजह आप बता रहे हो वो प्रैक्टिकल बात हो। आप कोई मनगढ़ंत बातें बताकर सैलरी को बढ़ाने हेतु आग्रह न करें। जैसे कि यदि आप कोई दुख भरी कहानी सुनाकर आप वेतन को बढ़वाने के लिए आग्रह कर रहे हैं तो उससे बचें। अगर आर्थिक तंगी पारिवारिक बीमारी के वजह से है तो उसका प्रमाण अवश्य दें।

अतः आज के पोस्ट में बताएंगे कि सैलरी या वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (Application for salary increment in company)? पोस्ट में डिटेल में बताया है कि वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें। इसलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं वेतन बढ़ाने के लिए दिए गए application letter format को फॉलो करें।

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखेंस्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
इस्तीफा / त्याग पत्र आवेदन पत्र कैसे लिखें 10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र 

Salary Increment Application Letter लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अपना वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों को आपको ध्यान रखना है।

>> अपना सैलरी / वेतन बढ़वाने के लिए कभी मौखिक बात ना करें, इससे बातों का एक उचित तथ्य नहीं रहता।

>> वेतन वृद्धि आवेदन पत्र को आप हिंदी या इंग्लिश में अपने स्वेच्छा अनुसार लिख सकते हैं।

>> मैनेजर या कंपनी के मालिक को लिखे गए एप्लीकेशन में सैलरी को बढ़ाने हेतु एक उचित कारण बताएं।

>> एप्लीकेशन लेटर में Salary Increment के लिए प्रार्थना पत्र में विनम्र शब्दों का इस्तेमाल करें।

>> अगर कंपनी में आपकी एक अलग प्रतिष्ठा या पहचान है तो कंपनी आपको छोड़ना नहीं चाहेगी। ऐसी स्थिति का फायदा उठाकर आप अपना सैलरी को बढ़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

>> सैलरी बढ़वाने के लिए आवेदन पत्र में बनावटी बातों को लिखने से बचें।

>> सैलरी बढ़वाने के लिए अपनी सैलरी की तुलना से की सैलरी से तुलना कर के ना बढ़वाएं। ऐसे में आपकी छवि खराब होगी।

वेतन / सैलरी बढ़ाने के आवेदन पत्र (प्रार्थना पत्र) हिंदी में।

सेवा मे,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
कंपनी : XYZ कंपनी (अपने कंपनी का नाम लिखें)
तारा सिंह रोड, मेन बाज़ार, अयोध्या (अपने कंपनी का पता लिखें)

विषय : Salary badhane ke liye application in Hindi

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (विश्वास कुमार) इस कंपनी में पिछले 4 साल से कार्यरत हूं। मैंने कंपनी में प्रोडक्ट डिजाइन (अपना पद लिखें) के पद पर कार्यरत हूं। मैं कंपनी में अपनी भागीदारिता पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाया हूं। मैं अपने योग्यता और कार्यशीलता के आधार पर वेतन वृद्धि हेतु विनम्र आग्रह कर रहा हूं।

मेरा आपसे निवेदन है कि कंपनी के तरफ से होने वाले वार्षिक वेतन वृद्धि में 3000 रुपए की और बढ़ोत्तरी कर दें। मैं आपका एवं इस कंपनी का सदैव ही आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी,

नाम : विश्वास कुमार
पद : प्रोडक्ट डिज़ाइन  
मोबाइल नंबर : 9945XXXX
हस्ताक्षर :

अध्यापक का सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें Salary Increment Application Letter

सेवा मे,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
कंपनी : विक्रांत कंपनी (अपने स्कूल का नाम लिखें)
वजय सिंह रोड, मेन बाज़ार, पुरुषोत्तम नगर (अपने स्कूल का पता लिखें)

विषय : अध्यापक / शिक्षक का वेतन वृद्धि हेतु आवेदन / एप्लीकेशन पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं रोहित कुमार इस स्कूल में पिछले 3 साल से विज्ञान के अध्यापक के पद पर कार्यरत हूं। मैं विज्ञान के अध्यापक की जिम्मेदारी पूर्ण ईमानदारी के साथ निभा रहा हूं। मेरे पढ़ाने के कार्यशैली से स्कूल के बच्चे काफी प्रभावित है। साथ ही मेरे और बच्चों के मध्य एक भावनात्मक लगाव भी है। मेरा स्कूल अथॉरिटी / ट्रस्टी से आग्रह है कि इस वर्ष मेरे वेतन में 2000 रुपए का अतिरिक्त बढ़ोत्तरी करें।

आपके द्वारा मेरे वेतन बढ़ाने जाने पर मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और मैं दूसरे विकल्प या दूसरे स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन करने से भी बचूंगा। मैं आपका सदैव ही आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

नाम : रोहित कुमार
पद : विज्ञान शिक्षक  
मोबाइल नंबर : 635874XXXXX
हस्ताक्षर :

कर्मचारी का वेतन वृद्धि हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

सेवा मे,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
कंपनी : ABC कंपनी (अपने कंपनी का नाम लिखें)
ब्रिजराज रोड, प्रियतम नगर (अपने कंपनी का पता लिखें)

विषय : कर्मचारी का सैलरी बढाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सविनय निवेदन है कि मैं विश्वराज इस संस्था में एक सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हूं। मौजूदा समय में मेरा मासिक वेतन ₹12000 हैं। किंतु इस बढ़ते हुए महंगाई में और घर खर्च को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे इस वेतन में 2500 रुपए बढ़ाने का कष्ट करें। जिससे की घर में चल रहे आर्थिक तंगी एवं बढ़ते महंगाई में एक हद तक सामना कर सकूं।

मेरे द्वारा दिए गए इस वेतन वृद्धि की प्रार्थना पत्र को शीघ्र स्वीकार कर एक उचित निर्णय लें। मैं आपका सदैव ही आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी,

नाम : विश्वराज कुमार
पद : सफाई कर्मचारी
मोबाइल नंबर : 745685XXXXX
हस्ताक्षर :

सारांश – Salary increment application / letter format in Hindi

Application for salary increment in Hindi :- सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं इसकी संपूर्ण प्रक्रिया को ऊपर के पोस्ट में बताया गया है। salary increment एप्लीकेशन लिखते समय किन आवश्यक बातों का ध्यान रखना है, इसकी भी जानकारी मुहैया कराया गया है।

नागरिक वेतन वृद्धि के लिए आवेदन पत्र को आप चाहे इंग्लिश में लिखे या हिंदी यह आप पर निर्भर करता है। मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए सभी प्रारूप (Format) आपको समझ में आ गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment