एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें 2024?

बहुत से कार्य ऐसे होते हैं जिनको पूरा करवाने के लिए हमे एसडीएम SDM के पास जाना पड़ता है। लेकिन किसी भी कार्य को पुरा करवाने के लिए हमे एक आवेदन पत्र SDM को जरूरी देना पड़ता है और इस के लिए हम अक्सर दुविधा मे फँस जाते हैं कि एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आमतौर पर लोगो को आवेदन पत्र सही तरीके से लिखने की जानकारी नहीं होती है। तो इसलिए इस लेख के माध्यम से आप एक प्रारूप के साथ यह जानेंगे कि एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें (SDM ko shikayat Patra / Application Letter kaise likhe)? अत: सही जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़े हैं।

एसडीएम कौन होता है?

SDM का full form Sub-Divisional Magistrate होता है। SDM को हिंदी में सब प्रभागीय न्यायाधीश कहते है। यह सभी district में एक न्यायाधीश के रूप में कार्यरत होते है। जमीन से जुड़े व्यापार, कृषि सम्बंधित शिकायत, जमीन से जुडा सभी लेखा जोखा, इन्ही के under में होता है।

जमीन कृषि से जुडे कामो के लिए एसडीएम से शिकायत करने की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए के शिकायत पत्र यानि application लिखना अनिवार्य होता है लेकिन sdm ko application kaise likhe अधिक लोगों को यह मालूम नहीं होता है। तो चलिए आगे के लेख में application का sample देखें।

एसडीएम को आवेदन पत्र कब लिख सकते हैं? SDM Ko Application Letter

एसडीएम को जमीन से  संबंधित मामले जैसे कृषि में हानि, कब्ज़ा, जमीनी विवाद की शिकायत, कृषि सम्बंधित शिकायत, ग्राम प्रधान की शिकायत, किसी व्यक्ति के द्वारा सताये जाने पर शिकायत, बाढ़ सम्बंधित शिकायत, गांव या ward सम्बंधित शिकायत या क्षेत्रीय किसी प्रकार की complaint के लिए आप sdm को आप आवेदन पत्र लिख सकते है।

आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें

>> एसडीएम को आवेदन पत्र लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप कम से कम शब्दों का प्रयोग करके आवेदन पत्र को लिखें।

>> SDM को प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र को लिखने के लिए सरल भाषा सरल शब्दों का प्रयोग करें।

>> SDM ko application या आवेदन पत्र को साफ-साफ अच्छी राइटिंग में लिखें ताकि इसे स्पष्ट पढ़ा जा सके।

>> अपना नाम संपर्क जानकारी पता और आपके द्वारा अनुरोध का कारण जैसी सभी जरूरी जानकारी शामिल करना आवश्यक होता है।

>> आपके द्वारा लिखे गए प्रार्थना या शिकायत पत्र का विनम्र और सम्मानजनक होना भी अनिवार्य होता है।  

एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान एसडीएम महोदय,

(अपने तहसील का नाम और district का नाम लिखे)

विषय :- गांव में जल भराव के कारण खराब हो रही फसल से सम्बंधित शिकायत पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं अनुपम शर्मा ग्राम बेबलि पोस्ट मल्ला का निवासी (अपने गाँव का पता लिखे) हूँ। अत्यधिक बारिश होने के कारण हम सब गांव वालों के खेतों में पानी भर गया है जिसके कारण फसल खराब हो गई है ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं है गांव के प्रधान को कई बार पानी की सही निकासी के लिए कार्य करवाने के लिए कहा गया है।

परंतु उसकी तरफ से उचित कार्रवाई नहीं की गई है इस कारण से मैं आपको हमारी समस्या से अवगत करवाना चाहता हूं के पानी भर जाने की वजह से फसल खराब हो चुकी है जिससे कि परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो रहा है।

मेरी श्रीमान से प्रार्थना है की इस मामले को संज्ञान में लेकर पानी की निकासी के लिए नाली की उचित व्यवस्था गाँव के प्रधान के द्वारा न कराने के लिए शिकायत दर्ज करे और फसल बर्बादी से संबंधित मामले मे भी यथासंभव मदद करने की कृपा करें।

आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद

तिथी____________

ग्रामवासी

नाम________

पता_________

ग्रामवासीयो के हस्ताक्षर

आप ऊपर बताए गए पत्र के प्रारूप के अनुरूप एसडीएम को प्रार्थना पत्र लिख सकते है और अपनी समस्या की शिकायत करके समस्या का समाधान पा सकते है। यहां पर जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो सकती है अर्थात समस्या अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आप आवेदन करने के लिए इसी फॉर्मेट का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि एसडीएम के द्वारा आपकी समस्या को आसानी से समझाया जा सके और आपकी समस्या के प्रति sdm उचित कारवाई कर सके।

आय या जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु एसडीएम को आवेदन पत्र SDM Ko Application Letter

सेवा में,

अनुमंडल पदाधिकारी, शिमला

विषय – आय और जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु

माननीय महोदय,

मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं शिमला, हिमाचल प्रदेश का नागरिक हूं। मैं जाति और आय का प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध करना चाहता हूं। मुझे नए कॉलेज में दाखिला के लिए अपना जाति व आय प्रमाण पत्र को जमा करना होगा। मेरा आपसे आग्रह है कि मेरे द्वारा दिए गए इस आवेदन पत्र को शीध्र स्वीकार कर मेरा जाति और आय प्रमाण पत्र बनवाने की कृपा करें।

मैंने आपकी जानकारी के लिए सभी जरूरी दस्तावेज भी संलग्न किए हैं। मैं इस मामले में आपके द्वारा की गई सहायता की सराहना करूंगा। समय देने के लिए आपका हार्दिक अभिनंदन।

निष्ठावान नागरिक,

दिनांक … … …

पूरा नाम … … … ..

पिता का नाम… … …

आधार कार्ड संख्या… …

मोबाइल नंबर… … .

निष्कर्ष-

आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना की एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें? हमें उम्मीद है कि आप के लिए यह लेख मददगार साबित होगा। इस महत्वपूर्ण जानकारी को आप अपने अन्य दोस्तों व जानकारों के साथ भी साझा करें।

यदि इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे दिए गए comment box में comment करके बताएं।

हम आपके द्वारा किए गए कमेंट का जल्द से जल्द reply करने का प्रयास करेंगे। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को हर रोज पढ़े। 

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखेंथाना प्रभारी शिकायत को आवेदन पत्र या एप्लीकेशन 
इस्तीफा / त्याग पत्र आवेदन पत्र कैसे लिखें10 वीं के बाद स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र

FAQ’s:

Q. एसडीएम साहब को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

Ans. पत्र सरल शब्दों में हो, बहुत कम शब्दों का प्रयोग करके अपनी बात को क्लियर किया गया हो, साफ लिखावट में लिखा गया हो।

Q. आवेदन पत्र कैसे लिखे बताएं?

Ans. आवेदन पत्र लिखने के लिए आप ऊपर के लेख में दिए गए फॉर्मेट को देख सकते हैं।

Q. एसडीएम को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans. एसडीएम को हिंदी में प्रभागीय न्यायाधीश कहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment