बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें (Bank of Baroda bank balance check number):- जिन भी व्यक्तियों का बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक खाता है वो लोग बहुत आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ग्राहक अपने बैंक खाते का विवरण जैसे कि एम-पासबुक mPassbook मोबाइल ऐप और बैंक अकाउंट बैलेंस विभिन्न तरीकों द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि SMS द्वारा, टोल फ्री नंबर द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा, मोबाइल एप्प द्वारा, यूएसएसडी नंबर द्वारा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में यही साझा करने वाले हैं कि Bank of Baroda का बैंक अकाउंट या खाते का विवरण हेतु Bank of Baroda check number क्या है? साथ ही BOB का SMS, मिस्ड कॉल, पासबुक, ATM, नेट बैंकिंग, USSD Code आदि के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें, इसकी प्रक्रिया को बताया गया है। अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?
बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें:- आज के डिजिटल युग में किसी भी बैंक के खाते का मिनी स्टेटमेंट या मौजूदा बैंक बैलेंस बैलेंस चेक करने की बहुत सारी प्रक्रियाएं है। यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों द्वारा BOB खाते का विवरण जान सकते हैं।
ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए एम-पासबुक (mPassbook मोबाइल ऐप), नेट बैंकिंग, मिस्ड कॉल सर्विस द्वारा जान सकते हैं। ऑनलाइन खाते का डिटेल जानने के लिए ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक नंबर (Bank of Baroda bank balance check number) पता होना जरुरी है, जो कि इस पोस्ट में साझा किया गया है।
यदि BOB ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने में दिक्कत आ रही है तो ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी चेक कर सकते हैं। जैसे कि एटीएम द्वारा या बैंक पासबुक में एंट्री करवाकर bank mini statement या मौजूदा बैलेंस चेक कर सकते हैं। दोनों ही तरीकों को क्रमशः बताया गया है अतः BOB ग्राहक अपने इच्छानुसार बैंक डिटेल देख सकते हैं।
हाइलाइट्स: बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें
बैंक का नाम | बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) |
विषय का नाम | बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट चेक नंबर |
उद्देश्य | ऑनलाइन व ऑफलाइन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें |
आधिकारिक पोर्टल | क्लिक करें |
लाभार्थी | BOB ग्राहक |
माध्यम | SMS, मिस्ड कॉल, पासबुक, ATM, Toll free Number, USSD नंबर द्वारा |
ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैंक बैलेंस चेक नंबर
Bank of Baroda bank balance online check kaise kare:- जिन भी बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम द्वारा BOB बैंक खाता मिनी स्टेटमेंट या खाते का में पैसा कितना है आदि जानना है तो नीचे दिए गए किसी भी प्रक्रिया द्वारा जान सकते हैं।
1. नेट बैंकिंग के द्वारा बैलेंस इन्क्वायरी (Through BOB NetBanking Balance enquiry)
BOB NetBanking से अपने बैंक अकाउंट का डिटेल (बैलेंस इन्क्वारी, अकाउंट की जानकारी, मनी ट्रांसफ़र, बिल पेमेंट) आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रियावों को फॉलो करना होगा।

- यदि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है तो आपको बैंक द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड मिला होगा। इस यूजर आईडी और पासवर्ड से आपको आपको लॉग इन करना होगा।
- इसके लिए सबसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर INTERNET BANKING के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Retail User Login के आप्शन को चुनना होगा। जिसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन पर क्लिक करना होगा। ध्यान रहे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वेरिफिकेशन नंबर आएगा जिसको वेरीफाई करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा।
- अब बीओबी बैंक ग्राहक View facility में जाकर Transaction facility, बैलेंस इन्क्वारी, बैंक अकाउंट की जानकारी, मनी ट्रांसफ़र डिटेल, बिल पेमेंट आदि की जानकारी देख सकते हैं।
यदि आप को NetBanking की मदद से अपना बैंक ऑफ बड़ौदा खाता की जानकारी जानना चाहते है और आप नेट बैंकिंग पर रजिस्टर्ड नहीं तो ये विडियो लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर कर सकते हैं।
2. बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर मिस्ड कॉल
Bank of Baroda balance check number missed call in Hindi
मिस कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर:- बैंक ऑफ बरोडा के ग्राहकों को बैंक ने ऑनलाइन Missed Call की सुविधा प्रदान की है जिसकी सहायता से अपने बैंक खाते की राशि को जान सकते हैं।
ग्राहकों को BOB बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल करना होगा। उसके कुछ देर बाद एक SMS के जरिये आपके बैंक खाते में जमा राशि (Bank balance) की जानकारी भेज दी जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट बैलेंस मिस्ड कॉल सर्विस (Bank of Baroda Account Balance Check Service) द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस दिए नंबर पर मिस कॉल करना होगा।
Bank of Baroda Bank Balance Missed Call Number – 8468001111
3. SMS द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इन्क्वारी चेक नंबर
BOB Bank Balance check number by SMS:- बैंक ग्राहक एसएमएस नंबर द्वारा अपने बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट एवं स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए BOB बैंक खाते से ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से SMS करना होगा। जिसके बाद जानकारी SMS द्वारा आपके मोबाइल पर भेज दिया जायेगा।
- BOB बैंक बैलेंस इन्क्वारी चेक नंबर – BAL < space > खाता संख्या के अंतिम 4 अंक. इसके बाद 8422009988 पर भेज दे।
- बैंक अकाउंट Mini Statement check number – MINI < space > खाता संख्या के अंतिम 4 अंक
- BOB Check Status – CHEQ < space > Last 4 digit of account number < space > Cheque No.
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बैंक का Balance Enquiry, Mini Statement व status को देखने के लिए ऊपर दिए तरीको टाइप कर के 8422009988 नंबर पर भेजना होगा।
यह भी पढ़ें :-
- केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
- अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
- SBI बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
- बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
4. BOB World मोबाइल ऐप द्वारा BOB बैलेंस इन्क्वारी
मोबाइल एप्प से बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक कैसे करें :- बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को सुविधा हेतु बैंकिंग एप्प को लांच किया है जिसके सहायता से Bank Of Baroda account Balance Check किया जा सकता है। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम BOB बैंक ग्राहकों को प्ले स्टोर से BOB World App को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा।
- अब इसमे ग्राहक को View All Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने बाद अपने बैंक खाते का बैलेंस देख सकते हैं।
- साथ ही मिनी स्टेटमेंट पर क्लिक करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी स्टेटमेंट (Bank Of Baroda Balance check mobile banking Application) जान सकेंगे।
USSD Code से Bank Of Baroda का Balance कैसे Check करे?
USSD कोड की मदद से BOB बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा।
BOB USSD कोड द्वारा Bank balance check number – *99*48#
इस USSD नंबर को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से डायल कर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ऑफलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे
जिन भी ग्राहकों को ऑनलाइन toll free, sms number, नेट बैंकिंग द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने में दिक्कत आ रही वो ऑफलाइन तरीके से बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक खाते में पैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें।
1. ATM द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस Enquiry
एटीएम के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक (Bank of Baroda Account Balance Check) करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले बैंक ATM में अपना कार्ड स्वाइप करना होगा।
- इसके बाद भाषा का चयन करना होगा।
- भाषा चयन करने के बाद सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद 4 अंकों का ATM पिन को डालना होगा।
- इसके Balance Enquiry के विकल्प पर क्लिक कर बैंक खाते का बैलेंस जन सकते हैं।
2. बैंक ऑफ बड़ौदा पासबुक द्वारा बैंक बैलेंस चेक एवं स्टेटमेंट
ग्राहकों को BOB बैंक खाते का राशि या अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में अपना पासबुक लेकर जाना होगा। उसके बाद वहां के कर्मचारी को अपना बैंक पासबुक को देकर अपडेट करवाना होगा। बैंक पासबुक अपडेट होने के बाद बैंक खाते की राशि को जान सकते हैं।
सारांश – Bank of Baroda bank balance check number
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक नंबर:- BOB बैंक खाते का बैलेंस चेक कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया को बताया गया है। जैसे कि पोस्ट में ऑनलाइन व ऑफलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस इन्क्वारी करने की प्रक्रिया क्रमशः बताया गया है। साथ ही SMS द्वारा, NetBanking, USSD Code एवं पासबुक के द्वारा कैसे बैंक बैलेंस चेक करें, इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
सेवा में
श्रीमान
राजस्थान बड़ों बैंक
श्री महोदय
साढ् निवेदन है कि मैं अपने खाते में फ़ोन नंबर जोड़ना चाहता हूं कि