Contents
- 1 भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड
- 2 Bhu Naksha MP online check & Download
- 3 ऑनलाइन मध्यप्रदेश भू नक्शा चेक करने से लाभ
- 4 भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- 5 1.) भू नक्शा एमपी अथवा अपने जमीन प्लाट या खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
- 6 चरण-1:- सर्वप्रथम एमपी भू नक्शा के आधिकारिक पोर्टल पर जाये.
- 7 चरण-2:- भू-नक्शा के विकल्प को चुने.
- 8 चरण-3:- गाँव, जिला और तहसील चुने.
- 9 चरण-4:- अपने जमीन का खसरा नंबर भरकर जमा करें.
- 10 चरण-5:- अपने जमीन या खसरा का विवरण चेक करे.
- 11 2.) मध्यप्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें
- 12 चरण-1:- सर्वप्रथम एमपी भू नक्शा के आधिकारिक पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर जाये.
- 13 चरण-2:- नया खसरा विवरण में अपना गाँव, जिला और तहसील चुने.
- 14 चरण-3:- खसरा नंबर से जमीन का नक्शा MP देखे.
- 15 चरण-4:- खसरा संख्या तथा कोड कैप्चा को भरें.
- 16 चरण-5:- एमपी भू नक्शा ऑनलाइन देखे.
- 17 चरण-6:- एमपी भू नक्शा डाउनलोड अथवा प्रिंट करे.
- 18 मध्य प्रदेश के सभी जिलों कि लिस्ट जिनका ऑनलाइन भू नक्शा खोजें
- 19 एमपी भू नक्शा मोबाइल एप्स से कैसे देखें
- 20 अंत में – (ऑनलाइन भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 चेक और डाउनलोड)
- 20.1 ऑनलाइन भू नक्शा मध्यप्रदेश से जुड़े कुछ सवाल जवाब (FAQ)
- 20.2 1.) भू नक्शा एमपी का देखने का आधिकारिक पोर्टल क्या है?
- 20.3 2.) मोबाइल पर MP भू नक्शा कैसे देखें?
- 20.4 3.) मध्यप्रदेश भुलेख भू नक्शा से सम्बंधित शिकायत कैसे दर्ज करे?
- 20.5 4.) क्या एमपी भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है?
- 20.6 5.) भूअभिलेख अधिकारियों से संपर्क कैसे करे?
भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड
Bhu abhilekh naksha madhya pradesh | एमपी भू अभिलेख नक्शा ऑनलाइन चेक | भू नक़्शा मप मोबाइल ऐप से कैसे देखे | भू नक्शा मध्यप्रदेश के जिलों की लिस्ट ऑनलाइन चेक | Download/Print Bhu Naksha Madhya Pradesh online |Bhu Naksha MP District List | भू अभिलेख भू नक्शा मध्य प्रदेश ऑनलाइन चेक कैसे करे 2021 | खसरा नंबर से भू नक्शा देखे mp |bhu abhilekh naksha mp
Bhu Naksha MP Online Check & Download:- जमीन से जुडी सभी रिकार्ड्स को एक जगह संयोजित रूप से रखा जा सके इसके लिए मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने भुलेख एमपी नाम से एक वेब पोर्टल को लांच किया है. इस वेब पोर्टल के जरिये मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले के निवासी अपने जमीन से जुडी जानकारी जैसे प्लाट या खेत का नक्शा, जमीन का खसरा नंबर, प्रॉपर्टी का नक्शा, गाँव की लिस्ट, जियो मैप या भू नक्शा मध्यप्रदेश ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते है.
आज के लेख में हम यही बतायेंगे कि राज्य के निवासी ऑनलाइन भू नक्शा एमपी मैप कैसे चेक कर सकते है? साथ ही हम यह भी जानेंगे कि जमीन का मालिक या भू स्वामी कौन है, जमीन का पूर्ण विवरण कि जमीन बिकाऊ है या नहीं.
ऑनलाइन माध्यम से यह सभी जानकारी जैसे भू नक्शा मध्य प्रदेश, एप्लीकेशन फॉर्म, जमीन का खसरा खाता संख्या, भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट कैसे कर सकते है. अतः आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रता | बैंक से लोन के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र |
बकरी पालन के लिए लोन : आवेदन कैसे करें | आईडीएफसी अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर |
मध्य प्रदेश भू नक्शा । Online bhu naksha mp check । भू नक्शा मध्यप्रदेश चेक और डाउनलोड
विषय | खसरा खतौनी व भू नक्शा मैप मध्यप्रदेश ऑनलाइन चेक व डाउनलोड 2023 |
विभाग | मध्य प्रदेश राजस्व विभाग |
उद्देश्य | अपने जमीन का भू नक्शा वेब पोर्टल से चेक कर सके |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के सभी जिलों के निवासी |
प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम से Bhu Naksha MP check & Download |
भू नक्शा वेब पोर्टल | mpbhulekh.gov.in |
Bhu Naksha MP online check & Download
Khasra Khatauni and Bhu Naksha MP:- प्लाट, खेत या जमीन का नक्शा कंप्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर उस वैध तरीके से खरीदारी, निर्माण, बिक्री आसानी से कर सकते है. एमपी भू नक्शा पोर्टल पर जमीन से जुडी सभी जानकारियां जैसे कि जमीन का मालिक, जमीन का खसरा नंबर, जमीन का क्षेत्रफल, गिरवी, खरीद बिक्री का ब्यौरा इत्यादि पता कर सकते है. अब अपने ही जमीन की भूमि नक्शा को प्राप्त करने के लिए लेखपाल या तहसीलों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
मध्यप्रदेश राजस्व विभाग द्वारा एमपी भू नक्शा वेब पोर्टल जारी करने का मुख्य उद्देश्य :-
- अपने भूमि या खेत का नक्शा देखने के लिए पटवारी, लेखपाल अथवा तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
- मध्यप्रदेश के सभी जिलों की भू नक्शा (MP Bhu naksha) से जुड़े सभी प्रकार के विवादों छूटकारा मिलेगा.
- समय और पैसे की बचत के साथ साथ भू माफियावों से से भी निजाद मिलेगा.
- अपने ही भूमि, प्लाट, खेत या जमीन के नक्शा को ऑनलाइन चेक कर के डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है.
ऑनलाइन मध्यप्रदेश भू नक्शा चेक करने से लाभ
Bhu abhilekh Bhunaksha Portal MP Benefit:- आधिकारिक पोर्टल को लांच करने से नागरिक निम्नलिखित लाभ उठा सजते हैं।
- भू नक्शा मध्यप्रदेश पोर्टल के जरिये राज्य के निवासी जमीन अथवा प्लाट के पूर्ण जानकारी जैसे कि आकार, क्षेत्रफल, भू स्वामी आदि के बारे में जान पाएंगे.
- एमपी भूनक्शा पोर्टल की मदद से जमीन की वैधता का पता लगा पाएंगे.
- अपने ही जमीन या खेत का नक्शा देखने के लिए तहसील या लेखपाल के पास अब जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
- MP Bhulekh Naksha पोर्टल की मदद से अवैध कब्ज़ा, भू अधिग्रहण, अवैध ढांचा की जानकारी घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिये प्राप्त कर सकते है.
भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करने की प्रक्रिया
मध्यप्रदेश के सभी जिलों के जमीन का नक्शा, प्लाट का मैप, Map Report, खसरा खतौनी नाम अनुसार mp, जमीन भू नक्शा चेक करने हेतु आधिकारिक पोर्टल landrecords.mp.gov.in को ब्राउज़र में खोलना होगा. या इसके अतिरिक्त mpbhulekh.gov.in पर जाकर अपने जमीन भू नक्शा को चेक कर सकते है.
मध्यप्रदेश जमीन का मैप अथवा खसरा नंबर से जमीन का नक्शा mp तथा भू नक्शा की प्रतिलिपि को डाउनलोड करने की प्रक्रिया अलग अलग है. अतः इन दोनों प्रक्रियावों को अलग अलग देखंगे जो कि निम्नलिखित है.
1.) भू नक्शा एमपी (Bhu Naksha MP) अथवा अपने जमीन प्लाट या खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे.
2.) मध्यप्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें.
1.) भू नक्शा एमपी अथवा अपने जमीन प्लाट या खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
MP Khasra Khatauni Bhu Naksha Online Check (Bhu Naksha MP):- अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे अथवा जमीन का मैप खसरा नंबर से जमीन का नक्शा mp कैसे देखे, नीचे दिए गए चरणबद्ध प्रक्रियावों का अनुपालन करे.
चरण-1:- सर्वप्रथम एमपी भू नक्शा के आधिकारिक पोर्टल पर जाये.
अपने गांव की प्लाट मैप या जमीन का नक्शा को देखने हेतु सर्वप्रथम आधिकारिक MP Bhu Naksha पोर्टल पर जाना होगा. आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए www.landrecords.mp.gov.in अपने ब्राउज़र में खोल सकते है. इसके अतिरिक्त mpbhulekh.gov.in को भी खोल सकते है. क्लिक करे
चरण-2:- भू-नक्शा के विकल्प को चुने.
आधिकारिक पोर्टल को खोलने के बाद होम पेज पर आपको सर्च (Search) का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करे. उसके बाद आपको भू नक्शा के विकल्प को चुनना होगा जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण-3:- गाँव, जिला और तहसील चुने.
भू नक्शा के विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको अपने जिला, गाँव तथा तहसील को चुनना होगा. उदाहरण के लिए नीचे दीये गए चित्र में देख सकते है.
चरण-4:- अपने जमीन का खसरा नंबर भरकर जमा करें.
अब आपको नए पेज अपने प्लाट, खेत या जमीन का खसरा नंबर को भरना होगा. खसरा संख्या भरने के बाद जमा करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है.
चरण-5:- अपने जमीन या खसरा का विवरण चेक करे.
खसरा संख्या को भरकर जमा करने के बाद आपके जमीन का विवरण खुलकर आ जायेगा. जैसे कि
- खसरा संख्या
- जमीन का क्षेत्रफल
- धारक/भूमि स्वामी का विवरण
इन प्रक्रियावों द्वारा मध्यप्रदेश का प्रत्येक निवासी भू नक्शा एमपी ऑनलाइन (MP Map Report Online) चेक कर सकता है.
2.) मध्यप्रदेश भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें
MP Bhu Naksha Download:- एमपी भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
चरण-1:- सर्वप्रथम एमपी भू नक्शा के आधिकारिक पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर जाये.
सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल को अपने ब्राउज़र में खोल लेना है. उसके बाद आपको होम पेज सर्च का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है. अब नए पेज पर आपको नया खसरा/खतौनी प्रारूप को सेलेक्ट करना होगा. उदाहरण के लिए नीचे के चित्र में देख सकते है.
चरण-2:- नया खसरा विवरण में अपना गाँव, जिला और तहसील चुने.
नया खसरा/खतौनी प्रारूप पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे की आपको अपना गाँव, जिला और तहसील को चुनना होगा.
चरण-3:- खसरा नंबर से जमीन का नक्शा MP देखे.
गाँव, जिला और तहसील को भरने के बाद आपके सामने तीन विकल्प दिखेगा जो कि इसप्रकार है.
- भू स्वामी
- खसरा संख्या
- प्लाट संख्या
इन तीनो विकल्प में से कोई भी विकल्प चुनकर अपने जमीन का खसरा किश्तबंदी नक्शा को देख पाएंगे. उदाहरण के लिए हमने यहाँ पर खसरा संख्या को चुना है.
चरण-4:- खसरा संख्या तथा कोड कैप्चा को भरें.
उदाहरण के लिए अगर आपको भू नक्शा मध्यप्रदेश रतलाम को देखना है तो आपको जिला में रतलाम भरना होगा. उसके बाद गाँव और तहसील को भरना होगा. इसके बाद खसरा संख्या विकल्प चुनने के बाद ब्लॉक/खसरा/प्लाट को चुनना होगा. फिर कैप्चा कोड को भरकर विवरण देखे पर क्लिक करना होगा.
चरण-5:- एमपी भू नक्शा ऑनलाइन देखे.
विवरण देखे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने भू स्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण (खतौनी) खुलकर आ जायेगा. अब आपको जमीन का नक्शा देखने के लिए भू नक्शा के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके जमीन का मैप डाउनलोड व प्रिंट करने का विकल्प मिलेगा.
चरण-6:- एमपी भू नक्शा डाउनलोड अथवा प्रिंट करे.
भू नक्शा पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नक्शा कि प्रतिलिपि खुलकर आ जाएगी. इस मध्यप्रदेश कंप्यूटरीकृत भू नक्शा में आपके भूमि का विवरण होगा जैसे कि खसरा खतौनी संख्या, गाँव, जिला, हल्का, क्षेत्रफल, भू स्वामी आदि. अब आप यहाँ ऑनलाइन जमीन का नक्शा या भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है. दिए गए चित्र में देख सकते है.
इस प्रकार कोई भी मध्यप्रदेश का नागरिक अपने खेत, प्लाट मैप, जमीन का नक्शा MP खसरा संख्या भरकर डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना स्टेटस
मध्य प्रदेश के सभी जिलों कि लिस्ट जिनका ऑनलाइन भू नक्शा खोजें
MP Map Report Online:- मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के निवासियों के सुविधा हेतु एमपी भू अभिलेख पोर्टल के जरिये भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान करता है. अतः अब घर बैठे ही एमपी के नागरिक अपने जमीन का सारा ब्यौरा राज्य के जिले का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है. राज्य के सभी जिलों की लिस्ट (Bhu Naksha MP District List) नीचे दी गयी जिसकी जानकारी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.
आगरमालवा | अनूपपुर |
अलीराजपुर | अशोकनगर |
बालाघाट | बरवानी |
बेतूल | भिंड |
भोपाल | बुरहानपुर |
छतरपुर | रतलाम |
खरगोन | राजगढ़ |
पन्ना | निवाड़ी |
नीमच | मंदसौर |
मांडला | नरसिंहपुर |
मुरैना | रीवा |
छिंदवाड़ा | सागर |
दमोह | दतिया |
सतना | देवास |
सीहोर | धर |
धिधोरी | शहडोल |
सियोनी | शाजापुर |
गुना | शियोपुर |
ग्वालियर | शिवपुरी |
हरदा | सिध्धि |
होशंगाबाद | सिंगरौली |
इंदौर | टीकमगढ़ |
जबलपुर | उज्जैन |
झाबुआ | उमरिया |
कटनी | विदिशा |
खंडवा | रायसेन |
एमपी भू नक्शा मोबाइल एप्स से कैसे देखें
ऑनलाइन मध्य प्रदेश खेत का नक्शा मोबाइल से कैसे देखे:- मध्यप्रदेश राजस्व विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर किसी तरह एमपी भू नक्शा देखने हेतु कोई मोबाइल एप्प लांच नहीं किया गया है. अगर राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश भूमि नक्शा को देखने के लिए कोई एप्प लांच करती है तो इसकी सूचना इस वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी.
गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एमपी जमीन का नक्शा देखने के लिए एप्प मौजूद है. ये एप्प जाली अथवा प्राइवेट हो सकती है. अतः अपने भूमि का नक्शा देखना हो तो गूगल ब्राउज़र में जाकर सुरक्षित तरीके से देख सकते है.
अगर आप मोबाइल या प्राइवेट एंड्राइड एप्लीकेशन से भू नक्शा MP ऑनलाइन देखते है तो उसकी भी प्रक्रिया सामान है जैसा कि ऊपर बताय गे है.
- अपने मोबाइल के ब्राउज़र mpbhulekh.gov.in खोल ले या एंड्राइड एप्लीकेशन में भू नक्शा एप्प को खोल ले.
- उसके बाद अपना जिला, तहसील, हल्का, गाँव को भर ले.
- जमीन, खेत या प्लाट का नक्शा देखने हेतु खसरा संख्या को भरे या खसरा नंबर चुनिए.
- खसरा संख्या भरने के बाद जमा कर अपने जमीन का खसरा विवरण देखे.
इन तरीकों द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलो का भू नक्शा मोबाइल के जरिये भी देख सकते है.
खसरा नंबर से मध्य प्रदेश जमीन का नक्शा mp कैसे देखे
खसरा नंबर से जमीन देखें :- खसरा नंबर से मध्य प्रदेश के सभी जिलों का जमीन का नक्शा (MP) देखने के लिए नागरिक को अपना खसरा नंबर पता होना चाहिए. अतः मध्य प्रदेश के निवासी ऑनलाइन खसरे नंबर से भू नक्शा कैसे देखे, नीचे दिए गए प्रक्रियावों को फॉलो करे.
➢ सर्वप्रथम आधिकारिक वेब पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर जाये.
➢ होम पेज सर्च आप्शन में जाकर भू नक्शा का विकल्प चुने.
➣ अब नए पेज पर अपना जिला, गाँव व तहसील चुनिए. (उदाहरण – भू नक्शा मध्यप्रदेश रतलाम)
➣ खसरा नंबर को दिए गए भू नक्शा से चुनिए. अथवा खसरा नंबर को भरिये.
➢ अब अपने जमीन का ब्यौरा जैसे की क्षेत्रफल, भू स्वामी, हल्का आदि देखें.
अंत में – (ऑनलाइन भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 चेक और डाउनलोड)
खसरा खतौनी व नक्शा online check:- मुझे आशा है कि ऊपर बताये गए भू नक्शा मध्यप्रदेश ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया समझ में आ गयी होगी. एमपी भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट तथा खसरा नंबर से जमीन का नक्शा mp देखने की सरल प्रक्रिया को भी बताया गया है. फिर आपको Bhu Naksha Madhya Pradesh से जुडी कोई जानकारी पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें | समग्र आईडी में सुधार कैसे करें ऑनलाइन |
प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना से लोन कैसे लें | खेती की जमीन पर लोन कैसे लें या मिलेगा |