आधार कार्ड से समग्र आईडी जाने:- जैसा कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा Samagra Portal को लांच किया गया है। राज्य के जिन भी निवासियों का samagra.gov.in पोर्टल पर आईडी बना हुआ है वो राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए योजनावों का लाभ ले सकते हैं।
सरकारी योजनावों का लाभ लेने हेतु आवेदकों के परिवार के सदस्य का समग्र ID पता होना चाहिए। समग्र ID को पता करने हेतु बहुत सारे तरीके हैं, उसमे से एक तरीका है आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालें।
दोस्तों, आज के इस पोस्ट में यही साझा करने वाले हैं कि नागरिक आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकालें? आधार कार्ड नंबर से समग्र ID निकालना काफी आसान तरीका है, अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोडें | समग्र आईडी नाम से सर्च करें |
जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन | संबल योजना श्रमिक पंजीयन की स्थिति चेक करें |
Contents
- 1 हाइलाइट्स: आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकालते हैं।
- 2 आधार कार्ड से समग्र आईडी देखने का तरीका क्या है?
- 3 समग्र आईडी निकलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- 4 आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें / खोजें ऑनलाइन?
- 5 चरण 1:- समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जायें।
- 6 चरण 2:- होम पेज पर (समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें) विकल्प चुनें।
- 7 चरण 3:- नये पेज पर प्रोफाइल देखिये विकल्प में जायें।
- 8 चरण 4:- आधार कार्ड नंबर से समग्र प्रोफाइल देखें/ खोज़े
- 9 अंत में –
- 10 FAQ –
हाइलाइट्स: आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकालते हैं।
Post Name | Aadhaar Card se Samagra ID Kaise Dekhein |
State | Madhya Pradesh |
Department | Social Welfare Department, Madhya Pradesh |
Purpose | Providing scheme to needy person |
Beneficiary | People of MP |
Official Portal | Samagra Portal |
आधार कार्ड से समग्र आईडी देखने का तरीका क्या है?
Know your Samagra Id From Aadhaar Card in Hindi:- परिवार के सदस्य का समग्र आईडी देखने का तरीका बहुत सारे हैं। जैसे कि
- नाम से समग्र ID कैसे देखें,
- मोबाइल से समग्र ID निकालें या
- परिवार का समग्र आईडी एवं सदस्य का समग्र ID आधार कार्ड नंबर से कैसे निकालें?
एमपी के निवासी अपने सुविधानुसार अपना समग्र ID निकाल सकते हैं। जिन भी आवेदकों को अपने आधार कार्ड संख्या की मदद से अपना SAMAGRA ID निकालना है उन्हें अपना आधार कार्ड नंबर को समग्र ID से पहले रजिस्टर होना अनिवार्य है। उसके बाद ही कोई भी नागरिक परिवार का व परिवार के सदस्य का आईडी समग्र पोर्टल के माध्यम से देख सकेंगे।
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
समग्र आईडी निकलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदक का समग्र आईडी निकालने हेतु आवेदक का आधार कार्ड नंबर का होना जरुरी है। इसके अलावा दो और चीजों की जरुरत पड़ती है।
- आवेदक का आयु सीमा (Age Group)
- नागरिक के नाम का पहला दो अक्षर (First Two letters of Your Name )
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें / खोजें ऑनलाइन?
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे पता करें, इसके लिए MP के नागरिक अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Aadhaar Card se Samagra ID Dekhne के लिए नागरिकों को निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करना होगा।
चरण 1:- समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जायें।
नागरिकों को आधार कार्ड नंबर से अपना समग्र आईडी को देखने के लिए सबसे आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र का प्रयोग कर सकते हैं।
चरण 2:- होम पेज पर (समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें) विकल्प चुनें।
समग्र पोर्टल को खोलने के बाद होम पेज खुलकर आ जायेगा। होम पेज नागरिक को समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के आप्शन पर जाना होगा। उसके बाद e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
चरण 3:- नये पेज पर प्रोफाइल देखिये विकल्प में जायें।
अपने आधार कार्ड नंबर से समग्र id को देखने हेतु नए पेज पर प्रोफाइल देखिये विकल्प में जाना होगा। इसके बाद इस विकल्प में आधार नंबर द्वारा खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। नीचे दिए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।
चरण 4:- आधार कार्ड नंबर से समग्र प्रोफाइल देखें/ खोज़े
आधार नंबर द्वारा खोजें विकल्प पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आवेदकों को निम्नलिखित डिटेल को भरना होगा।
- आधार नंबर
- Age Group
- First Two letters of Your Name
- कैप्चा कोड को डालें
सभी डिटेल को भरने के बाद देखें विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आवेदक के परिवार का समग्र ID एवं परिवार के सदस्य का आईडी खुलकर आ जायेगा। इस प्रकार कोई भी नागरिक बहुत आसानी से Aadhaar Card se Samagra ID देख सकते हैं।
अंत में –
ऊपर के पोस्ट में समग्र पोर्टल पर जाकर समग्र आईडी निकालने की प्रक्रिया को बताया गया है। जैसे कि आधार कार्ड नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें / खोजें। यदि किसी आवेदक को आधार नंबर से समग्र आईडी में नाम खोजने या देखने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कैसे करवाएं | वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें ऑनलाइन |
पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टटेस को चेक कैसे करें | पर्सनल लोन कैसे लें – तरीका, ब्याज दर, पात्रता |
FAQ –
आधार कार्ड नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें?
समग्र पोर्टल पर जायें >> समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें विकल्प में जायें >> e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें >> प्रोफाइल देखिये >> आधार नंबर द्वारा खोजें >> डिटेल भरें >> समग्र ID निकालें