इस्तीफा / त्याग पत्र आवेदन पत्र कैसे लिखें हिंदी और इंग्लिश में 2024 Resignation Letter in Hindi & English

इस्तीफा देने के लिए आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र कैसे लिखें:–किसी भी कंपनी में या संस्था में कार्यरत व्यक्ति या कर्मचारी को इस्तीफा या त्याग पत्र देने से पहले उस कंपनी को 1 महीने या 15 दिन पहले एक नोटिस देना होता है। इसी नोटिस को इस्तीफा पत्र या resignation letter कहा जाता है। यदि कोई नागरिक समय पर अपना इस्तीफा आवेदन पत्र लिखकर एचआर या कंपनी के मालिक को नहीं देता है तो काफी दिक्कतें आ सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी कंपनी के मालिक को इस्तीफा आवेदन पत्र (Job resign letter in hindi) देने का बहुत सारे कारण हो सकते हैं। अतः नागरिक को इस्तीफा आवेदन पत्र में मौजूदा कारण को बता कर 15 दिन या 1 महीने पहले सूचित करना होता है। उसके बाद ही आपका त्याग पत्र (Resignation Letter) स्वीकार किया जायेगा।

आज के इस लेख में बताने वाले हैं कि त्याग पत्र / इस्तीफा आवेदन पत्र कैसे लिखें (Resignation Letter in Hindi & English)? साथ ही यह भी बताएंगे कि त्याग पत्र लिखने के किन आवश्यक चीजों को लिखना जरूरी है। पोस्ट में हिंदी और इंग्लिश दोनों प्रारूपों में इस्तीफा / त्याग पत्र को साझा किया है। नागरिक अपने इच्छा अनुसार किसी भी प्रक्रिया को चुनकर अपना त्याग पत्र या इस्तीफा लिखकर दे सकते हैं।

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें पुलिस या थाना प्रभारी शिकायत का आवेदन पत्र
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखेंबैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिखे

त्याग पत्र या इस्तीफा (Resignation Letter) से जुड़ी आवश्यक जानकारी

किसी एक कंपनी या संस्था को त्यागपत्र का इस्तीफा (Resignation Letter in Hindi & English) लिखते समय कुछ आवश्यक जानकारियों को ध्यान देना जरूरी है। यदि आप रेजिग्नेशन लेटर लिखते समय इन सब चीजों का ध्यान रखते हैं एक फायदे फैसला हो सकता है।

1. कोई भी इस्तीफा या त्यागपत्र को हिंदी या इंग्लिश में लिखकर अपने संस्था को दे सकता है।

2. किसी भी कंपनी को रेजिग्नेशन या इस्तीफा पत्र लिखते समय वास्तविक कारण को बताकर पद को छोड़ें।

3. यदि आप किसी कंपनी को इस्तीफा पत्र लिखकर दे रहे हैं तो आप ऐसे कारणों को व्यक्त करें जिससे कि कंपनी का आपके साथ संबंध भविष्य में बना रहे।

4. यदि आप किसी उच्च पद अथवा सैलरी से जुड़े मामले के लिए अपना त्यागपत्र दे रहे हैं तो आवेदन पत्र में कंपनी या कंपनी के लोगों की बुराई ना लिखें। ऐसी स्थिति में आप एक काल्पनिक वजह को बता सकते हैं।

5. हमेशा कोशिश करें कि आपका त्यागपत्र सादे पेपर पर हो और त्यागपत्र या इस्तीफा पत्र में दिनांक अवश्य लिखा हो जिससे कि कंपनी के साथ जो आप का लेन देन है उसकी प्रक्रिया समय रहते पूर्ण किया जा सके।

6. नौकरी छोड़ने के लिए जो भी रिजाइन लेटर लिख रहे है उसमे विरोधाभाव जैसे शब्दों को लिखने से बचें। ऐसा करने से आपके कंपनी एवं कंपनी के लोगों के साथ व्यवहार अच्छा बना रहेगा।

नौकरी छोड़ने के लिए त्याग पत्र / इस्तीफा (एप्लीकेशन) कैसे लिखें हिंदी में

Resign Letter in Hindi 2023 त्यागपत्र कैसे लिखें:- नौकरी छोड़ने के बहुत सारे मुख्य कारण हो सकते हैं जैसे के खान पान, रहन सहन, पर्यावरण, कंपनी के लोगों का अनुचित व्यवहार इत्यादि। तो ऐसी स्थिति में अपना त्यागपत्र का इस्तीफा लिखते समय विरोधाभास जैसे शब्दों का प्रयोग ना करें। इसके लिए नीचे दिए गए इस्तीफा आवेदन पत्र के प्रारूप को देखें।

नौकरी से इस्तीफा पत्र in Hindi

सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर / HR महोदय,
कंपनी: XYZ कंपनी (अपने कंपनी का नाम लिखें)
शिव रोड, हिंदी बाज़ार, अयोध्या (अपने कंपनी का पता लिखें)

विषय : नौकरी से इस्तीफा या त्यागपत्र (Resign Letter in Hindi)

महोदय,

मेरा नाम अशोक कुमार गिल है और मैं आपके इस कंपनी में एक सीनियर एडिटर की भूमिका निभा रहा हूं। मैं अपना अमूल्य योगदान आपके इस कंपनी में पिछले 7 साल से दे रहा हूं। कंपनी में हो रहे उतार-चढ़ाव से मैंने बहुत कुछ सीखा है। मुझे यह बताते हुए काफी अफसोस हो रहा है कि मैं अब इस कंपनी में आगे कार्यरत नहीं हो पाऊंगा। मुझे मौजूदा समय ने दूसरे कम्पनी से अच्छा ऑफर मिला है (अपना वजह लिखें)। यह जॉब मेरे लिए व्यापक क्षेत्रों में काम करने का मौका देगा।

मुझे काम करने का अच्छा अवसर मिल रहा है इसलिए मैं इस नौकरी से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि आप मेरे इस इस्तीफा या त्यागपत्र को स्वीकार कर जल्द से जल्द प्रतिक्रिया देंगे।

धन्यवाद,
नौकरी धारक का नाम: –
पद: –

व्यक्तिगत साधारण त्याग पत्र (इस्तीफा) या रिजाइन लेटर कैसे लिखें

सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर / HR महोदय,
कंपनी: कैल्लिबेर अथॉरिटी (अपने कंपनी का नाम लिखें)
भरतपुर, उत्तर प्रदेश (अपने कंपनी का पता लिखें)

विषय :- कंपनी से रिजाइन हेतु लेटर

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार इस कंपनी में 2 साल से एक जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहा हूं। फिलहाल मेरे घर का हालात किसी कारण वश ठीक नहीं चल रहा है। इस घर के बिगड़ते हालात के लिए मुझे घर पर रहना पड़ेगा। इसी वजह से मैं फिलहाल इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे द्वारा दिए गए इस्तीफा या त्यागपत्र को स्वीकार करें। मैं आशा करता हूं कि मेरे इस दिए गए त्याग पत्र (Resign Letter) का उत्तर जल्द से जल्द देंगे।

धन्यवाद,
नाम – अनिल कुमार (अपना नाम लिखे)
कंपनी में पद – 111222XXXX
दिनांक – तारीख लिखे

कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे (Resignation Letter Format in English)

To,

    The Manager,
    XYZ Company,
    Dehradoon.

Subject: Resignation from Job (Resignation letter format in Hindi)

Respected Sir,

It is a humble request that myself Vikas Jaiswal and I am working as a Junior Engineer in this company. I am working in this company from the last 4 years. At present, I have got an offer from a new company in which my future is bright. I have been selected for a Senior Engineer position in this new company.

I humbly request you to accept my Resignation Letter from my job. I hope that you will reply to my resignation letter as soon as possible.

You’re Truly,
Employee Name:-
Designation: –
Date:-

सारांश –

नौकरी छोड़ते समय कंपनी के कर्मचारियों को अपना Resignation Letter हिंदी और इंग्लिश में लिख सकते हैं। नागरिकों को अपना त्याग पत्र या इस्तीफा लिखते समय सादे कागज का प्रयोग करें, उसके बाद कोशिश करें कि आपका त्याग पत्र में नौकरी छोड़ने का एक वास्तविक वजह लिखा हो।

कंपनी के नागरिक ऊपर दिए गए Resignation Letter के हिंदी और इंग्लिश फॉर्मेट को समझ सकते हैं। आप अपने स्वेच्छा से हिंदी या अंग्रेजी के किसी भी त्याग पत्र के फॉर्मेट को चुन कर अपना Resignation Letter लिख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment