[2024] ऑनलाइन राशन कार्ड की स्थिति कैसे देखें?

राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियाँ ऑनलाइन हो जाने से कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन कार्ड का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। देश के प्रत्येक राज्य सरकार ने अपना खाद्य वेब पोर्टल लांच किया है जिसपर राशन कार्ड की जानकारियां उपलब्ध है। जिन भी नागरिकों ने राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है वो अपने राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं कि राशन कार्ड लिस्ट में नाम है या नहीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में यही साझा करने वाले हैं कि नागरिक ऑनलाइन अपने एनएफ़एसए राशन कार्ड की स्थिति कैसे देखें? चूँकि बहुत सारे नागरिकों को राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया मालूम नहीं है, अतः NFSA Ration card status online check करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। अतः पुरे पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

हाइलाइट्स : राशन कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें ?

विषय का नाम राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें
विभाग का नामNational Food Security Portal
लाभार्थीराज्य के एपीएल, बीपीएल तथा अन्त्योदय राशन कार्ड धारक
उद्देश्यऑनलाइन राशन कार्ड की स्थिति देखें
राशन कार्ड की स्थिति देखने की प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम
आधिकारिक वेब पोर्टलnfsa.gov.in

राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक करने हेतु राज्यों की सूची

चूँकि सभी राज्यों के खाद्य सुरक्षा विभाग का वेब पोर्टल अलग-अलग होता है, अतः आपके सुविधा के लिए हमने यहाँ पर सभी राज्यों के खाद्य सुरक्षा विभाग का पोर्टल उपलब्ध कर दिया है।

आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक कर के आप सीधे अपने राज्य के फ़ूड डिपार्टमेंट पोर्टल पर पहुँच जायेंगे और वहां से अपने राशन कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन देख सकेंगे।

Ration card status online check – State List

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal

राशन कार्ड का स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें ?

जो भी नागरिक राशन कार्ड (एपीएल, बीपीएल, अन्त्योदय ) के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है वो घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैं। अतः आपका राशन कार्ड बना है कि नहीं बना है कैसे पता करें, इसके लिए नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें।

प्रक्रिया 1:- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल nfsa.gov.in पर जायें।

ऑनलाइन अपने राशन कार्ड की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद होम पर लिखे राशन कार्ड की विकल्प में जाना होगा। नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

प्रक्रिया 2:- Ration card Detai।s on State Portals के विकल्प को चुनें।

राशन की स्थिति ऑनलाइन चेक करने हेतु राशन कार्ड के विकल्प में जाकर Ration card Detai।s on State Portals के आप्शन को चुनना होगा जैसा कि ऊपर दिए हुए चित्र से समझ सकते हैं।

प्रक्रिया 3:- अपने राज्य के फ़ूड पोर्टल पर जायें।

इसके बाद आवेदक को अपने राज्य के फ़ूड डिपार्टमेंट पोर्टल पर जाना होगा। उदाहरण हेतु हमने यहाँ पर राजस्थान राशन कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को साझा किया है। अतः ध्यानपूर्वक देखें।

राजस्थान राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करें?

चरण 1:- सबसे पहले राजस्थान के राशन कार्ड धारक को अपने राशन कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पोर्टल पर जाना होगा।

चरण 2:- इसके बाद राशन कार्ड के विकल्प में जाकर Ration Card Application Status के विकल्प को चुनना होगा। APL, BPL तथा AAY राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड की स्थिति चेक करने के लिए ही इस विकल्प को चुने।

चरण 3:- अपने राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए दो विकल्प नए पेज पर खुलकर आयेंगे।

  • राशन कार्ड नंबर (Ration card number)
  • फॉर्म नंबर (Form Number)

राशन कार्ड की स्थिति सर्च करने के लिए आवेदक ऊपर दिए दोनों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

चरण 4:- इसके बाद आवेदक को Ration Card No. या Form Number भरकर चेक स्टेटस (Check Status) पर क्लिक करना होगा।

चरण 5:- चेक स्टेटस पर क्लिक करते ही राजस्थान राशन कार्ड धारकों के अपने राशन कार्ड की स्थिति खुलकर आ जायेगा, जिसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें, इसकी पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। ध्यान रहे ऑनलाइन राशन कार्ड का स्थिति देखने के लिए राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर जो कि आवेदन करते समय मिला होगा, उसी से देख सकेंगे।

अन्य राज्यों के राशन की स्थिति देखने की सामान्य प्रक्रिया

इसके अलावा अगर किसी दुसरे राज्य के नागरिक को ऑनलाइन अपने राशन की स्थिति देखने के लिए नीचे दिए गए सामान्य प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

nfsa ration card status check – Process

प्रक्रिया 1:- अपने राज्य के फ़ूड वेब पोर्टल पर जायें।

प्रक्रिया 2:- होम पेज पर राशन कार्ड के विकल्प को चयूनें।

प्रक्रिया 3:- राशन कार्ड की स्थिति देखने हेतु अपना जिला, तहसील, गाँव का नाम चुनें।

प्रक्रिया 4:- राशन कार्ड का प्रकार चुनें।

प्रक्रिया 5:- राशन कार्ड संख्या तथा दूकानदार का नाम सेलेक्ट करें।

प्रक्रिया 6:- अपने राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन देखें।

अंत में –

ऊपर के पोस्ट में ऑनलाइन राशन कार्ड की स्थिति देखने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। साथ ही सारे राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के वेब पोर्टल का लिंक दिया गया है। इसके अतिरिक्त मोबाइल से ऑनलाइन अपने राशन की स्थिति चेक करते समय अपने राशन कार्ड की संख्या या फॉर्म नंबर जरुर साथ रखें।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ेंराजस्थान राशन कार्ड कैसे चेक करें
 बिहार का न्यू राशन कार्ड कैसे चेक करेंबिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment