how to apply for domicile certificate in bihar | domicile certificate bihar online apply | बिहार निवास प्रमाण पत्र के फायदे | बिहार मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
Bihar Domicile/Residence Certificate online apply:- आवासीय या निवास प्रमाण पत्र एक नागरिक की नागरिकता को प्रमाणित करता है। साथ ही नागरिक आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म के आधार पर केन्द्रीय तथा राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए योजनावों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बिहार राज्य सरकार ने भी Domicile/Residence या Niwas Praman Patra आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टल को जारी कर दिया है। अब आवेदक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से Bihar aawasiya Praman Patra Form ऑनलाइन भर कर apply कर सकता है.
दोस्तों, आज के इस लेख में हम यही साझा करने वाले हैं कि Bihar Niwas Praman Patra के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें? इसके अतिरिक्त ऑफलाइन माध्यम द्वारा बिहार आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, इसे भी डिटेल में बताया है? साथ ही बिहार आवासीय प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, लाभ को भी बताने वाले हैं. अतः लेख को अंत तक पढ़ें।
ऑनलाइन बिहार का न्यू राशन कार्ड कैसे चेक करें | बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन ऑनलाइन कैसे भरें |
आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें | आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज |
Contents
- 1 बिहार आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- 2 Bihar Domicile Certificate Online Apply : हाइलाइट्स
- 3 बिहार निवास/आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
- 4 बिहार मूल निवास प्रमाण पत्र से होने वाले लाभ
- 5 बिहार आवासीय/मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन कैसे करें?
- 6 Bihar niwas praman patra form हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- 7 आवासीय प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- 8 अंत में – Bihar Niwas Praman Patra Apply
- 9 बिहार आवासीय या मूल निवास प्रमाण पत्र से जुड़े सवाल (FAQ,s)
बिहार आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Bihar Niwas Praman Patra avedan :- निवास प्रमाण पत्र अलग अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि आवासीय, रेजिडेंस (Residence), डोमिसायिल (Domicile) या आधिवास प्रमाण पत्र. बिहार राज्य सरकार ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु RTPS पोर्टल को जारी कर दिया है. जिससे की आवेदकों को अपना आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
साथ ही अगर किसी नागरिक को Domicile Certificate के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है तो वह Bihar Domicile Certificate Application Form हेतु apply कर सकता है.
Bihar Domicile Certificate Online Apply : हाइलाइट्स
लेख | बिहार आवासीय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? |
विभाग | बिहार राजस्व विभग |
लाभार्थी | राज्य के मूल निवासी |
उद्देश्य | विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन |
आधिकारिक पोर्टल | serviceonline.bihar.gov.in |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन |
बिहार निवास/आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
जो भी आवेदक बिहार निवास प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
BIHAR RESIDENTIAL CERTIFICATE के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :-
- आवेदक बिहार का मूल निवासी हो.
- दुसरे राज्य की महिला ने बिहार के युवक के साथ विवाहित है तो वो भी अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा सकती है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र ( पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
- राशन कार्ड
- बिजली बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन (इनमे से कोई भी एक )
- बिहार निवास प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म (ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया हेतु)
बिहार मूल निवास प्रमाण पत्र से होने वाले लाभ
Benefits of Domicile/residence Certificate :- बिहार आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के बाद आवेदक निम्नलिखित फायदे प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार निवास प्रमाण पत्र के फायदे :-
- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा लागु गयी योजनावों का लाभ
- संस्थानों, स्कूल व विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने हेतु
- स्कालरशिप या छात्रवृति का लाभ लेने हेतु आवास प्रमाण पत्र का प्रयोग
- अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए जैसे की मतदाता कार्ड, पासपोर्ट इत्यादी
- सरकारी नौकरी में दाखिला लेते समय
बिहार आवासीय/मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन कैसे करें?
Awasiya Praman patra form online awedan form:- बिहार निवास प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवेदक दो तरीकों द्वारा apply कर सकते हैं. पहले तरीके में आवेदक Bihar RTPS online portal पर जाकर Bihar Niwas Praman Patra Form के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जबकि दुसरे तरीके में आवेदक को Bihar Domicile Certificate Form को प्राप्त कर कर के ऑफलाइन आवेदन करना होगा। दोनों ही प्रक्रियावों को क्रमशः बताया गया है।
Bihar niwas praman patra form हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई:- बिहार Domicile certificate form के लिए online apply करने का प्रक्रिया काफी सरल है। अतः निचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करें.
स्टेप 1:- आवेदक सर्वप्रथम RTPS-4 आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
स्टेप 2:- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज आवेदक को ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखेगा उसपर जायें. उसके बाद लोक सेवाएं के विकल्प पर जायें.
स्टेप 3:- लोक सेवाएं के विकल्प में जाने के बाद आवेदक को सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं विकल्प पर जाना होगा. उसके बाद आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आवेदक को राजस्व-आधिकारी स्तर पर क्लिक करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन >> लोक सेवाएं >> सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं >> आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन>> राजस्व-आधिकारी स्तर पर क्लिक करें
स्टेप 4:- इसके बाद आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ऑनलाइन भरना होगा.जैसे की नाम, पता, लिंग, ईमेल, जिला, ब्लाक इत्यादि।
स्टेप 5:- बिहार आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.
स्टेप 6:- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को सबमिट पर क्लिक करना होगा. सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जायेगा. साथ ही अगर आवासीय प्रमाण पत्र फॉर्म में सुधार करना हो तो एडिट के विकल्प पर क्लिक कर के correction कर सकते हैं.
स्टेप 7:- फॉर्म को सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर जरुर नोट कर ले. जिससे की निवास प्रमाण पत्र फॉर्म के आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकें.
आवासीय प्रमाण पत्र बिहार के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
बिहार निवास प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम आवासीय प्रमाण पत्र (Domicile or Residence) को अपने तहसील या जन सेवा केंद्र से प्राप्त करना होगा.
Niwas Praman Patra बनवाने की प्रक्रिया :-
- आवेदक को सबसे पहले Domicile certificate form को अपने तहसील या राजस्व विभाग से प्राप्त करना होगा. या ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
- फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को भरें. जैसे की नाम, पता, जिला, ब्लाक, जाति इत्यादि.
- उसके बाद निवास प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को संलग्न कर दें.
- सभी दस्तावेजों या डाक्यूमेंट्स को जोड़ने के बाद अपने तहसील या जन सेवा केंद्र में ले जाकर जमा कर दे.
- सभी डिटेल्स सही होने पर कार्यालय के आधिकारी द्वारा अपने आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म तथा दस्तावेजों को स्वीकृति दे दी जाएगी.
अंत में – Bihar Niwas Praman Patra Apply
Awasiya Praman Patra Bihar:- ऊपर के लेख में बिहार निवास या डोमिसायिल certificate ऑनलाइन बनाने की तरीके को बताया गया है. साथ ही domicile certificate bihar के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता तथा लाभ को भी बताया गया है.
अगर किसी नागरिक को Bihar mool niwas praman patra से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
बिहार आवासीय या मूल निवास प्रमाण पत्र से जुड़े सवाल (FAQ,s)
1.) आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
जो भी आवेदक बिहार मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना जरुरी है. आवेदक का आधार कार्ड, राशन कार्ड, जमीन से जुड़े दस्तावेज, पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि.
2.) आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनता है?
जो भी आवेदक निहार आवास या आधिवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको द्वारा आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. साथ ही ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया में निवास प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त कर apply कर सकते हैं।
Vinod tanti PS salaunja PS Halsi Dst.. Lakhisarai pin code 811311